आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नारियल का तेल बालों की मज़बूती, रूसी को हटाने, और बालों की चमक के लिए एक शानदार प्राकृतिक इलाज है। लेकिन इसके बहुत गाढ़े और ऑयली (oily) होने के कारण इसको केवल पानी और शैंपू की मदद से बालों से निकालना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है। बालों से अतिरिक्त तेल निकालने के लिए ड्राई हेयर सॉल्यूशंस (Dry hair solutions) जैसे कि ड्राई शैंपू (Dry shampoo), कॉर्नस्टार्च (Cornstarch), या बेबी पाउडर (Baby powder) का इस्तेमाल करें। बालों से तेल निकालने के लिए आप लीव-इन ट्रीटमेंट (leave-in treatment) जैसे कि अंडा, नींबू का रस, या बेकिंग सोडा यानी खाने वाले सोडे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप इन्हें बालों पर लगाते हैं और फिर बाल धोते हैं, तो यह सारा तेल बालों से निकालने में कारगर होते हैं और आपके बाल साफ और हाइड्रेटेड (Hydrated) हो जाते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नेचुरल सॉल्यूशंस (Natural Solutions) से बाल धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नींबू के रस का इस्तेमाल करें जिसमें मोजूद सिट्रिक एसिड (Citric acid) तेल को निकालने में मदद करता है: एक कटोरे में लगभग 250 मिलीलीटर पानी लें और उसमें दो ताजा नींबू निचोड़ें अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और फिर बालों को गर्म पानी से धोएं ऐसा करने से आपके बालों से तेल निकल जाएगा। [१]
    • आप चाहे तो इस मिश्रण के अंदर कुछ चम्मच शहद भी मिला सकते हैं इससे आपके बाल मुलायम हो जाएंगे। [२]
  2. Watermark wikiHow to बालों से नारियल का तेल (Coconut oil) निकालें
    जो शैंपू आप आमतौर पर इस्तेमाल करते हैं उसमें एक बड़ा चम्मच एलोवेरा (Aloe vera) का मिलाएं: अब इस मिश्रण को आपके बालों और सिर की त्वचा पर झाग बनने तक लगाएं और फिर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर बालों को धो डालें। ऐसा करने से आपके बालों से नारियल तेल एलोवेरा और शैंपू के साथ-साथ निकल जाएगा। [३]
  3. Watermark wikiHow to बालों से नारियल का तेल (Coconut oil) निकालें
    बालों से तेल निकालने और उन में मौजूद प्रोटीन की वृद्धि के लिए बालों में अंडा लगाएं: एक कटोरे में लगभग 1 लीटर पानी लें और उसमें दो से तीन अंडे तोड़ें अब इन दोनों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को सूखे बालों में अंदर तक अच्छी तरह लगाकर 5 से 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें फिर बालों को पानी से धो डालें। इससे आपके बालों से नारियल का तेल निकल जाएगा। [४]
    • अंडे का मिश्रण लगाने के बाद बालों को गर्म या कुनकुनी पानी से ना धोए क्योंकि पानी की गर्माहट से आपके बालों में अंडा पक जाएगा। इससे बचने के लिए आप यह सुनिश्चित करें कि पानी ठंडा हो। [५]
  4. Watermark wikiHow to बालों से नारियल का तेल (Coconut oil) निकालें
    एक से 2 बड़े चम्मच (7-14 ग्राम) बेकिंग सोडे में इतना पानी मिलाएं की एक हल्का सा गाढ़ा लेप तैयार हो जाए। जब आपके बाल रूखे हों, तो इस लेप को आपके बालों की जड़ों में और सिर की त्वचा में लगाएं। सिर के ऐसे भाग पर ज्यादा ध्यान दें जो कि तैलिय हो जैसे कि सिर का वह वाला भाग जो बिल्कुल बीचो-बीच होता है। जब आप सिर मैं ठीक तरह से लगा चुके तो इसके बाद गर्म पानी से बालों को धो डालें। धोने पर आपके बालों से नारियल का तेल निकल जाएगा। [६]
    • इस लेप को अपने बालों पर नहीं लगाएं इसे केवल अपने सिर की त्वचा पर लगाएं।
    • खाने वाला सोडा (Baking soda) आपके बालों से चिपकता नहीं है और नारियल के तेल को बालों से आसानी से निकाल देता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

नो-रिन्स पाउडर सॉल्यूशन यानी जिसे धोना नहीं पड़ता, का इस्तेमाल करें(Using a No-Rinse Powder Solution)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी ड्राई शैंपू या पाउडर का इस्तेमाल करें जो तेल को सोक ले: ड्राई शैंपू चाहे वह स्प्रे के फॉर्म में हो या पाउडर के फॉर्म में यह बालों से अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं और एक रिफ्रेशिंग लुक भी देते हैं।
    • अगर आप प्राकृतिक सॉल्यूशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कॉर्न स्टार्च (Cornstarch), बेबी पाउडर (baby powder), बेकिंग सोडा (baking soda), अरारोट के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [७]
    • टॉल्क (Talc) का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। [८]
  2. Watermark wikiHow to बालों से नारियल का तेल (Coconut oil) निकालें
    जब आपके बाल पूरी तरह सूखे हुए हों, तो सिर के बीचो बीच कुछ पाउडर छिड़कें। पहले थोड़ा पाउडर सिर में लगाएं इसके बाद जरूरत पड़े तो लगभग एक छोटे चम्मच तक और पाउडर लें। आप जड़ों में ज्यादा से ज्यादा पाउडर लगाएं क्योंकि यहीं ज़्यादा तेल होता है।
    • एक छोटा चम्मच से ज्यादा ड्राई शैंपू का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपके सिर की त्वचा रूखी हो सकती है।
  3. Watermark wikiHow to बालों से नारियल का तेल (Coconut oil) निकालें
    पाउडर लगाने के बाद बालों में कंघी करें ताकि सारे सिर में पाउडर ठीक से लग जाए और तेल को सोक ले: ऐसा तब तक करें की पाउडर बालों से गायब हो जाए और आप बालों में जैसी चमक चाहते हैं वैसी मिल जाए। अगर आपके बाल ज्यादा काले हैं, तो पाउडर की वजह से बालों पर सफेद निशान दिख सकते हैं।
    • सफेद धब्बों से बचने के लिए पाउडर लगाने के बाद बालों पर कोई लिक्विड शैंपू झाग बनने तक लगाएं और फिर बालों को धो डालें।

सलाह

  • आप क्लेरिफाइंग शैंपू (Clarifying shampoo) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि खास तौर पर बालों से तेल निकालने के लिए बनाए जाते हैं।
  • अगर आपने बालों में अंडा नहीं लगाया हो तो हमेशा अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएं। क्योंकि ठंडा पानी नारियल के तेल को बालों में और चिपका देता है और फिर यह बालों से आसानी से नहीं निकलता। [९]
  • यह याद रखें कि थोड़ा सा ही नारियल तेल बालों के लिए काफी होता है इसलिए थोड़ा-थोड़ा ही बालों में लगाएं और अगर जरूरत हो तो फिर और लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 2 नींबू
  • 2 से 3 अंडे
  • खाने वाला सोडा (Baking soda)
  • ड्राई शैंपू (Dry shampoo)
  • कॉर्न स्टार्च (Cornstarch)/बेबी पाउडर (baby powder)/बेकिंग सोडा (baking soda)/अरारोट का पाउडर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?