PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

राइट प्रोटेक्शन (Write protection) के उपयोग से एक ड्राइव या एसडी कार्ड की सामग्री को परिवर्तित करने से रोका जा सकता है । ऐसा करने से ड्राइव का अनधिकृत उपयोग नहीं किया जा सकता है । राइट प्रोटेक्शन को अक्षम करने के कई तरीके हैं, या तो एक स्विच के ज़रिए, या फिर अपने कंप्यूटर की ऐड्वान्स्ड (advanced) सेटिंग्स में जाकर इसे अक्षम किया जा सकता है । हालांकि, यदि ड्राइव करप्टिड (corrupted) हो गई है, तो आपके पास उसे उसकी मूल अवस्था में फॉर्मैट करने का ही एकमात्र विकल्प होगा ।

विधि 1
विधि 1 का 7:

मेमोरी कार्ड या यूएसबी ड्राइव में राइट प्रोटेक्शन अक्षम करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    सिरे पर एक स्विच ढूंढें: अधिकांश मेमोरी कार्ड और कुछ यूएसबी ड्राइवों में एक छोटा स्विच या टैब होता है जिसे दो तरफ़ सेट किया जा सकता है । यदि आपको वो मिल जाए, तो उसे "Unlock" लेबल की तरफ़ सेट करें । यदि यह लेबल मौजूद नहीं है, तो आप उसे कार्ड के सामने की तरफ़ सेट कर सकते हैं । सुनिश्चित करें कि आप अपने डिवाइस को कंप्यूटर में वापस डालते समय स्विच को न हिलाएं । यदि आपके डिवाइस में एक स्विच नहीं है, तो अगला चरण देखें ।
    • यदि आप एक कार्ड अडैप्टर का उपयोग कर रहे हैं, तो दूसरा स्विच अडैप्टर पर ही हो सकता है ।
    • मैकबुक प्रो (MacBook Pro) के कुछ बिल्ट-इन (built-in) कार्ड रीडर स्लॉट में, कार्ड डालते वक्त, हो सकता है कि स्विच अपने आप ही हिल जाए । इसलिए मेमोरी कार्ड के स्विच को दोनों स्थितियों (positions) के बीच में रखें, और फिर कार्ड को धीरे से अंदर डालें । [१] ऐसा करने का प्रयास तभी करें यदि आपके लिए अन्य स्थितियां काम न करें ।
  2. कुछ डिवाइसों में, लेकिन सभी में नहीं, आप शेयरिंग पर्मिशन बदल पाएंगे, फिर भले ही उसमें राइट प्रोटेक्शन ही सक्षम क्यों न हो । यदि आप एक विंडोज़ कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, तो डिवाइस आइकन पर राइट क्लिक करें और Share Advanced Settings Permissions का चयन करें । "full control" बॉक्स को चेक करें, और OK चुनें ।
    • यदि आपको एक एरर (error) मेसेज मिले जो कहे कि ड्राइव या मेमोरी कार्ड नहीं, बल्कि फ़ाइल राइट प्रोटेक्टेड है, तो फ़ाइलों के लिए राइट प्रोटेक्शन अक्षम करने के खंड पर जाएं ।
  3. यदि आप एक एसडी (SD) कार्ड या माइक्रोएसडी (microSD) कार्ड के लिए एक एसडीएचसी (SDHC) अडैप्टर की तरह किसी गलत प्रकार के अडैप्टर का उपयोग कर रहे हैं, तो कभी कभी आप फ़ाइलों को रीड (read) कर पाएंगे लेकिन उन्हें मॉडिफ़ाइ (modify) नहीं कर पाएंगे । अपने अडैप्टर के विनिर्देशों की जांच करें और अपने मेमोरी कार्ड पर लिखा हुआ टेक्स्ट देखें, और एक ऐसा अडैप्टर ढूंढें जिसे विशेष रूप से उस प्रकार के कार्ड के लिए बनाया गया है ।
    • यदि आप एक कंप्यूटर के बिल्ट इन कार्ड स्लॉट का उपयोग कर रहे हैं, तो आप एक प्लग-इन कार्ड रीडर आज़मा सकते हैं, खासकर यदि बिल्ट इन स्लॉट काफ़ी ढीला या तंग हो ।
  4. 4
    एक अधिक उन्नत विधि का उपयोग करें: यदि ऊपर दिए गए तरीके काम न करें, या फिर आपके पास एक नया अडैप्टर न हो, तो नीचे दिए गए अधिक उन्नत तरीके आज़माएं ।
    • यदि आप विंडोज़ का उपयोग कर रहे हैं तो डिस्कपार्ट (Diskpart) का उपयोग करें और फिर रजिस्ट्री (Registry) का समायोजन करें ।
    • यदि आप आप मैक का उपयोग कर रहे हैं, तो Repair Disk Permissions का उपयोग करें ।
    • किसी भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में फॉर्मैटिंग (Formatting) का प्रयोग करें, लेकिन ऐसा केवल तभी करें यदि आपको डिवाइस पर मौजूद डेटा की आवश्यकता न हो ।
विधि 2
विधि 2 का 7:

डिस्कपार्ट से राइट प्रोटेक्शन अक्षम करना (विंडोज़)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज़ में कमांड लाइन (command line) का उपयोग करने के लिए स्टार्ट मेनू खोलें और सर्च क्षेत्र में cmd टाइप करें । Enter दबाएं, और फिर एक कमांड विंडो खुलेगी ।
    • कमांड लाइन में कर्सर का प्रयोग नहीं होता है । बस टाइप करें, और किसी गलती को ठीक करने के लिए अपने कीबोर्ड पर "delete" या ऐरो कुंजियों (arrow keys) का उपयोग करें।
  2. कमांड लाइन विंडो में diskpart टाइप करें और Enter दबाएं । ऐसा करने स आप उसी विंडो में डिस्कपार्ट यूटिलिटी का प्रयोग कर पाएंगे ।
  3. list disk टाइप करें और Enter दबाएं । यह आपके कंप्यूटर पर मौजूद सभी डिस्क को एक सूची में दिखाएगा, जिसमें यूएसबी ड्राइव या मेमोरी कार्ड शामिल होंगे । यदि आपको पता न हो कि सूची में से कौनसी ड्राइव राइट प्रोटेक्टेड है, तो अपने माइ कंप्यूटर (My Computer) फ़ोल्डर में डिवाइस का आइकन देखें और आगे बढ़ने से पहले उसका नाम नोट करें ।
    • आप डिवाइस की पहचान इस तरह भी कर सकते हैं: पहले डिवाइस को एजेक्ट करें, एक बार फिर "list disk" टाइप करें, और फिर यह देखें कि कौनसी डिस्क गायब होती है ।
    • यदि आपका डिवाइस प्रकट नहीं होता है, तो "list volume" कमांड आज़माएं । इसके लिए, आपको कमांड में "disk" की जगह "volume" का इस्तेमाल करने की की आवश्यकता होगी ।
  4. जब आप एक बार सुनिश्चित कर लें कि आपकी डिस्क कौनसी है, तब select disk X टाइप करें, जहां पर आप X की जगह अपनी डिस्क का नंबर टाइप करें । (उदाहरण के लिए, यदि डिस्क 2 राइट प्रोटेक्टेड डिवाइस है, तो select disk 2 टाइप करें ।)
  5. यदि डिस्क में राइट प्रोटेक्शन है, तो attributes disk clear readonly की कमांड उस डिस्क से राइट प्रोटेक्शन को हटा देगी ।
    • कमांड को उचित तरीके से टाइप करं । "readonly" एक ही शब्द है ।
    • यदि यह तरीका भी काम नहीं करता है, तो नीचे दिए गए निर्देशों का उपयोग करके रजिस्ट्री का समायोजन करने की कोशिश करें ।
  6. ऐसा करने के लिए exit टाइप करें और Enter दबाएं ।
विधि 3
विधि 3 का 7:

रजिस्ट्री का समायोजन करना (विंडोज़)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    जोखिमों को समझें: विंडोजं ऑपरेटिंग सिस्टम में एक "रजिस्ट्री" होती है जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी होती है । रजिस्ट्री में एक एरर होने से सभी मेमोरी कार्ड और यूएसबी ड्राइव रीड-ओन्ली (read-only) बन सकते हैं । हालांकि नीचे दिए गए चरण, कोई समस्या होने पर उसका सुरक्षित रूप से पता लगा लेंगे और उसे हल कर लेंगे, लेकिन रजिस्ट्री एडिटर के अंदर किसी भी अन्य सेटिंग में बदलाव करें, नहीं तो उससे आपका ऑपरेटिंग सिस्टम अनुपयोगी बन सकता है ।
    • रजिस्ट्री में सम्पादन करने से पहले उसे बैकअप करना अनुशंसित है ।
  2. अपने स्टार्ट मेनू में सर्च क्षेत्र में regedit डालकर आप रजिस्ट्री एडिटर का उपयोग कर सकते हैं । विंडोज़ 8 उपयोगकर्ता स्टार्ट स्क्रीन (Start screen) पर regedit टाइप कर सकते हैं । खोज करने के लिए अपने कीबोर्ड पर enter दबाएं और फिर प्रकट होने पर "Registry Editor" को खोलें ।
    • यदि आपको वो न मिले, तो registry error या registry errors की खोज करें ।
  3. पर जाएं: इस फ़ोल्डर को बाईं फ्रेम में, रजिस्ट्री एडिटर के Computer भाग में पाया जा सकता है । उस फ़ोल्डर को ऐक्स्पैन्ड (expand) करने के लिए HKEY_LOCAL_MACHINE के बगल में तीर (arrow) पर क्लिक करें ।
  4. HKEY_LOCAL_MACHINE के अंदर, SYSTEM को खोजें और उसे खोलें, फिर CurrentControlSet को खोलें, और फिर Control को खोलें । फिर, जबतक आपको StorageDevicePolicies फ़ोल्डर न मिले, तबतक नीचे की ओर स्क्रॉल करें । यदि यह फ़ोल्डर मौजूद नहीं है, तो अगला चरण देखें ।
  5. यदि आपको StorageDevicePolicies फ़ोल्डर नहीं मिल रहा है, तो आगे बढ़ने से पहले आपको उसे बनाने की आवश्यकता होगी । Control फ़ोल्डर में खाली जगह पर राइट क्लिक करें । फिर New चुनें, और फिर Key का चयन करें । उसे किसी रिक्त स्थान के बिना StorageDevicePolicies लेबल करें (जैसा यहां दिखाया गया है, बिल्कुल वैसे ही टाइप करें) ।
  6. "WriteProtect" एन्ट्री को 0 पर सेट करें और यदि वह मौजूद न हो, तो उसे बनाकर 0 पर सेट करें: StorageDevicePolicies फ़ोल्डर में "WriteProtect" की (key) पर डबल क्लिक करें । "Value data" क्षेत्र को 1 स बदलकर 0 पर सेट करें । OK दबाएं । यदि आपने एक नया StorageDevicePolicies फ़ोल्डर बनाया है, तो निम्न चरणों का पालन करें:
    • नया StorageDevicePolicies फ़ोल्डर खोलें, और एक खाली जगह पर राइट क्लिक करें । New चुनें और फिर DWORD (32-bit) value का चयन करें । नई फ़ाइल का नाम WriteProtect रखें । WriteProtect को खोलने के लिए उसपर डबल-क्लिक करें, और फिर वैल्यू (value) क्षेत्र में 0 टाइप करें । OK दबाएं ।
    • आपको हर एक एन्ट्री को पूंजीकरण सहित, सटीक तरीके से टाइप करना होगा, अन्यथा की (key) काम नहीं करेगी ।
  7. रजिस्ट्री में किए गए परिवर्तनों को लागू करने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर को रिबूट करने की ज़रूरत होगी । रिबूट करने से पहले अपने सभी काम को सेव कर लें ।
विधि 4
विधि 4 का 7:

Repair Disk Permissions (मैक)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    डिस्क यूटिलिटी (Disk Utility) खोलें: मैक ओएस एक्स (Mac OS X) पर, यह Applications → Utilities → Disk Utility में जाएं । यदि आपको वहां पर यह न मिले, तो स्पॉटलाइट (Spotlight) सर्च बार का उपयोग करके इसकी खोज करें ।
  2. डिस्क यूटिलिटी विंडो, सूची में आपकी हार्ड ड्राइव, सीडी ड्राइव, और कोई भी कनेक्ट किए गए डिवाइसों को प्रदर्शित करेगी । राइट प्रोटेकटेड डिवाइस का चयन करें ।
  3. सही डिवाइस का चयन करके Repair Disk Permissions बटन दबाएं, और फिर डिस्क यूटिलिटी स्वचालित रूप से किसी भी एरर को ठीक करने का प्रयास करेगी ।
    • बड़ी ड्राइव्स (drives) के लिए इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है ।
विधि 5
विधि 5 का 7:

मेमोरी कार्ड या यूएसबी ड्राइव फॉर्मैट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    याद रखें कि इस प्रक्रिया से डिवाइस का सभी डेटा हट जाएगा: जब आप एक डिवाइस को "format" करते हैं, तो सभी डेटा डिलीट कर दिया जाता है और डिवाइस को पूरी तरह से पुनर्व्यवस्थित (reconfigure) किया जाता है । आपके डिवाइस से सब कुछ डिलीट कर दिया जाएगा, उसमें कोई भी फोटो या अन्य जानकारी नहीं रहेगी, लेकिन इससे राइट प्रोटेक्शन भी रीसेट हो जानी चाहिए ।
    • यदि आपके डिवाइस में फ़ाइलें हैं, तो इस चरण का उपयोग करने से पहले, सभी अन्य उपलब्ध विधियों को आज़माएं ।
  2. 2
    सभी अन्य स्टोरेज डिवाइसों को निकालें: शुरू करने से पहले, अन्य सभी स्टोरेज डिवाइस निकालें ताकि आप गलती से फ़ाइलों को डिलीट न कर दें । अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के मुताबिक निम्न विधि देखें । जब डिवाइस का चयन करना हो, तब फॉर्मैट करने से पहले, चयनित डिवाइस की एक बार फिर जांच कर लें ।
  3. 3
    एक विंडोज़ कंप्यूटर पर एक डिवाइस फॉर्मैट करें: "My Computer" खोलें, फिर अपने डिवाइस को कनेक्ट करें । जब आपके मेमोरी कार्ड या यूएसबी ड्राइव का चिह्न प्रकट हो, तब उसे राइट क्लिक करें और "Format" चुनें । "OK" पर क्लिक करें और उसके फॉर्मैट होने का इंतज़ार करें, इसमें ज्यादा से ज्यादा कुछ ही मिनट लगने चाहिए ।
    • "File System" के तहत, विकल्पों की एक ड्रॉप-डाउन सूची हो सकती है । अधिकांश डिवाइसों के लिए, आप FAT32 विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं, और यह पहले से ही चयनित होना चाहिए ।
    • यदि फॉर्मैट विकल्प प्रकट न हो, तो किसी ऐड्मिनिस्ट्रेटर (administrator) अकाउंट के ज़रिए फिर से प्रयास करें, या एक वैकल्पिक विधि के लिए इस खंड में अंतिम चरण देखें ।
  4. 4
    एक मैक ओएस एक्स कंप्यूटर पर एक डिवाइस फॉर्मैट करें: Applications Utilities Disk Utility पर जाएं । मेमोरी कार्ड या यूएसबी ड्राइव कनेक्ट करें, फिर जब वह बाईं तरफ़ की सूची में दिखाई दे, तब उसका चयन करें । शीर्ष पर "Erase" टैब का चयन करें, फिर Erase... क्लिक करें । वैकल्पिक रूप से, आप ऐसा करने से पहले फाइल सिस्टम फॉर्मैट बदल सकते हैं: [२]
    • यदि आप केवल मैक कंप्यूटरों पर डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, तो "Mac OS Extended (Journaled)" डिफ़ॉल्ट है । यदि आप डिवाइस पर एक पासवर्ड सेट करना चाहते हैं, तो "Mac OS Extended (Journaled, Encrypted)" चुनें ।
    • यदि आप दोनों विंडोज़ और मैक कंप्यूटरों पर इस डिवाइस का उपयोग करना चाहते हैं तो "MS DOS (FAT)" विकल्प अनुशंसित है । "ExFAT" एक अनुरूप विकल्प है जिसे यूएसबी ड्राइव के लिए बनाया गया है ।
  5. 5
    एक गूगल क्रोमबुक (Google Chromebook) पर एक डिवाइस फॉर्मैट करें: Files ऐप (एक नीले फ़ोल्डर का आइकन) खोलें, और अपना डिवाइस कनेक्ट करें । जब Files विंडो के बाईं तरफ़ उसका चिह्न प्रकट हो, तब उसे राइट क्लिक करें और Format device का चयन करें । OK क्लिक करें और उसे निकालने से पहले उसे अपना काम खत्म करने के लिए कुछ सेकंड दें ।
    • यह FAT32 फ़ाइल सिस्टम का उपयोग करता है, जिसे लगभग कोई भी डिवाइस रीड कर सकता है । आप क्रोमबुक पर इस सेटिंग को नहीं बदल सकते हैं ।
विधि 6
विधि 6 का 7:

फ़ाइलें अक्षम करना (विंडोज़)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके कंप्यूटर पर एक से अधिक उपयोगकर्ताओं के अकाउंट (user account) है, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐड्मिनिस्ट्रेटर के रूप में लॉग इन कर रहे हैं । अनाधिकृत ऐड्मिनिस्ट्रेटर (Non-administrators) राइट प्रोटेक्शन को अक्षम नहीं कर सकते हैं ।
    • कुछ ऑपरेटिंग सिस्टमों में, यदि पूछे जाने पर कोई सही ऐड्मिनिस्ट्रेटर पासवर्ड डाले, तो यह मुमकिन है कि वह राइट प्रोटेक्शन को अक्षम कर सकता है ।
  2. एक ड्रॉप-डाउन मेनू खोलने के लिए, उस फ़ाइल या फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें जिसे आप नहीं बदल सकते हैं । उस फ़ाइल के बारे में जानकारी से भरी एक विंडो खोलने के लिए Properties चुनें ।
  3. यह टैब Properties विंडो के शीर्ष पर है ।
  4. सूची पर अपने अकाउंट का नाम ढूंढें । अपनी पर्मिशन को "Read & Write," "Read & Execute," या "Full Control" में बदलें । ये विकल्प एक ड्रॉप-डाउन मेनू में उपलब्ध हो सकते है, या फिर सभी विकल्पों की चेक बॉक्स के साथ एक सूची भी हो सकती है ।
    • कुछ ऑपरेटिंग सिस्टमों पर, आपको पहले Edit क्लिक करने की आवश्यकता होगी । [३]
विधि 7
विधि 7 का 7:

फ़ाइलें अक्षम करना (मैक)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और Get Info चुनें: राइट प्रोटेक्शन वाली फ़ाइल या फ़ोल्डर पर राइट-क्लिक करें, और ड्रॉप-डाउन मेनू से Get Info चुनें । ऐसा करने से एक नई विंडो खुलेगी जिसमें फ़ाइल के बारे में जानकारी होगी ।
  2. 2
    पर्मिशन सेटिंग्स ढूंढें: Info विंडो के तल पर "Sharing & Permissions" ढूंढें । यदि वह एक्स्पैन्ड किया हुआ न हो, तो उसके नाम के बगल में छोटे तीर (arrow) पर क्लिक करें ।
  3. 3
    अपनी सेटिंग्स बदलें: "Sharing & Permissions" खंड की सूची में अपना उपयोगकर्ता की नाम ढूंढें । अपने नाम के बगल में, "Privilege" कॉलम के तहत, "Read Only" सेटिंग पर क्लिक करें और उसे "Read & Write" में बदलें ।

सलाह

  • राइट प्रोटेक्शन एरर तब उत्पन्न होते हैं जब यूएसबी ड्राइव यंत्रवत् खराब हो रही होती है । यदि ऐसा है, तो आपको एक नई यूएसबी ड्राइव खरीदने की आवश्यकता होगी ।
  • यदि एक मेमोरी कार्ड का लॉक स्विच टूट गया है, तो कार्ड को राइटेबल (writable) बनाने के लिए आप सेलोटेप (Sellotape) के एक छोटे से टुकड़े का उपयोग कर सकते हैं । जहां पर लॉक स्विच सामान्य रूप से स्थित होता है, उस जगह टेप का एक छोटा सा टुकड़ा लगाएं । टेप को कार्ड के संपर्कों (contacts) पर न लगाएं, और सुनिश्चित करें कि टेप पूरी तरह से सपाट है ।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,७४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?