अगर नेल पॉलिश आपके सोफे पर या पसंद के कपड़ों पर गिर जाये आप सोचेंगे कि अब आपको हमेशा के लिए एक रंगीन दाग के साथ रहना पड़ेगा। किन्तु ऐसा नहीं है। वास्तव में अन्य वस्तुओं की तुलना में नेल पॉलिश का दाग छुड़ाना ज़्यादा आसान है। क्लोदिंग व अपहोल्स्टरी में से नेल पॉलिश हटाने के बारे में जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
चरण
-
दाग वाले कपड़े को कुछ पेपर टॉवल्स पर फेस डाउन करके रखें: कपड़े का दाग लगा हुआ हिस्सा पेपर टॉवल्स पर होना चाहिए। नेल पॉलिश गीली हो या सूखी ये तरीका इस्तेमाल करें।
- यह तरीका सूती, लिनेन, रेशमी, डेनिम व अन्य फैब्रिक्स पर अच्छी तरह काम करता है।
- ऐसीटेट या ट्राइऐसीटेट वाले फैब्रिक्स पर सावधानी से काम करें क्योंकि नेल पॉलिश रिमूवर ऐसे फैब्रिक्स को पिघला देता है।
-
दाग की जगह को ऐसीटोन से ब्लॉट करें: एक रुई का गोला या पेपर टॉवल में ऐसीटोन (ये दवाई की दुकान में नेल पॉलिश रिमूवर सेक्शन में मिलती है) सोखकर फैब्रिक के पीछे के हिस्से को ब्लॉट करें। इससे दाग पेपर टॉवल पर अन्तरित हो जायेगा।
-
रिन्स करके दोहरायें: कपड़े के दाग की जगह को सिंक पर धोयें। फिर से साफ पेपर टॉवल्स पर फेस डाउन रखें। दाग को पेपर टॉवल पर अन्तरित करने के लिए दुबारा ब्लॉटिंग करें।
- फैब्रिक को रिन्स करके पुनः ऐसीटोन लगायें। इस प्रकार बार बार करें। जब पेपर टॉवल्स पर नेल पॉलिश का रंग चढ़ना बन्द हो जाये समझ लें कि दाग निकल गया है।
- आखिरी बार दाग की जगह में नेल पॉलिश के निशान चेक करें। ज़रा सा रंग शेष रह गया हो तो उसे एसीटोन में भीगे हुए रुई के गोले से धीरे से हटा दें।
-
कपड़े को धोयें: साफ करी हुई जगह पर (जहाँ पहले दाग था) एक स्टेन रिमूवर इस्तेमाल करें और धोने के लिए दिये गए निर्देशों के अनुसार कपड़े को धोयें। अब दाग पूरी तरह से निकल जाना चाहिए। सूखने के बाद आपका कपड़ा पहनने के लिए तैयार होगा।
-
गीली नेल पॉलिश तुरन्त पोंछ दें: अपहोल्स्टरी पर गीली नेल पॉलिश को सूखने से पहले यदि आप पकड़ सकें, उसे निकालना आपके लिए आसान हो जायेगा। एक पेपर टॉवल या कपड़े से जितना ज़्यादा हो सके गीली नेल पॉलिश पोंछ दें।
- नेल पॉलिश को सही ढंग से पोंछे। उसे स्मीयर न करके पेपर टॉवल से शॉर्ट स्वाइप्स में पोंछे। जिससे वह और न फैले।
- खूब ज़्यादा सोखने वाले पेपर टॉवल्स इस्तेमाल करें ताकि अपहोल्स्टरी में सोखने के लिए कम से कम नेल पॉलिश रह जाये।
-
दाग की जगह को ऐसीटोन से डैब करें: कॉटन स्वॉब या किसी ऐप्लिकेटर से ऐसीटोन की कुछ बूँदें दाग की जगह पर डालें। निश्चित रूप से सिर्फ उसी जगह पर लगायें।
- सम्भव है कि आप अपहोल्स्टरी के एक छिपे हुए हिस्से में टेस्ट डैब करना चाहें। ऐसीटोन कई तरह के फैब्रिक्स जैसे ऐसीटेट या ट्राइऐसीटेट वाले फैब्रिक्स के साथ रिऐक्ट करता है। ऐसे कपड़ों पर सावधानी से काम करें नहीं तो दाग का हिस्सा देखने में और खराब लग सकता है।
- ऐसीटोन दाग लगे हुए फैब्रिक पर पोर न करें क्योंकि उसके बहाव को सही तरफ ले जाना मुश्किल होगा। इसलिए कोई ऐप्लिकेटर जैसे कॉटन स्वॉब या पेपर टॉवल का किनारा इस्तेमाल करें।
-
पॉलिश को ब्लॉट करने के लिए एक साफ कपड़ा इस्तेमाल करें: सावधानी से दाग की जगह को ब्लॉट करें फिर तौलिये के साफ भाग से दुबारा ब्लॉट करें। ऐसीटोन और लगायें व दाग निकल जाने तक ब्लॉटिंग करते रहें।
-
उस जगह को गर्म पानी से रिन्स करें: एक स्पॉन्ज से पोंछकर ऐसीटोन या हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पूर्ण रूप से हटा दें। अपहोल्स्टरी को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से सूख जाने दें।
-
हाइड्रोजन पेरोक्साइड इस्तेमाल करें: कुछ फैब्रिक्स ऐसीटोन के साथ ठीक से रिऐक्ट नहीं करते हैं। उनके ऊपर हाइड्रोजन पेरोक्साइड इस्तेमाल करके देखें हो सकता है वह बेहतर काम करे।
- उस जगह को पेरोक्साइड से डैब करें, साफ तौलिये से ब्लॉट करें, दाग निकल जाने तक दोहरायें।
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड ब्लीचिंग एजेंट जैसे काम कर सकता है। इसलिए दाग की जगह पर प्रयोग करने से पहले अपहोल्स्टरी के किसी छिपे हुए हिस्से पर टेस्ट करें।
-
हेरस्प्रे आजमाएं: एक पुराने टूथब्रश की ब्रिस्टल्स पर हेरस्प्रे करें और उसे फैब्रिक पर सर्क्युलर मोशन में फेरकर दाग हटायें।
-
बग स्प्रे इस्तेमाल करें: लोगों का कहना है कि जो स्प्रे अपने तन व कपड़ों पर मच्छरों व बग्स को दूर रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वो नेल पॉलिश के दाग हटाने में अद्भुत काम करता है। इसे एक पुराने टूथब्रश पर स्प्रे करें और कपड़े पर सर्क्युलर मोशन में फेरकर दाग छुडाएं।
-
रिन्स करें: आप कोई भी तरीका अपनायें पर उसके बाद साफ करी हुई जगह (जहाँ पहले दाग था) को अच्छी तरह धोकर, नेल पॉलिश हटाने की सब्स्टेन्स को पूर्ण रूप से निकाल दें।
सलाह
- एक बहुमूल्य या कीमती आइटम के लिए कुछ भी करने से पहले आप तुरन्त क्लीनर्स के पास जाना चाहेंगे।
- हेरस्प्रे क्यू-टिप पर स्प्रे करें और दाग पर कई बार कसकर मलें। इससे मॉलिक्यूल्स पील होंगे और नेल पॉलिश निकल जायेगी।
- एक विधि काम न करे तो दूसरी करके देखें जबतक दाग छूट न जाये। सम्भव है एक न एक विधि काम करेगी। मान लीजिये दाग बिल्कुल नहीं निकलता है तो कपड़े को प्रोफेशनल क्लीनर्स के पास ले जाइये।
वीडियो
विकीहाउ के बारे में
कपड़े के ऊपर से नेल पॉलिश निकालने के लिए, कपड़े की दाग वाली साइड को पेपर टॉवल्स की एक परत के ऊपर रखें। फिर, एक कॉटन बॉल या पेपर टॉवल को एसीटोन में भिगोएँ और उसे दाग वाले एरिया के पीछे की तरफ रगड़ें। कपड़े के अच्छी तरह से सोख जाने के बाद, कपड़े को अपनी सिंक में धो लें और फिर देखें कि दाग निकला या नहीं। अगर ये निकल गया है तो अपने कपड़े को नॉर्मल की ही तरह धो लें; अगर नहीं, तो इस दाग निकालने की प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहराएँ।