आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप बाइक हैंडल इस्तेमाल कर रहे हैं, कैमरा, गोल्फ क्लब, किचन अप्लायन्स या फिर वीडियो गेम कंट्रोलर को, आपने शायद महसूस किस होगा कि रबर ग्रिप काफी ज्यादा धूल और गंदगी आकर्षित कर सकती हैं। जब रबर ग्रिप पुरानी होती है और खराब होना शुरू होती है, तब ये टूटना शुरू हो सकती है, जिसकी वजह से रबर चिपचिपी महसूस होने लग जाती है। [१] अपनी रबर को धूल और गंदगी से मुक्त रखने और साथ ही रबर ग्रिप को साफ करने के सबसे अच्छे तरीकों को जानने के लिए, पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 10:

साबुन और पानी (Soap and Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कटोरे में गुनगुना पानी और कुछ बूंदें साबुन की मिक्स करें और उसमें एक स्पंज सोखें। फिर, अपनी ग्रिप्स को स्पंज से धोएँ। अपनी रबर ग्रिप की पूरी सतह को साबुन के पानी से सोखें, फिर साबुन के अवशेषों को हटाने के लिए उन्हें साफ पानी में धो लें। [२]
    • क्लीनिंग प्रॉडक्ट जितना माइल्ड होगा, आपके रबर को नुकसान पहुँचने की संभावना भी उतनी ही कम होगी। डिश सोप या केस्टाइल सोप के जैसे माइल्ड सोप का इस्तेमाल करना, शुरुआत करने का सही तरीका है। [३]
    • गहरी सफाई के लिए, स्पंज की जगह पर टूथब्रश यूज करें। अपनी ग्रिप्स पर कुछ बूंदें डिश सोप या केस्टाइल सोप की लगाएँ, फिर उन्हें टूथब्रश से घिसें। जब ग्रिप्स में झाग बन जाए, फिर आप उन्हें पानी से धो सकते हैं। [४]
विधि 2
विधि 2 का 10:

ऑल-पर्पस क्लीनर (All-Purpose Cleaner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक रोजाना इस्तेमाल होने वाला घरेलू स्प्रे क्लीनर रबर से गंदगी हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है: अपनी रबर ग्रिप्स को पूरा सोखने तक ऑल-पर्पस क्लीनिंग स्प्रे से गीला करें। फिर, उन्हें सुखाने के लिए और उन पर मौजूद धूल और गंदगी को हटाने के लिए एक पेपर टॉवल से पोंछें। [५] जब तक कि ग्रिप्स साफ नहीं हो जाती, तब तक और पेपर टॉवल के साथ इस प्रोसेस को दोहराएँ।
विधि 3
विधि 3 का 10:

बेकिंग सोडा और पानी (Baking Soda and Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पानी के साथ मिक्स किया बेकिंग सोडा, बहुत गंदी ग्रिप्स के लिए एक अच्छा अब्रेसिव क्लीनर है: एक पेस्ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा को जरा से पानी के साथ मिक्स करें। 2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ने से पहले हाथ से इसे अपनी रबर ग्रिप्स पर अच्छी तरह से फैलाएँ। 2 घंटे तक इंतज़ार करने के बाद, पेस्ट को हटाने के लिए ग्रिप्स को एक गीले कपड़े से अच्छी तरह से पोंछें। [६]
    • अगर आपकी रबर ग्रिप्स काली या और किसी डार्क कलर की हैं और आप उनके रंग को हल्का नहीं करना चाहते हैं, तो और दूसरे तरीके से साफ करें। बेकिंग सोडा को अगर बहुत ज्यादा देर के लिए छोड़ दिया जाए, तो ये आपकी रबर को सफेद कर सकता है। [७]
विधि 4
विधि 4 का 10:

कमर्शियल क्लीनर (Commercial Degreaser)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नॉर्मल डिग्रीजर रबर के लिए सुरक्षित हैं और ये ऑयली डिपॉजिट को हटा सकते हैं: अपने डिग्रीजर से ग्रिप्स पर अच्छी तरह से स्प्रे करें और क्लीनर को कुछ मिनट के लिए रबर के ऊपर लगा रहने दें। फिर, गंदगी के जमाव को तोड़ने के लिए एक रुथब्रश या नेल ब्रश से उसे हल्का ब्रश करें। रबर ग्रिप्स को हवा में सूखने के लिए रखने से पहले उन पर से डिग्रीजर और गंदगी को हटाने के लिए साफ पानी से उन्हें धोएँ।
    • डिग्रीजर को आप किसी भी ऑटो सप्लाई स्टोर पर एक स्प्रे के रूप में पा सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 10:

अमोनिया क्लीनर (Ammonia Cleaner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अमोनिया क्लीनर, जैसे कि काँच को साफ करने के लिए जिसका इस्तेमाल होता है, रबर के ऊपर भी बहुत अच्छा काम करता है: अमोनिया-बेस्ड क्लीनर इस्तेमाल करें और अपनी रबर ग्रिप्स के पूरी तरह से सोखने तक उन पर स्प्रे करें। फिर, एक साफ कपड़ा लें और ग्रिप को करीब एक मिनट तक अच्छी तरह से उससे रगड़ें। उन सभी एरिया पर पहुँचने का ध्यान रखें, जो बहुत ज्यादा गंदे हैं। स्क्रब करने का काम होने के बाद, ग्रिप्स को हवा में सूखने के लिए रख दें। [८]
    • स्प्रे बोतल में आने वाले अमोनिया क्लीनर, जैसे कि Windex, को अगर गलती से सांस के जरिए अंदर ले लिया जाए, तो इनसे आपके स्वास्थ्य पर ज्यादा कोई असर नहीं पड़ता है। अगर हो सके तो, फुल-स्ट्रेंथ लिक्विड वर्जन की बजाय, इस तरह के क्लीनर को चुनें। [९]
    • अमोनिया डैमेज हुए रबर की सतह को हटा सकता है, इसलिए ये खासतौर से तब आपके लिए ज्यादा उपयोगी रहेगा, अगर आप ग्रिप के चिपकने की समस्या से जूझ रहे हैं। [१०]
विधि 6
विधि 6 का 10:

रबिंग अल्कोहल (Rubbing Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रबिंग अल्कोहल एक आसानी से मिलने वाला डिसिन्फेक्टेंट और क्लीनर है: एक साफ कपड़े पर बहुत थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल डालें। अपने रबर ग्रिप्स को उस कपड़े से हल्का सा घिसें। फिर, ग्रिप्स को हवा में सूखने के लिए छोड़ दें, जिसमें कुछ मिनट से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए। रबिंग अल्कोहल चिपचिपेपन को तोड़ सकता है और ये आपके रबर पर मौजूद किसी भी तरह के जर्म्स को भी खत्म कर देगा। [११]
विधि 7
विधि 7 का 10:

डिनेचर्ड अल्कोहल (Denatured Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिसे मैथलेटेड स्पिरिट (methylated spirits) एक नाम से भी जाना जाता है, डिनेचर्ड अल्कोहल एक पॉवरफुल क्लीनर है: रबर ग्लव्स पहनें और एक कपड़े को डिनेचर्ड अल्कोहल में सोखें। फिर, अपनी ग्रिप्स की पूरी सतह को कपड़े से पूछें। डिनेचर्ड अल्कोहल तुरंत हवा में सूख जाएगा, साथ में उन पर मौजूद चिपचिपेपन को हटाते जाएगा और अपनी ग्रिप्स को डिसिन्फेक्ट करते जाएगा। [१२]
    • यदि आपके पास में ये उपलब्ध नहीं है, तो आप डिनेचर्ड अल्कोहल को अपने लोकल होम सप्लाई स्टोर पर पा सकते हैं।
    • डिनेचर्ड अल्कोहल एक स्ट्रॉंग क्लीनर है, इसलिए इसे इस्तेमाल करते समय इसकी मात्रा को लेकर सावधानी बरतें। अगर आप देखते हैं कि कुछ मिनट के बाद भी अल्कोहल नहीं उड़ता है, तो इसे आपकी रबर को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए एक पेपर टॉवल से पोंछकर सुखाएँ।
    • डिनेचर्ड अल्कोहल को ठीक वैसे ही संभालें, जैसे आप ब्लीच के जैसे किसी दूसरे स्ट्रॉंग क्लीनिंग केमिकल्स का इस्तेमाल करते समय करते हैं। अगर आप घर में अंदर साफ कर रहे हैं, तो रबर ग्लव्स को पहनने के अलावा, खिड़कियाँ भी खोल दें। [१३] अगर मैथलेटेड स्पिरिट खुली त्वचा के संपर्क में आ जाता है, तो अपनी त्वचा को तुरंत 15 मिनट के लिए पानी से धोएँ। [१४]
विधि 8
विधि 8 का 10:

एसीटोन (Acetone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एसीटोन गंदी रबर ग्रिप्स के लिए एक स्ट्रॉंग केमिकल क्लीनर है: इसे नेल पॉलिश रिमूवर के रूप में भी बेचा जाता है। एसीटोन में एक सॉफ्ट कपड़ा भिगोएँ और आराम से उसे रबर के ऊपर फैलाएँ। अपने कपड़े को सावधानी के साथ दबाते हुए एसीटोन को रबर की सतह के ऊपर फैलाते हुए आगे बढ़ें। फिर, बचे हुए अवशेषों को एक कपड़े से पोंछ लें। एसीटोन अपने आप से तुरंत सूख जाएगा। [१५]
    • एसीटोन इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि ये अत्यधिक ज्वलनशील होता है और इसकी वजह से आँखों में जलन हो सकती है। इस केमिकल के साथ काम करते समय ग्लव्स का इस्तेमाल करें। [१६]
    • ध्यान रखें कि एसीटोन को बहुत ज्यादा समय के लिए अपने रबर पर न छूएँ। अगर बहुत लंबे समय के लिए छोड़ दिया जाए, तो ये रबर को घटा सकता है, इसलिए तुरंत इसे साफ करने का ध्यान रखें।
विधि 9
विधि 9 का 10:

लाइटर फ्लुइड (Lighter Fluid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. काफी सारे बाइकर्स लाइटर फ्लुइड को रबर से चिपचिपेपन को हटाने के एक तरीके रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं: एक कपड़े पर इसकी जरा सी मात्रा डालें, फिर उस कपड़े का इस्तेमाल अपनी रबर ग्रिप्स की सतह को पोंछने के लिए करें। ग्रिप्स को कुछ मिनट के लिए हवा में सूखने दें और फिर एक गीले टॉवल से या कपड़े उन्हें पोंछकर उन पर से लाइटर की बदबू को हटाएँ। [१७]
    • लाइटर फ्लुइड रबर के लिए एक बहुत शानदार डिग्रीजर होते हैं, लेकिन सावधानी बरतें! आपको इसका इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना है और इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना है। ऐसे किसी भी एरिया को खुली आग से दूर रखें, जो अभी भी लिक्विड फ्लुइड से गीला है। [१८]
    • लिक्विड फ्लुइड को अपने ग्रिप्स से हटाना जरूरी है, क्योंकि यदि आप इसे पोंछते नहीं हैं, तो ये रबर को घटा सकता है। अपने ग्रिप्स को लगातार एक गीले पेपर टॉवल से पोंछते रहने का ध्यान रखें।
विधि 10
विधि 10 का 10:

ग्रिप क्लीनिंग वाइप्स (Grip Cleaning Wipes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप होममेड सलुशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो क्लीनिंग वाइप्स खरीद ले आएँ: Golfers आमतौर पर उनके हैंडल के लिए खासतौर से डिजाइन किए वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें रबर की क्वालिटी को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया होता है। आप इन्हें ऑनलाइन या अपने लोकल स्पोर्ट्स सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं। वाइप को उसके पैकेज से निकालें और अपने ग्रिप्स की पूरी सतह पर उससे रगड़ें। जिन जगहों पर गंदगी का जमाव है, उन जगहों को अच्छी तरह से रगड़ें। फिर, ग्रिप्स को दोबारा इस्तेमाल करना शुरू करने से पहले उन्हें हवा में सूख जाने दें। [१९]

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?