आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
विकिहाउ का यह आर्टिकल आपको सिखाएगा, कैसे विंडोज़ 10 डेस्कटॉप या लैपटॉप में सेकंड मॉनीटर लगाएं और सेटअप करें। आपके कंप्युटर में सेकंड मॉनीटर सपोर्ट करने के लिए कम से कम एक वीडियो ऑउटपुट पोर्ट (Video output port) होना ज़रूरी है।
-
यह सुनिश्चित करें कि आपका कंप्युटर सेकंड मॉनिटर सपोर्ट कर सकता है: एक साथ कई डिस्प्ले को चलाने में विंडोज़ 10 की सेटिंग सक्षम है, लेकिन बहुत से ग्राफि़क कार्ड्स (Graphic cards) एक ही समय में कई मॉनीटर सपोर्ट नहीं करते हैं। आप आपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के वीडियो ऑउटपुट कनेक्शन को देखकर आसानी से पता लगा सकते हैं, कि यह सेकंड मॉनीटर सपोर्ट करता है या नहीं। [१] X रिसर्च सोर्स
- डेस्कटॉप — डेस्कटॉप के केबिनेट के पीछे एक फ्री वीडियो ऑउटपुट पोर्ट (Video output port) देखें। जिस पोर्ट से आपका प्राइमरी मॉनीटर लगा है, उसके साइड में या ऊपर एक अतिरिक्त पोर्ट दिख रहा है, तो आप सेकंड मॉनीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लैपटॉप — कोई भी लैपटॉप जिसमें वीडियो ऑउटपुट पोर्ट (जैसे HDMI, डिस्प्ले पोर्ट या USB-C) है, तो वह सेकंड मॉनीटर को सपोर्ट करेगा।
-
सेकंड मॉनिटर लगाने के लिए तय करें किस कनेक्शन कि आवश्यकता है: आधुनिक कंप्युटर और मॉनिटर ज़्यादातर HDMI या डिस्प्ले पोर्ट केबल का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास पुराना कंप्युटर या मॉनीटर है, तो शायद उसमें आपको VGA कनेक्टर मिल जाए, यह रंगीन और ट्रेपीजॉ़यड (trapezoid) आकार का ऑउटपुट होता है।
- अगर आपके पास फ्री वीडियो ऑउटपुट कनेक्शन आपके सेकंड मॉनीटर में मौजूद कनेक्शन से मैच कर रहा है, तो आपके लिए ऐसी केबल इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा, जो दोनों में फिट हो जाए।
- अगर आपका कंप्युटर का कनेक्शन मॉनीटर से अलग है, तो आप एक एडाप्टर (adapter) केबल यूनिट (जैसे USB-C to HDMI) या (जैसे VGA to HDMI) भी खरीद सकते हैं।
-
सेकंड मॉनीटर रखें: अगर आप प्राइमरी मॉनीटर को एक्सटेंन्ड करके सेकंड मॉनीटर को एक्स्ट्रा स्क्रीन स्पेस (extra screen space) की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको सेकंड मॉनीटर को पहले मॉनीटर के दाएं तरफ रखना होगा।
- अगर आप प्राइमरी मॉनीटर का डुप्लीकेट (duplicate) बना रहे हैं, तो सेकंड मॉनीटर कहीं भी रख सकते हैं।
-
आपके कंप्युटर से सेकंड मॉनीटर कनेक्ट करें: वीडियो केबल (जैसे HDMI) का एक छोर कंप्युटर के वीडियो ऑउटपुट स्लॉट में लगाएं, इसके बाद केबल का दूसरा छोर सेकंड मॉनीटर के वीडियो इनपुट स्लॉट (Video input slot) में लगाएं।
- अगर आप एडाप्टर (adapter) यूनिट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको दोनों केबल को एडाप्टर में प्लग करना पड़ेगा या कंप्युटर में लगाने से पहले एडाप्टर को पावर बोर्ड में भी लगाना पड़ेगा।
-
सेकंड मॉनीटर को पावर ऑन करें: मॉनीटर को पावर ऑन करने के लिए "पावर" बटन दबाएं।
-
स्टार्ट खोलें: कंप्युटर के प्राइमरी मॉनीटर में नीचे बाएं कोने में मौजूद विंडोज़ लोगो पर क्लिक करें।
-
सेटिंग्स खोलें: स्टार्ट विंडोज़ में नीचे से बाएं तरफ मौजूद गेयर की तरह दिखने वाले आइकन पर क्लिक करें।
-
System पर क्लिक करें: यह सेटिंग विंडो में मौजूद लैपटॉप की तरह दिखने वाला आइकन होता है।
-
Display टैब पर क्लिक करें: यह आपको डिस्प्ले पेज में ऊपर बाएं तरफ मिलेगा।
-
ड्रॉप-डाउन बॉक्स में "Multiple displays" पर क्लिक करें: यह पेज पर सबसे नीचे दिया हुआ होता है।
-
डिस्प्ले ऑप्शन सिलेक्ट करें: अगर आप सेकंड मॉनीटर को एक्सटेंशन (extension) के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए "Extend these displays" पर क्लिक करें, इससे आप मुख्य डिस्प्ले को और बड़ा कर सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर आप निम्न विकल्पों में से कोई एक विकल्प भी चुन सकते हैं।
- Duplicate these displays —इस ऑप्शन से आपके प्राइमरी कंप्युटर स्क्रीन में जो भी है, उसकी कॉपी आपके सेकंड मॉनीटर में बन जाएगी।
- Show only on 1 — इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको केवल प्राइमरी मॉनीटर डिस्प्ले दिखाई देगा एवं सेकंड मॉनिटर बंद हो जाएगा।
- Show only on 2 — इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको केवल सेकंड मॉनीटर डिस्प्ले दिखाई देगा, एवं प्राइमरी मॉनीटर बंद हो जाएगा।
- यहां आपको अतिरिक्त विकल्प देखने को मिलेंगे, लेकिन यह विकल्प आपके सेकंड मॉनीटर पर निर्भर करते है।
-
आपने जो बदलाव किए हैं, उन्हें सेव करें: Apply पर क्लिक करें और पूछे जाने पर Keep changes पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपका कंप्युटर सेकंड डिस्प्ले को शुरू करेगा।
-
आपके सेकंड मॉनिटर का इस्तेमाल करें: अगर आप डिस्प्ले को एक्सटेंड कर रहे हैं, तो माउस को प्राइमरी डिस्प्ले के दाएं तरफ पुश करें, लगातार दाएं तरफ पुश करने पर आपको माउस सेकंड डिस्प्ले पर दिखाई देने लगेगा।
सलाह
- आपके डिस्प्ले को एक्सटेंड करके स्क्रीनशॉट (screenshot) लेने पर आपको पूरे डिस्प्ले का पनोरामिक शॉट (panoramic shot) मिलेगा।
- आप HDTV को सेकंड मॉनीटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेतावनी
- अगर आपका कंप्युटर सेकंड मॉनीटर को सपोर्ट नहीें करता है, तो आप सेकंड मॉनीटर का इस्तेमाल नहीें कर पाएंगे, इसके लिए पहले नया ग्राफिक कार्ड इंस्टॉल करना पड़ेगा ।
- आपके मॉनीटर के केबल को आराम से लगाएं।