आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

विकिहाउ का यह आर्टिकल आपको सिखाएगा, कैसे विंडोज़ 10 डेस्कटॉप या लैपटॉप में सेकंड मॉनीटर लगाएं और सेटअप करें। आपके कंप्युटर में सेकंड मॉनीटर सपोर्ट करने के लिए कम से कम एक वीडियो ऑउटपुट पोर्ट (Video output port) होना ज़रूरी है।

  1. यह सुनिश्चित करें कि आपका कंप्युटर सेकंड मॉनिटर सपोर्ट कर सकता है: एक साथ कई डिस्प्ले को चलाने में विंडोज़ 10 की सेटिंग सक्षम है, लेकिन बहुत से ग्राफि़क कार्ड्स (Graphic cards) एक ही समय में कई मॉनीटर सपोर्ट नहीं करते हैं। आप आपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के वीडियो ऑउटपुट कनेक्शन को देखकर आसानी से पता लगा सकते हैं, कि यह सेकंड मॉनीटर सपोर्ट करता है या नहीं। [१]
    • डेस्कटॉप — डेस्कटॉप के केबिनेट के पीछे एक फ्री वीडियो ऑउटपुट पोर्ट (Video output port) देखें। जिस पोर्ट से आपका प्राइमरी मॉनीटर लगा है, उसके साइड में या ऊपर एक अतिरिक्त पोर्ट दिख रहा है, तो आप सेकंड मॉनीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • लैपटॉप — कोई भी लैपटॉप जिसमें वीडियो ऑउटपुट पोर्ट (जैसे HDMI, डिस्प्ले पोर्ट या USB-C) है, तो वह सेकंड मॉनीटर को सपोर्ट करेगा।
  2. सेकंड मॉनिटर लगाने के लिए तय करें किस कनेक्शन कि आवश्यकता है: आधुनिक कंप्युटर और मॉनिटर ज़्यादातर HDMI या डिस्प्ले पोर्ट केबल का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास पुराना कंप्युटर या मॉनीटर है, तो शायद उसमें आपको VGA कनेक्टर मिल जाए, यह रंगीन और ट्रेपीजॉ़यड (trapezoid) आकार का ऑउटपुट होता है।
    • अगर आपके पास फ्री वीडियो ऑउटपुट कनेक्शन आपके सेकंड मॉनीटर में मौजूद कनेक्शन से मैच कर रहा है, तो आपके लिए ऐसी केबल इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा, जो दोनों में फिट हो जाए।
    • अगर आपका कंप्युटर का कनेक्शन मॉनीटर से अलग है, तो आप एक एडाप्टर (adapter) केबल यूनिट (जैसे USB-C to HDMI) या (जैसे VGA to HDMI) भी खरीद सकते हैं।
  3. अगर आप प्राइमरी मॉनीटर को एक्सटेंन्ड करके सेकंड मॉनीटर को एक्स्ट्रा स्क्रीन स्पेस (extra screen space) की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको सेकंड मॉनीटर को पहले मॉनीटर के दाएं तरफ रखना होगा।
    • अगर आप प्राइमरी मॉनीटर का डुप्लीकेट (duplicate) बना रहे हैं, तो सेकंड मॉनीटर कहीं भी रख सकते हैं।
  4. वीडियो केबल (जैसे HDMI) का एक छोर कंप्युटर के वीडियो ऑउटपुट स्लॉट में लगाएं, इसके बाद केबल का दूसरा छोर सेकंड मॉनीटर के वीडियो इनपुट स्लॉट (Video input slot) में लगाएं।
    • अगर आप एडाप्टर (adapter) यूनिट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको दोनों केबल को एडाप्टर में प्लग करना पड़ेगा या कंप्युटर में लगाने से पहले एडाप्टर को पावर बोर्ड में भी लगाना पड़ेगा।
  5. कंप्युटर के प्राइमरी मॉनीटर में नीचे बाएं कोने में मौजूद विंडोज़ लोगो पर क्लिक करें।
  6. स्टार्ट विंडोज़ में नीचे से बाएं तरफ मौजूद गेयर की तरह दिखने वाले आइकन पर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: यह सेटिंग विंडो में मौजूद लैपटॉप की तरह दिखने वाला आइकन होता है।
  8. टैब पर क्लिक करें: यह आपको डिस्प्ले पेज में ऊपर बाएं तरफ मिलेगा।
  9. यह पेज पर सबसे नीचे दिया हुआ होता है।
  10. अगर आप सेकंड मॉनीटर को एक्सटेंशन (extension) के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए "Extend these displays" पर क्लिक करें, इससे आप मुख्य डिस्प्ले को और बड़ा कर सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर आप निम्न विकल्पों में से कोई एक विकल्प भी चुन सकते हैं।
    • Duplicate these displays —इस ऑप्शन से आपके प्राइमरी कंप्युटर स्क्रीन में जो भी है, उसकी कॉपी आपके सेकंड मॉनीटर में बन जाएगी।
    • Show only on 1 — इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको केवल प्राइमरी मॉनीटर डिस्प्ले दिखाई देगा एवं सेकंड मॉनिटर बंद हो जाएगा।
    • Show only on 2 — इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको केवल सेकंड मॉनीटर डिस्प्ले दिखाई देगा, एवं प्राइमरी मॉनीटर बंद हो जाएगा।
    • यहां आपको अतिरिक्त विकल्प देखने को मिलेंगे, लेकिन यह विकल्प आपके सेकंड मॉनीटर पर निर्भर करते है।
  11. Apply पर क्लिक करें और पूछे जाने पर Keep changes पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपका कंप्युटर सेकंड डिस्प्ले को शुरू करेगा।
  12. अगर आप डिस्प्ले को एक्सटेंड कर रहे हैं, तो माउस को प्राइमरी डिस्प्ले के दाएं तरफ पुश करें, लगातार दाएं तरफ पुश करने पर आपको माउस सेकंड डिस्प्ले पर दिखाई देने लगेगा।

सलाह

  • आपके डिस्प्ले को एक्सटेंड करके स्क्रीनशॉट (screenshot) लेने पर आपको पूरे डिस्प्ले का पनोरामिक शॉट (panoramic shot) मिलेगा।
  • आप HDTV को सेकंड मॉनीटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर आपका कंप्युटर सेकंड मॉनीटर को सपोर्ट नहीें करता है, तो आप सेकंड मॉनीटर का इस्तेमाल नहीें कर पाएंगे, इसके लिए पहले नया ग्राफिक कार्ड इंस्टॉल करना पड़ेगा
  • आपके मॉनीटर के केबल को आराम से लगाएं।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
फ्लैश ड्राइव से वायरस हटाएँ (Remove a Virus From a Flash Drive)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?