आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने आपके बालों को डाई किया और फिर आपको ऐसा महसूस हुआ कि बालों का कलर आपके चाहे हुए कलर के हिसाब से थोड़ा ज्यादा डार्क हो गया है। परेशान होने की बजाय, आप आपके लॉक्स के कलर को हल्का करने के लिए, उन पर विटामिन C इस्तेमाल करे सकते हैं! ये मेथड हर तरह के बालों के लिए सेफ होती है और इसे करने के बाद हेयर डैमेज भी नहीं होना चाहिए। विटामिन C टेबलेट्स और शैम्पू का मिक्स्चर लगाकर, आप आपके बालों के कलर को बहुत डार्क से हल्का करके ठीक कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विटामिन C टेबलेट्स को पीसना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, व्हाइट विटामिन C टेबलेट्स का इस्तेमाल करें: आप आपके लोकल हैल्थ फूड स्टोर से या फिर ऑनलाइन विटामिन C टेबलेट्स को पा सकते हैं। ऑरेंज या रेड कोटिंग वाली टेबलेट्स की बजाय, एक व्हाइट टेबलेट की तलाश करें, क्योंकि इससे इस बात की पुष्टि होगी कि जब आप आपके बालों पर टेबलेट्स का इस्तेमाल करेंगे, तब उनका कलर आपके बालों के ऊपर नहीं छूटेगा। [१]
    एक्सपर्ट टिप

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट

    क्या आपको मालूम है? विटामिन C में एस्कोर्बिक एसिड (ascorbic acid) होता है, जो आपके बालों में कलर करने वाले केमिकल्स को ब्रेक कर देता है और यहाँ तक कि हेयर डाई को भी निकाल देता है! ये एक आसान, नेचुरल हेयर लाइटनर की तरह काम करता है।

  2. एक दोबारा सील होने वाले प्लास्टिक बैग में 10 से 30 टेबलेट रखें: अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं, तो आपको 20-30 टेबलेट्स की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो फिर 10-15 टेबलेट आपके लिए काफी रहेंगी। बैग में टेबलेट्स डालने के बाद, उसके टाइट और सही तरीके से सील होने की पुष्टि कर लें।
  3. टेबलेट के बैग को सीधी जगह पर या काउंटरटॉप पर रख दें। टेबलेट्स को कुचलने के लिए, बेलन को बैग के ऊपर तब तक घुमाएँ, जब तक कि सारी टेबलेट्स पिसकर पाउडर नहीं बन जाती।
    • टेबलेट्स को एक स्पाइस ग्राइंडर में रखना और उन्हें उसी तरह से ग्राइंड करना, इसे करने का एक और विकल्प होता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विटामिन C लगाना (Applying the Vitamin C)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बाउल में कुचली हुई टेबलेट्स को और 3 to 4 tablespoons (44 to 59 ml) शैम्पू को मिला लें: ऐसे क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें, जिसमें डाई न मौजूद हो। अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं और आपने ज्यादा विटामिन C टेबलेट्स को कुचला है, तो आपको 5 to 6 tablespoons (74 to 89 ml) शैम्पू इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। कुचली हुई टेबलेट्स और शैम्पू को एक ग्लू जैसी कंसिस्टेन्सी लिए गाढ़ा पेस्ट बनने तक चम्मच से मिला लें। [२]
  2. अपने बालों को पानी से गीला कर लें और फिर उनमें पेस्ट लगाएँ: अपने बालों को छूने पर बहुत ज्यादा नहीं, बस हल्के गीले महसूस होने तक गीला करने के लिए, गुनगुने पानी सी भरी स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें। साफ उँगलियों से, पेस्ट को जड़ों से लेकर सिरों तक मसाज करते हुए लगा लें। अपने पूरे सिर को पेस्ट से कवर करने का ध्यान रखें। [३]
    • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा या बहुत लंबे हैं, तो ऐसे में आपको पेस्ट को सेक्शन में लगाना पड़ेगा, ताकि बालों के सारे स्ट्रेंड्स के कवर होने की पुष्टि हो जाएँ। शुरू करने के पहले, अपने बालों को 4 से 8 हिस्सों में बाँट लें।
    • आपके पूरे सिर के ऊपर पेस्ट का कम से कम 1 कोट जरूर लगाएँ, ताकि आपके सारे बाल अच्छी तरह से कवर हो जाएँ।
  3. अपने बालों पर शावर कैप लगा लें और उसे कम से कम 2 घंटे के लिए लगा रहने दें: ये विटामिन C को आपके बालों में सोखने का पूरा टाइम देगा। [४]
    • इस प्रोसेस में तेजी लाने के लिए, आप चाहें तो ब्लो ड्रायर की सीधी हीट को अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं या फिर हुडेड ड्रायर के नीचे भी बैठ सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों को धोना और सुखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सिर को सिंक में रखें या फिर शावर के नीचे खड़े हो जाएँ। अपने बालों से सारे पेस्ट के पूरी तरह से निकल जाने का ख्याल रखें, क्योंकि ये आपके बालों से कलर निकालने के लिए विटामिन C को मदद करेगा। [५]
  2. अगर आपके बाल रूखे या फ्रिजी (frizzy) होते हैं, तो उन पर मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर लगाएँ: अगर पेस्ट धोकर निकालने के बाद आपको आपके बाल रूखे महसूस होते हैं, तो आप उन्हें थोड़ा सा मॉइस्चर देने के लिए उन पर मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर लगा सकते हैं। [६]
    • अगर आपके बाल, खासतौर पर जब वो डाई किए हों, तब सुखाने के बाद फ्रिजी हो जाते हैं, ये आपके लिए एक अच्छा सावधानी का उपाय हो सकता है।
  3. अगर आप आपके बालों को आमतौर पर ब्लो ड्रायर से सुखाया करते हैं, तो इसकी मदद से अपने बालों को सुखा लें, ताकि आपको समझ आ सके कि पेस्ट की वजह से डाई का कलर कितना हल्का हुआ है। अगर आप आपके बालों को हवा में सुखाया करती हैं, तो उन्हें रातभर के लिए या कुछ घंटे के लिए खुले रहने दें। [७]
    • अगर आप आपके बालों को ब्लो ड्राय करती हैं, तो हीट डैमेज को कम करने के लिए एक हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करें।
  4. अगर आप आपके डाई किए बालों को और भी हल्का करना चाहते हैं, तो इस प्रोसेस को फिर से दोहराएँ: अगर आप अपने बालों के कलर को और भी हल्का करना चाहते हैं, तो आप विटामिन C पेस्ट को फिर से लगा सकते हैं। बालों को हल्का करने के लिए इसे 3 से 4 बार तक लगाना सेफ होता है, हालांकि ये पेस्ट आपके बालों को रूखा बना सकता है और आपके स्केल्प पर पपड़ी या खुजली भी दे सकता है। अगर आप बार-बार पेस्ट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने बालों को और स्केल्प को प्रोटेक्ट करने के लिए हमेशा मॉइस्चराइजिंग शैम्पू से पेस्ट को धोएँ। [८]
    • आप चाहें तो पेस्ट को अपने बालों पर 2 घंटे से ज्यादा देर के लिए भी छोड़ने के बारे में सोच सकते हैं, हालांकि अगर आपके स्केल्प सेंसिटिव हैं, तो इसकी वजह से आपको इरिटेशन हो सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • विटामिन C टेबलेट्स
  • शैम्पू
  • दोबारा सील होने लायक प्लास्टिक बैग
  • बेलन (Rolling pin)
  • बाउल
  • शावर कप
  • कंडीशनर (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?