आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप एक स्मार्टफोन को एक्टिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं और आपको IMEI कोड नहीं मिल पा रहा है? अगर आपको पता हो कि आपको कहाँ तलाश करना है—फिर चाहे आपका फोन लॉक भी क्यों न हो, तो इस 15 डिजिट के कोड को पता करना आसान है। ये विकिहाउ गाइड आपको लॉक हुई स्क्रीन के साथ एक फोन पर, अपने एंड्रॉइड या आईफोन के IMEI नंबर को पता करना सिखाएगी, साथ ही किसी विशेष केरियर के साथ लॉक हुए फोन के लिए भी IMEI नंबर का पता लगाना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लॉक स्क्रीन वाले फोन पर (On a Phone with a Locked Screen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके फोन की स्क्रीन रिस्पोंड नहीं कर रही है या आपको पासवर्ड नहीं मालूम नहीं है, तो आप अपने फोन के मॉडल के आधार पर, अपने फोन पर भी अपने IMEI नंबर को पा सकेंगे। अगर आपके पास iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone SE, iPhone 5s, iPhone 5c, या iPhone 5 है, तो आपका IMEI नंबर अक्सर फोन के पीछे के भाग पर मिल जाता है। कुछ एंड्रॉइड मॉडल पर भी उनके पीछे के भाग पर IMEI प्रिंट किया हुआ मिल जाता है।
  2. कुछ एंड्रॉइड मॉडल, जिनकी बैटरी निकल जाती है, उन पर IMEI उनके अंदर की तरफ प्रिंट किया हुआ होता है। आप बैटरी के कवर के नीचे भी IMEI नंबर को पा सकते हैं।
    • अपने फोन को स्विच ऑफ करें, बैटरी कवर हटाएँ, बैटरी को बाहर निकालें और चेक करके देखें अगर बैटरी पर IMEI नंबर दिया हो।
    • यदि आपके फोन पर निकलने योग्य बैटरी नहीं है, तो ये आपके लिए काम नहीं करेगा।
  3. अधिकांश फोन मॉडल पर सिम ट्रे के ऊपर IMEI नंबर लिखा हुआ होता है। अपने सिम कार्ड को बाहर निकालने और IMEI नंबर को तलाशने के लिए: [१]
    • एक सिम टूल लें या एक पेपरक्लिप को मोड़ें।
    • सिम ट्रे पर छेद को ढूंढें।
    • आराम से सिम टूल को या पेपरक्लिप को ट्रे में अंदर डालें।
    • पेपर क्लिप या सिम टूल को हटाएँ और ट्रे को बाहर आ जाना चाहिए।
  4. अगर आपको फोन पर उसका IMEI नंबर नहीं दिखा है, तो आप अपने फोन के बॉक्स (यदि आपके पास में ये अभी भी है) को देख सकते हैं, जिसमें या आया था। अक्सर IMEI नंबर बॉक्स के बाहर या मैनुअल में प्रिंट किया गया होता है।
  5. कभी-कभी आपके फोन प्रोवाइडर आपको ऑनलाइन पोर्टल पर एक्सेस देंगे, जिस पर आपका IMEI नंबर हो सकता है। यदि आप उन्हें अपनी स्थिति के बारे में समझाते हैं, तो हो सकता है कि आप फोन पर ही अपने IMEI नंबर को पाने के लिए अपनी पहचान को वेरिफ़ाई कर पाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

केरियर पर लॉक आईफोन के लिए (On an iPhone Locked to a Carrier)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केवल अपनी होम स्क्रीन पर अपने Phone एप को ओपन करें और इस स्पेशल कोड को डायल पैड पर एंटर करें। कुछ सेकंड के बाद, आपको एक स्क्रीन दिखेगी, जिस पर आपका IMEI नंबर मौजूद होगा।
    • अगर आप अपने IMEI नंबर को नहीं ढूंढ पाए थे, तो इस मेथड के साथ आगे बढ़ें।
  2. ये एक ग्रे गियर आइकॉन है, जिसे आप एप लिस्ट में पाएंगे।
    • General टेप करें। ये सेटिंग्स के तीसरे के में होता है।
    • About टेप करें। ये मेनू में सबसे ऊपर मौजूद पहला ऑप्शन होता है।
    • IMEI को पाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। आप "IMEI" के सामने नंबर को पाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

केरियर पर लॉक एक एंडड्रॉइड पर (On an Android Locked to a Carrier)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केवल अपनी होम स्क्रीन पर अपने Phone एप को ओपन करें और डायल पैड पर इस स्पेशल कोड को एंटर करें और फिर Call बटन को टेप करें। कुछ सेकंड के बाद, आपको एक स्क्रीन दिखेगी, जिस पर आपका IMEI नंबर मौजूद होगा।
    • अगर आप अपने IMEI नंबर को नहीं ढूंढ पाए थे, तो इस मेथड के साथ आगे बढ़ें।
  2. आप All Apps स्क्रीन को ऊपर की तरफ स्वाइप करके और Settings को टेप करके, जो एक कॉगव्हील सिंबल की तरह दिखता है, इसे पा सकते हैं।
  3. इसे पाने के लिए आपको थोड़ा नीचे तक स्क्रॉल करने की जरूरत पड़ेगी।
  4. नंबर को देखने के लिए शायद आपको पहले IMEI पर टेप करना हो सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?