आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाऊ में सिखाया गया है कि आप किस प्रकार अपने कंप्यूटर की रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) के इस्तेमाल और कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव की कैपेसिटी (capacity) की जांच कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 6:

विंडोज़ पर RAM के इस्तेमाल की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने से आपके कंप्यूटर का टास्क मैनेजर मेनू खुल जाएगा।
  2. यह इस पेज पर अंतिम ऑप्शन होगा।
  3. आपको यह "Task Manager" विंडो पर सबसे ऊपर दिखाई पड़ेगा।
  4. यह "Task Manager" विंडो के बाईं ओर सबसे ऊपर होगा। पेज के सबसे ऊपर आप ग्राफ़ फ़ॉर्मैट में या "In use (Compressed)" हेडिंग के नीचे अंकों में देख सकेंगे कि आपके कंप्यूटर का कितना RAM इस्तेमाल हो रहा है।
विधि 2
विधि 2 का 6:

विंडोज़ में हार्ड ड्राइव में स्टोरेज की स्पेस की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके डेस्कटॉप पर कंप्यूटर मॉनिटर आइकन के रूप में हो सकता है।
    • विंडोज़ के कुछ वर्ज़न्स (versions) में, "My PC" को "My Computer" कहा जाता है।
    • अगर आपको अपने डेस्कटॉप पर "My PC" नहीं मिले, तब स्टार्ट विंडो की सर्च बार में "My PC" टाइप करिए और तब, जब कंप्यूटर मॉनिटर आइकन सामने आए तब उस पर क्लिक करिए।
  2. : यह "My Computer" पेज के बीच में "Devices and drives" हेडिंग के अंतर्गत होगा।
    • विंडोज़ के कुछ वर्ज़न्स में, हार्ड ड्राइव उसके ऊपर "OS" बताएगा।
  3. यह ऑप्शन राइट क्लिक मेनू में सबसे नीचे होगा।
  4. यह ऑप्शन आपको "Properties" विण्डो में सबसे ऊपर मिलेगा। ऐसा करने से हार्ड ड्राइव का "General" पेज खुल जाएगा, जिसमें कुल स्टोरेज जैसे एट्रिब्यूट्स (attributes) की लिस्ट दी गई होगी।
  5. "Used space" सेक्शन में दिखाया गया होता है आपकी फ़ाइलों ने हार्ड ड्राइव में कितने गीगाबाइट्स ले रखे हैं, जबकि "Free space" से पता चलता है कि कितने गीगाबाइट्स अभी आपके हार्ड ड्राइव पर बचे हुये हैं।
    • आपको ऐसा लग सकता है कि आपके हार्ड ड्राइव में दिखने वाले गीगाबाइट्स में और जब आपने कंप्यूटर खरीदा था तब विज्ञापन में जितने गीगाबाइट्स बताए गए थे, उनमें अंतर है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव का कुछ भाग कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को स्टोर करने में इस्तेमाल हो जाता है; और वह जगह दोबारा इस्तेमाल नहीं की जा सकती, इसलिए वह दिखाई नहीं पड़ती है।
विधि 3
विधि 3 का 6:

मैक पर RAM के इस्तेमाल की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह स्क्रीन के दाएँ सबसे उपरी कोने पर एक मैग्नीफ़ाइंग ग्लास आइकन होता है।
  2. ऐसा करने से "Activity Monitor" ऐप सामने आ जाएगा।
  3. ऐसा करने से एक्टिविटी मॉनिटर प्रोग्राम (Activity Monitor program) खुल जाएगा, जिससे आप मैक का तत्कालीन RAM ख़र्च देख सकेंगे।
  4. यह एक्टिविटी मॉनिटर विंडो के सबसे ऊपर एक टैब होती है।
  5. यह ऑप्शन पेज के सबसे नीचे दिखेगा। यहाँ पर दी गई "Physical Memory" संख्या दिखाती है कि आपके मैक पर कितना RAM इन्स्टाल (install) किया गया था, जबकि "Memory Used" संख्या दिखाती है कि आपका मैक इस समय कितना RAM इस्तेमाल कर रहा है।
विधि 4
विधि 4 का 6:

मैक में हार्ड ड्राइव में स्टोरेज की स्पेस की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके मैक स्क्रीन पर बाएँ ऊपरी कोने में सेब के आकार का आइकन होता है।
  2. यह ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर की ओर होता है।
  3. यह ऑप्शन आपको "About This Mac" पेज के सबसे ऊपर मिलेगा। "Storage" टैब में, किस तरह की फाइलें स्पेस ले रही हैं, इसे आप कलर-कोडेड (color-coded) ब्रेकडाउन (breakdown) में देख सकते हैं।
    • इस समय आपके हार्ड ड्राइव में कितनी जगह खाली है यह भी आप पेज के दाएँ सबसे ऊपरी कोने में "X GB free of Y GB" सेक्शन में देख सकते हैं जहां "X" आपके मैक पर खाली जगह होती है और "Y" आपके मैक की कुल जगह।
विधि 5
विधि 5 का 6:

आईफ़ोन में हार्ड ड्राइव में स्टोरेज की स्पेस की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह सिलेटी रंग का गियर आइकन होता है जो शायद होम स्क्रीन पर दिखेगा।
    • ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रतिबंधों के कारण, आप अपने आईफ़ोन के RAM इस्तेमाल को नहीं देख सकते।
  2. यह ऑप्शन आपको स्क्रीन में सबसे नीचे की ओर दिखना चाहिए।
  3. यह स्क्रीन में सबसे नीचे की ओर होता है।
  4. "Storage" सेक्शन में टैप करिए Manage Storage :यह सेक्शन पेज के सबसे ऊपर होता है। ऐसा करने से आपकी डिवाइस के सभी ऐप्स की सूची, सबसे अधिक जगह लेने वाले से सबसे कम जगह लेने वाले ऐप के क्रम में, सामने आ जाएगी, और साथ ही उस पेज के सबसे ऊपर "Used" तथा "Available" सेक्शन भी दिखेगा जहां आपके आईफ़ोन की इस्तेमाल की गई और खाली जगह क्रमशः डिस्प्ले (display) की जाती है।
    • इस पेज पर दूसरे Manage Storage को टैप करने से आईक्लाउड पेज खुल जाएगा जहां आप देख सकते हैं कि आपके आईक्लाउड ड्राइव में कितनी जगह बाकी है।
विधि 6
विधि 6 का 6:

एण्ड्रोइड पर हार्ड ड्राइव और RAM के इस्तेमाल की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक सिलेटी आइकन होता है जो शायद ऐप ड्रावर (App Drawer) में मिलेगा।
  2. यह ऑप्शन "Device" सेक्शन में होगा।
    • कुछ एण्ड्रोइड्स (जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी) में, आपको Apps को टैप करने से पहले Device पर टैप करना होगा।
  3. ऐसा करने से "SD Card" पेज खुलेगा, जिससे स्क्रीन के बाएँ सबसे नीचे वाले कोने में आपकी अभी इस्तेमाल की गई हार्ड ड्राइव स्पेस डिस्प्ले होगी और स्क्रीन के दाएँ सबसे निचले कोने में कुल स्टोरेज स्पेस डिस्प्ले होगी।
  4. ऐसा करने से "Running" टैब खुलेगा जिससे आपके अभी चल रहे प्रोग्राम डिस्प्ले होंगे।
  5. पेज के सबसे ऊपर तीन वैल्यूज (values) होंगी जो आपको एण्ड्रोइड के RAM इस्तेमाल को दिखाएंगी:
    • System – आपके एण्ड्रोइड के ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा इस समय इस्तेमाल किए जाने वाले गीगाबाइट्स।
    • Apps – इस समय चल रहे ऐप्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गीगाबाइट्स।
    • Free – RAM में कितने गीगाबाइट्स खाली हैं।

सलाह

  • RAM वह मेमोरी है जिसे विभिन्न प्रोसेसों (जैसे कि ऐप्स या प्रोग्रामों) को चलाने के लिए बांटा जाता है। जबकि, हार्ड ड्राइव स्टोरेज, में वे सभी फ़ाइलें, फोल्डर या प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं जो आप अपने कंप्यूटर में डालते हैं – चाहे वे चल रहे हों या नहीं।

चेतावनी

  • यदि कोई संदेहास्पद प्रोसेस बहुत अधिक मेमोरी का इस्तेमाल कर रहा हो, तब कोई एंटी-वायरस चला कर देखिये।
  • केवल उन्हीं प्रोसेसों को समाप्त करने का प्रयास करिए जिनके बारे में आपको विश्वास हो कि वे सिस्टम चलाने में आवश्यक नहीं हैं। आप आसानी से उन फ़ाइलों और डेटा को नुकसान पहुँचा सकते हैं जो आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए आवश्यक हों।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?