आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप आपके कमरे को कुछ अपने हिसाब से पेंट किए लाइट बल्ब्स से सजाना चाहते हैं, तो ये काम करना ज्यादा मुश्किल नहीं। आपको कम से कम एक क्लियर 40-वॉट के या कम के बल्ब, कुछ स्पेशल हीट-रजिस्टेंट ग्लास पेंट की और अपनी खुद की क्रिएटिविटी की जरूरत होगी। आप चाहें तो किसी पुराने लाइट बल्ब का इस्तेमाल करके अपने घर के लिए कई अलग-अलग तरह की यूनिक डेकोरेशन कर सकते हैं। पुराने लाइट बल्ब को नई डेकोरेशन में रिसाइकिल करने के लिए किसी भी टाइप के पेंट का इस्तेमाल करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कलरफुल बल्ब बनाना (Making Colored Light Bulbs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 40 वॉट से कम के लाइट बल्ब भी काम आएंगे। आपको केवल इतना सुनिश्चित करना है कि आपका पेंट बल्ब के चालू होने के बाद उसमें से निकलने वाली हीट को सहन कर सके। [१]
    • क्लियर बल्ब से आपको पेंट से चमकती हुई लाइट का सबसे अच्छा प्रभाव मिलेगा।
    • आप चाहें तो फ़्रोस्टेड बल्ब यूज कर सकते हैं, लेकिन इनमें से आने वाली लाइट ज्यादा वाइब्रेण्ट या चमकीली नहीं रहेगी।
  2. आपके लोकल क्राफ्ट स्टोर से एक ऐसे पेंट की तलाश करें, जिसे ग्लास के लिए बनाया गया हो या जो सिरेमिक्स पर पेंट करने के हिसाब से सही हो। लाइट बल्ब पर रेगुलर एक्रिलिक या ऑयल-बेस्ड पेंट यूज न करें। जब आप लाइट बल्ब चालू करते हैं, तब गरम ग्लास पर मौजूद रेगुलर पेंट की वजह से आपका लाइट बल्ब फूट सकता है।
    • इस्तेमाल करने के हिसाब उचित पेंट के उदाहरण में, DecoArt Glass-tiques, Decoart Liquid Rainbow, FolkArt Gallery Glass Liquid Leading, और Vitrea by Pebeo के नाम शामिल हैं।
  3. आपको पेंटिंग के लिए एक साफ, जंग निकली सतह की जरूरत पड़ेगी, ताकि पेंट आपके बल्ब पर अच्छी तरह से चिपक जाए। एक कॉटन बॉल को रबिंग अल्कोहल से सोखें और अपने लाइट बल्ब को उससे रगड़ें। [२]
    • अगर आपके पास में रबिंग अल्कोहल नहीं है, तो साबुन और पानी का इस्तेमाल करें।
    • आपके बल्ब को एक साफ टॉवल से सुखाएँ या फिर उसे 1 से 2 मिनट के लिए हवा में सूखने दें।
  4. आपके लाइट बल्ब को हल्का सा ऊंचा करने के लिए बहुत थोड़े से ब्लू टैक या "स्टिकी टैक" का इस्तेमाल करें, ताकि पेंट करते समय वो यहाँ-वहाँ न हिलें। ब्लू टैक (Blue tack) क्राफ्ट स्टोर पर और कुछ ऑफिस सप्लाई स्टोर पर मिल जाता है। [३]
    • अगर आपके पास में ब्लू टैक नहीं है, तो आप प्ले डो या फिर एयर-ड्राइ क्ले भी यूज कर सकते हैं।
  5. आपके पहले कलर को हल्की, पतली लेयर में लगाएँ और फिर देखें ये कैसा दिखता है। आप चाहें तो आपकी पिक्चर को फ्री-हैंड कर सकते हैं या फिर स्टिकर्स को पील करके स्टेन्सिल्स यूज कर सकते हैं या आप खुद भी पेपर पर अपना डिजाइन स्टेंसिल कर सकते हैं। [४]
    • आपके लाइट बल्ब पर एक डिटेल्ड पिक्चर पेंट करें, उसे स्टार या फूलों से कवर करें या फिर एक स्टेन ग्लास या रेनबो इफेक्ट के लिए कलर के ब्लॉक्स बनाएँ।
    • हेलोवीन बल्ब के लिए, लाइट बल्ब पर कद्दू को पेंट करें या फिर भूत बनाएँ।
    • कस्टम हॉलिडे लाइट्स के लिए, अपने बल्ब को रेड और ग्रीन या फिर स्नोफ्लेस के साथ में पेंट करें।
  6. अगर आप एयर-ड्राइ ग्लास पेंट यूज कर रहे हैं, अपने लाइट बल्ब को टैक पर 1 घंटे के लिए सूखने के लिए खड़ा रहने दें। बल्ब के पूरे सूखने के पहले उसे टच करने से बचें। [५]
  7. अगर आपको ब्राइट कलर पसंद है, तो और भी लेयर्स एड करें: कुछ ग्लास पेंट से आपके पसंद के इफेक्ट को पाने के लिए पेंट की एडिशनल लेयर्स की अप्लाई करने की जरूरत पड़ती है। नई लेयर एड करने के पहले हर एक लेयर को सूखने का पूरा टाइम दें। [६]
  8. अगर आपके पेंट के लिए ऐसा करने की जरूरत हो, तो आपके लाइट बल्ब को अवन में क्योर होने दें: कुछ ग्लास पेंट, खासकर जिन्हें सिरेमिक्स पर भी यूज किया जा सकता है, उन्हें क्योर होने के लिए हीट की जरूरत होती है। अपने लाइट बल्ब को अवन में क्योर करने के लिए पेंट की पैकेजिंग पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। [७]
    • अपने लाइट बल्ब को क्योर करने के लिए अवन का इस्तेमाल करने से पहले, उसमें मौजूद सारे खाने या कुकिंग आइटम्स को उसमें से निकाल दें।
    • अगर आपके पेंट के इन्सट्रक्शन में ऐसा करने की जरूरत हो, तो अपने लाइट बल्ब को एक अवन सेफ पैन पर रखें।
    • बल्ब को क्योर करने के बाद अपने बल्ब को पूरी तरह से ठंडा होने दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने लाइट बल्ब को ओर्नामेंट में बदलना (Turning Your Light Bulbs into Ornaments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ग्लास बल्ब पर अपनी पसंद की हॉट-एयर बलून डिजाइन बनाने के लिए ग्लास पेंट का इस्तेमाल करें। लाइट बल्ब के साइड पर धागे के चार पीस चिपकाएँ और उन्हें ऊपर से एक गांठ बनाकर, एक साथ बांध दें। बल्ब को टाँगने के लिए एक धागे का लूप बना लें, और फिर बचे हुए को काटकर हटा दें।
    • बल्ब पर डिजाइन पेंट करने की बजाय, आप चाहें तो स्ट्रिंग पर ग्लू करने के पहलेफेब्रिक स्क्रेप्स को डीकोपेज के साथ में बल्ब पर जोड़ सकते हैं।
  2. अपने पूरे लाइट बल्ब को ब्राउन पेंट करें और उसे पूरा सूख जाने दें। 2 छोटे लकड़ी के हार्ट्स को ऑरेंज पेंट करें और उन्हें सूख जाने दें, फिर उन्हें आपके बल्ब के चौड़े बॉटम में एक फीट की तरह साइड से साइड ग्लू करें। बल्ब के सामने के भाग को उसका चेहरा बनाने के लिए फेल्ट के बनाए गूगली आइ के पेयर और ऑरेंज बीक को बल्ब के सामने चिपकाएँ। [८]
    • एक टेढ़े टैल पैटर्न में टर्की के पीछे के भाग में 6-8 फॉल कलर के फेदर्स लगाएँ।
    • अगर आप चाहें तो टर्की के हैड के ऊपर क्राफ्ट स्टोर से एक स्ट्रॉ हैट भी एड करें।
  3. अपने हॉलिडे ट्री के लिए एक स्नोमैन ओर्नामेंट बनाएँ: अपने लाइट बल्ब को ग्लू से पेंट करें और उसे व्हाइट ग्लिटर से कवर करें। उन्हें सूख जाने दें, फिर टॉप पर सँकरे सॉकेट साइड के साथ में, स्नोमेमैन के फेस और बटन के लिए ब्लैक पफ़ी पेंट का इस्तेमाल करें। स्नोमैन आर्म्स के लिए बल्ब के साइड्स पर छोटे ट्विग्स या धागे हॉट ग्लू करें और आपके पेड़ के ऊपर एक लटकता हुआ लूप छोड़कर सॉकेट को एक धागे के साथ टॉप पर लपेटें। [९]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, फ़्रोस्टेड लाइट बल्ब यूज करें।
  4. ब्लैक परमानेंट मार्कर का इस्तेमाल करके, आपके लाइट बल्ब के ऊपर सेंटा के चेहरे की आउटलाइन के लिए एक ओवेल-शेप का फ्लफी क्लाउड बनाएँ। इस क्लाउड को अपनी पसंद के लिए स्किन टोन कलर के साथ एक्रिलिक पेंट से भरें। बल्ब के बाकी के हिस्से को एक्रिलिक पेंट से और टॉप पर मौजूद सँकरे सॉकेट को रेड से पेंट करें। [१०]
    • आपके पेंट किए बल्ब को 1 घंटे के लिए प्ले डो के एक पीस के ऊपर सूखने के लिए रखें।
    • आपके सूखे लाइट बल्ब के ऊपर परमानेंट मार्कर से फ्लेश कलर के क्लाउड के अंदर सेंटा के चेहरे को बनाएँ।
    • सेंटा के रेड हैट के ऊपर या सॉकेट टॉप पर क्राफ्ट ग्लू से एक कॉटन की बॉल जोड़ें। इसे ऊपर लटकाने के लिए एक लूप बनाकर, हैट के ऊपर थोड़ा धागा या फिशिंग वायर लपेटें।
  5. एक फ़्रोस्टेड बल्ब के पूरे पीछे के भाग और साइड्स को सामने, व्हाइट में एक अवर ग्लास छोड़ते हुए काले में पेंट करें और उसे सूखने के लिए रखें। बच्चे के ग्लव में से एक उंगली काटकर आपके पेंग्यूइन के लिए एक हैट बनाएँ और टॉप पर एक पोम-पोम चिपकाएँ, फिर इसे आपके बल्ब के टॉप पर मौजूद सँकरे स्क्रू पर चिपकाएँ। एक ऐसे चमकीले गोल्ड रिबन को एक बो (bow) में बाँधें, जिसकी लंबाई करीब 3 से 4 इंच या 7.5–10.2 cm हो और उसे आपके पेंग्यूइन की नैकलाइन के चारों ओर चिपकाएँ। [११]
    • हैट के नजदीक ऊपर और उसकी बो टाई के नीचे अपने पेंग्यूइन की आँखें बनाने के लिए बटन बनाने के लिए एक ब्लैक परमानेंट मार्कर यूज करें।
    • एक टूथपिक के नुकीले सिरे से 1⁄4 इंच (0.64 cm) काटें और उसे उसके बीक के लिए आपके पेंग्यूइन के चेहरे के ऊपर चिपकाएँ।
  6. एक कलरफुल बल्ब का इस्तेमाल करें या फिर अपनी पसंद के किसी भी एक क्लियर को पेंट करें, और उसे सूख जाने दें। एक रेड पोम-पोम को स्क्रू टॉप के उल्टे तरफ के बल्ब के सिरे पर चिपकाकर रेनडियर की नाम बनाएँ और स्क्रू टॉप के नजदीक गुगली आँखों की एक पेयर चिपकाएँ। स्क्रू टॉप के आसपास सफाई से एक बो में एक 8 इंच या 20 cm के चमकीले रिबन का एक पीस बाँधें। [१२]
    • एक 6 इंच (15 cm) के ब्राउन पाइप क्लीनर के एक पीस को एक U-शेप में मोड़ें और फिर उसके सींग के लिए हर सिरे पर हल्का सा और मोड़ें। सींग को बो के पीछे स्क्रू टॉप के साथ में चिपकाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वास बनाना (Creating Vases)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्रास कांटैक्ट और वायर्स को हटाने के लिए नीडल नोज पाइलर्स यूज करें: एक पेयर नीडल नोज पाइलर्स यूज करके लाइट बल्ब के सिरे पर छोटे पॉइंट को पकड़ें और इसे एक बार अच्छे से ट्विस्ट करें। ऐसा करने से ब्रास कांटैक्ट और फ़िलामेंट की तरफ जाते वायर में से एक वायर टूट जाता है। इन पार्ट्स को पाइलर्स की मदद से खींचकर निकाल लें। [१३]
    • गलती से बल्ब के टूटने के मामले से बचने के लिए अपने लाइट बल्ब पर काम करते समय आइ प्रोटैक्शन और ग्लव्स पहनें।
  2. बल्ब के अंदर के फिल ट्यूब को तोड़ने के लिए एक स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें: जब आप बल्ब के अंदर देख पाएँ, तब आपको वहाँ पर पार्ट्स से जुडते छोटे ट्यूब दिखाई देंगे। एक स्क्रूड्राईवर को उसमें डालें और ट्यूब को तोड़ दें। जैसे ही आप उसे निकाल लें, फिर बल्ब के अंदर मौजूद बाकी के छोटे पार्ट्स को शेक करके बाहर निकाल लें। [१४]
    • बल्ब के अंदर के कंटेंट्स को एक ऐसे पेपर टॉवल पर या कपड़े पर खाली कर लें, जिसे आप आसानी से फेंक सकें।
  3. अपने खाली लाइट बल्ब को किचन सिंक में ले जाएँ। उसे जरा से पानी से और कुछ डिश डिटर्जेंट की बूंदों से भरें, साबुन के पानी को चारों ओर हिलाएँ और उसे ड्रेन में निकाल दें। [१५]
  4. एक सिकुड़े टॉवल को अपने लाइट बल्ब के सिरे में डालकर उसे सुखाएँ और अंदर रह गए पाउडर या ग्लास के टुकड़ों को भी पोंछकर साफ कर दें। बचे रह गए पानी को हवा में सूखने दें। [१६]
  5. थोड़ा स्पार्कल एड करने के लिए स्क्रू कैप को या ग्लास को पेंट करें: अपने वास पर अपनी खुद की डिजाइन को हाथ से पेंट करने के लिए नेल पॉलिशया किसी भी एक्रिलिक पेंट का यूज करें। या फिर एक सिम्पल लुक के लिए आप केवल कैप को भी पेंट कर सकते हैं। अपने वास को पानी और फूलों से भरने से पहले पेंट को पूरी तरह से सूख जाने दें। [१७]
    • अपने वास को पानी और फूलों से भरें: अपने लाइट बल्ब वास में पानी भरें और कुछ छोटे कटे फूलों को उसके अंदर डालें। पानी के वजन से आपके वास को उसके ऊपर ही खड़ा रहने में मदद करना चाहिए। [१८]
  6. एक रस्टिक लुक के लिए स्क्रू कैप के चारों ओर धागे लपेटें: अगर आप आपके वास को लटकाना चाहते हैं, तो कैप के चारों तरफ धागा या रिबन बांध दें। वास को अपने पोर्च या पेशो में ऊपर कहीं पर टांगें या फिर उन्हें अंदर ही कहीं पर लटकाकर रखें। [१९]

चेतावनी

  • उन बल्ब पर रेगुलर एक्रिलिक या ऑयल-बेस्ड पेंट का इस्तेमाल न करें, जिसे आप इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं। लाइट बल्ब के ऑन होते ही ग्लास के ऊपर के पेंट से लाइट बल्ब फूट सकता है।
  • वास बनाने के लिए आप अगर लाइट बल्ब को तोड़ रहे हैं, तो ग्लव्स और आइ प्रोटैक्शन का इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

कलरफुल बल्ब बनाना

  • क्लियर 40-वॉट या इससे कम का लाइट बल्ब
  • हीट-रजिस्टेंट ग्लास पेंट
  • छोटा पेंट ब्रश
  • रबिंग अल्कोहल और कॉटन बॉल
  • ब्लू टैक

अपने लाइट बल्ब को ओर्नामेंट में बदलना

  • पेंट और पेंट ब्रश
  • व्हाइट ग्लिटर और ग्लू
  • धागा या तार
  • पोम-पोम और गुगली आँखें
  • ब्राउन पाइप क्लीनर
  • स्पार्कली रिबन
  • ब्लैक परमानेंट मार्कर

वास बनाना

  • ग्लव्स और आइ प्रोटैक्शन
  • नीडल नोज पाइलर्स
  • स्क्रूड्राइवर
  • डिश सोप और पानी
  • पेपर टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?