आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह बहुत ही अजीब सिचुएशन हो सकती है जब आपको अपने घर से या अपनी पार्टी से लोगों को खुद ही बाहर का रास्ता दिखाना पड़े | लेकिन चिंता न करें, ऐसे कई विनम्र तरीके हैं जिनसे आप उन्हें बाहर जाने के लिए कह सकते हैं | इनसे न केवल आप उन्हें बाहर जाने की हिंट देते हैं बल्कि डायरेक्टली लेकिन सभ्य तरीके से उन्हें समझा सकते हैं कि अब उन्हें वहां से जाना होगा | यह तय करते समय कि क्या करना है, सिचुएशन और उस व्यक्ति या लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

हिंट दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप सरल तरीके से मेहमानों को अपने घर से बाहर करना चाहते हैं लेकिन उनके साथ आपको ज्यादा समय बिताने में कोई हर्ज नहीं लगता तो आप कहाँ और जाने का सुझाव दे सकते हैं | उदाहरण के लिए, कहें, “चलो, जॉय बार पर ड्रिंक के लिए चलते है,” या “कौन-कौन बोलिंग करना चाहता है?” आपके दोस्त अगली जगह के लिए सभी की सहमती बनने तक संभवतः उन सुझावों के इर्द-गिर्द सोचेंगे |
    • अगर आप किसी दूसरी जगह पर नहीं जाना चाहते तो कुछ इस तरह कहें, “मैंने सुना है कि गली के कोने में खुले नए बार में विशेषरूप से गुरूवार को बेहतरीन ड्रिंक मिलती हैं,” या “ रात के आखिरी जाम के लिए चियर्स एक बेहतरीन जगह है |” उम्मीद है कि आपके मेहमान आपकी हिंट को समझ जायेंगे और कहैं और पार्टी करने के लिए तैयार हो जायेंगे |
  2. उन्हें ऐसे दिखायें की वे ही ऐसे अकेले व्यक्ति हैं जो जाने के लिए तैयार हैं: जब आप रात में कॉल करने के लिए तैयार हों तो कुछ ऐसा कहें, “वाह, मैंने तुम्हे यहाँ आधी रात तक के लिए रखा है! जब तक आप सभी घर पर थोडा रेस्ट करने के लिए जाते हो, क्यूँ न तब तक मैं सफाई कर लूँ?” या “हे भगवान्, आप यहाँ पर कई घंटों से बंदी बने हुए हैं! मुझे यकीन है कि अब आप लोग भी थक गये हैं और घर जाने के लिए तैयार हैं |” अब वे आपसे और ज्यादा समय तक रुकने के लिए संभवतः तर्क या आग्रह नहीं करेंगे इसलिए कम समय में ही आपको अपना घर फिर से वापस मिल जायेगा | [१]
  3. अपनी घड़ी में समय देखते हुए शॉक्ड हो जाएँ | आप कह सकते हैं, “ओहो! अब तो आधी रात गुजर गयी है!” या “वाह, मुझे पता ही नहीं चला और छह घंटे गुजर गये !” इससे आपके दोस्तों को शाम ककी महफ़िल ख़त्म होने की हिंट मिल जाएगी | [२]
  4. अपने दोस्तों को इन्फॉर्म करें कि आपका बहुत बिजी शिड्यूल है: आपकी दूसरी जिम्मेदारियां या कमिटमेंट हैं, इस बात को लोगों को याद दिलाने से उन्हें अपने घर वापस जाने की हिंट दी जा सकती है | कुछ इस तरह से कहें, “मुझे अंदर जाने से पहले अभी बहुत सारे कपडे धोने पड़ेंगे,” या “कल का मेरा दिन बहुत बिजी रहेगा इसलिए मुझे थोडा आराम करना होगा |” उम्मीद है कि वे आपकी हिंट समझ जायेंगे और अपने घर वापस जाने के लिए तैयार हो जायेंगे | [३]
  5. अगर वहां आपका कोई करीबी दोस्त उपस्थित है तो अपने मेहमानों को घर वापस भेजने में उसकी मदद ले सकते हैं | उससे प्राइवेटली बात करें और किसी निश्चित समय में मेहमानों को वापस भेजने के लिए कहें | जब वो समय आये तो आपका दोस्त खड़ा हो सकता है, स्ट्रेच कर सकता है और घोषणा कर सकता है कि शाम हो गयी है, अब उन्हें वापस जाना चाहिए | आमतौर पर, आपके मेहमानों को हिंट मिल जाएगी और वे उसे फॉलो भी करेंगे | [४]
    • आपका दोस्त कह सकता है, “कितनी सुहानी शाम है! लेकिन थोड़ी देर हो गयी है इसलिए मेरा जाने का समय हो गया है |”
  6. जम्भाई ये संकेत देंगी कि आप थक गये हैं और शाम की पार्टी को समेटने के लिए तैयार हैं | अगर देर रात हो चुकी है तो यह हिंट खासतौर पर काम करती है लेकिन दोपहर में यह काम नहीं करेगी | आप उन्नींदे या डिस्ट्रेक्ट दिखने का नाटक कर सकते हैं जिससे आपके मेहमानों को संकेत मिल सकता है कि अब उनके जाने का समय हो गया है | [५]
  7. टेबल साफ़ करें या बर्तन धोने के लिए कित्हें में चले जाएँ | आप म्यूजिक मंद कर सकते हैं, मोमबत्तियां बुझा सकते हैं या कमरे की उन लाइट्स को बंद कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं करते | इन सभी चीज़ों से आपके मेहमानों को संकेत मिलेगा कि शाम की महफ़िल ख़त्म होने वाली है | [६]
  8. सिरदर्द या पेटदर्द जैसी किसी बीमारी का बहाना बनायें: अगर आप इस तरह के झूठ सहजता से बोल सकते हैं तो ये बहुत असरदार साबित हो सकते हैं | लेकिन इसे केवल आखिरी उपाय के रूप में सामने से एक बेहतर एप्रोच की तरह ही इस्तेमाल करें | बल्कि कई लोग इतने वहमी होते हैं कि संक्रमण लगने के डर से जल्दी से जल्दी वापस चले जायेंगे | [७]
    • आप कह सकते हैं, “मुझे लगता है की मेरी तबियत ठीक नही है,” या “मुझे सच में अच्छा फील नहीं हो रहा है | अगर आप बुरा न मानें तो क्या हम किसी और समय पर पार्टी कर सकते हैं?”
विधि 2
विधि 2 का 3:

लोगों से जाने के लिए कहें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको लगता है की आपके मेहमान मजाक अच्छी तरह से समझते हैं तो आप किसी एक जोक का इस्तेमाल करके कह सकते हैं कि अब जाने का समय हो गया है | इसके बाद, थोडा सा हंसकर जताएं की आप मज़ाक कर रहे हैं | आमतौर पर, लोगों को मेसेज मिल जायेगा और वे फिर से आपके कहने का इंतज़ार किये बिना ही वहां से चले जायंगे | [८]
    • उदाहरण के लिए कहें, “आपको घर जाने की जरूरत नहीं है लेकिन आप यहाँ नहीं रुक सकते !” इसके अलावा कहें, “खैर, अब मैं सोने जा रहा हूँ | जब आप जाओ तो लाइट्स बंद कर देना और दरवाजा लॉक कर देना !”
  2. अपने मेहमानों को फाइनल ड्रिंक, खाने में से बचा हुआ खाना या घर के रास्ते के लिए एक ट्रीट ऑफर करने से उन्हें पता चलता है कि शाम ख़त्म होने वाली है | इससे उन्हें यह भी फील होता है कि अब उन्हें गिफ्ट मिलने वाली है जिसका मतलब अप्रत्यक्ष रूप से जाने के लिए कहना है | [९]
    • अपने मेहमानों से कहें, “क्या मैं आपके लिए कुछ और लाऊं?” या “क्या आप घर के रास्ते तक जाने के लिए पानी की बोतल ले जाना पसंद करेंगे?”
  3. मेहमानों के लिए घोषणा करें कि पार्टी खत्म हो गयी है: अगर आप कोई पार्टी या दूसरी इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं और मेहमानों को घर पर बुलाने के लिए तैयार हैं तो आप उन्हें बता सकते हैं की अब जाने का समय हो गया है | कहें, “सभी लोग माफ़ कीजिये लेकिन अब पार्टी खत्म हो गयी है! मुझे बहुत मजा आया और उम्मीद है की जल्दी ही आप सब से फिर से मुलाक़ात हो |” यह डायरेक्ट लेकिन सभ्य तरीका है और मेहमानों को दरवाजे तक छोड़कर आना चाहिए |
  4. अपने रूममेट से कहें कि आपको अपनी खुद की जगह की जरूरत है: अगर आप रूममेट के साथ या किसी खास व्यक्ति के साथ रहते हैं और वो प्रॉपर्टी आपकी या किराये पर आपके नाम की है तो आप उन्हें जाने के लिए कह सकते हैं | जब आप दोनों एकसाथ हों तब बातचीत करने में समय दें | शांत रहें और उनकी फीलिंग्स का ध्यान रखें | [१०]
    • आप कह सकते हैं, “हालाँकि हमने एकसाथ रहते हुए बहुत अच्छा समय गुजारा है लेकिन अब बात नहीं बन रही | मुझे माफ़ करना लेकिन अब मुझे आपको ये घर छोड़कर जाने के लिए कहना होगा |”
    • अगर कोई व्यक्ति पट्टे (lease) पर है और वो जगह छोड़ने से मन कर देता है तो आपको इस केस में पुलिस की मदद लेनी पड़ेगी |
  5. आपके घर में रहने वाले मेहमानों को समझाएं कि वे जरूरत से ज्यादा समय से यहाँ रुके हुए हैं: अगर कोई दोस्त या फॅमिली मेम्बर आपके साथ रहता है और आप उन्हें बाहर निकालने का मन बना चुके हैं तो यह एक बहुत ही मुश्किल सिचुएशन हो सकती है | उन्हें एक स्पेसिफिक कारण बताएं कि वे क्यों अपने स्वागत से अधिक दिनों तक यहाँ रुके हुए हैं | [११]
    • अगर वे आपके पैसे भी खर्च करते हैं और जरूरत की चीज़ों या ग्रोसरी के बिल भरने में सहयोग देने का ऑफर नहीं करते तो आप कह सकते हैं, “अब हम तुम्हारा यहाँ पर रहना और बर्दाश्त नहीं कर सकते,”|
    • अगर आपके घर में किसी ने आपके कमरे पर कब्जा करके रखा है तो उसे कहें, “हमे सच में अब सौम्या को उसका अपना कमरा वापस देना पड़ेगा,” या “देव को अपने ऑफिस का इस्तेमाल डेली बेसिस पर करना पड़ेगा और जब तक तुम यहाँ हो, वो ऐसा अपने में असमर्थ है |”
  6. घर में रहने वाले मेहमानों को रहने के लिए नयी जगह तलाशने में मदद करने का ऑफर दें: जब आप अपने घर में रहने वाले मेहमानों को जाने के लिए कहते हैं तो आपको उन्हें नए घर की तलाश में मदद करने का ऑफर भी दें ! उदाहरण के लिए, आप ऑनलाइन रह सकते हैं और उनके बजट में किराए पर मिलने वाली जगहों के विज्ञापनों को खोजें या उनकी पसंद के घर खोजने के लिए उनके साथ जाएँ | [१२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्थिति को अच्छी तरह से संभालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह काफी नाजुक सिचुएशन होती है इसलिए आपको अपने मेहमानों को डिफेंसिव होने से बचाने केलिए आपको अपना बेस्ट देना होगा | अपने रिश्तों में दरार डालने या कठोर होकर ऐसी चीज़ें कहने से बचें कि, “हे भगवान्, क्या आपके पास घूमने जाने के लिए और कोई जगह नहीं है?” ऐसा कहने की बजाय कहें, “जैक, हम आपको यहाँ पाकर बहुत खुश हैं | उम्मीद है कि हम सम्पर्क में रह सकते हैं,” या “यहाँ आने के लिए शुक्रिया, लीसा ! जल्दी ही हम एकसाथ लंच पर करेंगे |” [१३]
    • अगर आप सच में नहीं मिलना चाहते तो सम्पर्क में बने रहने या फिर से मिलने के आग्रह करने से बचें | इस केस में, सरल शब्दों में कहें, “मुझे माफ़ करना लेकिन अब आपके जाने का समय हो गया है |”
  2. कई बार, आपके मेहमान जाने की खबर से निराश हो सकते हैं, भले ही आपने उन्हें कितनी ही विनम्रता से आग्रह किया हो | यह एक ऐसी रिस्क है जिसे आपको उन्हें घर से बाहर करने की स्ट्रोंग फीलिंग के साथ उठानी पड़ सकती है | उन्हें याद दिलाएं कि आपको उनकी परवाह है और वे इसका बुरा न मानें | [१४]
    • उदाहरण के लिए, कहें, “ये व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है जॉर्ज! कल सुबह मुझे ऑफिस में बहुत सारा काम है | लेकिन हम इस वीकेंड पर एकसाथ ड्रिंक कर सकते हैं, कहो, क्या कहते हो?”
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “वेरोनिका, मैं देख सकता हूँ की तुम निराश हो लेकिन इसे व्यक्तिगत टिप्पणी के रूप में न लो | हमें तुम्हारे एक सप्ताह तक रहने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अब दस दिन हो चुके हैं | अगर तुम चाहो तो अभी उपलब्ध अपार्टमेंट्स खोजने में मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूँ |”
  3. इवेंट छोड़ने से पहले उन्हें एक स्पष्ट समय बताएं: शुरुआत से ही स्पष्ट कर दें कि आप कितनी देर तक अपने मेहमानों को रोकना पसंद करेंगे | आमन्त्रण पर स्पेसिफिक टाइम लिखें, जैसे “शाम को 6 बजे से रात को 10 बजे |” अगर आप मेहमानों को फ़ोन से आमंत्रित कर रहे हैं या व्यक्तिगत रूप से भी बुला रहे हैं तो कुछ इस तरह से कहकर उन्हें स्पष्ट कर दें कि उन्हें पार्टी कब छोडकर कब तक जाना होगा, “हमें रात को ९ बजे तक सब कुछ समेटना पड़ेगा क्योंकि जीना की कल सुबह-सुबह ही मीटिंग है |” [१५]
    • इसके अलावा, अगर मेहमान आते हैं तो आप कह सकते हैं, “पार्टी आज रात 11 बजे तक खत्म हो जाएगी,” या “कल हमारा बहुत ही बिजी शिड्यूल है इसलिए इसे और देर रात तक जारी नहीं रख पाएंगे |”
    • जब घर में मेहमानों को डील करना हो तो कुछ इस तरह से कहकर अपनी उम्मीदें स्पष्ट रखें,“ आप हमारे साथ केवल दो सप्ताह तक ही रुक सकते हैं,” या “आपको अप्रैल की पहली तारीख से अपना इंतज़ार कहीं और खोजना होगा |”
  4. जब आप मेहमानों को बाहर छोड़ने के लिए तैयार हों तो वे आपके साथ रुकने के लिए आपको सहमत करने की कोशिश करेंगे |लेकिन, अगर आप किसी पॉइंट पर उन्हें डायरेक्टली जाने के लिए कह चुके हों तो यह स्पष्ट हो जाता है की आप अपने घर में खुद अकेले ही रहना चाहते हैं | घर के मेहमान आपसे पूछ सकते हैं की क्या वे कुछ और दिन घर में रुक सकते हैं या पार्टी के मेहमान आपको सहमत करने की कोशिश कर सकते हैं कि अभी रात खत्म नहीं हुई है | अपने निश्चय पर अडिग रहें और जरूरत पड़ने पर अपने कारणों को फिर से दोहराएँ |

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?