आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक साफ़ वाशिंग मशीन आपको खुशबूदार और महकती हुई लांड्री देगी | लेकिन समय के साथ अगर आपकी वाशिंग मशीन गंदी हो जाती है, तो लांड्री भी ख़राब और मिलडीऊ (mildew) की गंध वाली हो जाएगी | अगर आपकी वाशिंग मशीन में से बदबू आने लगी है, तो आपको खुद उस मशीन की सफाई करनी चाहिए | आप इसके लिए मशीन में बेकिंग सोडा और विनेगर चला सकते हैं | थोड़े से ध्यान और मेंटेनेंस से, आप अपनी वाशिंग मशीन को पूरे साल अच्छी महक प्रदान हो सकती है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेकिंग सोडा और विनेगर से महकाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ¼ कप यानि 59 मिलीलीटर पानी और ¼ कप यानि 59 मिलीलीटर बेकिंग सोडा को एक छोटे बाउल में मिलाएं | इस मिक्सचर को वाशिंग मशीन के डिटर्जेंट कंटेनर में जहाँ आप आम तौर पर लांड्री डिटर्जेंट डालते हैं वहां डालें | [१]
    • मिक्सचर को सीधा वाशिंग मशीन के मुख्य कैविटी यानि ड्रम में नहीं डालें |
    एक्सपर्ट टिप

    "ड्रेन और फ़िल्टर को जांच करके देखें की वो साफ़ है, क्योंकि वो भी बदबू का एक कारण हो सकता है ।"

    Ashley Matuska

    Dashing Maids की मालिक
    एशले माटुस्का डैनवर, कोलोराडो में एक स्थायी रूप से केंद्रित सफाई एजेंसी Dashing Maids की मालिक और संस्थापक हैं। उन्होंने 5 साल तक क्लीनिंग इंडस्ट्री में काम किया है।
    Ashley Matuska
    Dashing Maids की मालिक
  2. थोड़ा डिस्टिल्ड वाइट विनेगर खरीदें और इससे मशीन के अन्दर के हिस्से को साफ़ करें | 2 कप यानि 470 मिलीलीटर विनेगर सीधे ड्रम में डाल दें | [२]
    • जब आप विनेगर अन्दर डाल रहे हों देख लें की मशीन में कुछ और मौजूद नहीं हो |
  3. एक बार आपने बेकिंग सोडा सॉल्युशन और विनेगर डाल दिया हो, मशीन को रेगुलर साईकल पर चलायें | स्पिन साईकल या रिंस साईकल के बजाय फुल साईकल सेटिंग का इस्तेमाल करें | [३]
    • मशीन को वार्म/हॉट सेटिंग पर चलायें |
    • फिर से, ये देख लें की मशीन चलाते समय उसके अन्दर कोई कपड़े नहीं हो | नहीं तो साइकिल ख़त्म होने के बाद उन कपड़ों में विनेगर की महक हो जाएगी |
  4. एक बार आपने विनेगर और सफाई के सॉल्युशन के साथ मशीन को चला लिया, उसकी बची हुई महक को हटाने के लिए वाशिंग मशीन के अन्दर के हिस्से को पोंछ लें |
    • स्पंज की मदद से मशीन के अन्दर के हिस्से को स्क्रब कर लें | ध्यान से अन्दर के सारे कोने और हिस्से साफ़ कर लें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बाहरी हिस्सा और गैस्केट साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वाशिंग मशीन की सफाई शुरू करने से पहले, देख लें की मशीन पूरी तरह से बंद है | सुरक्षित रहने के लिए आप मशीन को बिजली के आउटलेट से भी अलग करना चाहेंगे | [४]
    • अगर आप मशीन को तब साफ़ करेंगे जब वो चालू है तो ये एक खतरनाक स्थिति हो सकती और आपकी मशीन को नुकसान पहुँचा सकता है |
  2. वाशिंग मशीन के हिस्सों पर मोल्ड और मिलडीऊ का जमना बदबू के होने का एक बड़ा कारण है | एक साफ़ स्पंज क्या कपड़ा लेकर मशीन का बाहरी हिस्सा साफ़ कर दें | 1 कप यानि 240 मिलिलीटर गरम पानी और 1 टेबलस्पून ब्लीच को मिला कर उसमें स्पंज डाल दें | रगड़ना शुरू करने से पहले बाकि पानी निचोड़ना नहीं भूलें | [५]
    • ब्लीच क्लीनिंग सौलयूशन के प्रयोग के समय रबर के ग्लव्स पहनना ज़रूरी है |
    • ब्लीच क्लीनर को वाशिंग मशीन के हर कोने और हिस्सों में डालने की कोशिश करें | अगर कोई ऐसे स्थान हैं जहाँ पहुंचना मुश्किल है तो इस ब्लीच/पानी के सॉल्युशन में क्यू टिप (q- tip) डाल कर उसे लगाया जा सकता है |
  3. वाशिंग मशीन के गैस्केट और सील में मोजूद किसी भी गंदगी को साफ़ कर दें | गैस्केट को निकालें और गीले कपड़े या कागज़ की तौलिया से सारी गंदगी हटा दें | आप गरम पानी में थोड़ा सा ब्लीच क्लीनिंग सॉल्युशन डाल कर भी सफाई कर सकते हैं | [६]
    • गंदी सील वाशिंग मशीन में होने वाली बदबू का सबसे बड़ा कारण होता है | इससे नियमित तौर पर साफ़ करने से बहुत मदद मिल सकती हैं | [७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

बदबू को होने से रोकना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नियमित रूप से वाशिंग मशीन के अंदरूनी हिस्सों को साफ़ करें: अगर आप अपनी वाशिंग मशीन को अनछूआ छोड़ेंगे, तो वह समय के साथ बदबू पैदा करने लगेगी | गंदगी और चिकनाई के जमाव को बचने का एक अच्छा रास्ता है की नियमित तौर पर अंदरूनी हिस्सों को पोंछते रहे | [८]
    • एक गरम कपड़े से अन्दर के हिस्सों को साफ़ करें | ध्यान से हर कोने की सफाई करें |
    • आप विनेगर डाल कर वाशिंग मशीन के अन्दर के हिस्से को सेनीटायिज़ भी कर सकते हैं |
    एक्सपर्ट टिप

    Ashley Matuska

    Dashing Maids की मालिक
    एशले माटुस्का डैनवर, कोलोराडो में एक स्थायी रूप से केंद्रित सफाई एजेंसी Dashing Maids की मालिक और संस्थापक हैं। उन्होंने 5 साल तक क्लीनिंग इंडस्ट्री में काम किया है।
    Ashley Matuska
    Dashing Maids की मालिक

    महीने में एक बार अपनी मशीन की सफाई करने से बदबू नहीं होती है । डैशिंग मैड्स से एश्ले माटुसका कहती हैं: "अगर आप हर महीने सिर्फ गरम पानी से अपनी वाशिंग मशीन को चलाते हैं, तो हर तीन महीने बाद विनेगर के साथ ऐसा करें, इससे मशीन सही काम करेगी और बदबू भी दूर रहेगी ।"

  2. अपने वाशिंग मशीन के डिटर्जेंट कंटेनर में 2 कप यानि 470 मिलीलीटर ब्लीच डालें | हॉट साईकल पर खाली मशीन को चलायें, पर जैसे ही पानी छलकने लगे मशीन को बंद कर दें | आप पॉज प्रेस करके, नॉब निकाल कर, या इंस्ट्रक्शन मैन्युअल में लिखे किसी भी तरीके से मशीन बंद कर सकते हैं | [९]
    • कम से कम 30 मिनट तक वाशिंग मशीन में गरम पानी और ब्लीच को बने रहने दें |
    • फिर बाकि की साईकल को पूरा करें ताकि ब्लीच के निशान पूरी तरह से चले जाएँ |
    • वाशिंग मशीन को फिर से उपयोग करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें की ब्लीच पूरी तरह से निकल गयी है | अगर ब्लीच उसमें मोजूद है, तो वो आपके कपड़ो या संपर्क में आने वाली हर चीज़ पर दाग छोड़ सकती है |
  3. हाई एफिशिएंसी मशीन वाले डिटर्जेंट इस्तेमाल करें: ऐसे लांड्री डिटर्जेंट जो ख़ास तौर से हाई एफिशिएंसी मशीन में इस्तेमाल होने के लिए बने हैं वो सफाई करने में ज्यादा बेहतर रहते हैं क्योंकि वो सामान्य डिटर्जेंट के देखे कम टुकड़े छोड़ते हैं | इसका मतलब ये है की बचे हुए टुकड़े आपके कपड़ों या वाशिंग मशीन से निकलेंगे नहीं | [१०]
    • रोजाना हाई एफिशिएंसी डिटर्जेंट के इस्तेमाल से आपकी मशीन में लम्बे समय तक अच्छी महक रहेगी, और आपको बार बार उसे साफ़ करने की ज़रुरत नहीं होगी |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर
  • ब्लीच
  • सफाई के लिए कपड़ा
  • स्पंज
  • तीव्र शक्ति वाला मशीन डिटर्जेंट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?