आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
बड़ी नाक का होना कोई शर्मिंदगी वाली बात नहीं है, लेकिन अगर आप इसे लेकर अनकम्फ़र्टेबल फील करते हैं, तो इसके लिए ऐसी कुछ विजुअल ट्रिक्स और तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपनी नाक को थोड़ा छिपा सकते हैं। कॉन्टोरिंग (Contouring) और मेकअप ट्रिक्स इनमें सबसे कॉमन हैं, लेकिन इस प्रभाव को मैक्सिमाइज़ करने के लिए अपनी हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज़ को भी ध्यान में रखें।
चरण
-
एक क्लींजर और मॉइस्चराइज़र से अपने चेहरे को तैयार करें: [१] X रिसर्च सोर्स अपने चेहरे को एक क्लींजर से धोएं और थपथपाकर सुखा लें। मॉइस्चराइज़र लगाने के पहले एक हल्का टोनर (light toner) भी अपनी स्किन पर लगाएँ।
- एकदम साफ चेहरे के साथ शुरुआत करना बहुत जरूरी होता है।
- कॉन्टोरिंग, आपके चेहरे की नेचुरल शैडो के साथ में फिट बैठने वाली मेकअप को लगाने की एक टेक्निक होती हैं। कॉन्टोर को आप किस तरह से अप्लाई करती हैं, उसके अनुसार आपके चेहरे के कुछ एरिया बड़े या छोटे भी नजर आ सकते हैं। यहाँ पर बताए गए स्टेप्स के चलते कॉन्टोर अप्लाई करके आप आपकी नाक को छोटा दिखा सकती हैं।
-
सबसे पहले अपने रेगुलर फाउंडेशन से स्किन को एक-जैसा कर लें: अगर आपके पास में फाउंडेशन नहीं है, तो आप आपकी नेचुरल स्किन टोन से मिलता हुआ एक चुन लें। इस फाउंडेशन को अपने पूरे चेहरे पर, नाक पर भी लगा लें।
- अपने लुक को जगह पर बनाए रखने के लिए, अपना फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पहले प्राइमर लगा लें।
-
अपनी नाक के साइड पर एक डार्क कलर का फाउंडेशन लगाएँ: अपने नेचुरल शेड से एक या दो शेड्स डार्क फाउंडेशन को चुनें। इस फाउंडेशन को अपनी नाक के साइड्स पर, अच्छी तरह से ब्लेन्ड करते हुए लगा लें।
- अगर आपकी नाक बड़ी होने के साथ ही लंबी भी है, तो आप अपनी नाक को थोड़ा उठाने के लिए भी इसी फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ब्लेंडिंग प्रोसेस इस पूरी कॉन्टोरिंग प्रोसेस का सबसे जरूरी हिस्सा होती है। मेकअप ब्रश या स्पंज का यूज करके इस डार्क शेड को नीचे लगे नेचुरल फाउंडेशन के साथ में अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जब ये पूरा हो जाए, इस डार्क फाउंडेशन को मेकअप के जैसा दिखने की बजाय एक नेचुरल शेड की तरह दिखना शुरू हो जाना चाहिए।
- आप पाउडर या लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
-
ब्रिज पर (नाक के ऊपर के भाग) हल्के कलर का इस्तेमाल करें: अपने नेचुरल टोन से एक शेड डार्क एक और तीसरा फाउंडेशन चुनें। इस फाउंडेशन को एक पतली लाइन में अपनी नाक के ब्रिज के ऊपर, अपनी आँखों के बीच से शुरू करते हुए और टिप और नोस्ट्रिल (nostrils) के ठीक पहले खत्म करते हुए, लगाएँ।
- ये फाउंडेशन आपकी नाक की सेंटर लाइन को हाइलाइट करता है, जो आपके डार्क फाउंडेशन के द्वारा तैयार किए "शैडो" को और भी ज्यादा प्रभावी बना देता है।
- जैसे कि पहले भी बताया है, इस फाउंडेशन को भी आपको आपके नेचुरल और डार्क शेड्स के साथ में जितना हो सके, उतनी अच्छी तरह से ब्लेन्ड करना चाहिए। शेड्स के बीच के इस ट्रांजिशन (या बदलाव) को जरा भी नजर नहीं आना चाहिए और इसे एकदम नेचुरल ही दिखना चाहिए।
-
अपनी नाक की साइड पर ट्रांस्लुसेंट पाउडर (translucent powder) लगाएँ: एक लूज मैट पाउडर (matte powder) चुनें और उसे अपनी नाक की पूरी साइड पर फैला लें।
- ये लूज पाउडर आपके फाउंडेशन की किसी भी लाइन या उसमें रह गई किसी भी गड़बड़ी को ढंकने में मदद करेगा, जिससे आपका मेकअप कहीं ज्यादा नेचुरल नजर आएगा।
- ध्यान रखें कि आप मैट पाउडर का ही इस्तेमाल करें। शिमर पाउडर (Shimmer powders) अपनी तरफ अटेन्शन खींचकर ले आते हैं, इसलिए अगर आप आपकी नाक पर शिमर पाउडर लगा रही हैं, तो ये आपकी नाक को पहले से और भी ज्यादा उभार देगा।
-
अपनी आँखों या होंठ को हाइलाइट करें: अपने चेहरे के किसी दूसरे फीचर को हटके दिखाना या हाइलाइट करना, अपनी बड़ी नाक को छिपाने का एक और अच्छा तरीका होता है। बोल्ड आइ मेकअप करना या फिर एक बहुत उभरता हुआ लिप कलर लगाना, लोगों के ध्यान को आपके चेहरे के किसी दूसरे हिस्से, जिसमें आपकी नाक भी शामिल है, के ऊपर लेकर आने की बजाय आपकी आँखों या होंठ की ओर ले जाएगा।
- अगर आप आपकी आँखों को उभारना चाहती हैं, तो फिर एक डार्क आइलाइनर और मस्कारा लगाएँ।
- अगर आप आपके होंठों को ज्यादा उभारना चाहती हैं, तो एक ब्राइट या बोल्ड लिपस्टिक कलर का इस्तेमाल करें। थोड़ी सी चमक या स्पार्कल वाला होंठों का कलर भी अच्छी तरह से काम करेगा।
- एक बार में केवल एक ही फीचर को उभारें। अपनी नखों और होंठों पर एक-साथ हैवी मेकअप करना, आपके चेहरे को बहुत आसानी से कुछ ज्यादा ही उभार देगा।
-
अपने चीकबोन्स के ऊपर हल्की सी अटेन्शन खींचकर ले आएँ: अपने होंठों या आँखों को उभारने के साथ, आप आपके चीकबोन्स को और भी ज्यादा तराशकर भी अपनी नाक को चेहरे के साथ में बैलेंस कर सकती हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
- अपनी स्किन के नेचुरल टोन से एक या दो शेड डार्क ब्लश चुनें और उसे अपने गालों के एप्पल पर लगाएँ। शिमर ब्लश (Shimmer blushes) यहाँ आपके काम आएगा, क्योंकि ये आपकी स्किन को मैट ब्लश के मुक़ाबले ज्यादा हाइलाइट करते हैं।
- इसी तरह से, आप चाहें तो अपने चीकबोन्स को और भी ज्यादा ग्लो करने और अलग दिखाने के लिए उन पर एक लाइट ब्रोंजर भी लगा सकती हैं।
-
शाइन या चमक को अपनी स्किन से दूर रखें: खासतौर से, आपको अपनी नाक के ऊपर से चमक को दूर रखना चाहिए। शाइन सबकी नजरों को अपनी तरफ खींचती है और उस फीचर के ऊपर ज्यादा अटेन्शन खींच लेती है, इसलिए अपनी नाक के ऊपर शाइन एड करना, उसे पहले से भी ज्यादा बड़ा दिखाने लगेगा।
- अपनी नाक के ऊपर ऑइल को जमने से रोके रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अपनी नाक के ऊपर हर सुबह और शाम एक जेंटल फेशियल क्लींजर का इस्तेमाल करें। कठोर क्लींजर्स (Harsh cleansers) असल में आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं और उस पर और भी ज्यादा ऑइल बनाना शुरू कर देता है। पूरे दिनभर के दौरान, एक टिशू या कॉस्मेटिक ऑइल ब्लोटिंग पेपर की मदद से अपनी नाक के ऊपर जमा होने वाले एक्सट्रा ऑइल को साफ कर लें।
- अपने चेहरे को साफ करने के बाद, एक टोनर और मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना न भूलें।
- नाक के ऊपर जब भी कोई मेकअप इस्तेमाल करें, तब शिमरी फॉर्मूला (shimmery formula) की बजाय एक मैट फॉर्मूला (matte formula) का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर का यूज करें, ताकि ऑइल आपके फाउंडेशन को डिस्टर्ब न कर सके।
-
अपने बालों को बढ़ने दें: अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे के किसी खास फीचर से सारा अटेन्शन दूर चला जाए, तो इस काम के लिए मीडियम और लॉन्ग हेयरस्टाइल किसी शॉर्ट हेयरस्टाइल से कहीं ज्यादा बेहतर काम करती हैं। शॉर्ट हेयरस्टाइल चेहरे को फ्रेम करती हैं और नाक को हाइलाइट करती हैं, जो उसे पहले से भी ज्यादा बड़ा दिखा सकता है। मीडियम और लॉन्ग कट्स आपके चेहरे के फीचर्स को बैलेंस बैलेंस करते हैं, जो उन्हें छोटा दिखा सकता है। [३] X रिसर्च सोर्स
-
बालों में लेयर्स काटें: स्ट्रेट, ब्लंट स्टाइल ज्यादा स्ट्रेट वर्टिकल लाइंस तैयार करते हैं और आपके चेहरे पर मौजूद सबसे बड़ी लाइन-आपकी नाक को ज्यादा उभार देते हैं। एक ज्यादा सॉफ्ट और ज्यादा राउंडेड लुक को तैयार करने के लिए इसकी बजाय अपने बालों में लेयर्स काटें।
- वैसे तो सभी लेयर्स स्टाइल ब्लंट स्टाइल से बेहतर होती हैं, लेकिन फेदरी लेयर्स (feathery layers) सबसे ज्यादा बेहतर होते हैं। ये टेक्सचर खासतौर पर सॉफ्ट और वेवी (लहर लिए) रहता है, इसलिए ये आपकी नाक की सबसे स्ट्रेट लाइन पर सबसे ज्यादा बैलेंस प्रोवाइड करता है।
-
वेव्स और कर्ल्स एड करें: आमतौर पर, अपने बालों में वेव्स और कर्व्स एड करना, आपके चेहरे की किसी भी ठोस या हार्ष लाइन को ब्रेक और बैलेंस कर देगा। आपकी नाक का ब्रिज, आपके चेहरे पर मौजूद सबसे लंबी, नजर आने वाली सबसे ज्यादा आने वाली स्ट्रेट लाइन होती है।
- अपने बालों में एक वेवी टेक्सचर एड करने के लिए डिफ्यूजर, हेयर रोलर्स, ये एक कर्लिंग आयरन यूज करें।
-
एकदम सीधी, खाली पोनीटेल (ponytail) मत बनाएँ: स्लीक, टाइट पोनीटेल आपके चेहरे के फीचर को ज्यादा शार्प और ज्यादा अलग दिखा सकती हैं। जिसकी वजह से, आपकी नाक के एंगल और साइज और भी ज्यादा हटके, बड़े नजर आते हैं।
- आप जब आपके बालों को पीछे पोनीटेल में बाँधें या फिर उन्हें एक अप-डू (जूड़े) में ऊपर लाएँ, तब एक मेसी स्टाइल चुनें। क्राउन पर थोड़ा उभार तैयार करें और बालों की कुछ स्ट्रेंड्स को नीचे आकर, आपके चेहरे को एक छोटे से कर्व पर फ्रेम कर सकती हैं।
-
अपने बालों को एक साइड पर पार्ट करें: [४] X रिसर्च सोर्स एक सेंटर पार्ट (या एकदम बीच से बाँटे बाल) सीधे आपकी नाक के ऊपर आते हैं, जिससे आपकी नाक की स्ट्रेट लाइन और भी ज्यादा बढ़ जाती है और ये उस खास हिस्से के ऊपर ज्यादा अटेन्शन खींचकर ले आते हैं।
- इसके विपरीत, एक साइड पार्ट आपके चेहरे की लाइन को तोड़कर, उन्हें दबा देती हैं और इसकी वजह से आपकी नाक ज्यादा उभरकर नहीं नजर आती है।
-
बैंग्स का यूज करें: बैंग्स आपकी बड़ी नाक को छिपाने में मदद कर सकती हैं, लेकिन नॉर्मली आपको ऐसी बैंग्स से बचकर रहना चाहिए, जो एक ब्लंट, शार्प एंगल पर नीचे आती हैं। स्ट्रेट लाइंस केवल आपकी नाक की स्ट्रेट लाइन के ऊपर और ज्यादा अटेन्शन खींचकर के आती हैं।
- जब बैंग्स कराएं, तब साइड स्वेप्ट बैंग्स (side swept bangs) कराने के बारे में सोचें, जो आपके चेहरे के एंगल्स को ब्रेक करती हैं या विस्पी बैंग्स (wispy bangs), जो आपके चेहरे की लाइंस को सॉफ्ट करती हैं।
-
अपने बालों को भी चेहरे से दूर रखें: [५] X रिसर्च सोर्स भले बैंग्स इसमें आपकी मदद कर सकती हैं, लेकिन अपने बालों को पूरा चेहरे के ऊपर रखने से रोके रखना इसमें और भी ज्यादा मदद कर सकता है, खासकर तब, जब आपको आपके चेहरे के शेप के ऊपर बैंग्स ठीक न लगती हों।
- इसके पीछे का आइडिया ये है कि आपको आपके चेहरे के फीचर्स को एक-दूसरे के साथ में बैलेंस करना है। जब बाल आपके माथे को या फिर आपके चेहरे के साइड्स को कवर करते हैं, तब ये फीचर्स लगभग गायब से हो जाते हैं, जबकि आपकी नाक ही उन सबमें से सबसे ज्यादा दिखाई देने लग जाती है। जिसकी वजह से ऐसा लगता है कि आपकी नाक आपके चेहरे को ज्यादा घेरी हुई है। अपने बालों को अपने चेहरे से अलग रखना इसे होने से रोकने में आपकी मदद कर सकता है।
- जैसा कि कहा गया है, ऐसे पुरुष जिनकी नाक बड़ी होती है, वो उनकी दाढ़ी या मूँछों के जरिए उनके फीचर्स को बैलेंस करने में काफी मदद पाते हैं।
-
चौड़े, लो ब्रिज (low bridge) वाले ग्लासेस चुनें: [६] X रिसर्च सोर्स नीचे बैठने वाले ब्रिज नाक की लंबी, सीधी लाइन को कहीं ज्यादा बराबर तरीके से डिवाइड करेंगे, जिससे आपकी नाक का निचला भाग--वही भाग, जिस पर नजरें सबसे पहले जाती हैं--छोटा नजर आने लगता है। एक चौड़ा ब्रिज एक ज्यादा स्ट्रॉंग, ज्यादा नजर आने वाला पार्टिशन तैयार करेगा।
- छोटे के मुक़ाबले आमतौर पर बड़े फ्रेम बेहतर ऑप्शन होते हैं। बड़ा फ्रेम आपकी नाक के साइज के साथ में कंपीट करेगा और उसे बैलेंस करने में मदद करेगा, लेकिन छोटे फ्रेम आपकी नाक के साइज की ओर अटेन्शन खींचकर ले आते हैं।
- कांटैक्ट लेंस का इस्तेमाल करना एक दूसरा ऑप्शन रहेगा। क्योंकि ग्लासेस आपकी नाक के ऊपर ही रहते हैं, इसलिए ये आपके चेहरे के इसी एरिया की तरफ अटेन्शन खींचकर ले आते हैं। कांटैक्ट लेंस का इस्तेमाल करना इस परेशानी को पूरी तरह से खत्म कर देता है।
-
बड़े ईयरिंग्स पहनें: आपके कान और नाक चेहरे के ऊपर एक ही हॉरिजॉन्टल स्पेस शेयर करते हैं। छोटे-छोटे ईयरिंग्स इसी हॉरिजॉन्टल स्पेस की तरफ अटेन्शन खींचकर ले आते हैं, जो शायद आपकी नाक तक भी अटेन्शन ला सकते हैं। बड़े ईयरिंग्स, जो आपके कान से नीचे तक जाते हैं, हॉरिजॉन्टल स्पेस के साइड्स को बढ़ा देते हैं, जिससे इस स्पेस के सेंटर में मौजूद नाक कम्पेरिजन में पहले से थोड़ी छोटी दिखने लगती है।
- अगर आप लंबी ईयरिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं, तो फिर कम से कम ऐसी छोटी ईयरिंग चुनें, जो आपके ईयरलोब को पूरी तरह से कवर करती हो। ये हॉरिजॉन्टल स्पेस के साइड्स पर ज्यादा ध्यान खींच लाता है, जो भी आपकी नाक से अटेन्शन हटाने में मदद कर सकता है।
- राउंडेड ईयरिंग्स, जो हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल दोनों ही स्पेस को वर्टिकल डाइमैन्शन एड करने वाली ईयरिंग्स से बेहतर तरीके से बेहतर स्पेस कवर करती हैं। ऐसी ईयरिंग्स, जो स्ट्रेट, वर्टिकल लाइंस को उभारती हैं, ये नाक पर भी स्ट्रेट, वर्टिकल लाइन को उभारेंगी।
-
उभरी हुई ब्रिम (चौड़ाई) वाली एक हैट चुनें: महिलाओं और पुरुषों, दोनों को ही चेहरे के सामने राउंडेड या डाउन-टर्न ब्रिम वाली हैट स्टाइल की तलाश करना चाहिए। एक ब्रिम, जो आपके चेहरे के सामने आती है, ये माथे को सामने ले आती है। जिसकी वजह से, नाक छोटी और चेहरे के साथ ज्यादा अच्छे प्रपोर्शन में दिखाई देती है।
- "ट्रायकोर्ने (tricorne)" स्टाइल्स, जो माथे के ऊपर के पॉइंट मिलती है, से बचें।
- ऐसे हैट जिनमें, पीछे के मुक़ाबले सामने ज्यादा बड़ी रिम रहती है, ये शायद चारों ओर एक-समान ब्रिम वाले हैट से ज्यादा बेहतर तरीके से माथे को ज्यादा उभार देते हैं।
- सुनिश्चित करें कि क्राउन आपके चेहरे के सामने की ओर ज्यादा टाइट नहीं दब रहा है। आइडियली, बेहतर बैलेंस के लिए इस क्राउन को मीडियम हाइट पर होना चाहिए और इसे टॉप पर ज्यादा नहीं दबना चाहिए।
- ब्रिम के ऊपर एक चौड़े, कलरफुल बैंड वाले हाइट को चुनें। ये बैंड नजरों को ऊपर और नाक से दूर लेकर जा सकता है। [७] X रिसर्च सोर्स
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- टोनर
- मैट फाउंडेशन, थ्री शेड्स (नेचुरल, डार्क, हल्का)
- मैट पाउडर
- लिपस्टिक
- मस्कारा
- आइलाइनर
- आइशैडो
- ब्लश या ब्रोंजर
- जेंटल फेशियल क्लींजर
- ऑइल ब्लोटिंग पेपर
- डिफ्यूजर, हेयर रोलर्स या कर्लिंग आयरन
- ग्लासेस या कांटैक्ट लेंस
- बड़े ईयरिंग्स
- चौड़ी ब्रिम वाला हैट्स
रेफरेन्स
- ↑ http://timesofindia.indiatimes.com/life-style/beauty/Makeup-tricks-to-camouflage-a-big-nose/articleshow/11873049.cms
- ↑ http://makeup.allwomenstalk.com/makeup-tricks-to-make-your-nose-look-smaller
- ↑ http://www.becomegorgeous.com/hair/professional_tips/great_hairstyles_to_hide_a_big_nose-500.html
- ↑ http://www.askmen.com/grooming/appearance/top-10-proven-ways-to-flatter-your-face_7.html
- ↑ http://www.healthguidance.org/entry/13418/1/Making-My-Fat-Nose-Thinner.html
- ↑ http://www.style-makeover-hq.com/choosing-eyeglasses.html
- ↑ http://www.artofmanliness.com/2008/05/28/the-perfect-hat-for-your-ugly-mug/
- Videos provided by Tina Yong