आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों को ब्लो ड्राय करने की वजह से बालों को नुकसान पहुँच सकता है। साथ में, जब आप तैयार हो रही होती हैं, तब इसमें एक्सट्रा टाइम भी लग जाता है। अगर आप अपने बालों को ब्लो ड्राय से सुखाने की बजाय, ऐसे किसी वैकल्पिक तरीके की तलाश में हैं, जिसमें ज्यादा समय नहीं लगता, तो बालों को सुखाने की कुछ अलग-अलग मेथड्स का इस्तेमाल करके देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने बालों को ब्लोट करके सुखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शावर में होते हुए, अपने बालों को कंडीशन करने की पुष्टि कर लें। कंडीशनर से न केवल हेल्दी बालों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि ये पानी को भी निकालने में मदद करता है। कंडीशनर में ऐसी कोटिंग शामिल होती है, जो आपके बालों में चिपक जाती है और पानी को सोखने की बजाय, खिसककर निकलने में मदद करती है। [१]
    • अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो बालों के ऊपर एक लीव इन कंडीशनर लगा लें। ये हवा में सुखाने की प्रोसेस के दौरान बालों को फ्रिजी होने से लड़ने में मदद करता है। अगर आपके बाल पतले हैं, तो उनके रूखे सिरों पर थोड़ा सा ऑइल लगा लें। [२]
  2. आप शावर से बाहर आने तक के पहले ही बालों को सुखाने की प्रोसेस शुरू कर सकती हैं। आराम से अपने बालों से एक्सट्रा पानी को दबाकर निकाल दें। अपने बालों से ज़्यादातर पानी को निकालने के बाद, अपनी उँगलियों से अपने पूरे बालों पर कंघी जैसी फेर लें। अपने बालों को फ्लफ करके उनकी स्ट्रेंड्स को अलग कर लें। ये आपके बालों को तेजी से सूखने में मदद करता है। [३]
    • अपने बालों को धोने के बाद उन्हें दोबारा गीले न होने दें। शावर लेने के बाद उन्हें पिन से ऊपर कर लें या फिर उन्हें स्प्रे करके अलग रखें। ये आपके बालों से पानी को कम कर देगा।
  3. शावर से निकलने के बाद, अपने सिर को उल्टा पलट लें। कुछ मिनट के लिए अपने सिर को यहाँ-वहाँ घुमाएँ। अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके जड़ों को थोड़ा उठाकर सूखने के टाइम को तेज कर लें। [४]
    • अपने बालों को हिलाने से हवा बालों के बीच में से जाने लगेगी। ये आपके बालों को एक-साथ चिपका हुआ रखने की बजाय, उन्हें तेजी से सूखने में मदद करता है।
  4. अपने बालों से पानी निकालने के लिए टॉवल का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि आप एक रेगुलर टॉवल की बजाय, माइक्रोफाइबर टॉवल या फिर किसी दूसरे अच्छे से सोखने वाले टॉवल का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक रेगुलर टॉवल आपके बालों को फ्रिजी बना सकती है और इसकी वजह से वो झड़ने लग जाते हैं। [५] नमी सोखने के लिए एक अच्छी एब्जोर्बेंट टॉवल का इस्तेमाल करें। जितना हो सके, उतना ज्यादा से ज्यादा पानी निकालने की कोशिश करें। [६] अपने बालों को सेक्शन में बाँट लें। बालों को कुछ सेकंड के लिए टॉवल में दबाएँ। उसे रिलीज करें और अगले सेक्शन में ले जाएँ। अपने बालों पर जाएँ और जितनी बार हो सके, उतनी बार ब्लोट करें।
    • हर बार नए सेक्शन को सुखाते समय, टॉवल के अलग-अलग सेक्शन का इस्तेमाल करें। इससे इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि आप अपने बालों में वापस पानी डालें।
    • अपने बालों को टॉवल से बहुत ज़ोर-ज़ोर से मत रगड़ें। आप माइक्रोफाइबर टॉवल से अपने क्यूटिकल के ऊपर नुकसान पहुंचा सकती हैं। [७]
    • एक टॉवल की बजाय, एक सॉफ्ट कॉटन शर्ट का या फिर तकिये से कवर का इस्तेमाल करके देखें। कॉटन आपके बालों से नमी सोख लेगा और उन्हें प्रोटेक्ट करेगा। आप चाहें तो पेपर टॉवल से भी ब्लोट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके बाल बहुत लंबे और/या घने हैं, तो आपको काफी सारी टॉवल का यूज करना पड़ेगा। ये फ्रिज को कम करने में मदद करता है। [८]
  5. अपने बालों को सुखाते समय, सिरों की बजाय जड़ों के ऊपर फोकस करें। सिरे आपकी जड़ों से ज्यादा तेजी से सूख जाएंगे। अपने बालों को तेजी से सुखाने के लिए, उनकी जड़ो से जितना हो सके उतना ज्यादा पानी निकालने का ध्यान रखें। [९]
    • टॉवल से जड़ों को कई बार ब्लोट करें या आराम से दबाएँ। क्योंकि बड़ी टॉवल शायद बालों की जड़ों के ज्यादा करीब नहीं पहुँच पाएगी, इसलिए इस काम के लिए एक छोटे टॉवल का इस्तेमाल करें।
    • अपने बालों को जड़ों को लगातार फ्लफ करें। अपने सिर को सामने पलट लें और अपनी उँगलियों को जड़ों में फेरें। आपको आपकी जड़ों में ज्यादा से ज्यादा हवा जाने देने की कोशिश करना है, ताकि ये तेजी से सूख सकें।
  6. अपने बालों को एक चौड़े दांतों की कंघी से कंघी करें: हेयर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आपको अपने गीले बालों पर कभी भी कंघी या ब्रश नहीं करना चाहिए। बल्कि, चौड़े दांतों वाली एक कंघी का इस्तेमाल करके अपने बालों की जड़ों से शुरुआत करके और फिर ऊपर तक जाकर उन्हें सुलझा लें। [१०] ये फ्रिज को कम करने में मदद करता है और आपके गीले बालों पर हुए डैमेज को भी कम करता है।
    • कंघी करने के बाद, सुनिश्चित करें कि आप अपने बालों को स्ट्रेंड को अलग करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल कर रही हैं या फिर सिर को हिला रही हैं। हवा का प्रवाह बनाए रखें में मदद के लिए स्ट्रेंड्स को लूज रखें।
    • हेयर केयर प्रॉडक्ट्स को या तो अपने बालों को कंघी करने से पहले या फिर बाद में लगाएँ। आपके बालों में प्रॉडक्ट्स लगाने की जरूरत होती है, ताकि आप उन्हें सूखने के बाद स्टाइल कर सकें। आप क्या चाहती हैं, उसके अनुसार कर्लिंग लोशन, एंटी-फ्रिज सीरम या सी-साल्ट स्प्रे का यूज करें।
    • अपने पार्ट को सेट करने के लिए कंघी का इस्तेमाल करें। फिर कोशिश करें कि अपने बालों को अपने हाथों से टच न करें। इसकी वजह से बालों में फ्रिज या बिखराव होता है। [११]
  7. अपने बालों से सारा पानी ब्लोट करने के बाद और स्ट्रेंड्स को लूज करने के बाद, अपने बालों को हवा में सूखने दें। बालों को अच्छी तरह से सूखने में लगने वाला समय आपके बालों की मोटाई, आपने कितना पानी निकाल लिया है और मौसम के ऊपर निर्भर करेगा।
    • अगर सूखने में बहुत ज्यादा समय लग रहा है, तो अपने बालों को हर कुछ मिनट के बाद, सामने पलटते जाएँ। इससे हवा को आपके बालों की ज्यादा सर्फ़ेस आने का मौका मिल जाएगा, और वो तेजी से सूख जाएंगे।
    • हर 10-15 मिनट के बाद अपने बालों में उँगलियाँ फेरकर या कंघी करना एक और दूसरा ऑप्शन होता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

दूसरी मेथड्स के जरिए बालों को सुखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को सिर के ऊपर टॉवल में टर्बन या पगड़ी बनाकर लपेट लें: शावर लेने के बाद अपने बालों को टर्बन या पगड़ी लपेटने के लिए एक माइक्रोफाइबर टॉवल का यूज करें। जब तक आप रेडी हो रही हों, ब्रेकफ़ास्ट करें या फिर और कोई काम करें, तब तक के लिए अपने बालों को टर्बन में लिपटे रहने दें। करीब 10-15 मिनट के बाद चेक करें और आपके बाल अब लगभग सूखने ही वाले होंगे। [१२]
    • सुनिश्चित कर लें कि अपने बालों को ऊपर टर्बन में लपेटने से पहले उनमें से एक्सट्रा पानी को निकाल लिया है। आराम से पानी को स्ट्रेंड्स में से दबाकर निकाल लें, फिर अपने बालों में से एक्सट्रा नमी को ब्लोट करके निकाल लें। फिर उन्हें टर्बन में लपेट लें।
    • एक स्पेशल टर्बन खरीदने की बजाय, अपने बालों को सीधे एक माइक्रोफाइबर टॉवल में लपेटें।
  2. अपने बालों को थोड़ा प्लोप करके या फिर झटका देकर देखें: बालों को झटका देना अपने कर्ली बालों को हवा में सुखाने का एक अच्छा तरीका होता है। पहले अपने बालों पर एक कर्ल एन्हांसिंग क्रीम या मूज लगाकर शुरुआत करें। अपने सिर पर एक सॉफ्ट कॉटन टी-शर्ट लपेट्कर शुरुआत करें। अपने सिर पर शर्ट को एक टर्बन की तरह लपेटने की बजाय शर्ट को ट्विस्ट कर लें, ताकि ये आपके कानों के आसपास कर्ल हो जाए। हर एक साइड को एक सॉसेज रोल की तरह दिखना चाहिए। सिरे को अपनी गर्दन की बेस पर सिक्योर कर लें।
    • टॉवल को निकालने से पहले 20-30 मिनट के लिए अपने बालों में ही रखें।
    • अपने बालों से एक्सट्रा पानी निकालना और टी-शर्ट को ट्विस्ट करने से पहले बालों को ब्लोट करना मत भूलें।
  3. एक माइक्रोफाइबर ब्रश एक ऐसा ब्रश होता है, जिसमें माइक्रोफाइबर ब्रिसल्स होते हैं। ये स्पंज आपके बालों में एक्सट्रा नमी सोख लेते हैं। पानी निकालने के लिए ब्रश को अपने बालों पर चलाते रहें।
    • माइक्रोफाइबर ब्रश से अपने बालों को कुछ बार ब्रश करती रहें। अपने बालों में स्ट्रेंड्स में से हवा जाने में मदद के लिए अपने सिर को हिलाएँ। फिर करीब 5-10 मिनट के बाद, फिर से दोहराएँ।
  4. अपने बालों से एक्सट्रा नमी निकाल लें और उन्हें ब्लोट करें। फिर, अपने सिर को उल्टा पलट लें। अपनी उंगली का इस्तेमाल करके अपने बालों की जड़ों को अलग करें और फ्लफ करें। अपने बालों को पकड़ें और उन्हें आराम से ऊपर और नीचे झटकें। नीचे झुकें और अपने सिर को भी घुमाएँ।
    • इस तरह से हिलाने की वजह से आपकी स्ट्रेंड्स में से हवा को गुजरने में मदद मिल सकेगा। इससे बालों के गुच्छे भी अलग हो जाते हैं, जिन पर शायद पानी जमा रह गया हो।
    • अपने सिर को इस तरह से घुमाते समय बहुत सावधानी रखें, क्योंकि आपको केवल एक या दो ही मिनट में चक्कर जैसा महसूस होने लग सकता है।
    एक्सपर्ट टिप

    Gina Almona

    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
    जीना अलमोना, न्यूयॉर्क स्थित हेयर सलून, Blo It Out की ओनर है। 20 वर्षों से अधिक के ब्यूटी ट्रेनिंग एक्सपीरियंस के साथ, जीना का काम People Magazine, Time Out New York और Queens Scene में फ़ीचर हो चुका है। ट्रेड शोज़ तथा इंटनेशनल ब्यूटी शोज़ जैसी वर्कशॉप्स में भाग ले कर और अपनी कला का प्रदर्शन करके वह उद्योग में एक फ्रेश दृष्टिकोण को बनाए रख सकी है। उन्होंने अपनी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग, लॉन्ग आइसलैंड ब्यूटी स्कूल, एस्टोरिया में प्राप्त किया था।
    Gina Almona
    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट

    एक्सपर्ट ट्रिक: अगर आप रात में शावर लेती हैं, तो आप सोने जाने से पहले अपने बालों की चोटी बना सकती हैं और सुबह उठकर एकदम सूखे, वेवी बाल पा सकती हैं। आप चाहें तो अपने गीले में बहुत थोड़ा सा प्रॉडक्ट भी लगा सकती हैं और उन्हें नेचुरली सूखने के लिए छोड़ सकती हैं।

  5. सीधी धूप से आने वाली गर्माहट अपने बालों को सुखाने में मदद करेगी। अगर आपके पास में समय है, तो बाहर बैठ जाएँ या फिर बालों के सूखने तक बाहर जाकर वॉक कर लें। बाहर जाने के पहले बस इतना ध्यान रखें कि आपने एक्सट्रा नमी को निकाल दिया है और अपने बालों को ब्लोट कर लिया है। अपने बालों को हिला लें और जड़ों को फ्लफ कर लें। ये उन्हें तेजी से सूखने में मदद करेगा।
    • अगर आप ऐसा हवा वाले दिन में करती हैं, तो आप अपने बालों को और भी ज्यादा तेजी से सुखा सकेंगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?