आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लेदर एक मजबूत और स्टाइलिश मटेरियल है, जिसे कपड़ों, जूतों और फर्नीचर में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, बाकी के दूसरे मटेरियल्स की ही तरह, लेदर को भी अगर लापरवाही के साथ इस्तेमाल किया जाए या फिर सही तरीके से स्टोर न किया जाए, तो इसके सिकुड़ने की संभावना होती है। हालांकि अगर आप इस मटेरियल को सही तरीके से हैंडल करना जानते हैं, तो आपके लिए फिर लेदर पर आई सिकुड़न को हटाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं लगेगा। थोड़ी गर्माहट और बहुत जरा सी भाप के साथ में सिकुड़न को रिलैक्स करना, मटेरियल पर जरा भी नुकसान पहुंचाए बिना, आपके लेदर को फिर से नए जैसा बनाए रखने में मदद करेगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

लेदर को खींचना (Pulling on the Leather)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस लेदर आइटम की सिकुड़न हटाना चाहते हैं, उसे एक हैंगर पर रखें। ध्यान रखें कि आपके गारमेट के हिसाब से फिट होने वाले हैंगर का ही इस्तेमाल करें। अगर, जैसे कि आपको एक जैकेट से सिकुड़न हटाना है, तो ध्यान रखें कि आप एक चौड़े कंधे वाले हैंगर का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जो जैकेट के ऊपर ज्यादा खिंचाव डालकर कंधे की लाइन के ऊपर और भी एक्सट्रा क्रीज़ बना दे। [१]
    • स्कर्ट्स और पेंट्स ले लिए, रबर-पैडेड क्लिप्स वाले एक हैंगर का इस्तेमाल करें और उसे वेस्टबैंड से लटकाकर गारमेंट को उसकी पूरी लंबाई पर लटकने दें।
    • ऐसे आइटम्स जो लटकाने के हिसाब से काफी लंबे हैं, उनके लिए ये खींचने वाला तरीका काम नहीं कर सकेगा।
    • पतले मेटल के हैंगर का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि खिंचाव की वजह से वो मुड़ना शुरू हो जाते हैं।
  2. आप गारमेंट को खींचने वाले हैं, इसलिए आपको इसे किसी ऐसी जगह पर लटकना होगा, जो न केवल लेदर के फोर्स को हैंडल कर सके, बल्कि आपके द्वारा उस पर डाले गए खिंचाव को भी सहन कर सके। एक क्लोजेट की बीम, एक कोट रैक या फिर कपड़े लटकाने के लिए ही बने दूसरे ऑब्जेक्ट भी इस काम के लिए ठीक रहेंगे।
    • दीवार पर लगी छोटी कील या फिर पर्दे के लिए लगे प्रैशर रॉड्स जैसी जगहों से बचने की कोशिश करें, क्योंकि खिंचाव पड़ने पर इनके गिरने का खतरा रहता है।
  3. अपने हाथों का इस्तेमाल करके, कपड़े के ऊपर तब तक हल्का सा खिंचाव डालें, जब तक कि ये रिलैक्स नहीं हो जाता। उसी समय पर अपोजिट डाइरैक्शन में खींचें मतलब कि आप अगर एक वर्टिकल सिकुड़न को खींचना चाह रहे हैं, तो आपको इसे सिकुड़े भाग के ऊपर और नीचे, दोनों ही जगह से पकड़ना होगा और आराम से फिर दोनों डाइरैक्शन में खींचना होगा।
    • ऊपर और नीचे के भाग से एक-एक करके खिंचाव डालकर और फिर दोनों साइड पर खिंचाव डालकर, सिकुड़न को रिलैक्स करें।
    • खिंचाव को बहुत ज्यादा लंबे समय तक न रोकें। लेदर के पीस पर कितना खिंचाव डाला जा सकता है, इसकी सही-सही मात्रा तो आपके गारमेंट पर डिपेंड करेगी, लेकिन फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से एक बार में 3 से 5 सेकंड से ज्यादा समय तक खींचने से बचें। दोबारा खींचना शुरू करने से पहले लेदर को और 3 से 5 सेकंड के लिए रेस्ट करने दें।
    • इस बात को समझें कि इस तरीके से छोटी-छोटी सिकुड़न को ठीक किया जा सकता, बड़ी सिकुड़न या क्रीज़ पर इससे कोई असर नहीं पड़ता।
विधि 2
विधि 2 का 4:

स्टीमर से भाप देना (Steaming with a Steamer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक अपराइट स्टीमर या फिर हैंड स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन एक ऐसे की तलाश करने की कोशिश करें जो मजबूत भी हो और भरोसेमंद भी। खरीदने से पहले ऑनलाइन रिव्यू देखें और अलग-अलग शॉप पर भी चेक करें। [२]
    • स्टीमर्स लेदर पर पड़ी हुई सिकुड़न को कम करने का एक अच्छा तरीका होते हैं। ये गार्मेंट्स और शूज के लिए,साथ ही फर्नीचर के जैसे बड़े आइटम्स के ऊपर भी काम करते हैं।
  2. अपने स्टीमर को मीडियम-लो सेटिंग पर रखें और उसे पूरा गरम होने दें। इसकी जरा सी भाप को सिकुड़े हुए आइटम के ऊपर डालने के पहले एक बार इसे अच्छी तरह से टेस्ट कर लें। ठंडा या बहुत कम भाप की वजह से आपका लेदर तेजी से कंडेंस होने लग जाएगा, जिसकी वजह से आपके आइटम को नुकसान पहुंच सकता है।
    • स्टीमर को अपने लेदर के ऊपर इस्तेमाल करने से पहले, एक बार स्टीमर को गरम करने की टाइमिंग के लिए दिए इन्सट्रक्शन को और मेनुफ़ेक्चरर के रिकमेंडेशन को पढ़ें।
  3. अगर आप एक लेदर गारमेंट को स्टीम कर रहे हैं, तो उसे वर्टिकली लटकाएँ। भाप लेदर को रिलैक्स करेगी, जो गारमेंट के नेचुरल वजन को सिकुड़न को नीचे और बाहर करने के लिए इस्तेमाल करेगा। अपने स्टैंडिंग स्टीमर के हैंगर या रैक का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपका लेदर का आइटम लटकाने के हिसाब से काफी लंबा है, तो चिंता न करें। स्टीम अभी भी लेदर को इतना रिलैक्स तो कर ही देगा कि उसकी सिकुड़न सेटल हो जाएँ।
  4. स्टीमर का इस्तेमाल करके आपके लेदर के ऊपर के सिकुड़े हुए हिस्से पर एक-समान रूप से स्टीम डालें। अगर हो सके, तो सिकुड़े हुए एरिया के अंदर और बाहर भी इसे ले जाएँ। ध्यान रखें कि स्टीमर को अपने लेदर आइटम से चार या और इंच की दूरी पर रखें और फिर आइटम के ऊपर ठीक आयरन को लेकर जाने वाले तरीके में ही केवल एक बार में एक ही सेकंड की स्टीम दें। [३]
    • अगर स्टीम देने के बाद भी सिकुड़न खुद से सेटल नहीं हो रही हैं, तो फिर आराम से उसे हल्का सा खींचकर उसे रिलैक्स होने में मदद करें।
    • एक बार में बहुत ज्यादा भी भाप मत डालें। ऐसा करने से लेदर को और शायद उसकी सिलाई पर भी डैमेज हो सकता है।
    • अगर आपको भाप की वजह से आपके लेदर पर जरा भी नमी नजर आती है, तो एक साफ, सूखा कपड़ा लें और उससे एक्सट्रा नमी को सोख लें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

शॉवर में भाप देना (Steaming in the Shower)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शॉवर को इतने गरम पर पर चालू कर लें, ताकि ये आपके बाथरूम में मौजूद ग्लास पर फॉग जमा सके। इसे इतना गरम रखें, ताकि भाप जम सके, लेकिन इतना भी ज्यादा गरम न रखें कि आप पानी में शॉवर भी न ले सकें।
    • अगर आपके पास में अपने शॉवर के टेम्परेचर मापने का कोई तरीका उपलब्ध है, तो फिर शॉवर के एवरेज टेम्परेचर को करीब 105 F (40.5 C) के आसपास ही रखने की कोशिश करें।
  2. जब ये जमने लग जाए, दरवाजा बंद करके भाप को बाहर निकलने से रोकें। अपने लेदर के आइटम को हैंगर पर रखें और उसे अपने बाथरूम में भाप के सोर्स के नजदीक लटकाए रखें, लेकिन इसे कम से कम इतना दूर रहना चाहिए कि शॉवर का पानी इसके ऊपर न जा सके। [४]
    • अपने लेदर के आइटम को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए एक टॉवल रैक या एक डोर नॉब का इस्तेमाल करें।
    • लेदर को इस तरह से नहीं बनाया जाता है कि वो बहुत पानी को सहन कर सके। अपने लेदर को शॉवर से इतनी दूरी पर रखें कि उस पर पानी की बूंदें न जा सकें। अगर आपको लेदर के ऊपर पानी कंडेंस होते नजर आए, तो एक साफ, सूखे टॉवल से उसे आराम से पोंछकर साफ करें।
  3. गारमेंट को जितना हो सके, उतने देर के लिए भाप में रखा रहने दें। पूरे शॉवर लेने तक इसे बाथरूम में ही रखा रहने दें, फिर इसे बाथरूम में थोड़ा और समय के लिए लटका रहने दें। गारमेंट को निकालने जब तक कि भाप गायब न होने लग जाए और बाथरूम ठंडा न होने लगे, तब तक का इंतज़ार करें।
    • बाथरूम को पूरा भी ठंडा मत होने दें। ऐसा करने से लेदर सेट हो जाएगा और फिर बची हुई क्रीज़ को स्मूद करना भी रोक देगा।
  4. जब आप भाप दे चुके हों, अपने गारमेंट को एक फ्लेट सर्फ़ेस पर बिछाएँ और अपने हाथों से उसे स्मूद करें। जिद्दी सिकुड़न को रिलैक्स करने के लिए उन्हें हल्का सा खींचें।
    • लेदर को हटाने या पहनने से पहले उसे एक फ्लेट सर्फ़ेस पर ठंडा होने दें। ये आपके स्मूद किए लेदर को सेट करने में मदद करता है और उसे दोबारा सिकुड़ने से रोके रखता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

लेदर को आयरन करना (Ironing Leather)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेदर को आयरन किए जाने के हिसाब से नहीं बनाया जाता है और उसे आयरन करने की वजह से उसके खराब होने का खतरा रहता है। अपने आयरन को लेदर के संपर्क में लाने के पहले, उसे सबसे धीमे पर चालू करके ऐसा होने से रोकने में मदद करें। [५]
    • शुरुआत करने से पहले अपने आयरन से भाप को भी खाली कर लें। ये पानी को गिरने से और इसकी वजह से होने वाले नुकसान को भी रोक लेगा।
  2. एक कवरिंग या ऊपर से रखने लायक किसी चीज की तलाश करें: एक हैवी, ब्राउन पेपर या फिर एक 100 परसेंट कॉटन का कपड़ा, जैसे कि एक टॉवल लाएँ और उसे लेदर की सर्फ़ेस पर ऊपर रखें। हल्के पेपर या फेब्रिक्स का इस्तेमाल न करें, क्योंकि गरम आयरन के संपर्क में आने वाले कवर पूरा जल जाएगा। [६]
    • ध्यान रखें कि कवरींग साफ और सूखी है। यूज करने से पहले इसे एक टॉवल से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  3. अपने लेदर को तेजी से और अपने हल्के हाथ से आयरन करें। आयरन को पकड़े न रहें या न ही इसे लेदर के ऊपर धीरे-धीरे चलाएं, फिर चाहे वो कितना भी बुरी तरह से सिकुड़ा हुआ हिस्सा ही क्यों न हो। इसकी वजह से लेदर जलने लग जाएगा और शायद उस पर परमानेंट डैमेज भी हो सकते हैं।
    • आयरन को कभी भी सीधे लेदर के ऊपर मत रखें। बड़े आइटम और गहरी सिकुड़न के लिए कवरिंग को जरूरत के हिसाब से मूव करते रहें।
    • अगर आप उसे अभी इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो लेदर के आइटम को आयरन करने के तुरंत बाद स्टोर करें या लटकाएं।

सलाह

  • अपने लेदर के आइटम को लंबे समय के लिए स्टोर करते समय, एक पतले, लाइटवेट कपड़े, जैसे कि पतले कॉटन गारमेंट बैग या मलमल स्लिप से कवर करें।
  • अपने लेदर के आइटम को एक सूखी, हवादार जगह पर एक नियमित तापमान पर स्टोर करें। बदलता हुआ तापमान भी लेदर पर और भी ज्यादा सिकुड़न, दरार और नुकसान पहुँचा सकता है।

चेतावनी

  • लेदर को बहुत ज्यादा या लंबे समय तक गर्माहट या नमी को सहन करने के हिसाब से नहीं बनाया जाता है। अपने लेदर के आइटम को गर्माहट और गीले या ह्यूमिड माहौल के सामने कम ही रखें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?