आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

माइक्रो SD कार्ड एक छोटा सा कार्ड होता है, जिसे अक्सर कैमरा, GPS डिवाइस और मोबाइल फोन पर एक्सट्रा स्टोरेज के लिए यूज किया जाता है। ज़्यादातर मामलों में, आप आपकी डिवाइस पर बिल्ट-इन कमांड का यूज करके ही कार्ड को फ़ारमैट कर सकते हैं। हालांकि, आप आपके विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर का यूज करके भी माइक्रो SD को फ़ारमैट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एंड्रॉयड पर फ़ारमैट करना (Formatting on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी एंड्रॉयड डिवाइस की होम स्क्रीन पर “Settings” पर टैप करें: आपका “Settings” एप आपकी होम स्क्रीन पर ही कहीं पर होगा। जब तक ये मिल नहीं जाता, तब तक आपके पेज पर स्क्रॉल करें।
    • आप एंड्रॉयड के किस वर्जन का यूज कर रहे हैं, उसके अनुसार आपका “Settings” एप शायद थोड़ा सा अलग नजर आ सकता है, लेकिन ज़्यादातर फोन के लिए इसे गियर आइकॉन के जरिए पहचाना जा सकता है।
  2. एंड्रॉयड के हर एक वर्जन में इस एरिया के लिए एक अलग नाम हो सकता है। एक ऐसे ऑप्शन की तलाश करें, जिसमें “Storage” वर्ड मौजूद हो।
    • आप SD कार्ड आइकॉन के जरिए सही ऑप्शन की पहचान कर सकते हैं।
  3. इस स्क्रीन पर, आप आपके टोटल SD कार्ड की स्पेस, आपकी उपलब्ध फ्री स्पेस, और “Unmount SD Card” और “Format SD Card” के लिए ऑप्शन को देखेंगे। [१]
    • अगर “Format SD Card” ऑप्शन ग्रे हुआ, तो आपको पहले आपके SD कार्ड को अनमाउंट करना होगा। इस मामले में “Unmount SD Card” पर टैप करें।
  4. आपके एंड्रॉयड के द्वारा प्रॉम्प्ट हुए ऑप्शन पर टैप करके कंफर्म करें कि आप आपके SD कार्ड से कंटेंट्स को इरेज़ करना चाहते हैं: आपकी एंड्रॉयड डिवाइस अब आपके माइक्रो SD कार्ड को फ़ारमैट करना शुरू कर देगी और उसके सारे कंटेन्ट को इरेज़ कर देगी। [२]
    • हो सकता है कि आपके सामने शायद आप से आपके SD कार्ड को फ़ारमैट करने की इच्छा की पुष्टि करने के लिए कई सारी स्क्रीन आएँ। ऐसा करने पर कार्ड से सारा कंटेन्ट इरेज़ हो जाएगा।
    • आपके कार्ड को इरेज़ और फ़ारमैट करने के लिए सामने आने वाले प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें।
    • जैसे ही आप फ़ारमैट कर लेते हैं, आपका कार्ड FAT32 फ़ाइलसिस्टम टाइप में फ़ारमैट हो जाएगा। सारा कंटेन्ट क्लियर हो जाएगा और आपके पास आपकी एंड्रॉयड पर नया फ़ारमैट हुआ कार्ड आ जाएगा।
    • नोट: अगर आप Android 6.0 Marshmallow यूज कर रहे हैं, तो आपके पास में आपके SD कार्ड को या तो इंटरनल स्टोरेज की तरह या पोर्टेबल स्टोरेज की तरह यूज करने का ऑप्शन रहेगा। अगर आप उसे एक पोर्टेबल स्टोरेज की तरह यूज करने का चुनते हैं, तो आपके SD कार्ड को एक किसी भी रिमूव होने लायक स्टोरेज की तरह ट्रीट किया जाएगा, जो आपको इसे निकालने की और फाइल्स को आपके कंप्यूटर पर या किसी भी दूसरी डिवाइस के ऊपर ट्रांसफर करने की सुविधा दे देगा। अगर आप इसे इंटरनल की तरह बना रहे हैं, तो ये फ़ारमैट हो जाएगी और आपके कंप्यूटर के द्वारा रीड (read) नहीं हो सकेगी। आपका SD कार्ड आपकी मेन स्टोरेज सिस्टम की ट्रीट किया जाएगा। [३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज फोन पर फ़ारमैट करना (Formatting on Windows Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये तरीका केवल तभी काम आता है, जब आपके पास में विंडोज फोन 8 या इसके बाद के; HTC One M8; नोकिया लूमिया 635 (Nokia Lumia 635); नोकिया लूमिया 830 (Nokia Lumia 830); माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 735 (Microsoft Lumia 735) जैसा कोई फोन हो।
    • आप आपके “Settings” एप को आपके होम स्क्रीन के पिन टाइल (pinned tile) या शॉर्टकट के जरिए या फिर एप लिस्ट के जरिए पा सकते हैं। [४]
    • आपके फोन और आप किस टाइप के फर्मवेयर का यूज कर हैं, के आधार पर आपको शायद आपके लिस्ट में “Storage Sense” को लोकेट करना होगा। [५]
  2. जब आप आपके “Settings” स्क्रीन पर पहुँच जाएँ, तब “battery saver” और “backup” के बीच में “phone storage” को पाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
    • “phone storage” ऑप्शन आपको दिखाएगा कि आपके फोन पर और आपके SD कार्ड पर कितनी फ्री स्पेस बाकी है।
    • अगर आपने “Storage Sense” पर क्लिक किया, तो आपको “SD card” के लिए ऑप्शन नजर आएगा। [६]
  3. जैसे ही आप आपके “phone storage” पेज पर आ जाएँ, फिर आपको एक ग्राफ के जरिए दिखाया जाएगा कि आपके सारे स्टोरेज एरिया कितनी मेमोरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको “SD card” पर टैप करना पड़ सकता है।
    • आपके SD कार्ड को फ़ारमैट करने से उसमें मौजूद आपका सारा कंटेन्ट डिलीट हो जाएगा। किसी और जगह पर इस डेटा का बैकअप तैयार रखने की पुष्टि कर लें।
  4. जैसे ही आप “SD card” ऑप्शन पर टैप करेंगे, आपको एक स्क्रीन नजर आएगी, जिस पर दो ऑप्शन होंगे, एक होगा कार्ड को निकालने का ऑप्शन और दूसरा होगा उसे फ़ारमैट करने का। आपको फ़ारमैटिंग ऑप्शन की जरूरत है।
    • जैसे ही आप “format SD card” पर टैप करेंगे, आपके सामने एक प्रॉम्प्ट आएगा, जो आपको इस बात की चेतावनी देगा कि आपके SD कार्ड को फ़ारमैट करने से कार्ड पर मौजूद आपका डेटा और फाइल्स इरेज़ हो जाएंगे। और ये आपसे पूछेगा कि आप आगे बढ़ना चाहते हैं, या नहीं। फ़ारमैट करने के लिए “yes” को टैप करें।
    • प्रोसेस के पूरे होने के बाद, आपका फोन फिर से कार्ड को पहचानेगा और ऑटोमेटिकली आप से उसे फिर से कॉन्फ़िगर करने का पूछेगा। सामने आने वाले प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज में फ़ारमैट करना (Formatting in Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके माइक्रो SD कार्ड को उसके साथ में कंपेटिबल एक माइक्रो SD कार्ड एडाप्टर में या रीडर (reader) में इन्सर्ट करें: जैसे, अगर आपके पास में SanDisk माइक्रो SD कार्ड है, तो आपके पास में इसके साथ में आया माइक्रो SD कार्ड एडाप्टर भी होना चाहिए। एडाप्टर भी एक रेगुलर SD कार्ड की तरह ही दिखता है, जिसमें बॉटम में एक स्लॉट रहता है, जहां आप आपके SD कार्ड को इन्सर्ट करेंगे।
    • ध्यान रखें कि 32 GB या इससे कम वाले ज़्यादातर माइक्रो SD कार्ड्स, FAT32 की तरह फ़ारमैट होकर आते हैं। 64 GB से ऊपर वाले कार्ड्स exFAT फ़ाइल सिस्टम में फ़ारमैटेड रहते हैं। अगर आप आपके एंड्रॉयड फोन या Nintendo DS या 3DS के लिए आपके SD कार्ड को फ़ारमैट कर रहे हैं, तो आपको FAT32 का एक फ़ारमैट मिलेगा। एंड्रॉयड के साथ, अगर आप रूट किए हैं, तो आपके ज़्यादातर एप्स या कस्टम रिकवरी exFAT रीड नहीं होंगी।
    • FAT32 पर फ़ारमैट करना आमतौर पर सबसे अच्छा ऑप्शन होता है, हालांकि FAT32 फ़ारमैटेड कार्ड्स आपको 4 GB से ज्यादा की फ़ाइल को ट्रांसफर या स्टोर नहीं करने देंगे।
    • अगर आपके पास में पहले से एडाप्टर नहीं है, तो अप एक थर्ड पार्टी माइक्रो SD कार्ड एडाप्टर भी खरीद सकते हैं। बस इतना सुनिश्चित कर लें कि वो आपके माइक्रो SD कार्ड के साथ में कंपेटिबल है। कुछ थर्ड पार्टी एडाप्टर्स एक एंड में एक यूएसबी कम्पोनेंट भी यूज करते हैं और एक फ्लैश ड्राइव की तरह ओपरेट करता है।
  2. कार्ड रीडर या एडाप्टर को आपके विंडोज कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट या SD कार्ड स्लॉट में इन्सर्ट करें: आपके कंप्यूटर और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एडाप्टर के टाइप के अनुसार आपको या तो SD कार्ड स्लॉट यूज करना होगा या फिर यूएसबी पोर्ट का।
    • अगर आप माइक्रो SD कार्ड एडाप्टर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि उसका लॉक टॉगल (lock toggle) ऊपर और अनलॉक पोजीशन में है। अगर ये लॉक पोजीशन में हुआ, आपका कंप्यूटर कंप्यूटर को रीड नहीं करेगा या शायद आपको उसमें कोई भी बदलाव नहीं करने देगा। ये शायद “रीड ओनली (Read only)” होगा।
    • अच्छा होगा अगर आप कार्ड पर मौजूद फाइल्स को पहले अपने कंप्यूटर में कहीं कॉपी करके सेव कर लें। इससे आपको फ़ारमैट करने के बाद वापस आपके डेटा को ट्रांसफर करने मिल जाएगा।
  3. Start मेनू पर क्लिक करें और “Computer” या “My Computer” क्लिक करें: ये तरीका विंडोज & और इसके आगे के वर्जन के लिए काम करता है।
    • जैसे ही अप आपके “Computer” विंडो में पहुँच जाते हैं, आपके कंप्यूटर की सारी ड्राइव (drives) की एक लिस्ट आपके सामने डिस्प्ले होगी।
    • आपके माइक्रो SD कार्ड को लोकेट करें: इसे आपके SD कार्ड के ब्रांड नेम से पहचाना जा सकेगा, बशर्ते आपने खुद ही अपने कार्ड के नाम को बदला न हो। अगर आपने नेम चेंज किया है, तो फिर उसके नाम से लोकेट करें।
  4. ड्राइव्स की लिस्ट में आपके कार्ड रीडर के नाम पर राइट-क्लिक करें और “Format” सिलेक्ट करें: फ़ारमैटिंग ऑप्शन वाली एक विंडो स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी।
    • अगर आपको एक “Format” ऑप्शन नहीं नजर आ रहा है, तो शायद आपको fat32format यूटिलिटी को GUI वर्जन में डाउनलोड और इन्स्टाल करना होगा।
  5. अगर आप “Format” ऑप्शन पर क्लिक कर पाए हैं, तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन वाला एक बॉक्स आएगा, जिसमें “Quick Format” ऑप्शन भी रहेगा। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए उस बॉक्स को चेक कर दें।
    • अगर आपको fat32utility इन्स्टाल करना पड़ रहा है, तो आपको guiformat.exe फ़ाइल को लॉंच करने के बाद भी यही बॉक्स सामने आया नजर आएगा।
    • इसके पहले कि आप “Start” पर क्लिक करें, सुनिश्चित कर लें कि बाकी के सारे ऑप्शन और टैब्स सही हैं। चेक करें कि “Capacity” पर सही मात्रा में स्टोरेज है। सुनिश्चित करें कि आप आपके चाहे हुए फ़ारमैट में, आमतौर पर FAT32 होता है, पर ही फ़ारमैट कर रहे हैं।
  6. आपका कंप्यूटर आपके माइक्रो SD कार्ड को फ़ारमैट करना शुरू कर देगा और उसके सारे कंटेन्ट को इरेज़ कर देगा। [७]
    • जैसे ही फ़ारमैटिंग पूरी हो जाती है, आपके पास में यूज करने के लिए फिर एक खाली, नया फ़ारमैट माइक्रो SD कार्ड रहेगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक पर फ़ारमैट करना (Formatting on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके माइक्रो SD कार्ड को उसके साथ में कंपेटिबल एक माइक्रो SD कार्ड एडाप्टर में या रीडर में इन्सर्ट करें: जैसे, अगर आपके पास में SanDisk माइक्रो SD कार्ड है, तो आपके पास में इसके साथ में आया माइक्रो SD कार्ड एडाप्टर भी होना चाहिए। एडाप्टर भी एक रेगुलर SD कार्ड की तरह ही दिखता है, जिसमें बॉटम में एक स्लॉट रहता है, जहां आप आपके SD कार्ड को इन्सर्ट करेंगे।
    • ध्यान रखें कि 32 GB या इससे कम वाले ज़्यादातर माइक्रो SD कार्ड्स, FAT32 की तरह फ़ारमैट होकर आते हैं। 64 GB से ऊपर वाले कार्ड्स exFAT फ़ाइल सिस्टम में फ़ारमैटेड रहते हैं। अगर आप आपके एंड्रॉयड फोन या Nintendo DS या 3DS के लिए आपके SD कार्ड को फ़ारमैट कर रहे हैं, तो आपको FAT32 का एक फ़ारमैट मिलेगा। एंड्रॉयड के साथ, अगर आप रूट किए हैं, तो आपके ज़्यादातर एप्स या कस्टम रिकवरी exFAT रीड नहीं होंगी।
    • इसके साथ ही ध्यान रखें कि अगर आप Mac OS 10.6.5 (Snow Leopard) या इसके बाद के वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप exFAT को यूज या फ़ारमैट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि ये मैक ओएस के पुराने वर्जन इस फ़ाइल सिस्टम को सपोर्ट नहीं करते हैं। आपको आपके ओएस को अपग्रेड करना होगा।
    • FAT32 पर फ़ारमैट करना आमतौर से आपका बेस्ट ऑप्शन होता है, हालांकि FAT32 फ़ारमैट हुए कार्ड आपको 4GB से ज्यादा बड़ी फ़ाइल को ट्रांसफर या स्टोर नहीं करने देते हैं।
    • अगर आपके पास में पहले से एडाप्टर नहीं है, तो अप एक थर्ड पार्टी माइक्रो SD कार्ड एडाप्टर भी खरीद सकते हैं। बस इतना सुनिश्चित कर लें कि वो आपके माइक्रो SD कार्ड के साथ में कंपेटिबल है। कुछ थर्ड पार्टी एडाप्टर्स एक एंड में एक यूएसबी कम्पोनेंट भी यूज करते हैं और एक फ्लैश ड्राइव की तरह ओपरेट करता है।
  2. कार्ड रीडर या एडाप्टर को आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट या SD कार्ड स्लॉट में इन्सर्ट करें: आपके कंप्यूटर और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एडाप्टर के टाइप के अनुसार आपको या तो SD कार्ड स्लॉट यूज करना होगा या फिर यूएसबी पोर्ट का।
    • अगर आप माइक्रो SD कार्ड एडाप्टर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि उसका लॉक टॉगल (lock toggle) ऊपर और अनलॉक पोजीशन में है। अगर ये लॉक पोजीशन में हुआ, आपका कंप्यूटर कंप्यूटर को रीड नहीं करेगा या शायद आपको उसमें कोई भी बदलाव नहीं करने देगा। ये शायद “रीड ओनली (Read only)” होगा।
    • अच्छा होगा अगर आप कार्ड पर मौजूद फाइल्स को पहले अपने कंप्यूटर में कहीं कॉपी करके सेव कर लें। इससे आपको फ़ारमैट करने के बाद वापस आपके डेटा और फाइल्स को ट्रांसफर करने मिल जाएगा।
  3. आपके स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद टास्क बार में राइट-हैंड कॉर्नर पर मौजूद सर्च आइकॉन पर क्लिक करें: “Disk Utility” सर्च करें और “Disk Utility” एप्लिकेशन पर क्लिक करें।
    • Disk Utility एप्लिकेशन ऑन-स्क्रीन डिस्प्ले होगा। ये आपकी सारी मौजूदा ड्राइव्स और स्टोरेज सिस्टम को दिखाएगा।
    • आप “Applications” Folder > “Utilities” > “Disk Utility” पर जाकर भी “Disk Utility” तक पहुँच सकते हैं।
  4. Disk Utility के लेफ्ट पेन में दिख रहे आपके माइक्रो SD कार्ड के नेम पर क्लिक करें: आपको बाएँ तरफ एक पेनल दिखाई देगा, जो आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव को और इसके नीचे किसी भी पार्टिशन और एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव को दिखाता है।
    • आपका SD कार्ड एक रिमूव होने लायक डिस्क की तरह नजर आएगा और दिखाएगा कि वो ज्यादा से ज्यादा कितनी स्पेस को होल्ड कर सकता है।
    • ऑप्शन की लिस्ट वाले पेज को सामने लेकर आने के लिए आपके SD कार्ड पर क्लिक करें।
  5. ये आपके सामने एक पेज ले आएगा, जो आपको आपके कार्ड को इरेज़ और फ़ारमैट करने देगा। [८]
    • आपको सबसे ऊपर तीन या चार रेडियो बटन: “First Aid” “Erase” “Partition” “RAID” और “Restore” नजर आएंगे। अगर आप El Capitan यूज कर रहे हैं, तो आपको "Unmount" भी नजर आएगा। यहाँ आपको “Erase” को क्लिक करना है।
  6. आपको एक ड्रॉप-डाउन नजर आएगा, जिस पर एक फ़ारमैट ऑप्शन रहेगा। [९]
    • आपके पास में Mac OS Extended (Journaled), Mac OS Extended (Case-Sensitive, Journaled) MS-DOS (FAT), और exFAT ऑप्शन रहेंगे। MS-DOS (FAT) एक ऑप्शन है, जो आपके माइक्रो SD को FAT32 पर फ़ारमैट करता है। [१०] exFAT फ़ाइलसिस्टम में फ़ारमैट करेगा और आपको 4GB से भी बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर और स्टोर करने देगा।
    • आपके चाहे हुए फ़ारमैट को सिलेक्ट करने के बाद, आपके कार्ड के लिए नेम एंटर करें।
  7. आपके कार्ड को रिस्टोर और फ़ारमैट करने के लिए “Erase” क्लिक करें: जैसे ही आप इरेज़ क्लिक करेंगे, आपको सामने आप से अपने कार्ड को फ़ारमैट करने की कन्फर्मेशन मांगते हुए एक पॉप-अप दिखाई देगा। ये आपको चेतावनी देगा कि आपके ऐसा करने की वजह से कार्ड पर मौजूद आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा। पॉप-अप मेनू में “Erase” क्लिक करें।
    • जैसे ही आप आपके कंप्यूटर पर “Erase” क्लिक कर लेते हैं, आपका कंप्यूटर आपके कार्ड को फ़ारमैट और इरेज़ कर देगा। इसके पूरे होने के बाद ये एक नए नाम के साथ दिखाई देगा। आपका माइक्रो SD कार्ड अब फ़ारमैट हो चुका होगा।

सलाह

  • अगर किसी कार्ड से काम होना रुक गया है या फिर अगर आप आपके SD कार्ड की किसी फ़ाइल को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने माइक्रो SD कार्ड को फ़ारमैट करें। माइक्रो SD कार्ड को फ़ारमैट करना अक्सर कार्ड में आपको महसूस हो रही टेक्निकल प्रॉब्लम को ठीक कर देता है।
  • अपने कार्ड को फ़ारमैट करने से पहले अपनी फाइल्स को हमेशा पहले किसी सेफ जगह पर सेव करके रख लें। फ़ारमैट करने से आपका सारा डेटा इरेज़ हो जाएगा।
  • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए आगे किसी टेक्निकल परेशानी के सामने आने के रिस्क को कम करने के लिए जब भी हो सके, तब आपके माइक्रो SD कार्ड को कार्ड रीडर की बजाय अपनी डिवाइस पर ही फ़ारमैट करें।

चेतावनी

  • एक बात का ध्यान रखें कि माइक्रो SD कार्ड को फ़ारमैट करने की वजह से आपका सारा कंटेन्ट डिलीट हो जाएगा। अगर आप फोटो, म्यूजिक और बाकी के सारे डेटा को सेव रखना चाहते हैं, तो अपने माइक्रो SD कार्ड को फ़ारमैट करने से पहले पर्सनल डेटा को बैकअप कर लें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?