आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको अपने PC में फाइल खोलने के अलग-अलग तरीके सिखाता है। अगर आपके पास फ़ाइल बनाने के लिए उपयोग किया गया ऐप है, तो आप फ़ाइल को ऐप में खोल सकते हैं। आप विंडो फाइल एक्स्प्लोरर का उपयोग करके या डॉक्यूमेंट्स फोल्डर से फाइल को ब्राउज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडो फाइल एक्सप्लोरर का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दबाएँ: विंडो बटन (आमतौर पर कीबोर्ड के निचले-बाएँ कोने में) और E को साथ में दबाने से आपका फ़ाइल ब्राउज़र खुल जाता है, जिसे फ़ाइल एक्सप्लोरर कहते हैं।
  2. आपके कंप्यूटर की ड्राइव फाइल एक्सप्लोरर के बाएँ पैनल में दिखती हैं। बाएँ पैनल में ड्राइव पर या फोल्डर पर क्लिक करने से दाईं तरफ कंटेंट दिखता है।
    • जो फाइल आपने इंटरनेट से डाउनलोड की हैं आमतौर पर Downloads फोल्डर में सेव होती हैं। सभी फोल्डर को बड़ा करने के लिए This PC के बगल वाले एरो पर क्लिक करें, फिर इस फोल्डर को खोलने के लिए Downloads पर क्लिक करें।
    • अगर आपको नहीं पता कि फाइल कहाँ है, तो बाएँ पैनल में This PC पर क्लिक करें, फिर फाइल एक्स्प्लोरर के ऊपरी-दाएँ कोने में सर्च बार में फाइल का नाम (या उसके भाग को) टाइप करें। सर्च करने के लिए Enter दबाएँ।
  3. यह फाइल को उसके डिफ़ॉल्ट ऐप में खोल देता है।
    • अगर आप फाइल खोलने के लिए स्पेसिफिक ऐप सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो फाइल को राईट-क्लिक करें, Open With सेलेक्ट करें, और फिर ऐप को चुनें। फाइल खोलने के लिए सही ऐप खोजने के बारे में और जानने के लिए https://www.openwith.org को चेक करें।
    • अगर फाइल एक ZIP/कंप्रेस्ड फाइल है, तो फाइल को राईट क्लिक करें और Extract here को सेलेक्ट करें। यह इस डायरेक्टरी में नया फोल्डर बना देता है। उसके अंदर क्या है ब्राउज करने के लिए अब आप नए फोल्डर को डबल-क्लिक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फाइल को बनाने वाले ऐप का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उदाहरण के लिए, अगर आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट खोलना चाहते हैं, तो आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलेंगे।
    • आपके PC के सभी इंस्टॉल ऐप स्टार्ट मेनू में मिल सकते हैं, जो स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में होता है। आप पूरी लिस्ट को देखने के लिए All Apps या All Programs को सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • आप विंडो सर्च बार का उपयोग करके भी ऐप खोल सकते हैं। स्टार्ट बटन के दाएँ मैग्नीफाइंगग्लास या सर्किल पर क्लिक करें, ऐप का नाम (जैसे, word ) टाइप करें, और फिर सर्च रिजल्ट में उसे क्लिक करें।
  2. मेनू पर क्लिक करें और Open सेलेक्ट करें: File मेनू स्क्रीन के टॉप पर मेनू बार में होता है। जब आप एक बार Open क्लिक करते हैं, तो आपको एक फाइल ब्राउज़र दिखाई देगा।
    • कभी-कभार मेनू File शब्द की जगह फ़ोल्डर का आइकन दिखाएगा।
    • अगर आपको File मेनू नहीं दिखता है, तो इसकी बजाय Open मेनू या बटन को देखें।
  3. अगर आपको फाइल लिस्ट में नहीं दिखती है, तो आपको जहाँ वह स्टोर है उस फोल्डर पर जाना होगा। आप यह फाइल ब्राउज़र की बाईं तरफ के फोल्डर्स और ड्राइव्स से कर सकते हैं।
  4. यह फाइल को कर्रेंट ऐप में देखने और/या एडिट करने के लिए खोल देता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डॉक्यूमेंट्स फोल्डर का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके विंडो के कई ऐप फाइल को डिफ़ॉल्ट रूप से डॉक्यूमेंट्स फोल्डर में सेव करते हैं। ऐसा करने के कई तरीके हैं:
    • स्टार्ट मेनू को क्लिक करें, जो स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में होता है, और फिर Documents फोल्डर पर क्लिक करें।
    • स्टार्ट मेनू के दाएँ सर्किल या मैग्नीफाइंग ग्लास को क्लिक करें, सर्च बार में documents टाइप करें, और फिर सर्च रिजल्ट में Documents फोल्डर को क्लिक करें।
    • अपने डेस्कटॉप पर Documents फोल्डर को डबल-क्लिक करें।
    • अपने डेस्कटॉप पर This PC या Computer पर डबल-क्लिक करें, और फिर अंदर Documents को डबल-क्लिक करें।
  2. जिस फाइल को आप खोलना चाहते हैं उसे डबल-क्लिक करें: यह फाइल को उसके डिफ़ॉल्ट ऐप में देखने और/या एडिट करने के लिए खोल देता है।
    • आप फाइल को राईट-क्लिक करके, Open With सेलेक्ट करके, और दूसरे ऐप को चुनकर फाइल को दूसरे प्रोग्राम में खोल सकते हैं।
    • फाइल खोलने के लिए सही ऐप खोजने के बारे में और जानने के लिए https://www.openwith.org को चेक करें।

सलाह

  • ओरिजिनल सॉफ्टवेयर के साथ-साथ फ्री रीडर प्रोग्राम भी फाइल खोलने का काम करेंगे।
  • अगर आपके कंप्यूटर में सही प्रोग्राम इंस्टॉल है, तो ईमेल द्वारा आपको भेजी गई फाइल उसे डबल-क्लिक करने से खुल जाएगी।

चेतावनी

  • जिप (zipped) फाइल्स को स्पेशल हैंडलिंग की आवश्यकता हो सकती है, जिसमें ज़िप करने की वजह से स्पेशल नियमों (जैसे पासवर्ड एक्सेस करना) को फॉलो करना शामिल है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कंप्यूटर
  • अगर आपके पास है, तो एप्लीकेबल सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
  • विंडोज सिस्टम

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
फ्लैश ड्राइव से वायरस हटाएँ (Remove a Virus From a Flash Drive)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?