आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब बात शानदार और यूनीक यूज़रनेम बनाने की होती है तब आपको बहुत सावधानी की आवश्यकता होती है। आप चाहते हैं कि वह कुछ खास हो जिससे लोगों का ध्यान उस पर जाये, और आपके बारे में उससे कुछ पता भी चल सके। मगर उसी के साथ, आपको अपने बारे में इतनी जानकारी भी नहीं देनी है कि कोई शातिर हैकर (hacker) उसका इस्तेमाल आपके विरुद्ध कर सके। इसलिए जब आप यूज़रनेम बनाने के लिए ब्रेनस्टॉर्म (brainstorm) कर रहे हों या यूज़रनेम जनरेटर (generator) का इस्तेमाल कर रहे हों, तब सुरक्षा का ध्यान तो रखिए, मगर उसे मज़ेदार भी बनाए रखिए!

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी कल्पना का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके लिए यूज़रनेम नियमों को देखिये: इससे पहले कि आप कोई बढ़िया यूज़रनेम बनाना शुरू करें, यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप उसे वास्तव में इस्तेमाल कर सकें! जैसे कि अधिकांश साइट्स आपको अपने यूज़रनेम में पासवर्ड के या किसी अपशब्द के हिस्से का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देती हैं। [१]
    • हालांकि यह ज़रूरी नहीं कि पूरी बर्थ डेट या वर्तमान पते जैसी व्यक्तिगत जानकारी देना मना हो, मगर सुरक्षा कारणों से यह पूरी तरह अनुचित है।
  2. तुकबंदी करने का प्रयास करिए, जैसे कि "dennisthemenace” या “SillyLily”। या, "meticulousmathilda" अथवा “PensivePenny” जैसे एलिटेरेशन (alliteration) का इस्तेमाल करिए। हालांकि ये नीतियाँ, शायद अपने आप में यूनीक न भी हों, अपने नाम को एडिट (edit) करना तो अवश्य ही ऐसा होगा।
    • अगर आप अपना प्रथम नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहें, तब आप अपने मध्य नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं!
  3. सोच विचार करके बस अपनी प्रिय चीजों की सूची बना लीजिये, फिर यूज़रनेम बनाने के लिए उनमें से दो या तीन को मिला कर एक यूज़रनेम बना लीजिये। इस प्रकार से आप बेमतलब, मूर्खतापूर्ण यूज़रनेम बना सकते हैं, जिससे वे अपनी तरह के एक ही यूज़रनेम बन सकते हैं।
    • जैसे कि अगर आपको पांडाज़ (pandas) और ओरकाज़ (orcas) पसंद हों तब आपका यूज़रनेम हो सकता है, "PandaWhale"। वरना, अगर आप ट्रेंडी यूज़रनेम बनाना चाहते हैं तब शायद आप "KillerPanda” बना सकते हैं।
    • दो भिन्न कैटगरीज़ (categories) से प्रिय चीजों के इस्तेमाल का प्रयास करिए। जैसे कि अगर आपको आइस हॉकी (ice hockey) और स्क्रैप मेटल (scrap metal) से कृतियाँ बनाने का शौक हो तब आप “IceWelder” बन सकते हैं।
  4. अपने मनपसंद पासटाइम (pastime) में एक अविस्मरणीय संख्या शामिल करिए: आपको जो करना पसंद है उसके इस्तेमाल से यूज़रनेम बनाने से न केवल उसे याद रखना आसान होगा, बल्कि वह खास तौर पर आपका व्यक्तिगत होगा। हालांकि आपको शायद उसमें कोई संख्या शामिल करनी होगी, क्योंकि ऐसे बहुत से यूज़रनेम होंगे जिनमें “swimmer” या “juggler” होगा।
    • इसका एक तरीका तो यह हो सकता है कि अपने पासटाइम के साथ अपने जन्म के वर्ष का इस्तेमाल करें – जैसे कि "climber86" या "fictionauthor91"।
    • अगर आप प्राइवेसी (privacy) या सुरक्षा कारणों से अपने जन्म के वर्ष को शामिल नहीं करना चाहते हैं, तब अंकों के किसी अन्य अविस्मरणीय सेट को चुन लीजिये। जैसे कि, अगर आपको सदैव याद रहेगा कि आपने अपना पहला स्टैंड-अप कॉमेडी प्रदर्शन 2014 में किया हो, तब आप “OpenMic14” बन सकते हैं।
  5. अपनी किसी ऐसी अनूठी आदत या पसंद पर भरोसा करिए जो आपको भीड़ से अलग करती हो: अधिकांश लोगों की तरह, आपकी एक या दो रुचियाँ, विशेषताएँ, भावनाएँ या आदतें होंगी जो आपके मित्र और परिजन केवाल आप में ही पाते होंगे। यही वो चीज़ें हैं जो आपको अधिकांश लोगों से अलग करती हैं और इसी कारण आपके यूज़रनेम के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं।
    • जैसे कि बैठे-बैठे सामान्यतः आप अपने पैर टैप (tap) करते रहते हैं, तब आप “ToeTapTerry” चुन सकते हैं।
    • यूनीक चीज़ें वही चीज़ें होनी चाहिए जो केवल आपमें पाई जाती हैं। जैसे कि, मान लीजिये कि आपके सभी मित्रों को कमक्वाट्स (kumquats) पसंद हैं मगर आपमें उनकी दीवानगी है, तब उन फलों के लिए आपका खास प्यार शायद आपको “kumquatkate” बना सकता है।
  6. अपनी किसी पसंद या रुचि का किसी विशेषण के साथ जोड़ा बनाइये: काग़ज़ की शीट पर दो कॉलम बनाइये। बाएँ कॉलम में ऐसे विशेषण लिखिए (फ़नी, लेज़ी, स्पंकी, सरकास्टिक (funny, lazy, spunky, sarcastic) आदि) जिनका इस्तेमाल आप स्वयं का विवरण देने के लिए करेंगे। दायें कॉलम में उन चीजों की सूची बनाइये जिनको करने में आपको मज़ा आता है, जैसे कि आपकी मनपसंद गतिविधियां, प्रिय पशु, और पसंदीदा मिठाई। फिर, दोनों कॉलम्स में से एक-एक ले कर तब तक जोड़े बनाइये, जब तक कि आपको अपना मनपसंद जोड़ा न मिल जाये!
    • आपको अक्सर ऐसे यूज़रनेम मिलेंगे जो कि इस "एड्जेक्टिव-नाउन (adjective-noun)" सूत्र से बने होंगे – जैसे कि, "DeviousChinchilla" या "AggravatedCremeBrulee”। तो, हालांकि, यह सूत्र अपने आप में यूनीक नहीं है, मगर इससे बनाया हुआ मिश्रण यूनीक हो सकता है।
  7. सुनिश्चित करिए कि आपके चुने हुये यूज़रनेम से सही टोन (tone) प्रकट हो: आप चाह सकते हैं कि आपके यूज़रनेम से हास्य या मूर्खता प्रदर्शित हो, या शायद आप चाहें कि कुछ रहस्यपूर्ण, गहन प्रतिक्रिया मिले। इसलिए जब आप संभावित यूज़रनेम सोच रहे हों तब इसका ध्यान रखिए, और जब तय कर रहे हों, तब तो बिलकुल ही ध्यान रखिए। [२]
    • जैसे कि, किसी लेखक के लिए मूर्खतापूर्ण नाम हो सकता है "CaffeinatedPenFiend," जबकि कुछ अधिक इंटेन्स (intense) नाम होगा "InkandFire”।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सुरक्षा को प्राथमिकता देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उतने यूज़रनेम चुनिये जितने आप आसानी से मैनेज (manage) कर सकें: सुरक्षा के उच्चतम स्तर के लिए, आपको, इस्तेमाल की जाने वाली प्रत्येक वेबसाइट, ऐप, और प्लेटफ़ॉर्म के लिए अलग यूज़रनेम चुनना चाहिए। इससे जब हाइकर्स को आपके किसी एक अकाउंट में एक्सेस (access) मिल जाती है तब वे “कास्केड इफ़ेक्ट (cascade effect)” अटैक का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। [३]
    • अलटीमेट (ultimate) सुरक्षा के लिए, पासवर्ड मैनेजर की सेवाओं का इस्तेमाल करिए जो आपके लिए पूरी तरह से रैंडम यूज़रनेम और पासवर्ड बनाता है और फिर उन्हें एक सुरक्षित वॉल्ट में स्टोर करता है। LastPass ऐसा ही एक विख्यात विकल्प है।
    • “कास्केड इफ़ेक्ट” अटैक में, हैकर, एक अकाउंट से प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल दूसरे अकाउंट्स में सेंध लगाने के रास्तों की खोज के लिए करता है।
  2. अगर आप कुल यूज़रनेम्स की संख्या सीमित रखना चाहते हैं, तब कैटेगरी के अनुसार यूज़रनेम्स को दोहरा सकते हैं: कम से कम अपने प्रत्येक कैटेगरी के अकाउंट के लिए तो अलग-अलग यूज़रनेम का इस्तेमाल करिए। जैसे कि एक यूज़रनेम सोशल मीडिया के लिए, एक गेमिंग के लिए, एक बैंकिंग के लिए आदि। [४]
    • मगर, कभी भी एक ही यूज़रनेम और पासवर्ड के कॉम्बिनेशन (combination) का इस्तेमाल मत करिए।
    • प्रति कैटेगरी एक ही यूज़रनेम होने से उनको याद रखना आसान होता है, और इससे “कास्केड इफ़ेक्ट” हैक से होने वाली संभावित हानि को भी सीमित किया जा सकता है।
  3. अपने पूरे नाम का इस्तेमाल केवल प्रोफ़ेशनल (professional) संदर्भ में ही करिए: आपको लग सकता है कि “JohnDWood” जैसे यूजरनेम के इस्तेमाल से आपके बारे में बहुत खुलासा नहीं हो सकता है, मगर एक समर्पित हैकर केवल आपका नाम जान कर आपके बारे में बहुत सारी जानकारी निकाल सकता है। मगर इसके साथ ही यह कहना भी उचित होगा कि प्रोफ़ेशनल संदर्भ में पूरा नाम इस्तेमाल करना ही उचित होगा, इसलिए उसका इस्तेमाल केवल उस कैटेगरी तक ही सीमित रखिए।
    • उस नाम का, जिससे आपको व्यावसायिक तौर पर जाना जाता है और अपने व्यवसाय का नाम मिलाने से एक बढ़िया यूज़रनेम कॉम्बिनेशन बन सकता है। जैसे कि आप “ReneeBlockAttorney,” “ChefRodneyPeele,” या “EdwardDSharpPlumber.” [५]
    • नॉन-प्रोफ़ेशनल कैटेगरी में अपने पूरे नाम या पुकार के नाम का इस्तेमाल मत करिए।
  4. अपने पते, फ़ोन नंबर या सोशल सिक्यूरिटी संख्या के अंकों का इस्तेमाल करिए: यूज़रनेम को यूनीक बनाने के लिए अंकों के योग का इस्तेमाल करना एक आसान तरीका हो सकता है, मगर अपनी थोड़ी भी व्यक्तिगत जानकारी दे कर हैकर को किसी भी तरह का सुराग लगाने का मौका मत दीजिये। आपके फ़ोन नंबर या सोशल सिक्यूरिटी नंबर (या किसी भी प्रकार का सरकारी पहचान नंबर) के केवल कुछ अंकों से, एक कुशल हैकर आपके बारे में प्रमुख जानकारी निकाल सकता है। [६]
    • अच्छा तो यही होगा कि आप अपने जन्म का दिन या वर्ष भी इस्तेमाल न करें। और निश्चित रूप से पूरी जन्मतिथि का इस्तेमाल तो नहीं ही करिए जैसे कि, “JohnSmith112483”।
    • उसकी जगह, ऐसी संख्या का इस्तेमाल करिए जो आपके लिए महत्वपूर्ण तो हो, मगर कम खुलासा करती हो, जैसे कि आपकी आयु जब आपने पहला चुंबन लिया था, आपकी पहली मैराथन समाप्त करने में लगा समय, या आपके दादा-दादी के घर का नंबर।
  5. कहीं भी यूज़रनेम की जगह अपने ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल मत करिएगा: जैसे कि मान लीजिये अगर आपका ईमेल एड्रेस है “SteadyFreddy429@whmail.com,” तब अपनी गेमिंग, बैंकिंग या अन्य अकाउंट्स के लिए यूज़रनेम की जगह “SteadyFreddy429” का इस्तेमाल मत करिए। अपने ईमेल के नाम को किसी भी यूज़रनेम से यूनीक ही रखिए। [७]
    • यह हैकर्स के लिए चीज़ों को मुश्किल बनाने का एक और आसान तरीका है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

यूज़रनेम जनरेटर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना मनपसंद जनरेटर खोजने के लिए विभिन्न यूज़रनेम जनरेटर्स को ट्राई (Try) करके देखिये: अनेक वेबसाइट्स हैं जो यूज़रनेम जनरेटर्स देती हैं। इनमें से कुछ लोकप्रिय के नाम हैं Jimpix, BestRandoms, और Screen Name Creator। अनेकों को ट्राई करके देखिये और देखिये कि आपको कैसे नतीजे मिलते हैं!
    • इस सेक्शन के शेष भाग में आपको आम यूज़रनेम जनरेटर SpinXO के इस्तेमाल के बारे में बताया जाएगा। इस साइट में आपको विभिन्न शब्दों और आदतों का मिश्रण करके यूनीक यूज़रनेम बनाने का मौका दिया जाता है, और फिर आपके यूज़रनेम को विशिष्टता के लिए जांचा जाता है।
    • हालांकि, यह SpinXO के लिए कोई विज्ञापन नहीं है। यह उस सामान्य प्रक्रिया समझाने के लिए एक उदाहरण मात्र है, यूज़रनेम जनरेटर का इस्तेमाल करने पर, जिसका आपको पालन करना होगा।
  2. यूज़रनेम विकल्प बनाने के लिए अपने बारे में प्रश्नों के जवाब दीजिये: SpinXO पेज के टॉप पर निम्नलिखित फील्ड्स में एक या अधिक को भरिए: [८]
    • Name or Nickname – आपका नाम या आम तौर पर इस्तेमाल होने वाला उपनाम।
    • What are you like? – यहाँ पर अपने बारे में एक शब्द या वाक्य लिखिए।
    • Hobbies? – अपने मनपसंद शौक के बारे में एक या दो शब्द लिखिए।
    • Things you Like – एक या दो विभिन्न चीज़ें लिखिए जो आपको पसंद हों।
    • Important Words? – एक या दो शब्द जिनमें आपको मज़ा आता हो।
    • Numbers? - एक या दो संख्याएँ जिनमें आपको मज़ा आता हो।
  3. : यह टेक्स्ट फ़ील्ड्स के दाईं ओर एक नारंगी बटन होता है। इससे, आपकी जानकारी के लिए, आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 30 संभावित यूज़रनेम्स की सूची जनरेट हो जाएगी। [९]
  4. टेक्स्ट फ़ील्ड के नीचे परिणामों के सेक्शन में अपनी पसंद का यूज़रनेम ढूंढ लीजिये। [१०]
    • अगर आपको उन परिणामों में से कोई भी यूज़रनेम पसंद न आए तब आप SPIN! पर क्लिक करके नए विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।
  5. आपको जो यूज़रनेम पसंद आए उस पर क्लिक करिए। इससे, Spin XO आपको एक ऐसे पेज पर ले जाएगा जहां पर यह जांच की जाएगी की क्या वह यूज़रनेम सामान्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। [११]
    • जिन वर्तमान प्लेटफॉर्म्स पर यह जांच करता है, उनमें यूट्यूब, ट्विट्टर, टंबलर, ब्लॉगर, पीएसएन, रेड्डीट, और डॉट कॉम डोमेन शामिल हैं।
    • संभव है कि अन्य यूज़रनेम डोमेन, अन्य प्लेटफॉर्म्स की भी जांच करते हों, इसलिए उनमें से भी कुछ को ट्राई करके देख लीजिये।
  6. "Username Availability" सेक्शन देखिये। अगर आपको सभी सूचीबद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दाईं ओर "Available" दिखे तब समझ लीजिये कि आपका नाम यूनीक है! [१२]
    • अगर आप अपने यूज़रनेम को एडिट (edit) करके फिर से जाँचना चाहते हैं तब आप पेज के टॉप पर अपने यूज़रनेम को बदल कर या उसमें कुछ जोड़ कर और उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स के नीचे Check पर फिर से क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।

सलाह

  • ऐसा यूज़रनेम बनाने की कोशिश करिए जो यूनीक तो हो, मगर सरल हो और जिसे आसानी से याद रखा जा सके।
  • हालांकि यूज़रनेम के अंत में संख्याएँ रखने से तकनीकी रूप से तो आपका यूज़रनेम यूनीक हो जाएगा, परंतु अगर आप चाहते हैं कि आपका यूज़रनेम लोगों को याद रहे, तब इस तकनीक का इस्तेमाल करने से बचिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?