आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वेक्स इस्तेमाल करना, शरीर के बालों को हटाने का अच्छा तरीका हो सकता है, लेकिन यदि इसके बाद में ये आपकी त्वचा पर चिपकी रह जाए, तो इसे हटाने के लिए आप क्या करेंगे? परेशान न हों—आपकी मदद करने के लिए ये गाइड बनाई है। इस गाइड में वेक्स को हटाने के कुछ तरीके बताए गए हैं, जिन्हें आप वीट के साथ में आई ऑफिशियल सलाह के साथ, अपने घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके आजमा सकते हैं। आगे पढ़ते जाएँ और देखें यदि इनमें से कोई सलाह या ट्रिक आपकी त्वचा पर जमी वेक्स को निकालने में आपके काम आ जाए। (how to get wax off your skin)

विधि 1
विधि 1 का 6:

बेबी ऑयल (Baby oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेबी ऑयल प्रभावी रूप से बची हुई वेक्स को साफ कर देता है: [१] एक कॉटन पैड के सिरे को बेबी ऑयल से सोखें और उसे सीधे अपनी वेक्स वाली त्वचा के ऊपर रखें। करीब 40 सेकंड के लिए उसे जगह पर रोककर रखें और फिर वेक्स को पोंछकर हटाने की कोशिश करें। [२]
विधि 2
विधि 2 का 6:

गरम पानी की सेंक (Hot water compress)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गरम पानी अतिरिक्त वीट वेक्स को हटाने में मदद करता है: एक साफ कपड़े को गरम (लेकिन उबलता नहीं) पानी में सोखें। एक गरम, गीले कपड़े को वेक्स वाली त्वचा पर लपेटें और कुछ मिनट के लिए उसे वहाँ रहने दें। पानी की गर्माहट से बहुत ज्यादा मेहनत किए बिना वेक्स को बहुत आसानी से घिसकर साफ हो जाना चाहिए। [३]
विधि 3
विधि 3 का 6:

पेट्रोलियम जेली (Petroleum jelly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अतिरिक्त वेक्स को हटाने के लिए उस पर पेट्रोलियम जेली की एक मोटी परत लगाएँ: जेली को कम से कम 4 मिनट के लिए लगे रहने दें। फिर, एक साफ कॉटन बॉल या कॉटन पैड से प्रॉडक्ट को घिसकर साफ कर दें। इस तरह से जरा सा घिसने से वेक्स के जिद्दी अवशेष को आसानी से निकल जाना चाहिए। [४]
विधि 4
विधि 4 का 6:

बर्फ (Ice)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बर्फ वेक्स को सुखा देता है और उसे हटाना आसान बना देता है: एक बर्फ के टुकड़े को साफ कपड़े में लपेटें और उसे 30 सेकंड के लिए वेक्स के ऊपर दबाएँ। फिर, वेक्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में छीलकर हटाने की कोशिश करें। [५]
विधि 5
विधि 5 का 6:

पानी (Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बची हुई शुगर वेक्स को हटाने के लिए पानी का इस्तेमाल करें: अपने हाथ या एक कपड़े को साफ पानी में डुबोएँ। फिर, अवशेषों को हटाने के लिए, अपने गीले हाथ या गीले कपड़े को वेक्स लगी पूरी त्वचा पर चलाएं। [७]
विधि 6
विधि 6 का 6:

परफेक्ट फिनिश वाइप (Perfect Finish wipe)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक Perfect Finish वाइप के साथ Veet Wax Strip Kits के किसी भी अतिरिक्त प्रॉडक्ट को पोंछकर हटाएँ: वीट वेक्स स्ट्रिप किट्स परफेक्ट फिनिश वाइप के साथ में आती हैं, जिन्हें किसी भी बचे हुए अवशेष को हटाने के लिए तैयार किया जाता है। बस वाइप को उसके पैकेट से निकालें और त्वचा के किसी भी चिपचिपे, वेक्स से ढंके हुए भाग के ऊपर इससे घिसें। [८]
    • वीट परफेक्ट फिनिश वाइस्प मिनरल ऑयल से बने होते हैं, जो वेक्स को साफ करने में अच्छी तरह काम करते हैं।

सलाह

  • वेक्स करने से पहले, 3/4 इंच या 2 cm लंबे अपने बालों को ट्रिम कर लें। इस तरह से, आपके पास में बहुत ज्यादा वेक्स नहीं बची रहेगी, जिसे आपको फिर बाद में हटाना पड़े। [९]

चेतावनी

  • वीट Veet Wax Strip Kits के बचे अवशेषों को हटाने के लिए पानी, साबुन या अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देता है। [१०] वीट शुगर वेक्स के लिए सेफ़्टी इन्सट्रक्शन में अल्कोहल के बारे में नहीं दर्शाया है—फिर भी अच्छा होगा कि आप इसका इस्तेमाल न करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?