आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

माइक्रोसॉफ्ट पेंट (Microsoft Paint) की इन्वर्ट कलर्स की सुविधा को यूज़ करके एक पॉजिटिव इमेज से एक नेगेटिव इमेज बनायी जा सकती है। वह गहरे रंगों को हल्का और हल्के रंगों को गहरा कर देता है। इस विकीहाउ आर्टिकल से आप माइक्रोसॉफ्ट पेंट के इन्वर्ट कलर्स (Invert Colors) इफ़ेक्ट को यूज़ करने का तरीका सीख सकते हैं। इससे आप एक इमेज के रंगों को स्पेक्ट्रम (इन्द्रधनुष के रंग) के विपरीत रंगों में बदल सकते हैं। अगर आप Windows 10 यूज़ कर रहे हैं तो इमेज को Paint में खोलें Paint 3D में नहीं । Paint 3D में इमेज के रंगों को इन्वर्ट करने का टूल नहीं होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Windows 10, 8, और 7 यूज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप Windows 10 यूज़ कर रहे हैं तो आपके PC पर दो Paint ऐप्स होंगें। वे हैं Paint और Paint 3D। Paint 3D में Invert Colors ऑप्शन नहीं होता है। Paint ऐप को आप रंगों को इन्वर्ट करने के लिए यूज़ कर सकते हैं। उसे खोलने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें -
    • टास्कबार पर Windows सर्च बार या मैग्नीफाइंग ग्लास को क्लिक करें।
    • paint टाइप करें।
    • Paint क्लिक करें। उसका आइकॉन एक पैलेट (रंगों के बोर्ड) और पेंटब्रश जैसा दिखाई देता है।
  2. इसके लिए आप ऊपर के हिस्से में लेफ्ट साइड के कोने में File मेनू को क्लिक करें। Open सेलेक्ट करें, फिर इमेज जिस फोल्डर वगैरह में है वहां जाएँ। जब इमेज मिल जाये तो उसे सेलेक्ट करें और Open क्लिक करें।
  3. मेनू को क्लिक करें: ये आपको ऐप के ऊपर के हिस्से में जो टूलबार है उसमें "Image" पैनल में मिलेगा। इससे सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन्स की एक लिस्ट डिस्प्ले होगी।
  4. अगर आप पूरी इमेज के रंगों को इन्वर्ट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को यूज़ करें। यदि आप इमेज के केवल एक हिस्से को सेलेक्ट करना चाहते हैं तो इसके बजाय Free-form selection को चुनें फिर माउस से वांछित एरिया को ट्रेस करें।
  5. एक बड़ा मेनू डिस्प्ले होगा।
  6. ये अंतिम ऑप्शन होगा।
    • जल्दी से रंग को इन्वर्ट करने के लिए Ctrl + Shift + I शॉर्टकट यूज़ करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Windows Vista और उससे पहले के संस्करण यूज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप ये Paint के अंदर या बाहर से कर सकते हैं -
    • Paint के अंदर - डेस्कटॉप आइकॉन को क्लिक करके या Paint को Start मेनू में खोजकर MS Paint को खोलें। उसके बाद File , फिर Open क्लिक करें। आप जिस इमेज को इन्वर्ट करना चाहते हैं उसे खोजें और सेलेक्ट करें फिर Open क्लिक करें।.
    • Paint के बाहर - इमेज फाइल को राइट क्लिक करें और Open with सेलेक्ट करें, फिर Paint चुनें।
  2. मेनू को क्लिक करें: ये Paint के ऊपर के हिस्से में होता है।
  3. इससे रंग तुरंत इन्वर्ट हो जायेंगे।
    • जल्दी से इन्वर्ट करने के लिए आप Ctrl + I दबाएं।

सलाह

  • अगर आप एक पिक्चर के खास एरिया को इन्वर्ट करना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करने के लिए Select टूल या free-form select टूल यूज़ करें।
  • फाइल को जल्दी से खोलने के लिए कीबोर्ड पर Ctrl+O दबाएं।
  • इन्वर्ट करी हुई इमेज के रंग ओरिजिनल इमेज के रंगों के वैज्ञानिक पूरक या साइंटिफिक कॉम्प्लीमेंट्स (scientific complements) होते हैं। उदाहरण के तौर पर, इन्वर्ट करी हुई इमेज में एक पीले रंग का बॉल देखने में नीला लगेगा (बैंगनी या पर्पल नहीं, जो उसका पारंपरिक पूरक है)।
  • "BMP, "PNG", "JPG", और "GIF" कुछ आम फाइल फॉर्मेट्स हैं। अधिकांश परिस्थितियों में PNG क्वालिटी को कम किये बिना सबसे छोटी फाइल साइज़ बनाता है। अगर आप एक फोटोग्राफ को सेव कर रहे हैं तो JPG चुनें। लेकिन इस बात को ध्यान में रखें कि Paint जब jpeg फॉर्मेट पर काम करता है तो ओरिजिनल इमेज फाइल का कुछ डेटा खो जाता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?