आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हिबिस्कस सिरिएकस (Hibiscus syriacus) को आमतौर पर रोज़ ऑफ शैरन कहते हैं। ये एक फूलों की झाड़ी है जिसमें सुंदर गुलाबी, बैंगनी (purple), या सफेद फूल खिलते हैं। इसे ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है। लेकिन कभी-कभी इसकी छंटाई करके इसे ज्यादा हरा भरा और आकर्षक बनाया जा सकता है। सर्दियों के अंतिम चरण या वसंत की शुरुआत के समय जब ये निष्क्रिय या सुप्त अवस्था में होती हैं तब इन झाड़ियों को ट्रिम करने की आदत डालें। जो लकड़ी मर गयी है या डैमेज हो गयी है पहले उसे हटायें, फिर एक-दूसरे के आर-पार जाने वाली डालियों या अनियंत्रित वृद्धि से निपटें जो पौधे के साफ और सुंदर लुक को बिगाड़ सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पौधों को उगने के लिए प्रोत्साहित करें (Stimulating New Growth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पौधे की छंटाई करने के लिए सर्दियों का या वसंत के शुरू होने का इंतज़ार करें: सामान्य रूप से ये पौधा बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर होता है और इसकी ज्यादा देखरेख करने की ज़रूरत नहीं होती है। लेकिन अगर आपको लगता है कि इसकी झाड़ियों को ट्रिम करने की ज़रूरत है तो ये काम ठंडे मौसम में करें जब वह निष्क्रिय या सुप्त अवस्था में होता है। ऐसा करने से जब मौसम गरम होने लगेगा तो नयी वृद्धि या ग्रोथ (growth) को प्रोत्साहन मिलेगा। [१]
    • सामान्य नियम के अनुसार आपको मार्च से मई के शुरू के दिनों में फूलों के खिलने से पहले छंटाई करनी चाहिए। [२]
    • अगर आप पौधे को बहुत जल्दी या ज्यादा देर में ट्रिम करेंगे तो उसको “शॉक” (shock) लग सकता है। वह प्रकृति के तत्वों के प्रति संवेदनशील हो जाता है और स्वस्थ रूप से नयी वृद्धि होने की कम संभावना होती है।
  2. जो हिस्से डैमेज हो गये हैं या मर गए हैं उनको हटायें: सड़ी हुई, भंगुर, या बदरंग डालियों को हटायें और पौधे के केवल सबसे मजबूत और स्वस्थ हिस्सों को रहने दें। हर छोटी टहनी को उससे जुड़ी हुई बड़ी डाली के जितना पास काट सकते हैं उतना काटें। आप दस्ती कैंची (pruning shears) से अधिकांश छंटाई कर सकते हैं। [३]
    • मोटी या कड़ी डालियों को हटाने के लिए आपको मजबूत लोपर्स (heavy-duty loppers) या हाथ से पकड़कर यूज़ करने वाली आरी की ज़रूरत होगी। [४]
    • अगर आपको पक्का पता करना हो कि एक डाली मर गयी है तो थोड़ी सी छाल को कुरेदें। उसके नीचे की लकड़ी हल्की सी हरे रंग की हो तो उसे छोड़ दें।
  3. झाड़ी के अंदर के हिस्से को चेक करें और जो डालियां एक-दूसरे के ऊपर या एक-दूसरे के चारोंओर घूम गयी हों उन्हें देखें। दोनों डालियों में से जो ज्यादा टेढ़ी हो उसे उसके आधार के पास काटें। दोनों डालियों को हटाने की ज़रूरत नहीं है। पौधे के बाहर के हिस्से में उलझी या मुड़ी हुई स्टेम्स को भी चेक करना न भूलें। [५]
    • आर-पार जाने वाली डालियों को काटने से पौधा देखने में अच्छा लगेगा और उसके बीच का हिस्सा खुल जायेगा। इसकी वजह से हवा ठीक से फ्लो कर सकेगी जो कीटों और बिमारियों को दूर रखने के लिए बहुत ज़रूरी है।
  4. पौधे के आधार या बेस पर से डंठलों या सकर्स (suckers) को हटायें: सकर्स पतले डंठल होते हैं जो रोज़ ऑफ शैरन जैसी वुडी झाड़ियों (woody shrubs) की जड़ों से ऊपर की ओर सीधे उगते हैं। ये ज्यादातर मुख्य डालियों के नीचे के हिस्से में या पौधे के ठीक नीचे जमीन पर दिखाई देते हैं। सकर्स से निपटने के लिए आप हर डंठल को बेस के जितना ज्यादा पास से काटना संभव हो उतना काटें। इससे उनका पौधे की जड़ों के साथ जो संबंध है वह टूट जाता है और वे बहुत धीरे-धीरे वापस उग पाते हैं। [६]
    • जब डंठल अंकुरित होने लगते हैं तो वे हर दो-चार महीने बाद वापस आते हैं। इसलिए आपको उन्हें साल में 2 से 3 बार काटने की ज़रूरत हो सकती है। [७]
    • जड़ों पर उगने वाले डंठल देखने में अच्छे नहीं लगते हैं और अगर उनको तुरंत हटाया नहीं जाता है तो वे मिट्टी में से महत्वपूर्ण पोषक तत्व सोख लेते हैं।
  5. अगर पौधा ठीक से न उग रहा हो (या बेहद बड़ा हो गया हो) तो आप उसे थोड़ा ज्यादा काट सकते हैं। जब तक पौधे के नीचे के हिस्से में पुष्ट जीवित लकड़ी है तब तक वह दोबारा उगता रहेगा और हर साल उसके ऊपर आकर्षक फूल खिलेंगे। [८]
    • पौधे की साइज़ को बहुत ज्यादा कम करने की विधि को "हार्ड" या "पुनर्स्थापन" छंटाई (rejuvenation pruning) कहते हैं। ज्यादा उम्र वाले या ठीक से न उगने वाले पौधों में नयी वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह की छंटाई अच्छी होती है।
    • निष्क्रिय या सुप्त अवस्था के समय पौधे को 2 ft से 3 ft (0.61 m से 0.91 m) की लम्बाई तक काटना सुरक्षित है।
    • इस बात का ध्यान रखें कि आप जितनी ज्यादा डालियों को काटेंगे, जब झाड़ी दोबारा खिलेगी तो उसमें उतने कम फूल खिलेंगे। लेकिन वो फूल ज्यादा बड़े और चमकदार होंगे क्योंकि पौधा अपने संसाधनों को बचे हुए हिस्सों की वृद्धि की ओर केंद्रित कर सकेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

झाड़ियों की साइज़ को नियंत्रित करें (Controlling the Size of Your Shrubs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विकासशील बीजों की फलियों या सीड पॉड्स (seed pods) को खुलने से पहले हटायें: पत्तियों के बड़े गुच्छों के बीच में सीड पॉड्स को देखने की कोशिश करें। जब आप उनको देखें तो उन्हें एक तेज़ दस्ती कैंची से स्टेम के नीचे काटें। सीड पॉड्स को एक ऐसी जगह पर फेंकें जहाँ पर उनका मिट्टी से संपर्क न हो। [९]
    • सीड पॉड्स को संभालकर छुएं ताकि वे गलती से खुल न जाएँ।
    • अगर सीड पॉड्स को परिपक्व होने दिया जायेगा तो वे अंत में गिरेंगी और आपके गार्डन या यार्ड में सब जगह छोटे बीज बिखर जायेंगे। इससे वहां पर रोज़ ऑफ शैरन के पौधों का छोटा सा अवांछित जंगल बन जायेगा।
  2. जब ये पौधा बढ़ता है तो बाहर की ओर फैलने के बजाय ऊपर की ओर फैलता है। इस समस्या से निपटने के लिए आप उन डालियों पर फोकस कर सकते हैं जो झाड़ी के ऊपर के हिस्से में अन्य डालियों से ज्यादा बाहर निकल रही हों। पौधे को एक सुंदर शेप देने के लिए उसे बिलकुल सीधा काटने के बजाय एक कम गहरे ‘V' के शेप में काटें या उसके ऊपर के हिस्से को हल्का सा गोल शेप दें। [१०]
    • ज्यादा नेचुरल लुक देने के लिए हर एक डाली को थोड़ी सी भिन्न ऊंचाई तक काटें। [११]
    • अगर पौधे को यूँ ही उगने दिया जाये तो एक औसत साइज़ का पौधा 8 ft से 12 ft (2.4 m से 3.7 m) ऊँचा होता है।
  3. झाड़ियों के नीचे के हिस्से और साइड्स पर से फालतू डालियों को हटायें ताकि वे जिस जगह पर उग रही हैं वहां के लिए ज्यादा सूटेबल हो जाएँ। याद रखें कि आप पौधे को नुकसान पहुंचाए बिना उसकी दो-तिहाई साइज़ तक काट सकते हैं। इसलिए अगर ज़रूरत हो तो उसकी ज्यादा छंटाई करें। [१२]
    • आप पनपते हुए पौधे को जो अपने क्षेत्र से ज्यादा बड़ा हो गया है, लोगों के चलने के रास्ते को ब्लॉक कर रहा है, या अपने आसपास की प्रजातियों पर हावी हो रहा है सुव्यवस्थित करने के लिए किसी उद्देश्य के साथ सोच समझ कर शेप दे सकते हैं।
    • आप जिन फूलों की डालियों को काटेंगे, अगले उगने के मौसम के आने पर उनके ऊपर फिर से फूल खिलेंगे।
  4. झाड़ियों के आधार या बेस के पास एक ऐसी जगह देखें जहाँ पर नीचे की सबसे बड़ी डालियां एक-दूसरे को काटती हैं। फिर लोपर्स या दस्ती कैंची से नये तने की आधी ऊंचाई तक वहां की सब छोटी डालियों को हटायें। जब आपका काम पूरा हो जायेगा तो पहले जो झाड़ी घनी थी उसका अब क्रेप मर्टल (Crape myrtle) या जैपनीज़ मेपल (Japanese maple) जैसा साफ और सीधा शेप हो जायेगा। [१३]
    • जैसे ही बीच की डाली पर से नयी टहनियां निकलें, आप उनको हटायें ताकि पौधे का नया शेप बना रहे। [१४]
    • तकनीकी तौर पर रोज़ ऑफ शैरन एक फूलों की झाड़ी है लेकिन कुछ बागवानी के शौक़ीन लोग इसे छोटे पेड़ों के रूप में उगाना पसंद करते हैं क्योंकि तब उनकी देखरेख करना ज्यादा आसान होता है।
    • अगर आपके गार्डन में ज्यादा जगह नहीं है और रोज़ ऑफ शैरन को पूरी साइज़ तक उगने देना संभव नहीं है तो आप उसे एक पेड़ के शेप में काट सकते हैं।

सलाह

  • “रोज़ ऑफ शैरन” (Rose of Sharon) कई भिन्न प्रजातियों का उपनाम है। लेकिन दुनिया के अधिकांश भागों में गुड़हल परिवार के हिबिस्कस सिरिएकस नाम के पौधे को रोज़ ऑफ शैरन कहते हैं।
  • इन पौधों को जीवित रखने के लिए ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है। इसलिए उनकी अधिकांश छंटाई उन्हें सुंदर बनाये रखने के लिए करी जाती है।
  • झाड़ियों की साइज़ और उम्र के अनुसार आपको हर दो-चार उगने के मौसमों के बाद उनकी थोड़ी देखभाल करने की ज़रूरत होगी या आपको सालों तक उनके लिए कुछ नहीं करना पड़ेगा।
  • छंटाई शुरू करने से पहले पक्का करें कि आपके टूल्स की धार तेज़ है। अगर आप उन से सफाई और आसानी से नहीं काट पा रहे हैं तो उनकी धार को तेज़ करवाएं।
    • हमेशा छंटाई करने से पहले और बाद में टूल्स को विसंक्रमित करें। अगर आप बीमार पौधों की छंटाई कर रहे हैं तो हर एक पौधे को ट्रिम करने के पहले टूल्स को विसंक्रमित करें।
    • छंटाई करते समय अपने हाथों को सुरक्षित रखने और टूल्स को ठीक से पकड़ने के लिए टिकाऊ गार्डनिंग ग्लव्स पहनें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • दस्ती कैंची
  • लम्बे हैंडल वाले लोपर्स (ज्यादा मोटी डालियों के लिए)
  • हाथ से पकड़कर यूज़ करने वाली आरी (वैकल्पिक)
  • गार्डनिंग ग्लव्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?