आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नेटफ्लिक्स (Netflix) एक मूवी सब्स्क्रिप्शन सर्विस है, जिसकी शुरुआत यूएस (US) में की गई थी और फिर इसे यूके (UK), कनाडा (Canada), स्कैंडेनेविया (Scandinavia), कैरेबियन (Caribbean), साउथ अमेरिका (South America), इंडिया (India) और यूरोप (Europe) तक बढ़ा दिया गया। इस सर्विस में पहले एक-महीने का ट्रायल दिया जाता है। आइये जानते हैं, कि नेटफ्लिक्स को किस तरह से फ्री में पाया जाए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अतिरिक्त फ्री ट्रायल पाना (Getting Additional Free Trials)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जीमेल (Gmail) या हॉटमेल (Hotmail) जैसी फ्री सर्विस का इस्तेमाल करके एक नया ईमेल एड्रेस तैयार करें। इसे याद रख सकने के उद्देश्य से, इसका नाम और पासवर्ड किसी ऐसी जगह पर लिखकर रख लें, जहाँ से आप इसे आसानी से पा सकें, जैसे कि नोटपैड (notepad) पर; अब जब कभी भी आप आपके अकाउंट को कैंसिल करना चाहेंगे, तब आपको इस ईमेल एड्रेस पर लॉगिन करना होगा। [१]
  2. हर एक ट्रायल के लिए, एक नए क्रेडिट कार्ड की इनफार्मेशन एंटर करें: हर एक नए ट्रायल के लिए, नेटफ्लिक्स पर एक अलग क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है, लेकिन इस फ्री ट्रायल के दौरान आपसे किसी भी तरह के भुगतान की माँग "नहीं" की जाएगी। प्रीपेड क्रेडिट कार्ड में किसी गैस स्टेशन या सुपरमार्केट से कुछ कैश डाल दें या फिर ऑनलाइन एक नया वर्चुअल कार्ड पा लें। ट्रायल साइन-अप के दौरान इनफार्मेशन एंटर करें, फिर कार्ड में मौजूद कैश का इस्तेमाल करके कुछ खरीददारी कर लें।
    • किसी भी कार्ड को खरीदने से पहले, प्रिंट को अच्छी तरह से पढ़ लें। इस तरह के ज्यादातर कार्ड्स इस तरह की खरीदी करने के लिए भी भुगतान की माँग करते हैं। [२]
  3. नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर जाएँ और फिर Start Your Free Month क्लिक करें। आपकी पसंद का चयन करें और फिर आपकी ईमेल एड्रेस और प्रीपेड कार्ड से जुड़ी हुई इनफार्मेशन एंटर करें।
    • आप यदि नेटफ्लिक्स को किसी और डिवाइस पर सेटअप करना चाहते हैं, तो साइन-अप के दौरान ही डिवाइस को चुन लें और फिर दिए हुए निर्देशों का पालन करें। अब आपको नेटफ्लिक्स एप्लीकेशन सेटअप करना होगा और साथ ही हर कंसोल (console), एप्पल टीवी (Apple TV), रोकू (Roku) या ब्लू-रे प्लेयर (Blu-Ray player) पर नया अकाउंट भी तैयार करना होगा।
  4. आप यदि भुगतान करने से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए महीने के अंत से पहले आपको आपके इस अकाउंट को कैंसिल करना होगा। ऐसा करने के लिए, नेटफ्लिक्स (Netflix) पर लॉगिन होते हुए, ऊपरी-दाँये तरफ आपके अकाउंट नेम पर क्लिक करें, और फिर Cancel Streaming Plan और/या Cancel DVD Plan चुनें। कैंसिल करने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, सामने आने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें।
    • कुछ मामलों में आप इसे महीने के आखिर तक देख सकते हैं।
  5. आप यदि हर बार एक नये ईमेल एड्रेस और एक नये कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो हर बार आपको नेटफ्लिक्स का फ्री ट्रायल मिलता जाएगा। ऐसा करना केवल तभी तक सही रहेगा, जब तक कि नेटफ्लिक्स के सर्विस को इस्तेमाल करने के नियम और शर्तें इसके पक्ष में हैं, इसके बाद में जब भी आप नेटफ्लिक्स को आपकी इच्छानुसार पा लें, तो फिर इसका पूरा भुगतान कर दें। [३]
    • आप यदि एक पेपल (PayPal) अकाउंट तैयार करते हैं और इस पर आपके पहले से इस्तेमाल किये हुए प्रीपेड कार्ड को कनेक्ट करते हैं, तो फिर आप पेपल की इनफार्मेशन एंटर करके, नेटफ्लिक्स का दूसरा महिना पाएँगे। [४] एक बात को ध्यान में रखकर चलें, कि पेपल पर गलत इनफार्मेशन का इस्तेमाल करने से, आपका अकाउंट ससपेंड भी किया जा सकता है। [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अन्य विधियों का इस्तेमाल करना (Using Other Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नेटफ्लिक्स की सारी देशों में इतनी भारी लोकप्रियता और डिमांड के बाद, आपके आसपास ऐसे लोगो को ढूँढना कोई कठिन काम नहीं है, जो नेटफ्लिक्स यूजर हैं या नेटफ्लिक्स अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, ताकि ये आपके साथ में उनके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भाग को शेयर कर सके। हालाँकि इस तरह से किसी एक अकाउंट के पासवर्ड को अन्य किसी के साथ शेयर करना, सर्विस के नियमों का उल्लंघन नहीं होता, आप और आपके इस अकाउंट के मालिक को इसकी सीमाओं की जानकारी होना जरूरी है: [६] [७]
    • अकाउंट पर होने वाली हर एक एक्टिविटी की जिम्मेदारी, उस अकाउंट का मालिक ही होगी।
    • हर एक अकाउंट के लिए सिर्फ 5 प्रोफाइल्स (जिसके द्वारा आपके लिए रिकमेन्डेशन और फेवरिट्स का निर्णय लिया जाता है) ही हो सकती हैं, और इनमें से किन्हीं दो को ही एक से ज्यादा डिवाइस पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
    • लोकल या स्टेट लॉ (कानून) इसे गैर-कानूनी करार कर सकता है – टेनेसी (Tennessee) में ऐसा किया भी जाता है – लेकिन नेटफ्लिक्स के द्वारा इस तरह के उल्लंघन के मामले को तब कोर्ट तक नहीं ले जाया जाता, जब आप दोषी साबित होने के बाद इसे आपकी तरफ से पूरा सहयोग प्रदान करें।
  2. हालाँकि, आप भी सिर्फ फ्री अकाउंट पाने के लिए, नेटफ्लिक्स पर नौकरी की तलाश नहीं करना चाहेंगे। हालाँकि, नेटफ्लिक्स भी कुछ लोगों के लिए उनकी ड्रीम जॉब: जिसे एक पार्ट टाइम टैगर कहते हैं, का अवसर प्रदान करती है। आप यदि एक पार्ट टाइम टैगर की पोजीशन पा लेते हैं, तो फिर आप आपका पूरा सप्ताह, बस नेटफ्लिक्स कंटेंट को देखते हुए और किसी कंटेंट को किस शैली में रखना है और किस पर क्या डिस्क्रिप्शन सेट करनी है, सोचते हुए ही बिताने वाले हैं। आप यदि फ़िल्मी कीड़े हैं, तो फिर आपके लिए jobs.netflix.com को बुकमार्क करना या फिर Twitter @NetflixJobs को फॉलो करना फायदेमंद साबित होगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?