PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि फेसबुक पर किसी पोस्ट या पेज को कैसे अनलाइक करें। न्यूज़ फीड (News Feed) की जांच किए बिना पोस्ट को अनलाइक करने का सबसे तेज तरीका है एक्टिविटी लॉग (Activity Log) का इस्तेमाल करना, और आप के द्वारा लाइक किए गए पेजों को आप अपने प्रोफाइल पेज से अनलाइक कर पाएंगे। फेसबुक के डेक्सटॉप और मोबाइल संस्करण से आप पोस्ट और पेज, दोनों चीजों को अनलाइक कर पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

डेक्सटॉप से पोस्टों को अनलाइक करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर की वेब ब्राउज़र से https://www.facebook.com पे जाये। फेसबुक पर लॉगिन होते ही आपको न्यूज़ फीड (News Feed) दिखाई देगा।
    • यदि फेसबुक पर आपने पहले से लॉगिन नहीं किया है, तो कृपया आगे बढ़ने से पहले अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. क्लिक करें: यह, पेज के शीर्ष के दाएं कोने पर है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू नजर आएगा।
    • आपके फेसबुक के वर्शन के आधार पर, यहाँ एक गियर आइकन भी हो सकता है।
  3. क्लिक करें: यह आपको ड्रॉप-डाउन मेनू में मिलेगा। ऐसा करने से एक्टिविटी लॉग (Activity Log) पेज खुल जाएगा।
  4. क्लिक करें: पेज के बाएं तरफ यह एक टैब है।
  5. जिस पोस्ट को आप अनलाइक करना चाहते हैं उसे ढूंढिए: नीचे स्क्रोल डाउन करते हुए वह पोस्ट ढूंढिए जिसका लाइक या रिएक्शन आप हटाना चाहते हैं।
  6. पोस्ट के दाएं तरफ एक पेंसिल के आकार का बटन है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  7. क्लिक करें: यह आपको ड्रॉप-डाउन मेनू के भीतर मिलेगा। ऐसा करने से पोस्ट से लाइक हट जाएगा।
    • अगर आपने किसी पोस्ट पर रिएक्ट किया है, तो आपको यहां Remove reaction पर क्लिक करना है।
    • कोई भी पोस्ट जिसे आप अनलाइक करना चाहते हैं इसके लिए आप इस स्टेप को दोहरा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मोबाइल से पोस्टों को अनलाइक करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेसबुक ऐप आइकन को टैप करें, जोकि गहरे-नीले (dark-blue) बैकग्राउंड के ऊपर सफेद “f” जैसा दिखता है। यदि आप अपने अकाउंट में पहले से लॉगइन है तो यह न्यूज़ फ़ीड को ओपन कर देगा।
    • अगर आपने फेसबुक में पहले से लॉगइन नहीं किया है, तो आगे बढ़ने से पहले अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. टैप करें: यह आपको स्क्रीन (iPhone) के नीचे के दाएं कोने में या स्क्रीन (Android) के शीर्ष में मिलेगा। एक मेनू नजर आएगा।
  3. आपको यह मेनू के निचले भाग में मिलेगा। ऐसा करने से Settings & Privacy मेनू के अन्य विकल्प डिस्प्ले होंगे।
  4. टैप करें: जब आप मेनू को एक्सपेंड करते हैं (expanded menu) तो यह ऑप्शन आपको दिखेगा। यह सेटिंग्स पेज को ओपन करेगा।
  5. पेज के मध्य भाग में "Your Facebook Information" हेडिंग के नीचे यह स्थित है।
  6. टैप करें: यह ड्रॉप-डाउन बॉक्स स्क्रीन के शीर्ष में स्थित है। एक मेनू नजर आएगा।
  7. यह आपको मेनू के भीतर मिलेगा। ऐसा करने से, आपके द्वारा लाइक किए गए सभी पोस्ट की एक सूची प्रस्तुत होगी।
  8. जिस पोस्ट को आप अनलाइक करना चाहते हैं उसे ढूंढिए: रिजल्ट में दिख रहे पोस्टों से होते हुए उस पोस्ट को ढूंढें जिस पर से आप अपना लाइक या रिएक्शन हटाना चाहेंगे।
  9. को टैप करें: यह पोस्ट के दाएं तरफ है। आपको एक ड्रॉप-डाउन मेनू नजर आएगा।
    • एंड्रॉयड पर, ड्रॉप डाउन के बजाएं एक मेनू स्क्रीन के निचले हिस्से में दिखाई देगा।
  10. टैप करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में मिलेगा। ऐसा करने से पोस्ट में से लाइक हट जाएगा।
    • अगर आपने किसी पोस्ट पर रिएक्ट किया है, तो आपको Remove Reaction में टैप करना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

डेक्सटॉप से पेजों को अनलाइक करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र से https://www.facebook.com पर जाएं। फेसबुक पर लॉगिन होते ही आपको न्यूज़ फीड (News Feed) दिखाई देगा।
    • यदि फेसबुक पर आपने पहले से लॉगिन नहीं किया है, कृपया आगे बढ़ने से पहले अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. स्क्रीन के शीर्ष में आपका नाम टैब में है। इसमें क्लिक करने से आपका प्रोफाइल पेज खुलेगा।
  3. क्लिक करें: यह आपके कवर के नीचे में स्थित टैब है। इसमें क्लिक करने से अबाउट पेज (About page) खुल जाएगा।
  4. अबाउट पेज के नीचे में स्थित।
  5. तब तक स्क्रोल डाउन करें जब तक आपको वह पेज नहीं मिलता जिसे आप लाइक करना चाहते हैं।
  6. को सिलेक्ट करें: यह आपके प्रोफाइल पेज पिक्चर के दाएं तरफ है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू आपको नजर आएगा।
  7. को क्लिक करें: यह आपको ड्रॉप-डाउन मेनू के अंदर मिलेगा। ऐसा करने से आपके लाइक पीजों के सूची से यह पेज हट जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मोबाइल से पेजों को अनलाइक करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेसबुक ऐप आइकन को टेप करें, जोकि गहरे-नीले (dark-blue) बैकग्राउंड के ऊपर सफेद “f” जैसा दिखता है। यदि आप अपने अकाउंट में लॉगइन है तो यह न्यूज़ फ़ीड को ओपन कर देगा।
    • अगर आप फेसबुक में पहले से लॉगइन नहीं है, तो आगे बढ़ने से पहले अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. यह स्क्रीन के नीचे (या एंड्रॉयड पर स्क्रीन के शीर्ष में) एक व्यक्ति के आकार का आइकन है। ऐसा करने पर आपका प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा।
    • या आप स्क्रीन के नीचे दाएं कोने पर (या एंड्रॉयड पर स्क्रीन के शीर्ष में) आइकॉन को टैप कर सकते हैं और फिर उसके बाद, मेनू के ऊपरी भाग में स्थित अपने नाम को टैप करें।
  3. यह आपके प्रोफाइल पेज के शीर्ष में है।
    • एंड्राइड में, "Photos" सेक्शन के ऊपर स्थित See More About Yourself को टैप करें।
  4. आपको यह अबाउट पेज के नीचले हिस्से में मिलेगा।
  5. को टैप करें: यह “Likes” सेक्शन के नीचले हिस्से में है। इसको टैप करने से लाइक किए हुए आइटमो की विभिन्न श्रेणियों की एक सूची ओपन होगी।
  6. टैप करें: यह स्क्रीन के शीर्ष में है। आपके द्वारा लाइक किए गए चीजों की एक सूची खुलेगी।
  7. तब तक स्क्रोल करे जब तक आपको वह पेज नहीं मिलता, फिर उसे खोलने के लिए टैप करें।
  8. को टैप करें: यह पेज में ऊपर की ओर दाएं तरफ नीला थम्स-अप आइकन है।
  9. इससे आपका पेज अनलाइक हो जाएगा और लाइक किए हुए पेजों की सूची से हट जाएगा।
    • अन्य पेजों को अनलाइक करने के लिए आप यह प्रक्रिया दोहरा सकते हैं।

सलाह

  • किसी पोस्ट को अनलाइक करने पर लेखक को सूचना नहीं मिलेगी।

चेतावनी

  • कुछ मामलों में, फेसबुक मोबाइल ऐप के द्वारा किसी पोस्ट से रिएक्शन को हटाने से एरर दिखा सकता है, जिसमें रिएक्शन हटता नहीं है। आप फेसबुक ऐप को रीस्टार्ट करके (या रिएक्शन को हटाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करके) इस समस्या को सुलझा सकते हैं।


संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?