आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लॉन्ग डिस्टेन्स से किसी लड़की को प्यार दिखाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासतौर से यदि आप उससे कभी सामने से न मिले हों। लेकिन अच्छी बात ये है कि आप निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं! इस गाइड में, अपने लॉन्ग-डिस्टेन्स क्रश के साथ में असली रोमांस को बढ़ा सकते हैं। (Woo a Girl Long Distance in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 13:

एक रोमांटिक सॉन्ग शेयर करें (Share a romantic song)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लव सॉन्ग शेयर करना अपने क्रश के रोमांटिक इन्टरेस्ट को पैदा करने का एक अच्छा तरीका है। [१] शायद आप उसके साथ मिलकर स्लो डांस नहीं कर पाएंगे, लेकिन आप अभी भी अपने फेवरिट म्यूजिक के साथ, उसके साथ में रोमांस कर सकते हैं। यूट्यूब से उसे एक स्वीट म्यूजिक सेंड करें, Spotify पर उसके लिए प्लेलिस्ट बनाएँ या फिर उसके लिए एक ओल्ड-फैशन मिक्सटेप बनाएँ और मेल पर उसे सेंड करें।
    • यदि आप म्यूजिकल टाइप के हैं, तो आप अपने आप को भी गाते हुए रिकॉर्ड कर सकते हैं या उसके लिए एक सॉन्ग प्ले कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 13:

उसे ओल्ड-फैशन लव लैटर भेजें (Send her an old-fashioned love letter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लव लैटर एक बहुत ही क्लासिक रोमांटिक एक्ट होता है: अपनी फीलिंग्स को एक पेपर पर लिखें और उसे भेज दें। अगर आप चाहें, तो साथ में कुछ और भी छोटी स्पेशल चीज रखें, जैसे कि एक फूल या फिर एक फोटोग्राफ। या फिर, यदि आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं, तो उसे एक पोस्टकार्ड भेजें। [2]
    • इसे और भी स्पेशल बनाने के लिए, आप चाहें तो उसके लिए एक हाथ से बना कार्ड सेंड कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 13:

एक केयर पैकेज के साथ उसे सरप्राइज़ करें (Surprise her with a care package)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केयर पैकेज दूर मौजूद अपने प्यार को अपना प्यार दिखाने का एक अच्छा तरीका है: अपने विचारों को इसमें डालें—ऐसी चीजें शामिल करें, जो आप जानते हैं कि उसे पसंद हैं या जो वो इस्तेमाल कर सकती है। यदि आप पहले से उसे इसके बारे में नहीं बताते हैं, तो ये उसके लिए और भी ज्यादा स्पेशल लगेगा।! [3]
    • उदाहरण के लिए, आप उसके फेवरिट स्नैक्स को रख सकते हैं, कुछ तस्वीरें शामिल कर सकते हैं या फिर आप दोनों के एक-साथ बिताए पलों की कोई याद रख सकते हैं (अगर आप कभी एक-दूसरे से मिले हैं), या फिर उसकी पसंद की सेंट के जैसे किसी प्रॉडक्ट को भी रख सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 13:

उसे फूल बगैरह भेजें (Send her flowers or a candygram)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप उसके लिए एक सिंगिंग टेलीग्राम भी अरेंज कर सकते हैं या फिर उसकी फेवरिट वाइन बॉटल भी चुन सकते हैं। आप उसके बारे में सोच रहे हैं, उसे ये दिखाने के लिए साथ में एक नोट भी शामिल करें। [4]
    • इन सभी चीजों को चुनने से पहले, उसकी पर्सनेलिटी पर भी विचार कर लें। जैसे, यदि आपको लगता है कि वो ऑफिस में सिंगिंग टेलीग्राम के जैसी किसी चीज को लेकर शर्मिंदा हो जाएगी, तो फिर ऐसा न करें और उसके घर पर फूल भेजने के ऑप्शन को अपनाएं।
विधि 5
विधि 5 का 13:

स्पेशल ओकेशन को उसके साथ में सेलिब्रेट करें (Celebrate special occasions with her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर संभव हो, तो पहले से ही कुछ स्पेशल प्लान कर लें। उदाहरण के लिए, उसे कार्ड या गिफ्ट भेजने के साथ में, आप एक वर्चुअल पार्टी या एक स्पेशल ऑनलाइन डेट नाइट प्लान कर सकते हैं। [5]
    • उसके साथ में सेलिब्रेट करने की अन्य वजहों की भी तलाश करें। जैसे, यदि आप उसके कॉलेज ग्रेजुएशन पूरा करने पर या ऑफिस में प्रमोशन पाने पर उसके लिए एक छोटी पार्टी अरेंज कर सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 13:

उसके लिए आपकी फीलिंग्स बताएं (Tell her how you feel about her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप उससे सामने से नहीं मिल सकते, तो स्पष्ट बात होना जरूरी हो जाता है: आप उसकी ओर देखने या फिर हल्के स्पर्श के जैसे बिना बोले बात करने के सभी तरीकों को ऐसे में नहीं आजमा सकते हैं। बल्कि आगे आएँ और आपके मन में जो भी है, उसे बता दें। [6] उसे बताएं कि आप उसके बारे में कैसा फील करते हैं और वो आपके लिए क्या मायने रखती है।
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "मैं कहना चाहता था कि भले हम इसके पहले कभी नहीं मिले हैं, लेकिन तुम मेरे लिए सच में बहुत स्पेशल बन गई हो।" या "कभी भी जब मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूँ, मैं स्माइल करने लगता हूँ। तुम बहुत कूल हो और मैं सच में बहुत खुश हूँ कि तुम मेरी लाइफ का एक हिस्सा हो।"
विधि 7
विधि 7 का 13:

उसके आसपास जोक करें (Joke around with her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई महिलाएं सेंस ऑफ ह्यूमर को अट्रेक्टिव पाती हैं: क्या आप उसका दिल जितना चाहते हैं? उसे अपना फेवरिट जोक सुनाएँ, कोई फनी स्टोरी सुनाएँ या फिर उसे एक मजेदार वीडियो या मीम सेंड करें। [7] आप एक साथ जितना ज्यादा हँसेंगे, आप दोनों के बीच में रोमांस होने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी।
    • उसे एक बहुत मजेदार जोक सेंड करके देखें, “क्या फिर से मैथ का होमवर्क कर रही हो? तुम्हें मैथ से कह देना चाहिए कि अब वो बड़ी हो जाए, और अपनी प्रॉब्लम खुद सॉल्व करे।”
    • आप चाहें तो कुछ फ़्लर्टी बात भी शामिल कर सकते हैं, जैसे, "बिल्कुल ठीक नहीं है, क्योंकि मुझे चाय पीना पसंद है, इसलिए हम कॉफी पर नहीं मिल सकते!"
    • बशर्ते आप उसके डार्क ह्यूमर की पसंद के बारे में जानते न हों, तो कुछ भी बहुत बड़ी बात मजाक में कहने की बजाय, सिम्पल जोक्स ही करें।
विधि 8
विधि 8 का 13:

गहरी बातचीत की शुरुआत करें (Strike up a deep conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसे लोग, जो अपने मन के गहरे विचारों को और भावनाओं को शेयर कर सकते हैं, वो अक्सर नजदीक, ज्यादा गहरे रिश्ते में होते हैं। [8] यदि वो आप से आपके हालचाल के बारे में पूछती है, तो उसे सही जवाब दें। अपनी उम्मीद, सपने और उसके साथ अपने डर शेयर करें। आप चाहें तो उसके साथ में ऐसी किसी बात के बारे में भी खुल सकते हैं, जिसे आपने कभी किसी को नहीं बताया है। उसे भी आपके साथ में बातें शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करें—और अगर वो आप से कुछ राज की बात कहती है, तो उसे सपोर्ट करें और बिना जजमेंट के उसे सुनें।
    • यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस बारे में बात करें, तो फिर कोई ऐसे सवाल के साथ में बात शुरू करें, जिसे पर विचार रखने की जरूरत हो। उदाहरण के लिए, आप उससे ऐसा कुछ पूछ सकते हैं, "तुम्हारी सबसे यादगार पल कौन से हैं?" या "यदि तुम अपनी लाइफ में किसी एक चीज को बदल सकते हो, तो वो कौन सी एक चीज होगी?" [9]
    • जो चीजें उसके लिए जरूरी हैं, उनमें अपने पूरे दिल से इन्टरेस्ट दिखाएँ। उदाहरण के लिए, अगर वो अपने काम को लेकर पैशनेट है, तो उससे अक्सर इसके बारे में पूछने का ध्यान रखें।
विधि 9
विधि 9 का 13:

उससे वर्चुअल डेट के बारे में पूछें (Ask her out on a virtual date)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप वर्चुअल केंडलनाइट डिनर शेयर कर सकते हैं, Zoom पर एक साथ ड्रिंक शेयर कर सकते हैं, या फिर ऑनलाइन उसके साथ एक रोमांटिक मूवी देख सकते हैं। [10] एक डेट नाइट आउटफिट पहनें, ठीक उसी तरह से, जैसे आप उससे सच में मिलने जाने पर पहनते। उसे स्पेशल फील कराने की अपनी ओर से पूरी कोशिश करें!
    • यदि आपको उसका एड्रेस पता है, तो आप चाहें तो अपनी डेट के समय पर उसके घर पर फूलों या फिर वाइन बॉटल सेंड करके उसे सरप्राइज़ कर सकते हैं।
विधि 10
विधि 10 का 13:

उसके साथ में कुछ यादगार अनुभव तैयार करें (Create some memorable experiences with her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले आप उस व्यक्ति से मिलकर कुछ भी एक्साइटिंग नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके साथ में अपने समय को प्रभावी बनाने के लिए कुछ तरीकों की तलाश करें। कभी-कभी एक-साथ मिलकर एक थ्रिलिंग मूवी देखने जैसा कुछ सिम्पल भी आपके लिए उसकी रोमांटिक फीलिंग्स को बढ़ाने के लिए काफी हो सकता है। [11] आप चाहें तो उसके साथ में वर्चुअली इस तरह के कुछ अन्य मजेदार या एक्साइटिंग एक्सपीरियंस भी शेयर कर सकते हैं:
    • एक साथ वर्चुअल रोलर कोस्टर पर जाना (आप यूट्यूब पर इस तरह की न जाने कितनी 360° राइड्स पा सकते हैं)
    • एक मजेदार लोकेशन, जैसे कि Grand Canyon के लिए ऑनलाइन टूर शेयर करना
    • आप दोनों जिस सबजेक्ट को एंजॉय करते हैं, उसके लिए एक-साथ ऑनलाइन क्लास करना
    • अपनी फेवरिट जगहों पर उसके साथ वर्चुअल वॉक करने के लिए Facetime या Skype का इस्तेमाल करना
विधि 11
विधि 11 का 13:

अक्सर उससे बात करें (Talk to her often)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके साथ में संपर्क में रहना रोमांटिक फीलिंग्स को पनपने में मदद करता है: एक-दूसरे से दूर होना आपके लिए रिश्ते को शुरू करना मुश्किल बना सकता है। ऐसे लोग, जो एक दूसरे से मिलते हैं, उनके बहुत जल्दी प्यार में पड़ने की संभावना होती है। अक्सर बात करके अपने बीच की दूरी को कम करने की कोशिश करें। [12] बस सुनिश्चित करें कि वो भी आपके साथ में बात करने में इन्टरेस्टेड है, आप भी उसे इतना ज्यादा मैसेज नहीं करना चाहेंगे कि वो परेशान हो जाए।
    • आपको उससे कितनी बार बात करना चाहिए, ये आप दोनों के शेड्यूल और पर्सनेलिटी पर डिपेंड करेगा। उदाहरण के लिए, यदि आप दोनों सच में बहुत बिजी हैं या फिर वो अपनी बातें मन में रखने वाली है, तो फिर सप्ताह में एक या दो बार बात करना शायद आपके लिए सही रहेगा। यदि आप दोनों एक-दूसरे से भरपूर बात नहीं कर पाते हैं, तो फिर आप दिन में एक बार बात करने का प्लान कर सकते हैं।
    • एक ऐसा रेगुलर शेड्यूल होना उपयोगी हो सकता है, जब जब आप चैट करते या ऑनलाइन मिलकर कोई काम करते हैं। उदाहरण के लिए, उससे हफ्ते में एक बार ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए बात करें या फिर ऑफिस के बाद हर शाम को एक-दूसरे से बात करने का प्लान बना सकते हैं।
विधि 12
विधि 12 का 13:

जितना हो सके, वीडियो चैट यूज करें (Use video chat as much as you can)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक-दूसरे को नहीं देख पाने की वजह से बीच में रोमांटिक कनैक्शन का खोना बहुत आसान है! उससे पूछें अगर वो आप से Facetime, Zoom, या Google Duo जैसे एप पर बात करना चाहे। इस तरह से, आप दोनों को लगभग ऐसा महसूस होगा कि आप एक-साथ हैं। [13]
    • यदि वो इसके लिए रेडी हैं, तो इसे रेगुलर होने वाला एक शेड्यूल बनाने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, आप सप्ताह में एक बार वीडियो चैट कर सकते हैं।
    • जब आप वीडियो पर बात करें, तब अच्छा दिखने की कोशिश करें। अच्छे कपड़े पहनें, अपने बालों को स्टाइल करें और अपने बैकग्राउंड को साफ करें, ताकि उसे आपके कमरे में गंदगी न दिखे। रूम में अच्छी लाइटिंग को सेट करना न भूलें!
विधि 13
विधि 13 का 13:

उससे सामने से मिलने की कोशिश करें (Try to meet her in person)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमने-सामने मिलना ऑनलाइन रोमांस को बेहतर बनाने में मदद करता है: भले अभी आप एक साथ नहीं हो सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में उससे मिलने के लिए प्लान बनाएँ। इस तरह से, आप दोनों के सामने आने वाले समय में करने के लिए कुछ होगा—जो भी आप दोनों एक-दूसरे के अधिक करीब ला सकता है! [14]
    • यदि आप बहुत दूर रहते हैं, तो फिर बीच में आने वाली किसी इन्टरेस्टिंग लोकेशन पर जाने के बारे में विचार करें। उदाहरण के लिए, यदि वो राजस्थान में रहती है और आप महाराष्ट्र में, तो आप लोग गुजरात में कहीं मिलने का प्लान कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?