आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मैट्रेस का गीला होना न केवल एक सिरदर्द होता है, बल्कि इसमें फफूंदी और मोल्ड की ग्रोथ भी होती है! हालांकि, परेशान न हों, आप बस कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपनी मैट्रेस को सुखा सकते हैं, फिर चाहे ये कैसे भी गीली क्यों न हुई हो। अपनी मैट्रेस को जितना हो सके, उतनी तेजी से सुखाने के लिए सीधी धूप और हवा के संचार का इस्तेमाल करें। फिर, एक वॉटरप्रूफ मैट्रेस कवर लगाएँ, ताकि अगली बार अगर ये गीली हो भी जाए, तो आपको बस इसके कवर को ही वॉशिंग मशीन में डालना पड़े।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नमी को हटाना (Removing Moisture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब मैट्रेस पर कुछ गिरे या लीक हो, उसके तुरंत बाद लिक्विड को सोखने के लिए मैट्रेस पर एक साफ, सूखा टॉवल दबाएँ। अपने टॉवल को सोखने के बाद में चेंज कर लें। जितना हो सके, उतना ज्यादा लिक्विड को सोखने की कोशिश करें। [१]
  2. अगर आपकी मैट्रेस शरीर के तरल, जैसे कि यूरिन या खून की वजह से गीली हुई है, तो आपको एक एंजाइम क्लीनर यूज करने की जरूरत पड़ेगी। दूसरे दागों को 2 भाग हाइड्रोजन परॉक्साइड से 1 भाग लिक्विड डिशवॉशिंग सोप के एक मिक्स्चर से ट्रीट किया जा सकता है। एक टूथब्रश से स्टेन रिमूवर को मैट्रेस पर लगाएँ, फिर इसे 5 मिनट के बाद ठंडे, गीले कपड़े से पोंछें। [२]
    एक्सपर्ट टिप

    Kadi Dulude

    क्लीनिंग और ऑर्गेनाइज़ेशन एक्सपर्ट
    कादी दुलुड़े, न्यूयॉर्क सिटी स्थित एक क्लीनिंग कंपनी Wizard of Homes की ऑनर हैं। कादी, 70 रजिस्टर्ड क्लीनिंग प्रोफ़ेशनल्स की टीम को मैनेज करती हैं, और उनकी क्लीनिंग एडवाइस आर्कीटेक्चरल डाइजेस्ट तथा न्यूयॉर्क मैगज़ीन में फ़ीचर हुई है।
    Kadi Dulude
    क्लीनिंग और ऑर्गेनाइज़ेशन एक्सपर्ट

    एक्सपर्ट ट्रिक : एक क्विक फिक्स के लिए, अपनी मैट्रेस से सारी चीजों को हटा दें और फिर टॉवल को गीले स्पॉट पर रखें। फिर ज्यादा से ज्यादा लिक्विड को सोखने के लिए मैट्रेस को दबाते हुए और थोड़ा शफल करते हुए, टॉवल पर खड़े हो जाएँ। मैट्रेस को उस पर चादर या ब्लैंकेट के बिना सूखने दें।

  3. अगर आपको मैट्रेस पर बहुत जरा सा लिक्विड दिखाई दे रहा है, जैसे कि अगर आप से पानी का एक ग्लास गिर गया है, तो आप उसे जल्दी से हेयरड्रायर से सुखा सकते हैं। हेयरड्रायर को गीले स्पॉट पर लक्षित करें और हॉट नहीं, बल्कि वॉर्म सेटिंग का इस्तेमाल करें। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए हेयरड्रायर को मूव करते रहें। [३]
  4. एक्सट्रा लिक्विड को सोखने के लिए एक वैट/ड्राई वैक्यूम (wet/dry vacuum) का इस्तेमाल करें: अगर जैसे कि, खिड़की से बारिश अंदर आ गई है, आपके मैट्रेस का एक पोर्शन शायद सोख चुका होगा। वैट/ड्राई वैक्यूम को चालू करें और मैट्रेस के गीले भाग के ऊपर नोजल को लंबे, ईवन स्टॉक्स में चलाकर लिक्विड को सोख लें। [४]
    • पहले वैक्यूम के नोजल को डिसिनफेक्ट कर लें, क्योंकि आप भी अपनी मैट्रेस को एक ऐसे नोजल से टच नहीं करना चाहेंगे, जो काफी समय से गैरेज के या फिर स्टोर रूम के मकड़ियों से भरे कोने में रखा हुआ था। इसे बस एक एंटी-बैक्टीरियल वाइप से अंदर और बाहर तक स्प्रे करें और इसे सूख जाने दें।
  5. लिक्विड को सोखने के लिए मैट्रेस पर एक साफ किटी लिटर (kitty litter) को दबाएँ: अगर जैसे कि आपकी मैट्रेस को भारी बारिश वाले तूफान में ट्रांसफर किया गया था, तो फिर ये काफी ज्यादा गीली होगी। मैट्रेस के गीले एरिया के ऊपर साफ किटी लिटर की एक लेयर फैला दें। फिर, किटी लिटर को टॉवल से कव करें और किटी लिटर को आराम से मैट्रेस पर दबाएँ। किटी लिटर को वैट/ड्राई वैक्यूम से वैक्यूम कर लें। [५]
    • अगर मैट्रेस अभी भी गीली है, तो मैट्रेस पर किटी लिटर की एक फ्रेश लेयर फैलाएँ और उसे 1 से 2 घंटे के लिए लगा रहने दें। फिर, उसे वैक्यूम कर लें।
  6. अगर हो सके, तो सोखी मैट्रेस को सीधी धूप में सुखाएँ: मैट्रेस से जितना हो सके उतना लिक्विड निकालने के बाद, उसे बाहर ले जन और धूप में सेट कर दें। इसे रखने के लिए अपने घर के सबसे गरम, सबसे ज्यादा धूप वाले स्पॉट को चुनें। सुनिश्चित करें कि आप मैट्रेस के नीचे एक प्लास्टिक शीट या पुराना ब्लैंकेट बिछा देते हैं, ताकि ये गंदी न हो जाए। [६]
    • धूप से आपके मैट्रेस में मौजूद बैक्टीरिया के भी खत्म होने का फायदा मिलता है।
  7. अगर घर के अंदर सुखा रहे हैं, तो भरपूर हवा का संचार उस तक पहुँचने दें: मैट्रेस के आसपास ज्यादा से ज्यादा हवा का संचार होने देने के लिए ज़्यादातर खिड़कियाँ खोल दें। अगर दोनों साइड गीली हैं, तो उसे एक सिरे पर खड़ा करें या फिर किसी सॉलिड सरफेस पर झुका दें, ताकि हवा उसके चारों ओर बह सके। आपको जो आसानी से मिल जाए, उसके अनुसार एक फैन और/या डीह्यूमिडिफ़ायर सेट करें। हवा का संचार बढ़ाने के लिए फैन को मैट्रेस पर डाइरैक्ट करें। [७]
  8. मैट्रेस को सुखाने में काफी समय लग जाता है। अगर मैट्रेस सोखी है, जैसे कि सीलिंग से पानी लीक की वजह से, तो अच्छा होगा कि आप रात के लिए सोने का कोई दूसरा अरेंजमेंट कर लें, क्योंकि इसे पूरा सूखने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है। मैट्रेस को गीले में शीट और चादर से कवर करने की वजह से फफूंदी का जमाव हो सकता है, जो आपकी हैल्थ के लिए नुकसानदेह होता है। [८]
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैट्रेस की लाइफ को बढ़ाना (Extending the Life of the Mattress)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्लेन बेकिंग सोडा आपकी मैट्रेस में पहले से किसी भी जमी हुई नमी को, साथ में उसमें मौजूद बदबू को भी सोख लेगा। अपनी पूरी मैट्रेस पर बेकिंग सोडा की एक पतली लेयर फैलाएँ। सुनिश्चित करें कि पूरी मैट्रेस एक समान रूप से कोटेड है। [९]
  2. अगर आप जल्दी में हैं, तो बेकिंग सोडा को वैक्यूम करने से पहले कम से कम 30 मिनट इंतज़ार करें। अगर आपके पास में ज्यादा टाइम है, तो आप बेकिंग सोडा को 24 घंटे तक के लिए मैट्रेस पर रहने दे सकते हैं। जब आप रेडी हों, तब बेकिंग सोडा को वैक्यूम करने के लिए अगर हो सके, तो अपने वैक्यूम पर अपहोल्स्ट्री अटेचमेंट यूज करें। [१०]
  3. अगर आपके पास में एक डबल साइडेड मैट्रेस है, जिसे आप पलट सकते हैं, तो दूसरे साइड पर भी इसी प्रोसेस को रिपीट करने की पुष्टि कर लें। बेकिंग सोडा को मैट्रेस पर फैलाएँ, उसे कम से कम 30 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर अपहोल्स्ट्री अटेचमेंट से उसे वैक्यूम कर लें। [११]
  4. अगर आप कुछ दिनों के लिए अपने घर से दूर जाने वाले हैं, तो इस मौके को अपनी मैट्रेस की हवा देने के रूप में इस्तेमाल करें। सारे चादरों को और बेडिंग को निकाल लें और जब आप बाहर हों, तब अपनी मैट्रेस पर हवा लग जाने दें। कमरे में धूप आने देना भी मैट्रेस में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है, इसलिए अगर हो सके, तो अंदर धूप भी पहुँचने दें। [१२]
  5. वॉटरप्रूफ मैट्रेस प्रोटेक्टर (waterproof mattress protector) यूज करें: वॉटरप्रूफ मैट्रेस प्रोटेक्टर न केवल आपके मैट्रेस पर गिरने वाले लिक्विड को मैट्रेस से दूर ले जाएंगे, बल्कि ये आपकी मैट्रेस के पसीने, धूल, ऑयल और जर्म्स को भी रोकता है! जैसे ही आपकी मैट्रेस साफ और सूख जाए, इसे नॉन-टॉक्सिक, हाइपोएलर्जिक, वॉटरप्रूफ मैट्रेस प्रोटेक्टर से कवर करके सुनिश्चित करें कि आपको आगे से अपनी मैट्रेस के गीले होने के बारे में चिंता नहीं करना पड़ेगी। [१३]

चेतावनी

  • ऐसी मैट्रेस जो पूरी तरह से भीग चुकी हैं, जैसे कि बाढ़ में, हैल्थ से जुड़ी वजह से उन्हें रिप्लेस किया जाना चाहिए या फिर रिस्टोरेशन कंपनी से साफ कराया जाना चाहिए। [१४]
  • फफूंदी या मोल्ड के लक्षणों वाली किसी भी मैट्रेस को फेंक दें। [१५]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?