आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर यूट्यूब वीडियोज डाउनलोड करना सिखाएगी। डाउनलोड करते समय एक बात का ध्यान रखें कि अधिकांश यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना गैर-कानूनी नहीं है, लेकिन अगर आप एक थर्ड पार्टी टूल का इस्तेमाल करते हैं, तो ये गूगल की सर्विस की टर्म्स का उल्लंघन करता है। [१]

विधि 1
विधि 1 का 4:

कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर Y2Mate यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com पर जाएँ: इस मेथड के लिए आपके कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर कोई भी वेब ब्राउज़र काम करेगा।
  2. उस वीडियो पर क्लिक करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं: वीडियो प्ले होना शुरू कर देगा।
  3. ऐसा करने के लिए, अपने वेब ब्राउज़र में सबसे ऊपर मौजूद वेब एड्रेस पर क्लिक या टैप करें—ये एड्रेस को हाइलाइट कर देगा। अब, मेनू लाने के लिए आपके चुने हुए एड्रेस पर राइट-क्लिक करें (या फोन या टेबलेट पर टैप और होल्ड करें) और फिर Copy पर क्लिक या टैप करें।
  4. एक वेब ब्राउज़र में https://y2mate.com पर जाएँ: ये फ्री वैबसाइट आपको यूट्यूब से ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करने में मदद करती है।
    • साइट फ्री है, लेकिन एड सपोर्टेड है। अगर आप किसी चीज को इन्स्टाल करते समय किसी एड को सामने आते देखते हैं, तो आप उसे सुरक्षित तरीके से बंद कर सकते हैं।
    • आप इसी टेक्निक का इस्तेमाल किसी भी यूट्यूब डाउनलोड साइट पर कर सकते हैं। अगर आपको एक भरोसे के लायक साइट को पाने में मदद की जरूरत है, तो "youtube download site" गूगल करें, फिर गूगल सर्च रिजल्ट पेज में सबसे ऊपर दिखने वाली लिंक को चुनें।
  5. ऐसा करने के लिए, "Search or paste link here" बार पर राइट-क्लिक करें (या टैप और होल्ड करें) और फिर Paste सिलेक्ट करें।
  6. क्लिक करें: ये यूआरएल के सामने पिंक बटन होता है। ये पेज को रिफ्रेश करता है।
  7. मनचाहे फ़ारमैट के सामने मौजूद Download बटन क्लिक करें: अगर आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो अपने मनचाहे फ़ाइल साइज और टाइप के सामने मौजूद Download ग्रीन लिंक को सिलेक्ट करें। केवल ऑडियो को डाउनलोड करने के लिए, किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए Audio टैब को क्लिक करें।
    • अगर आप छोटी फ़ाइल चाहते हैं, तो एक कम रिजोल्यूशन वाले ऑप्शन को चुनें।
    • क्वालिटी ऑप्शन वीडियो के अनुसार अलग होंगे। अगर वीडियो बहुत लंबा है, तो आप उसे HD में डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
  8. अगर डाउनलोड ऑटोमेटिकली स्टार्ट नहीं होता है, तो फ़ाइल सेव करने के लिए स्क्रीन पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कंप्यूटर पर VLC Player इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर पर https://www.youtube.com पर जाएँ: अगर आपके कंप्यूटर पर वीएलसी मीडिया प्लेयर है, तो आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले अपने ब्राउज़र में यूट्यूब नेविगेट करके शुरुआत करें।
    • यदि आपके कंप्यूटर पर VLC Player नहीं है, तो आप इसे https://www.videolan.org से डाउनलोड कर सकते हैं या कोई दूसरी मेथड इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • इस मेथड को अधिकांश वीडियो के लिए काम करना चाहिए, लेकिन कुछ शायद डाउनलोड के दौरान एक "Your input can't be opened" एरर डिस्प्ले करेंगे। [2]
    • अगर ये वीडियो को प्ले नहीं करता है, तो ऐसा इसलिए, क्योंकि यूट्यूब पर अगर कॉपीराइट कंटेन्ट मौजूद है, तो यूट्यूब वेब पर वीडियो की लोकेशन को रेस्ट्रिक्ट करता है इसे हल करने का एकमात्र तरीका ये है कि आप एक ऐसी डाउनलोड वैबसाइट का इस्तेमाल करें, जिस पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, जैसे mpgun.com, या एक कंप्यूटर प्रोग्राम यूज करें।
  2. आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस तक जाएँ: आप स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Search" बार का इस्तेमाल करके वीडियो के लिए सर्च कर सकते हैं। जब आप वीडियो सिलेक्ट कर लेते हैं, इसे तुरंत प्ले होना शुरू हो जाना चाहिए।
  3. ऐसा आप ब्राउज़र में सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार में यूआरएल को हाइलाइट करके और Ctrl + C (PC) या Command + C (Mac) दबाकर कर सकते हैं।
  4. इसे विंडोज पर Start मेनू में और macOS में Applications फोल्डर में होना चाहिए। इसका आइकॉन एक ऑरेंज ट्रेफिक कोन (शंकु) के जैसा होता है।
    • यदि आपके पास में ये पहले से नहीं है, तो आप VLC को फ्री में https://www.videolan.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। VLC एक ओपन सोर्स वीडियो प्लेयर है, जिस पर सभी तरह की फाइल्स को प्ले करने के लिए कई सारे उपयोगी फीचर्स मौजूद होते हैं।
  5. नेटवर्क स्ट्रीम आपको VLC में आपके वेब ब्राउज़र से कंटेन्ट को प्ले करने की सुविधा देता है। ऐसा करने के स्टेप्स Windows और macOS के लिए जरा अलग होते हैं:
    • Windows: Media क्लिक करें, फिर Open Network Stream... क्लिक करें।
    • macOS: File क्लिक करें, और फिर Open Network क्लिक करें।
  6. "Please enter a network URL" टेक्स्ट बॉक्स क्लिक करें और फिर Ctrl + V (PC) या Command + V (Mac) दबाएँ।
  7. (PC) या Open (Mac) क्लिक करें: ये यूट्यूब वीडियो को VLC में ओपन कर देगा।
    • अगर आप यूट्यूब वीडियो को प्ले नहीं कर पा रहे हैं, तो VLC के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें और दोबारा ट्राई करें।
    • यदि आप अभी भी यूट्यूब किसी भी वीडियो को प्ले नहीं कर पा रहे हैं, इस वेब पेज पर टेक्स्ट कॉपी करें और उसे एक नए नोट पैड या TextEdit फ़ाइल में पेस्ट करें। फ़ाइल को " youtube.lua " की तरह सेव करें, फ़ाइल एक्सप्लोरर में " C:\Program Files (x86)\VideoLAN\VLC\lua\playlist " पर नेविगेट करें। Mac पर, Applications में VLC.app पर राइट क्लिक करें और Show Contents क्लिक करें। फिर " /MacOS/share/lua/playlist " तक नेविगेट करें। "youtube.luac" फ़ाइल को डिलीट करें और उसे आपके द्वारा सेव की गई "youtube.lua" फ़ाइल से रिप्लेस कर दें। [3]
  8. इसके लिए:
    • Windows: Tools क्लिक करें, फिर Codec Information क्लिक करें।
    • Mac: Window क्लिक करें, फिर Media Information क्लिक करें।
  9. विंडो में सबसे नीचे, आपको एक लंबा एड्रेस दिखाई देगा, जिसे आपको कॉपी करने की जरूरत होगी। पूरे एड्रेस को हाइलाइट करें और फिर उसे कॉपी करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • Windows: हाइलाइट हुई लिंक पर राइट क्लिक करें और फिर Copy क्लिक करें।
    • Mac: टेक्स्ट फील्ड पर राइट क्लिक करें और Open URL क्लिक करें।
  10. कॉपी हुए यूआरएल को अपने वेब ब्राउज़र में पेस्ट करें और Enter दबाएँ: अगर आप मैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं, क्योंकि वीडियो पहले ही ब्राउज़र में दिखना चाहिए। अगर आप विंडोज यूज कर रहे हैं, एक नई ब्राउज़र टैब खोलें, एड्रेस बार पर राइट क्लिक करें और फिर Paste क्लिक करें।
  11. ऐसा करने से आपके कंप्यूटर का "Save" डायलॉग खुल जाना चाहिए।
  12. अपने ब्राउज़र में वीडियो पर राइट क्लिक करें, फिर सामने आने वाली ड्रॉप-डाउन मेनू में Save video as क्लिक करें। वीडियो आपके कंप्यूटर पर एक MP4 फ़ाइल की तरह, "videoplayback" नाम के साथ डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  13. ऐसा करने से आपके कंप्यूटर पर वीडियो को डाउनलोड हो जाना चाहिए। फ़ाइल के डाउनलोड होने के बाद, आप फ़ाइल को डबल क्लिक करके इसे देख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कंप्यूटर पर 4K Video Downloader यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.4kdownload.com/products/product-videodownloader पर जाएँ: फिर पेज के बाएँ साइड में मौजूद Get 4K Video Downloader क्लिक करें। 4K Video Downloader सेटअप फ़ाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड होना शुरू कर देगी।
    • 4K Video Downloader विंडोज और मैक कंप्यूटर पर उपलब्ध है। [4]
  2. जैसे ही 4K Video Downloader सेटअप फ़ाइल डाउनलोड होना खत्म हो जाए, आप ऐसा करके उसे इन्स्टाल कर सकते हैं:
    • Windows: सेटअप फ़ाइल पर डबल क्लिक करें, पूछे जाने पर Yes क्लिक करें और स्क्रीन पर आने वाले सेटअप इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • Mac: सेटअप फ़ाइल पर डबल क्लिक करें, अगर जरूरी हो, तो इन्स्टालेशन को वेरिफ़ाई करें। 4K Video Downloader एप आइकॉन को क्लिक और ड्रैग करके "Applications" फोल्डर पर ले जाएँ और स्क्रीन पर आने वाले सभी इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  3. एक वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com पर जाएँ।
  4. उस वीडियो पर क्लिक करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं: वीडियो प्ले होना शुरू कर देगा
  5. ऐसा करने के लिए, अपने ब्राउज़र विंडो में सबसे ऊपर मौजूद वेब एड्रेस पर क्लिक करें, फिर उसे पूरा सिलेक्ट करने के लिए Ctrl + A (Windows) या Command + A (Mac) दबाएँ, और उसे कॉपी करने के लिए Ctrl + C या Command + C दबाएँ।
  6. यदि 4K Video Downloader इन्स्टालेशन पूरा होने के बाद ऑटोमेटिकली नहीं खुलता है, तो Windows Start मेनू में या अपने मैक के Applications फोल्डर में इसकी लिंक को क्लिक करें।
  7. क्लिक करें: ये 4K Video Downloader विंडो में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करने से 4K Video Downloader आपके द्वारा कॉपी किए गए एड्रेस को एक्सट्रेक्ट कर देगा।
  8. अगर आपको एक ऐसे वीडियो के लिए क्वालिटी ऑप्शन में "4K" ऑप्शन दिखाई नहीं देता है, जिसके बारे में आप जानते हैं कि 4K को सपोर्ट करता है, तो वीडियो फ़ारमैट को MP4 से MKV में बदलना आमतौर पर 4K ऑप्शन को सामने लाने में मदद करता है।
  9. बाई डिफ़ाल्ट, संभावित सबसे हाइ क्वालिटी सिलेक्ट होगी, लेकिन अगर आपका कंप्यूटर सबसे हाइ क्वालिटी को सपोर्ट नहीं करता है, तो आप एक अलग क्वालिटी के सामने के बॉक्स को (जैसे, 1080p ) चेक कर सकते हैं।
    • जैसे, कई लैपटाप स्क्रीन 4K वीडियो को सपोर्ट नहीं करती हैं, मतलब कि 4K में एक वीडियो को डाउनलोड करने का कोई मतलब नहीं होता।
  10. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे होता है। आपका वीडियो आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  11. वीडियो के डाउनलोड होना खत्म होने के बाद, उस पर राइट क्लिक करें और फिर सामने आने वाले ड्रॉप डाउन मेनू में Show in Folder क्लिक करें। ऐसा करने से आपके डाउनलोड किए वीडियो के साथ में एक File Explorer (Windows) या Finder (Mac) विंडो खुल जाएगी, जहां से आप वीडियो को आपके कंप्यूटर के डिफ़ाल्ट वीडियो प्लेयर में प्ले करने के लिए उस पर डबल क्लिक कर सकते हैं।
    • एक मैक पर, आप एक राइट क्लिक मेनू को सामने लाने के लिए वीडियो को क्लिक करते समय Ctrl दबाए रख सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

आईफोन या आईपैड पर KeepVid यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप्पल ने आपके आईफोन या आईपैड पर फाइल्स को डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल बनाया है, इसलिए इसके लिए आपको Readdle नाम के एक एप का इस्तेमाल करना होगा। यहाँ इसे पाने का तरीका दिया गया है:
    • App Store खोलें।
    • निचले दाएँ कोने में Search पर टैप करें।
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद सर्च बार में readdle टैप करें और Search टैप करें।
    • GET पर या "Documents by Readdle" के सामने मौजूद क्लाउड आइकॉन पर टैप करें। ये एक पीले और हरे एक्सेण्ट के साथ ग्रे "D" आइकॉन होता है।
    • स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  2. ये लाल रेक्टेंगल और अंदर सफेद ट्राएंगल वाला एक सफेद आइकॉन होता है।
  3. जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस तक जाएँ: सर्च करने के लिए स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन पर टैप करें या आपके द्वारा सेव किए वीडियो को ब्राउज़ करने के लिए निचले दाएँ कोने में मौजूद Library पर टैप करें। आपको वीडियो मिलने के बाद, ये तुरंत प्ले होना शुरू हो जाएगा।
  4. टैप करें: ये वीडियो के टाइटल के नीचे मौजूद एक तीर के साथ वाला आइकॉन होता है। कई सारे शेयर आइकॉन सामने आ जाएंगे।
  5. टैप करें: ये आइकॉन की निचली लाइन पर दो ओवरलेप होने वाले रेक्टेंगल वाला एक ग्रे आइकॉन होता है। ये वीडियो की लिंक को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देता है।
  6. ये पीले और हरे एक्सेण्ट के साथ में ग्रे "D" आइकॉन होता है। इसे अब आपकी होम स्क्रीन पर लास्ट आइकॉन की पोजीशन को प्राप्त कर लेना चाहिए।
    • क्योंकि आप अभी पहली बार इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए पूछे जाने पर Continue टैप करें और फिर जब तक कि आप उस स्क्रीन पर नहीं पहुँच जाते, जिस पर ऊपर "Documents" लिखा हो, तब तक स्क्रीन पर आगे बढ़ते जाएँ।
  7. ये "Documents" स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से वेब ब्राउज़र ओपन हो जाती है।
  8. ब्राउज़र में https://keepvid.pro पर जाएँ: आप ऐसा स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Go to this address" बार में यूआरएल टाइप करके और फिर Go पर टैप करके कर सकते हैं।
  9. ऐसा करने से आपका कीबोर्ड सामने आ जाएगा।
  10. एक या दो सेकंड के बाद, "Select All" और "Paste" ऑप्शन सामने आ जाएंगे।
  11. टैप करें: आपके द्वारा कॉपी की गई यूट्यूब वीडियो लिंक ब्लैंक में दिखाई देगी।
  12. Keepvid वीडियो को लोकेट करेगा और नीचे कुछ डाउनलोड ऑप्शन देगा।
  13. ये वीडियो की ड्यूरेशन के नीचे एक नीला बटन होता है। "Save File" स्क्रीन सामने आ जाएगी।
    • अगर आप एक छोटी फ़ाइल चाहते हैं, तो आप नीचे दी हुई Download Other Formats बटन पर टैप कर सकते हैं और किसी दूसरे साइज को चुन सकते हैं।
  14. ये आपके आईफोन या आईपैड पर वीडियो को डाउनलोड कर देता है। वीडियो के डाउनलोड हो जाने के बाद, आपको मेन Documents by Readdle स्क्रीन पर पहुंचा दिया जाएगा।
  15. अगर आप Readdle को अपने Files एप में एड करते हैं, तो आपके लिए अपने डाउनलोड किए वीडियो को एक्सेस कर पाना आसान हो जाएगा। यहाँ इसे करने का तरीका दिया गया है:
    • आपके होम स्क्रीन पर मौजूद Files एप (नीला फोल्डर) खोलें। ये एक फोल्डर के अंदर भी छिपा रह सकता है।
    • नीचे मौजूद Browse टैप करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में Edit टैप करें।
    • "Documents" स्विच को On (ग्रीन) पोजीशन पर स्लाइड करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में Done पर टैप करें।
    • अब आप Files एप का इस्तेमाल आपके द्वारा डाउनलोड किए वीडियो को Documents by Readdle के साथ एक्सेस करने के लिए कर सकते हैं।
  16. जब आप अपने वीडियो को देखने को रेडी हों, तब इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • Files खोलें।
    • Browse टैप करें।
    • Documents टैप करें।
    • Downloads टैप करें।
    • वीडियो को देखने के लिए उसे टैप करें।

सलाह

  • एक म्यूजिक वीडियो को पाना और उसे एक MP3 की तरह डाउनलोड करना एक म्यूजिक फ़ाइल देगा। क्योंकि ये म्यूजिक एक वीडियो से मिली है, न कि एक हाइ क्वालिटी ऑडियो फ़ारमैट से इसलिए म्यूजिक शायद सबसे अच्छी क्वालिटी की भी नहीं होगी।
  • धैर्य रखें! आपके इन्टरनेट कनैक्शन के आधार पर यहाँ तक कि एक मिनट का वीडियो भी डाउनलोड होने में दो से तीन मिनट का समय ले सकता है।

चेतावनी

  • खास म्यूजिक और वीडियो को डाउनलोड करना शायद यूट्यूब की इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी कानून को तोड़ सकता है, क्योंकि कंपनी के पास वीडियो और आपके द्वारा डाउनलोड किए जाने वाली म्यूजिक के अधिकार होते हैं। अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो केवल YouTube से कुछ ऐसा डाउनलोड करें जिसे करने के लिए आपके पास निर्माता की स्पष्ट अनुमति हो। नहीं तो, आपको कॉपीराइट उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराया जा सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८५,९४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?