आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको एक कस्टम बैकग्राउंड को वीडियो में एडिट करने के लिए ग्रीन स्क्रीन (green screen) का इस्तेमाल करना सिखाएगी। ग्रीन कलर की स्क्रीन के साथ फिल्माने के बाद, आप अपनी पसंद की बैकग्राउंड इमेज या वीडियो के साथ ग्रीन कलर की स्क्रीन को बदलने के लिए शॉटकट (Shotcut) या लाइटवर्क्स (LightWorks) दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं—जिनमें से दोनों ही फ्री भी हैं—और विंडोज और मैक कंप्यूटर पर भी उपलब्ध हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ग्रीन स्क्रीन वीडियो बनाना (Creating a Green Screen Video)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड ग्रीन स्क्रीन ऑनलाइन खरीद सकते हैं, या आप जल्दी में लाईम-ग्रीन शीट या पोस्टर पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। [१]
    • आपकी ग्रीन स्क्रीन में जितना हो सके, उतनी कम सिकुड़न रहना चाहिए और इसके साथ ही पूरे स्क्रीन पर एक-समान रंग भी होना चाहिए।
  2. ग्रीन कलर की स्क्रीन के सामने कम से कम तीन फीट की दूरी पर खड़े हों: यह सुनिश्चित करेगा कि आपको हरे रंग की स्क्रीन पर छाया के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जो बाद में ग्रीन स्क्रीन की फेजिंग के दौरान मदद करेगा।
  3. आप अपने कैमरे को फ्रेम में अपने पूरे शरीर (यदि अप्लाई होता हो) को कैप्चर करने के लिए एक निश्चित दूरी चाहते हैं, इतनी दूरी के बिना, ग्रीन कलर की स्क्रीन फ्रेम में सेंटर नहीं होती है। [२]
  4. ग्रीन स्क्रीन के सामने खुद को या अपने सब्जेक्ट को रिकॉर्ड करें। सुनिश्चित करें कि फ्रेम में हो रहा कोई भी मूवमेंट या ऑब्जेक्ट ग्रीन कलर की स्क्रीन के सामने ही रहे, क्योंकि ग्रीन कलर के स्क्रीन फ्रेम के बाहर शूट की गई कोई भी चीज फ़ाइनल वीडियो से कट जाएगी।
  5. एक बार वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद, आपको इसे अपने कंप्यूटर पर डालना होगा, ताकि आप इसे बाद में एडिट कर सकें।
    • यदि वीडियो किसी फ़ोन पर है, तो उसे गूगल ड्राइव जैसी क्लाउड सर्विस पर अपलोड करने के बारे में सोच सकते हैं और फिर उसे अपने कंप्यूटर पर वहां से डाउनलोड करें।
    • यदि वीडियो SD कार्ड पर है, तो आप वीडियो को मूव करने के लिए आमतौर पर इसे सीधे अपने कंप्यूटर (या USB / SD कार्ड एडाप्टर जो आपके कंप्यूटर में प्लग किया गया है) में डाल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

शॉटकट के साथ एडिटिंग करना (Editing with Shotcut)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शॉटकट को डाउनलोड करने के लिए, आपको यह जानना होगा कि आपका कंप्यूटर 32-बिट सिस्टम का या 64-बिट सिस्टम का उपयोग करता है।
    • यदि आप मैक पर हैं, तो इस स्टेप को स्किप करें।
  2. अपने ब्राउज़र में https://www.shotcut.org/download/ पर जाएं, फिर डाउनलोड शुरू करने के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें:
    • विंडोज - आपके कंप्यूटर की बिट संख्या के आधार पर या तो 64-bit Windows installer या 32-bit Windows installer पर क्लिक करें।
    • मैक - "macOS" हेडिंग के नीचे macOS पर क्लिक करें।
  3. एक बार सेटअप फ़ाइल डाउनलोड होने के बाद, नीचे दिए अनुसार काम करें:
    • विंडोज - शॉटकट सेटअप फ़ाइल को डबल क्लिक करें, यदि प्रॉम्प्ट है, तो Yes पर क्लिक करें, I agree पर क्लिक करें, Next पर क्लिक करें, Install पर क्लिक करें, और जब इन्स्टालेशन खत्म होता है, तो Close पर क्लिक करें।
    • मैक - शॉटकट DMG फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, एप्लिकेशन फ़ोल्डर शॉर्टकट पर शॉटकट आइकन पर क्लिक करें और खींचें, और प्रॉम्प्ट होने पर सॉफ्टवेयर को वेरिफ़ाई करें। दिखाई देने पर किसी भी दूसरे स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  4. विंडो के ऊपर Playlist टैब पर क्लिक करें, फिर वहाँ पर विंडो के ऊपर Timeline टैब पर क्लिक करें। आपको शॉटकट विंडो के बाएँ तरफ एक "Playlist" नाम का सेक्शन दिखाई देगा, जबकि "Timeline" सेक्शन उसी विंडो के नीचे दिखाई देगा। [३]
  5. अपनी ग्रीन स्क्रीन वीडियो और बैकग्राउंड इम्पोर्ट करें: शॉटकट विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में Open File पर क्लिक करें, एक स्क्रीन पर क्लिक करके ग्रीन कलर की स्क्रीन वीडियो और उसके बैकग्राउंड को सिलैक्ट करें और फिर Ctrl (या Command मैक पर) दूसरी फाइल पर क्लिक करते समय, और विंडो के लोअर-राइट कोर्नर में Open पर क्लिक करें। फ़ाइल नेम प्लेलिस्ट सेक्शन में दिखाई देंगे।
    • आप अपने ग्रीन स्क्रीन वीडियो के बैकग्राउंड के रूप में एक वीडियो या एक इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. टाइमलाइन सेक्शन के अपर-लेफ्ट साइड में पर क्लिक करें, पॉप-अप मेनू में Add Video Track पर क्लिक करें, और फिर दूसरे वीडियो चैनल को एड करने के लिए इस प्रोसैस को एक बार और रिपीट करें।
  7. टाइमलाइन सेक्शन में टॉप चैनल पर प्लेलिस्ट विंडो से अपने ग्रीन स्क्रीन वीडियो को क्लिक करें और खींचें, फिर इसे छोड़ दें।
  8. टाइमलाइन सेक्शन (Timeline section) के नीचे स्थित दूसरे चैनल पर बैकग्राउंड फोटो या वीडियो को क्लिक करें और ड्रैग करें, फिर ड्रॉप करें।
    • यदि आप एक बैकग्राउंड वीडियो का यूज कर रहे हैं, तो वीडियो आपके ग्रीन स्क्रीन वीडियो की लंबाई के जैसा ही होना चाहिए।
    • यदि आप बैकग्राउंड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको वीडियो की लंबाई बढ़ाने के लिए इमेज के बाएँ या दाएँ किनारे पर क्लिक करना होगा।
  9. यह टाइमलाइन सेक्शन में सबसे ऊपर होना चाहिए।
  10. टैब पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो के ऊपर की तरफ होता है। एक "Filters" मेनू प्लेलिस्ट सेक्शन में दिखाई देगा।
  11. पर क्लिक करें: आपको यह "Filters" मेनू के नीचे मिलेगा। ऐसा करने पर प्लेलिस्ट सेक्शन में उपलब्ध फ़िल्टर की एक लिस्ट खुल जाएगी।
  12. यह प्लेलिस्ट सेक्शन के नीचे एक कंप्यूटर मॉनीटर के शेप का आइकन है। यह सभी उपलब्ध वीडियो फिल्टर दिखाएगा।
  13. पर क्लिक करें: यह आपको प्लेलिस्ट विंडो के बीच में मिलेगा। ऐसा करने से ग्रीन स्क्रीन सेटिंग खुल जाती है।
  14. अब जब तक कि आपको विंडो की राइट साइड पर आपकी ग्रीन स्क्रीन की जगह पर ग्रीन स्क्रीन की रिप्लेसमेंट इमेज या फिर वीडियो दिखाई देना शुरू न हो जाएँ, तब तक "Distance" स्लाइडर को दाएँ ओर क्लिक करें और ड्रैग करें।
    • एक नॉर्मल रूल के रूप में, आप इस स्लाइडर को "100%" मार्क पर ले जाने से बचना चाहते हैं।
  15. विंडो के दाएँ तरफ मूवी विंडो के नीचे "Play" ट्रायंगल पर क्लिक करें, फिर अपनी ग्रीन स्क्रीन को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करें। यदि आप ग्रीन स्क्रीन की एक बड़ी मात्रा देख सकते हैं, तो "Distance" स्लाइडर को दाएँ तरफ खींचें; यदि आप बैकग्राउंड के लिए अच्छी तरह से नहीं देख सकते हैं, तो स्लाइडर को बाएँ तरफ खींचें।
  16. File पर क्लिक करें, Export Video... पर क्लिक करें, मेनू के नीचे Export File पर क्लिक करें और name.mp4 टाइप करें। "File name" (या "Name" मैक पर) टेक्स्ट फील्ड, "name" की जगह, जो आप अपनी फ़ाइल का नाम देना चाहते हैं। जब आप फ़ाइल का एक्सपोर्ट शुरू करने के लिए कर रहे हैं, तो Save पर क्लिक करें।
    • वीडियो की साइज़ और रिज़ॉल्यूशन के आधार पर एक्सपोर्ट में कई मिनट से लेकर कई घंटे लग सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लाइटवर्क्स के साथ एडिटिंग करना (Editing with LightWorks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.lwks.com/ पर जाएं, फिर पेज के अपर-राइट साइड में नीले Download Now बटन पर क्लिक करें।
  2. आप किस प्रकार के कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, उसके आधार पर Windows टैब या Mac टैब पर क्लिक करें।
  3. विंडोज कंप्यूटर के लिए, विंडोज कंप्यूटर के लिए, 32-बिट ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Download 32-bit पर क्लिक करें या 64-बिट ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड 64-बिट पर क्लिक करें।
    • एक मैक पर, इसके बजाय यहां Download DMG पर क्लिक करें।
    • अपने कंप्यूटर की बिट नंबर को चेक करें, यदि आप नहीं जानते कि आपके विंडोज का वर्जन 64 बिट्स है या 32 बिट्स।
  4. एक बार लाइटवर्क्स सेटअप फ़ाइल डाउनलोड खत्म होने के बाद, नीचे दिए अनुसार कार्य करें:
    • विंडोज - सेटअप फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, प्रॉम्प्ट होने पर Yes पर क्लिक करें, एक भाषा चुनें और OK पर क्लिक करें, Next पर क्लिक करें, "I accept" और Next पर क्लिक करें, Next तीन बार क्लिक करें, एक रेंडम नंबर एंटर करें, और Install 'पर क्लिक करें। इन्स्टालेशन कंप्लीट होने पर Next और फिर Finish पर क्लिक करें।
    • मैक - लाइटवर्क्स DMG फ़ाइल खोलें, एप्लिकेशन फ़ोल्डर शॉर्टकट पर शॉटकट आइकन को क्लिक करें और खींचें, और प्रॉम्प्ट होने पर सॉफ़्टवेयर को वेरिफ़ाई करें। दिखाई देने पर किसी भी दूसरे स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  5. ऐसा करने के लिए:
  6. पर क्लिक करें: यह लिंक विंडो के अपर-राइट कोने में होता है।
  7. दिखाई देने वाली पॉप-अप विंडो में, नीचे दिए अनुसार करें: [४]
    • "Name" टेक्स्ट फ़ील्ड में एक नेम एंटर करें।
    • "Frame rate" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
    • Mixed rates पर क्लिक करें
    • Create पर क्लिक करें
  8. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के अपर-लेफ्ट साइड के पास होता है।
  9. उस ग्रीन स्क्रीन वीडियो पर क्लिक करें, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, फिर Ctrl (विंडोज) या Command (मैक) को उस इमेज या वीडियो पर क्लिक करते हुए रखें, जिसे आप बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • यदि आप उन फ़ाइलों को नहीं देखते हैं, जिन्हें आप यूज करना चाहते हैं, तो Places बटन पर क्लिक करें और फिर उस फ़ोल्डर को सिलैक्ट करें, जिसमें आपकी फ़ाइल्स ड्रॉप-डाउन मेनू में स्टोर हैं।
  10. पर क्लिक करें: यह विंडो के लोअर-लेफ्ट कोने में होता है। यह आपकी फ़ाइल्स को लाइटवर्क्स में इम्पोर्ट करेगा।
  11. टैब पर क्लिक करें: यह ऑप्शन लाइटवर्क्स विंडो के ऊपर होता है, बस LOG टैब के दाएँ तरफ होता है।
  12. विंडो के नीचे की तरफ हॉरिजॉन्टल ट्रैक सेक्शन पर राइट-क्लिक करें, ड्रॉप-डाउन मेनू में Tracks पर क्लिक करें, और पॉप-आउट मेनू में Add video पर क्लिक करें। आपको विंडो के बाएँ तरफ एक "V2" ट्रैक कैटेगरी दिखाई देनी चाहिए।
  13. ट्रैक एरिया के "V1" सेक्शन में अपने ग्रीन कलर के स्क्रीन वीडियो को क्लिक करें और खींचें और वहां ड्रॉप करें, फिर उस इमेज या वीडियो को खींचें, जिसे आप "V2" सेक्शन में एक बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • यदि आप एक बैकग्राउंड वीडियो का यूज कर रहे हैं, तो वीडियो आपके ग्रीन स्क्रीन वीडियो की लंबाई के जैसा ही होना चाहिए।
    • यदि आप बैकग्राउंड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको वीडियो की लंबाई बढ़ाने के लिए इमेज के बाएँ या दाएँ किनारे पर क्लिक करना होगा।
  14. टैब पर क्लिक करें: यह लाइटवर्क्स विंडो के ऊपर होता है।
  15. विंडो के नीचे की तरफ "V1" ट्रैक पर राइट-क्लिक करें, Add पर क्लिक करें, Key कैटेगिरी पर क्लिक करें, और मेन्यू में Chromakey पर क्लिक करें।
  16. "Saturation" सेक्शन के बाएँ ओर आईड्रॉपर आइकन पर क्लिक करें, फिर ग्रीन कलर की स्क्रीन के ग्रीन पार्ट पर क्लिक करें। यह आपके बैकग्राउंड इमेज या वीडियो के साथ बदलने के लिए आइटम के रूप में किसी भी मिलते-जुलते कलर को सिलैक्ट करेगा।
  17. "Remove spill" स्लाइडर को क्लिक करें और खींचें जो पेज के दाएँ से बाएँ की तरफ होता है। ऐसा करने से आपकी ग्रीन स्क्रीन में एक अलग या दूसरे कलर के कारण हरे रंग की मात्रा कम हो जाएगी।
  18. विंडो के दाएँ तरफ वीडियो के नीचे ट्रायंगल के शेप का "Play" बटन पर क्लिक करके देखें कि आपका वीडियो कैसे बना।
    • यदि आपको ग्रीन स्क्रीन को कुछ और एडजस्ट करने की जरूरत है, तो विंडो के बाएँ तरफ ऐसा करें।
  19. ऐसा करने के लिए, EDIT टैब पर फिर से क्लिक करें, ट्रैक सेक्शन पर राइट-क्लिक करें, Export पर क्लिक करें, YouTube पर क्लिक करें, YouTube.com पर अपलोड करें को अनचेक करें, बॉक्स यदि इसको चेक किया जाता है, और ड्रॉप-डाउन मेनू के निचले-बाएँ कोने में Start पर क्लिक करें। यह प्रोजेक्ट को प्लेबल वीडियो फ़ाइल में बदल देगा।
    • वीडियो के साइज़ और रिज़ॉल्यूशन के आधार पर एक्सपोर्ट में कई मिनट से लेकर कई घंटे लग सकते हैं।

सलाह

  • कभी भी ग्रीन कलर की स्क्रीन के सामने ग्रीन कलर का कोई भी शेड न पहनें, क्योंकि ऐसा करने से आपके कपड़े बैकग्राउंड में आ जाएंगे।
  • जब आप ग्रीन कलर की स्क्रीन के सामने शूटिंग कर रहे हों, तो बैकग्राउंड से सब्जेक्ट को पूरी तरह से अलग करना बहुत जरूरी है। सेपरेशन और ब्लेंडिंग में मदद करने के लिए आप फोटो या वीडियो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • वैसे तो लाइटवर्क्स को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर आपने इसके भुगतान पर प्राप्त प्रो वर्जन को नहीं खरीदा है, तो आप कुछ फीचर्स (जैसे कि MP4 जैसी फ़ाइल टाइप को एक्सपोर्ट करने की योग्यता) आपके लिए लॉक रहेंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,११५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?