PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाऊ फेसबुक से फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) को अस्थाई (temporarily) रूप से मिटाना सिखाएगा, यद्यपि आप इसको लॉग इन मात्र से दोबारा पा सकते हैं | ये प्रक्रिया फेसबुक खाता हमेशा के लिए मिटाएँ से अलग है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी प्रोफाइल अस्थाई रूप से मिटाना (मोबाइल पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये सफ़ेद f के साथ गहरा नीला रंग का एप होता है | यदि आप पहले से लॉग इन हैं तो ये आपको न्यूज़ फीड पर ले जायेगा |
    • यदि आप पहले से लॉग इन नहीं हैं तो न्यूज़ फीड देखने के लिए अपना ईमेल अIइ डी और पासवर्ड डालें और फिर Sign in पर टैप करें |
  2. पर टैप करें : ये बटन आई फ़ोन में स्क्रीन के बॉटम के राईट कार्नर में या एंड्राइड में स्क्रीन के उपरी राईट कार्नर में होता है |
  3. ये स्टेप एंड्राइड पर स्किप कर दें |
  4. पर टैप करें : ये आई फ़ोन में पॉपअप मेनू के टॉप में होगा और एंड्राइड में menu में नीचे कि ओर होगा |
  5. पर टैप करें : ये स्क्रीन के टॉप में होगा |
  6. पर टैप करें : ये पेज का सबसे नीचे का आप्शन होगा |
  7. पर टैप करें : ये लिंक अकाउंट हैडिंग के राईट साइड में होगी |
  8. आपका पासवर्ड एंटर करें और फिर Continue बटन पर टैप करें: ऐसा करने से आप डिएक्टिवेशन पेज पर जायेंगे |
  9. यदि आप Other आप्शन पर टैप करते हैं, जो कि सेक्शन के बॉटम में है तो आपको डीएक्टिवेट करने का कारण (reason) टाइप करना होगा |
    • यदि आप अपने फेसबुक को एक सप्ताह या उससे भी पहले स्वतः री-एक्टिवेट करना चाहते हैं तो This is temporary. I'll be back. पर टैप करें और जितने दिनों तक डी-एक्टिवेट करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करें |
  10. पर टैप करें : यदि सेपरेट एक्शन आता है | यदि आपके सेलेक्ट किये गए कारण (reason) फेसबुक द्वारा फिक्स करने योग्य समझा जाता है तो आपको पॉपअप मेसेज ऑप्शनल एक्शन के साथ मिलेगा, Close पर टैप करने से हट जायेगा |
  11. ऐसा करने Opt out of receiving future emails from Facebook और Keep me signed into Messenger के सामने वाले बॉक्स को टैप करें |
  12. पर टैप करें : ये पेज के बॉटम में होता है, ऐसा करने से आपका अकाउंट तुरंत डी-एक्टिवेट हो जायेगा |
    • डी-एक्टिवेशन से पहले दोबारा अपना पासवर्ड एंटर करने के लिए पूछा जा सकता है |
    • आप एप में फेसबुक पर लॉग इन करके अपने अकाउंट को पुनः री-एक्टिवेट कर सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी प्रोफाइल अस्थाई रूप से मिटाना (Mac या PC पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए https://www.facebook.com/ लिंक पर जायें | यदि आप पहले से ही लॉग इन हैं तो आप न्यूज़ फीड पर जायेंगे |
    • यदि लॉग इन नहीं हैं तो आपको स्क्रीन के उपरी भाग में राईट साइड में आपका ईमेल एड्रेस या फोन नंबर डालकर Log In पर क्लिक करना होगा |
  2. : ऐसा आइकॉन आपको फेसबुक पेज के उपरी भाग में ? आइकॉन के राईट साइड में दिखाई देगा, इसको क्लिक करने से ड्राप डाउन मेनू आयेगा |
  3. पर क्लिक करें : ये ड्राप डाउन मेनू के बॉटम में है |
  4. टैब पर क्लिक करें : आप ये आप्शन पेज के ऊपरी तरफ लेफ्ट साइड में देखते हैं |
  5. पर क्लिक करें : ये पेज पर आखरी आप्शन होता है |
  6. इस "Deactivate your account" लिंक पर क्लिक करें, ये आप्शन Close बटन के ऊपर होता है |
  7. पेज के मध्य भाग में टेक्स्ट फील्ड में करना होगा |
  8. पर क्लिक करें : यदि आपका पासवर्ड सही होगा तो डी-एक्टिवेशन पेज खुलेगा |
  9. पेज के बॉटम में ऐसा करना होगा |
    • यदि आप अपने फेसबुक को एक सप्ताह या उससे भी पहले स्वतः री-एक्टिवेट करना चाहते हैं तो This is temporary. I'll be back. पर टैप करें और जितने दिनों तक डी-एक्टिवेट करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करें |
  10. पर क्लिक करें : यदि सेपरेट एक्शन करने आता है जो कि आपके दिए गए छोड़ने के कारण के ऊपर निर्भर है | फेसबुक आपको अकाउंट डी-एक्टिवेट करने की बजाय लॉगआउट करने या फ्रेंड्स ऐड करने की सलाह दे सकता है |
  11. डी-एक्टिवेट करने के पहले आप निम्न विकल्पों को चुन सकते हैं।
    • Email opt out - इस बॉक्स को चेक कर दें यदि आप चाहते हैं कि फेसबुक आपको मेल ना करे |
    • Messenger - फेसबुक मैसेंजर को भी डी-एक्टिवेट कर दें, यदि ऐसा नहीं करेंगे तो आपको लोग अभी भी मैसेंजर पर मेसेज भेज सकेंगे |
    • Delete applications - यदि आप फेसबुक डेवलपर हैं और आपने एपलीकेशंस बनाये हैं तो वो आपके पेज पर दिखेंगे, इस बॉक्स को चेक करने पर वो आपकी डेवलपर प्रोफाइल से हट जायेंगे |
  12. पर क्लिक करें : ये पेज के बॉटम में नीले रंग का बटन होगा |
    • इस स्टेप के बाद आपको दोबारा पासवर्ड डालना पड़ सकता है |
  13. पर क्लिक करें : ऐसा करने से आपका फेसबुक अकाउंट डी-एक्टिवेट होगा, यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को कभी री-एक्टिवेट करना चाहते हैं तो सीधे फेसबुक लॉग इन पेज पर जायें और अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड करें और Log In पर क्लिक करें |

सलाह

  • जब भी आप डी-एक्टिवेट करते हैं, आपकी सारी इनफार्मेशन आपकी प्रोफाइल में सेव रहती है यदि आप बापस आने की चाह रखते हैं |

चेतावनी

  • केवल तभी डी-एक्टिवेट करें जब सच में जरुरत हो | यदि आप लगातार ऐसा करते हैं तो कुछ निश्चित समय बाद आपको अकाउंट री-एक्टिवेट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी |
  • संवेदनशील सामग्री फेसबुक सर्वर से हमेशा के लिए हटाने का एक मात्र तरीका अकाउंट डिलीट करना ही है |

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?