PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

फेसबुक लोगों से जुड़ने का एक शानदार तरीका हो सकता है, लेकिन फेसबुक से कई बार अत्यधिक भीड़भाड़ जैसा महसूस हो सकता है। यदि आप अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल को कम दिखाना चाहते हैं, तो कई गोपनीयता विकल्प हैं जिनका उपयोग आप अपनी जानकारी को लॉक करने के लिए कर सकते हैं। अपनी फेसबुक सेटिंग्स के उपयोग से, आप लोगों को आपके द्वारा पोस्ट की जाने वाली चीज़ों को पढ़ने से रोक सकते हैं और और अपने सभी प्रोफाइल डेटा को छिपा सकते हैं । अगर आप अपनी प्रोफ़ाइल को पूरी तरह छिपाना चाहते हैं, तो आप अपने खाते को अस्थायी रूप से अक्षम (temporarily disable) कर सकते हैं। आपका पूरा डेटा सुरक्षित रखा जाएगा और फेसबुक पर हाईड रहेगा , जब तक आप पुनः सक्रिय नहीं हो जाते |

विधि 1
विधि 1 का 4:

आपका अकाउंट डिएक्टिवेट करें (Desktop पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप इसे थोड़ी देर के लिए अपने पेज को छिपाना चाहते हैं तो अपने पेज को डीएक्टिवेट करें: यदि आप कुछ समय के लिए फेसबुक का उपयोग नहीं करने की योजना बना रहे हैं तो अपने फेसबुक पेज को डीएक्टिवेट कर दें | डीएक्टिवेशन स्थायी नहीं है और जब आप लॉग इन करेंगे आपका पेज रीस्टोर कर दिया जाता है | आपका पेज डीएक्टिवेट होने पर आपकी प्रोफ़ाइल पूरी तरह छिपी रहेगी |
    • आपका पेज डीएक्टिवेट होने पर आप किसी और के फेसबुक कन्टेन्ट को भी नहीं देख पाएंगे यदि उनको "Public." नहीं किया गया है |
  2. एरो (arrow) बटन जो पेज के उपरी भाग में दाहिने कार्नर में है उस पर क्लिक करें और "Settings." को सेलेक्ट करें, इससे सेटिंग स्क्रीन ओपन होगी |
  3. इससे अकाउंट सिक्यूरिटी आप्शन खुलेगा |
  4. क्लिक करें इससे सेक्शन एक्सपांड होगा |
  5. "Deactivate your account" लिंक पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें: इससे आपका अकाउंट हाईड (hide) होगा और फेसबुक से साईन आउट हो जायेंगे | आपका अकाउंट तब तक छिपा रहेगा जब तक आप दोबारा लॉग इन नहीं करते | आपका नाम ज्यादर चीज़ों जिनको आपने शेयर किया है से हटा दिया जायेगा, लेकिन मेसेज नहीं हटेंगे | आपका डाटा सुरक्षित रहेगा | [१]
  6. आपका अकाउंट रीस्टोर करने के लिए दोबारा साईन इन करें: यदि आप अपने अकाउंट को और प्राइवेट नहीं रखना चाहते तो आप अपने फेसबुक को दोबारा लॉग इन करके बापस पा सकते हैं इससे आपका अकाउंट डाटा रीस्टोर हो जायेगा और अकाउंट दोबारा दिखने लगेगा |
विधि 2
विधि 2 का 4:

आपका अकाउंट डिएक्टिवेट करें (Mobile पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने अकाउंट को मोबाइल एप से डिएक्टिवेट कर सकते हैं, आपका अकाउंट तब तक छिपा रहेगा और डिएक्टिवेट रहेगा जब तक आप दोबारा लॉग इन नहीं करते हैं |
  2. आपको ये उपरी भाग में दाहिने कार्नर में मिलेगा (एंड्राइड में) या नीचे भाग में दाहिने कार्नर में मिलेगा (iOS में) |
  3. सेलेक्ट करें: इससे आपके अकाउंट का सेटिंग मेनू खुलेगा |
  4. पर टैप करें: इससे आपकी अकाउंट सिक्यूरिटी सेटिंग दिखेंगी |
  5. पर टैप करें: इससे डीएक्टिवेशन प्रक्रिया शुरू होगी |
  6. आगे बढ़ने से पहले आपको अपना पासवर्ड डालने निर्देशित किया जायेगा |
  7. स्क्रॉल करके स्क्रीन के बॉटम में "Deactivate" बटन खोजें | आप चुन सकते हैं कि क्यों आप फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर रहे हैं परन्तु ये वैकल्पिक है |
  8. अपने अकाउंट में दोबारा साईन इन करें यदि आप अकाउंट रीस्टोर करना चाहते हैं | आप कभी भी अपने अकाउंट में ईमेल आई डी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करके रीस्टोर कर सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 4:

प्राइवेसी सेटिंग को एडजस्ट करें (Desktop पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी प्राइवेसी सेटिंग एडजस्ट करने हेतु आपको फेसबुक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा |
  2. एरो (arrow) पर क्लिक करें जो कि फेसबुक पेज पर ऊपर दाहिने कार्नर में है और ऐसा ▼ दिखेगा |
  3. को सेलेक्ट करें, इससे फेसबुक सेटिंग ओपन होगी |
  4. इससे आपके अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग दिखेगी |
  5. आप पोस्ट्स (posts) और टैग (tags) छिपा सकते हैं, ताकि आपके अलावा कोई उन्हें ना देख सके या फिर कुछ सीमित दोस्तों को ही दिखे |
    • "Who can see your future posts?" के सामने "Edit" पर क्लिक करें: इससे आपको कौन आपकी पोस्ट देख सकता है चुनने की अनुमति मिलेगी |
    • "Only Me" को सेलेक्ट करें, यदि अपनी सारी पोस्ट प्राइवेट करना चाहते हैं, इससे आपकी द्वारा की गयी सारी पोस्ट किसी और को नहीं दिखेंगी और कोई उनको नहीं पढ़ सकेगा | आप कुछ करीबी दोस्तों या चुने हुए लिस्ट को चुन सकते हैं पर सावधान रहें जो आपकी पोस्ट देख सकेगा वह आपकी पोस्ट शेयर भी कर सकता है |
    • "Limit Past Posts" लिंक पर क्लिक करें, इस टूल से आपकी पुरानी पोस्ट स्वतः आपके फ्रेंड तक सीमित हो जाएँगी | इससे आपकी पुरानी की गयी पोस्ट्स को कौन देख सकता है में सीमित कर सकते हैं | यदि आप दर्शक को "Only Me," करना चाहते हैं तो आपको सारी पोस्ट में जाके मैन्युअली चेंज करना होगा |
  6. आप अपनी टाइम लाइन पर पोस्ट करने को बंद कर सकते हैं, इससे आपकी टाइम लाइन पर कोई भी पोस्ट नहीं कर सकेगा, इससे आपकी टाइम लाइन पर सिर्फ आप ही पोस्ट कर सकेंगे |
    • "Timeline and Tagging" पर क्लिक करें ये आप्शन लेफ्ट साइड मेनू में है, इससे टाइम लाइन सेटिंग खुलेगी |
    • "Who can post to your timeline?" के पास "Edit" पर क्लिक करें, इससे आप आपकी टाइम लाइन पर कौन पोस्ट कर सकता है इसको परिवर्तित कर सकेंगे |
    • आपकी टाइम लाइन को पूर्ण रूप से प्राइवेट करने हेतु "Only Me" सेलेक्ट करें, इससे आपकी टाइम लाइन पर कोई और पोस्ट नहीं कर सकेगा | पिछले स्टेप जिसमे आपकी पोस्ट छिपाना के साथ अब आपकी टाइम लाइन पूर्ण रूप से प्राइवेट हो जाएगी |
    • "Who can see what others posts on your timeline?" के पास "Edit" पर क्लिक करें, इससे आप आपकी टाइम लाइन पर कौन पोस्ट देख सकता है इसको परिवर्तित कर सकेंगे |
    • "Only Me." को सेलेक्ट करें, इससे आपकी टाइम लाइन पर की गयी पोस्ट कोई भी नहीं देख सकेगा |
  7. आपकी प्रोफाइल में जितनी भी एंट्री हैं जैसे आपका रोजगार, उम्र, स्थान, और भी सब के लिए प्रथक से प्राइवेसी कण्ट्रोल है, यदि आप सभी को छिपाना चाहते हैं तो आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि सभी के लिए आपने "Only Me" सेट किया है: [२]
    • फेसबुक बटन (उपरी बाएँ तरफ में) पर क्लिक करें |
    • "Edit Profile" सेलेक्ट करें, जो लेफ्ट साइड में ऊपर है |
    • प्रोफाइल में प्रत्येक एंट्री के सामने "Edit" है उस पर क्लिक करें |
    • ड्राप डाउन मेनू में "Audience" में "Only Me" को सेलेक्ट करें और फिर "Save Changes," को सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

प्राइवेसी सेटिंग को एडजस्ट करें (Mobile पर)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग को सीधे मोबाइल एप से एडजस्ट कर सकते हैं |
  2. आपको ये उपरी भाग में दाहिने कार्नर में मिलेगा (एंड्राइड में) या नीचे भाग में दाहिने कार्नर में मिलेगा (iOS में) |
  3. सेलेक्ट करें: इससे आपके अकाउंट का सेटिंग मेनू खुलेगा |
    • iPhone पर आपको"Settings" सेलेक्ट करना होगा और फिर "Account Settings." सेलेक्ट करना होगा |
  4. पर टैप करें: इससे आपकी प्राइवेसी सेटिंग खुलेंगी |
  5. आप अपनी टाइम लाइन पोस्ट को किसी और को दिखने से छिपा सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी टाइम लाइन को प्राइवेट ब्लॉग में बदल सकते हैं |
    • "Who can see your future posts?" पर टैप करें |
    • "Only Me" सेलेक्ट करें सभी से पोस्ट छिपाने के लिए और आपको दिखने |
    • प्राइवेसी मेनू पर बापस जायें और "Limit the audience for posts you've shared with friends of friends or Public?" सेलेक्ट करें और "Limit Old Posts" पर टैप करें और सभी पोस्ट छिपाने कन्फर्म करें |
  6. लोगों को आपकी टाइम लाइन पर पोस्ट करने से ब्लाक करें: आप अपनी टाइम लाइन पर लोगों के पोस्ट करने एवं किसी और की पोस्ट देखने से रोक सकते हैं |
    • "Account Settings" पर बापस जायें और "Timeline and tagging." को सेलेक्ट करें |
    • "Who can post on your timeline?" पर टैप करें और "Only Me." सेलेक्ट करें |
    • "Who can see what others post on your timeline?" सेलेक्ट करें और "Only Me." सेलेक्ट करें |
  7. आपकी प्रोफिल्र के प्रत्येक आइटम की पृथक प्राइवेसी सेटिंग होती है, आपको किसी से छिपाने के लिए प्रत्येक आइटम की प्राइवेसी "Only Me" सेट करनी होगी |
    • अपनी फेसबुक स्क्रीन पर बापस जायें और प्रोफाइल पेज ओपन करें |
    • "Add Details About You." पर टैप करें |
    • प्रत्येक एंट्री के सामने पेंसिल जैसे (Edit) बटन पर क्लिक करें |
    • Audience मेनू में सबसे नीचे तरफ जाकर "Only Me." को सेलेक्ट करें |

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,६५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?