आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है की कैसे बिना किसी केबल के, अपने विंडोज पीसी को, अपने टेलिविजन से कनैक्ट करें। अगर आपके पास Chromecast या Miracast युक्त (बिल्ट-इन) स्मार्ट टीवी है (जो अधिकतर, एपल के अतिरिक्त, मॉडर्न टीवी में होना चाहिए), तो आप समान्यतः अपने पीसी की स्क्रीन से सभी कुछ, अपने टीवी पर मिरर कर सकते हैं। अगर आपके पास ऐसा टीवी है जो Chromecast या Miracast को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन जो सक्षम है किसी वायरलेस नेटवर्क से जुडने के लिए, तो आप Roku या स्टैंडअलोन Chromecast जैसी स्ट्रीमिंग डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप टीवी को अपने पीसी से वायरलेस तरीके से कनैक्ट कर सकें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Chromecast का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका टीवी एक एण्ड्रोइड टीवी है, जो Chromecast से पावर किया है, या फिर उसमे एक Chromecast डिवाइस लगी हुई है, तो आप कोई भी Chromecast-एनेबल्ड विंडोज एप को स्क्रीन पर मिरर कर सकते हैं। कई विंडोज एप, जिनमे शामिल हैं Google Chrome, Netflix, Spotify, और Plex, Chromecast को सपोर्ट करती हैं।
    • अगर आपके पास Google Chrome वेब ब्राउज़र है, तो उसका इस्तेमाल, आप किसी भी वैबसाइट को, टीवी पर मिरर करने के लिए कर सकते हैं। इसमे शामिल हैं YouTube, Netflix, और Facebook जैसी वैबसाइट। Google Chrome आपको अपनी पूरी विंडोज पीसी की स्क्रीन को भी मिरर करने देता है!
  2. अपने पीसी को उसी वाईफाई नेटवर्क से जोड़ें जिस पर टीवी जुड़ा हुआ है: Chromecast को इस्तेमाल करने के लिए, टीवी और पीसी को एक ही नेटवर्क पर होना चाहिए।
  3. उस एप या वैबसाइट को खोलें जिसे आप अपने टीवी पर कास्ट (cast) करना चाहते हैं: उदाहरण के लिए, अगर आप YouTube अपने टीवी पर देखना चाहते हैं,तो आप Chrome वेब ब्राउज़र खोलेंगे और https://www.youtube.com पर नेविगेट करेंगे।
  4. ऑप्शन को सिलैक्ट करें: अगर आप Google Chrome इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऊपरी-दाहिने कोने में तीन-बिन्दु (three-dot) मेन्यू पर क्लिक करें और Cast सिलैक्ट करें। [१] अन्य एप में, Cast का लोकेशन भिन्न होता है, लेकिन उसे ज़्यादातर निचले-बाएँ किनारे पर, 3 घुमावदार लाइन युक्त टीवी वाले आइकॉन द्वारा दर्शाया जाता है।
    • अगर आप Netflix इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उस शो या मूवी को, जिसे आप कास्ट करना चाहते हैं, चलाना शुरू कर दें, और फिर स्ट्रीम को पौज़ (pause) करें जिससे बटन दिखने लगें। आपको कास्ट आइकॉन, फीड के ऊपर या नीचे की तरफ मिलेगा।
  5. चुनें की आप क्या कास्ट करना चाहते हैं (Google Chrome केवल): अगर आप Google Chrome से कास्ट कर रहे हैं, तो आप कुछ भिन्न भिन्न तरीकों से कास्ट कर सकते हैं:
    • Cast the current browser tab: यह डिफ़ाल्ट ऑप्शन है, इसलिए बस अगले स्टेप पर जाएँ।
    • Cast your entire screen: "Cast to" के बगल में डाउन-एरो पर क्लिक करें और Cast desktop सिलैक्ट करें।
    • Cast a music or video file: Click the down-arrow next to "Cast to" के बगल में डाउन-एरो पर क्लिक करें और Cast file सिलैक्ट करें, और फिर उस फ़ाइल को सिलैक्ट करें जिसे आप कास्ट करना चाहते हैं।
  6. एक बार सिलैक्ट होने के बाद, आप वर्तमान में खुली हुई (currently-open) एप, स्ट्रीम, फ़ाइल, या वैबसाइट, अपने स्मार्ट टीवी पर देखेंगे।
  7. जब आप समाप्त कर लें, तब आप अपने पीसी को टीवी से डिसकनैक्ट करना चाहेंगे।
    • Google Chrome: ऊपरी-दाहिने कोने में तीन-बिन्दु मेन्यू पर क्लिक करें और Stop casting सिलैक्ट करें।
    • अन्य एप्स: स्ट्रीम को पौज़ (pause) करें जिससे आइकॉन दिखाई देने लगे, और फिर, डिसकनैक्ट करने के लिए, Cast आइकॉन पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Miracast का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका टीवी Miracast-एनेबल्ड है (या आप कोई Miracast-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग डिवाइस, जैसे Roku और कई Amazon Fire टीवी इस्तेमाल कर रहे हैं), तो आप अपने Miracast-एनेबल्ड पीसी का इस्तेमाल करके, उससे कनैक्ट कर सकते हैं। आपके टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर निर्भर करते हुए, आपको Miracast एनेबल करना पड़ सकता है (उसे Screen Mirroring या Mirroring भी कह सकते हैं)।
    • Miracast-सपोर्ट वाले सभी टीवी की सर्च करने योग्य लिस्ट के लिए, इस लिंक पर जाएँ।
    • यह पता करने के लिए की क्या आपका Roku मोडेल, स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट करता है (Miracast के लिए आवश्यक), निम्न लिंक पर जाएँ: Use Roku's product comparison tool
  2. सुनिश्चित करें की आपका पीसी Miracast को सपोर्ट करता हो: Miracast अधिकतर नोटबुक तथा सभी ऑल-इन-वन पीसी, जो विंडोज 10 और 8 पर चल रहे हैं, पर उपलब्ध है। यह पता करने के लिए की क्या आपके पास Miracast है:
    • विंडोज सर्च बार ओपन करें और connect टाइप करें। [२]
    • सर्च परिणामों में, Connect पर क्लिक करें।
    • अगर आपको एक मेसेज दिखाई पड़े जो कहता हो की आपका कंप्यूटर वायरलेस कनैक्शन के लिए तैयार है, तो आप Miracast इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको दिखाई पड़े "This device doesn't support Miracast," तो आपको अन्य विधि अपनानी होगी (या फिर अपने पीसी के HDMI पोर्ट में प्लग करने के लिए Miracast एडेप्टर खरीदना होगा)।
  3. अपने पीसी को टीवी वाले वाईफाई नेटवर्क से ही कनैक्ट करें: Miracast इस्तेमाल करने के लिए, टीवी और पीसी दोनों को एक ही नेटवर्क पर होना चाहिए।
  4. इससे प्रॉजेक्शन मेन्यू ओपन होता है।
  5. अगर आप अपने पीसी की पूरी स्क्रीन अपने टीवी पर देखना चाहते हैं, और फिर भी पीसी का इस्तेमाल करने योग्य रहना चाहते हैं, तो Duplicate सिलैक्ट करें। अगर आप अपने टीवी को एक मॉनिटर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो PC screen only चुनें। अगर आप अपने टीवी को पीसी के अतिरिक्त मॉनिटर की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Extend सिलैक्ट करें। अगर आपके पीसी से कई डिस्प्ले कनैक्ट किए हुए हैं, तो आप, यदि चाहें तो, केवल एक को मिरर कर सकते हैं।
  6. पर क्लिक करें: यह लिस्ट में सबसे नीचे है।
  7. लिस्ट पर से अपने टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर क्लिक करें: आपकी सेटिंग्स पर निर्भर करते हुए, आप अपने टीवी पर एक कोड देख सकते हैं, जिसे आपको अपने कंप्यूटर पर एंटर करना चाहिए, पेयर (pair) करने के लिए। पेयरिंग पूरी होने के बाद, आप वायरलेस से, बिना किसी समस्या के, कनैक्ट कर सकेंगे।
  8. एक बार जब आप समाप्त कर लें, तो आप अपने पीसी को टीवी से डिसकनैक्ट करना चाहेंगे। ऐसा करने के लिए:
    • नोटिफ़िकेशन पैनल पर क्लिक करें, जो घड़ी के दाहिनी तरफ एक चौकोर चैट बबल (squared chat bubble) है, जो ज़्यादातर आपकी स्क्रीन के निचले-दाहिने कोने पर होता है।अगर आपके पास एक्टिव नोटिफ़िकेशन हैं, तो आपको आइकॉन के ऊपर एक छोटा सा नंबर दिखेगा।
    • अपने टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस के बगल में Disconnect पर क्लिक करें।

सलाह

  • टीवी स्क्रीन से वायरलेस कनैक्शन कम विश्वसनीय होते हैं। अगर आपको कनैक्ट करने में दिक्कत आ रही है, तो HDMI केबल ट्राइ करें।
  • अगर आपका टीवी स्मार्ट टीवी नहीं है, तो यह चेक करें की क्या उसमे कुछ यूएसबी पोर्ट हैं, तथा यह भी की क्या वह वाईफाई सपोर्ट करता है। अगर वह सपोर्ट करता है, तो आप एक Chromecast या Roku स्ट्रीमिंग डिवाइस खरीद सकते हैं, जो आपके कंप्यूटर के साथ काम करेगी।
  • एक वायरलेस डिस्प्ले एडाप्टर खरीदने का प्रयास करें, जो आपको अपने कंप्यूटर का पूरा उपयोग बड़ी स्क्रीन पर करने देगा।
  • अगर स्क्रीन को मिरर करने का प्रयास करते समय, आपको अपना टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस लिस्ट पर न दिखाई पड़े, तो सुनिश्चित करें की आपका टीवी और कंप्यूटर दोनों एक ही वाईफाई नेटवर्क पर हैं, और की आपके टीवी/स्ट्रीमिंग डिवाइस के सेटिंग में, मिररिंग/कास्टिंग एनेबल है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?