आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी प्रेमिका को अजीब से टेक्स्ट भेज कर थक गए हैं क्या ? फिर, नीचे लिखे चरणों का पालन कर के फ्लिर्टिंग एक्सपर्ट बनें, और डेट तक बात को पहुँचाने के लिए तैयार हो जाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 2:

टेक्स्ट फ्लर्टिंग तकनीकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्स्ट फ्लर्टिंग का सबसे बड़ा गुनाह जो आप कर सकते हैं वो है बोरिंग और एक जैसी बातें करना | आपके टेक्स्ट मेसेज मज़ेदार और रोचक होने चाहिए | अगर आपके पास कहने के लिए कुछ रोचक या मज़ेदार नहीं है, तो आपको उसे टेक्स्ट नहीं करना चाहिए |
    • मसलन, आपको अपनी टेक्स्ट बातचीत की शुरुआत ऐसे बोरिंग मेसेज जैसे “Hi” :-) या “तुम्हारा दिन कैसा जा रहा है” से नहीं करना चाहिए | उसे ऐसे मेसेज हर लड़के से आते होंगे, इसलिए कुछ ऐसा लिखें जिससे आप एक दम अलग प्रतीत हों |
    • कुछ अलग सा करने की कोशिश करें, कुछ ऐसा जो उसे जवाब देने पर मजबूर करे, जैसे “कल रात तो तुमने फूटबाल में चीटिंग कर ली | मुझे एक रीमैच चाहिए”|
  2. टेक्स्ट मेसेज कई बार बहुत इम्पर्सनल हो जाते हैं, इसलिए कोशिश करें, की जब भी हो सके उसे थोड़ा पर्सनल कर लें | इससे आप दोनों के बीच के सम्बन्ध में और मधुरता आएगी |
    • उसके नाम का मेसेज में इस्तेमाल करें- लड़कियां अपना नाम मेसेज में देखकर काफी आनंद महसूस करती हैं, इससे काफी अपनापन झलकता है |
    • इसके बजाय, आप उसे किसी ऐसे नाम से भी बुला सकते हैं जो आपने उसे ख़ास दिया हो, इससे ऐसा लगता है जैसे आप दोनों कोई आपस का मजाक बाँट रहे हैं |
    • कुछ ऐसे शब्द जैसे “हम” और “हम दोनों” का अपने मेसेज में इस्तेमाल करें—इससे “में, तुम और ये दुनिया” वाला एहसास जगता है जिसे लड़कियां बहुत पसंद करती हैं |
  3. उदाहरण के तौर पर “वाओ, आज तुम्हारे बालों पर में फ़िदा हो गया, तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो | बहुत आसान है—लड़कियों को कॉम्प्लीमेंट सुनना अच्छा लगता है, उससे उन्हें ख़ास और महत्वपूर्ण महसूस होता है | तो अगर आप अपने मेसेज में कुछ अच्छे कॉम्प्लीमेंट डाल सकें, तो ज़रूर करें |
    • एक क्लासिक (लेकिन असरदार) कॉम्प्लीमेंट से कोशिश करें “में उस काली या नीली ड्रेस में तुम्हारी कल्पना किये बिना खुद को रोक नहीं सकता” या फिर कुछ थोड़ा सा अलग जैसे “तुम्हारा सेंस ऑफ़ ह्यूमर बहुत अजीब है—लेकिन मुझे तो अच्छा लगता है” |
    • ये ध्यान दें की कॉम्प्लीमेंट स्वाभाविक लगे—बस उसे खुश करने के लिए कुछ भी नहीं कहें | लड़कियों को दिखावटी लड़कों की पहचान करना आता है |
  4. इसमें कोई बुराई नहीं है की आप अपने मेसेज में थोड़ा रहस्य बनाये रखें—आपको उसे ऐसे एहसास दिलाना है की जैसे वह आपके पीछे है, ना की आप, इसलिए कभी कभी थोड़ा सा बेरुखा हो जाएँ, बस इतना नहीं की उसे आपके बर्ताव पर शक होने लगे |
    • मतलब, अगर वो आपसे पूछे की आपका दिन कैसा था, तो पूरे दिन की एक एक घटना का विस्तार नहीं बताएं (पहले चरण पर जाएँ) | कुछ ऐसा कहें “बहुत अजीब सा था | लोग मुझे हैरान करना नहीं छोड़ते” | उम्मीद है, की उसकी रूचि जाग गयी होगी और वह अपने अगले टेक्स्ट मेसेज में आपसे और जानकारी लेने की कोशिश करेगी |
    • या अगर वह आपसे अगले वीकेंड का कार्यक्रम पूछे, तो ज्यादा खुल कर जवाब नहीं दें (हाँ अगर आपके पास सच में कोई विशेष प्लैन है तो अलग बात है) | उसे ये कहना की आप इस वीकेंड बैठ कर पढ़ाई करेंगे उसकी रूचि को जागृत नहीं करेगा | आप उसे कहें की आप ड्रैगन मारने जा रहे हैं या ऐसा ही कुछ बिना सर पैर का—ये ज़रूरी नहीं है की बात सच्ची हो अगर वह मज़ेदार हो तो |
  5. छेड़ना फ्लर्टिंग का एक बहुत असरदार तरीका है—ये बिना संजीदा हुए दो लोगों के बीच एक अलग सा प्रेम उत्पन्न करता है |
    • जैसा हमने पहले भी कहा है, लड़की को किसी निकनेम (जिसका इस्तेमाल सिर्फ आप करते हों) से बुलाना बिना ठेस पहुंचाए उसका मजाक बनाने का एक अच्छा तरीका है | कुछ ऐसा जैसे “फ्रेक्क्लेस” या “लिटिल मिस परफेक्ट” इसके बेहतरीन उदाहरण हो सकते हैं |
    • उसे किसी ऐसी बात को लेकर छेड़ें जो उसने आप दोनों जब आखरी बार साथ थे तब कही या की थी | मसलन, अगर वो आपसे कहे की वो कोक लेने जा रही है तो आप उसे कह सकते हैं “पिछली बार की तरह इस बार भी उसे अपनी नाक से मत निकाल देना” :-) | ये कॉल बेक ह्यूमर का उदाहरण है, और ये उस समय को याद दिलाता है जब आप दोनों ने साथ में मज़े किये थे, और वह उस रिश्ते के बारे में फिर से सोचने लग जाती है |
    • ये ध्यान रहे की आप ज्यादा आपत्ति जनक कह कर मर्यादा की सीमा नहीं लांघें, नहीं तो आपका टेक्स्टिंग रिश्ता वहीँ समाप्त हो जायेगा |
  6. कोई भी टेक्स्ट फ्लर्टिंग रिश्ता तब तक रोचक नहीं होता जब तक उसमें थोड़ा नटखटपन और बात को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव नहीं दिए जाते |
    • आप एक पुराना तरीका आजमा सकते हैं की उससे पूछें की उसने क्या पहना है, और फिर कुछ ऐसा कहें “मुझे तुम उस ड्रेस में बहुत प्यारी लगी थीं, पर मुझे ऐसा लगता है की इस ड्रेस के पीछे जो है वो ज्यादा प्यारा होगा” |
    • एक और तकनीक है की उसके किसी आम जवाब को लेकर उसका एक अलग सेक्स्शुअल मतलब बना दिया जाए | मसलन, अगर वह कहे की “मुझे विश्वास नहीं की वह इतनी बड़ी थी!” ( किसी मूवी या किसी और चीज़ की बात) आप उसका जवाब दे सकते हैं “ तुम ने यही तो कहा था” |
    • अगर आप खुद से सेक्स्टिंग के पथ पर जाने से डरते हैं, तो आप उसे ऐसे ही कहें की आप अभी शावर से बाहर आये हैं | इससे बात अब उस पर आ जाती है, अगर वह सेक्स्शुअली फ्लिरटेशियस तरीके (जैसे, “ओह में वो देखना चाहती हूँ) से जवाब दे तो आपको पता चल जायेगा की वह भी यही चाहती है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

टेक्स्ट फ्लर्टिंग एटिकेट

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लम्बे मेसेज बोर करते हैं और ऐसा लगेगा की आप को कुछ ज्यादा जल्दी है |
    • इसलिए, ये ज़रूरी है की आप अपने मेसेज छोटे और मधुर रखें- दो से तीन वाक्यों से ज्यादा नहीं |
    • अपने मेसेज को मज़ेदार, मधुर या चतुर बनाने का प्रयत्न करें—फ्लर्टिंग में आप मौसम की बात नहीं कर सकते हैं |
  2. हर टेक्स्टिंग रिश्ते में बराबरी होनी चाहिए—एक व्यक्ति को दूसरे से बहुत ज्यादा टेक्स्ट मेसेज नहीं भेजने चाहिए |
    • ज्यादा टेक्स्ट मेसेज भेजने से उसे लगेगा की आपको बहुत जल्दी है और कुछ ज्यादा फालतू भी हैं | वह दबाव भी महसूस कर सकती है—जिससे वह शायद डर जाए या उसका ध्यान भी हट सकता है |
    • दूसरी तरफ टेक्स्ट सही से नहीं भेजने से, उसे लगेगा की या तो आपको रूचि नहीं है या आप और भी लड़कियों से साथ में बात कर रहे हैं | अगर ऐसा है तो, तो वह आप से संबंध को बढ़ावा नहीं देगी |
    • इसलिए, आपको बराबरी की संख्या में मेसेज भेज कर एक संतुलन ढूँढने की ज़रुरत है, जिसमें उसके थोड़े ज्यादा मेसेज हों तो बेहतर है |
    • इसके इलावा ये ध्यान दें की कौन बातचीत शुरू और ख़त्म कर रहा है—हो सके तो कभी आप और कभी वो ऐसा करें |
  3. आप शायद ये दिखाना चाहेंगे की आप बहुत चतुर और बुद्धिमान हैं, पर अगर आप गलत स्पेल्लिंग लिखेंगे तो ये संभव नहीं होगा | टीनएजरस शायद ऐसा कर पाने में सफल हों, पर 18 साल से ऊपर के लोगों को स्पेल्लिंग और ग्रामर का ख़ास ध्यान देना चाहिए |
    • आपको ज्यादा समझदार दिखने के लिए शब्दकोष से भारी भरकम शब्द ढूँढने की ज़रुरत नहीं है, बस मेसेज भेजने से पहले एक बार उस पर नज़र डाल कर देख लें की कोई बढ़ी टाइपो या मिस्स्पेल्लिंग तो नहीं कर रहे हैं |
    • आप चिन्ह कैसे लगाते हैं उससे आपके टेक्स्ट को कैसा समझा जायेगा इस पर असर पड़ता है | मसलन, अगर वो लड़की एक नयी ड्रेस में अपना फोटी खींच कर भेजती है, तो "wow!" खाली "wow", से ज्यादा प्रभावशाली होगा जबकि "I like it" के बजाय "I like it..." लिखने से वह उसका अलग मतलब ही निकालेगी |
    • ज्यादा एक्स्क्लामेशन पॉइंट, क्वेश्चन मार्क, स्माइली फेसेस, विंक फेसेस और अन्य इमोटिकॉन नहीं बनाएं—अगर सही स्थान पर इस्तेमाल हों तो ये अच्छे लगते हैं, पर अगर ज्यादा इस्तेमाल हों तो बचकाना लगते हैं |
  4. टेक्स्टिंग की सबसे अहम् कला है ख़तम होती बातचीत को दुबारा शुरू कर पाना |
    • अगर आप टेक्स्टिंग सेशन को ज्यादा देर तक खींचेंगे, तो आपके पास बात करने के लिए रोचक विषय ख़त्म हो जायेंगे और फिर बातचीत बोरिंग और अजीब हो जाएगी |
    • अदा ये है की उस स्थिति में पहुँचने से “पहले” ही बात को ख़त्म कर दें, ताकि उसको फिर और बात करने का मन करे |
    • कुछ क्यूट और फ्लिर्टी बात कह कर ख़त्म करने का प्रयत्न करें जैसे “अभी जाना है, में तुमसे कल बात करूंगा” | मेरे पीछे कुछ गड़बड़ मत करना!” या “सोने का टाइम हो गया- अपनी ब्यूटी स्लीप भी लेना ज़रूरी है | तुमसे सपनों में मिलूंगा!”
  5. एक्चुअल फ्लर्टिंग की जगह टेक्स्ट फ्लर्टिंग का इस्तेमाल नहीं करें: टेक्स्टिंग को सिर्फ असल के फ्लर्टिंग सेशन के बीच में स्टॉप गैप फ्लर्टिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए |
    • जहाँ टेक्स्टिंग सही है (और कई बार आप ऐसी चीज़ें कह सकते हैं जो आपको आमने सामने कहने में शर्म आएगी), जो बात सामने फ्लर्ट करने में मज़ा ही कुछ और होता है |
    • टेक्स्ट सेशन की मदद से अपनी अगली डेट या कैजुअल हैंग आउट की तैयारी करें | इससे आपके टेक्स्टिंग को एक उद्देश्य मिलता है और आप उसका इंतजार कर सकते हैं |
    • याद रहे की काफी देर तक आँखों में देखना, एक मुस्कराहट और हलके से हाथ से मारना स्क्रीन पर टाइप्ड शब्दों से ज्यादा असर छोड़ते हैं |

सलाह

  • उसके साथ मजाक करें; लड़कियों को ह्यूमर पसंद होता है |
  • टेक्स्ट बैक करने में शर्मायें नहीं! अगर आप उसे वापस टेक्स्ट बैक नहीं करेंगे तो वह सोचेगी आप उसे पसंद नहीं करते और वह आगे बढ़ जाएगी |
  • अगर वह आपके टेक्स्ट का जवाब नहीं दे रही है या फिर फ्लर्टिंग तरीके से नहीं दे रही है तो उसके साथ फ्लर्टिंग करते रहना एक अच्छा विचार नहीं है | उदहारण के तौर पर, अगर वह एक या दो शब्दों में जवाब देने लग जाये, तो बातचीत को वहीं ख़त्म कर देना बेहतर होगा |
  • ख़राब ग्रामर कई लोगों को बहुत गुस्सा दिलाता है | इसलिए बेहतर होगा टेक्स्ट भेजने से पहले उसे पढ़ लें |
  • टेक्स्ट में सिर्फ अपनी बात ही नहीं करें | उससे भी पूछें की उसकी जिंदगी में क्या चल रहा है, और उसे अपने जीवन में घटित हुई, हो रही या होने वाली चीज़ों से जोड़ें |
  • बात को ख़त्म कर उसे और बातचीत की चाहत में अपने पीछे पड़ने दें | ऐसा तभी मुमकिन है जब आप उसके साथ एक और चैट शुरू करेंगे |

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २७,०७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?