आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको विंडोज़ (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर पर और आपके आईफोन (iPhone) या आईपैड (iPad) पर किसी वीडियो फाइल का साइज़, जिसमें उसका रेसोल्यूशन (resolution) और उसका फाइनल साइज़ शामिल है, को कम करना सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

विंडोज पर (हैंडब्रेक (Handbrake))

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके ब्राउज़र में https://handbrake.fr/downloads.php पर जाएँ: हैंडब्रेक (Handbrake) एक फ्री प्रोग्राम (program) है, जो आपको आपकी वीडियो फाइल्स को री-एनकोड (re-encode) करता है, ताकि ये कम रेसोल्यूशन वाली फाइल बन जाएँ और इनका साइज़ भी कम हो जाए।
  2. बटन पर क्लिक करें।
  3. आप इसे डाउनलोड हो जाने के बाद, आपकी ब्राउज़र में नीचे पाएँगे। आप इसे आपके डाउनलोड्स (Downloads) फोल्डर में भी पा सकते हैं।
  4. जब विंडोज़ (Windows) आपसे पुष्टि माँगे, तब Yes पर क्लिक करें।
  5. इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के आगे बढ़ने के लिए Next क्लिक करें।
  6. इंस्टॉलेशन को पूरा करने के लिए Finish पर क्लिक करें।
  7. आपके डेस्कटॉप पर हैंडब्रेक (Handbrake) पर डबल-क्लिक करें।
  8. बटन क्लिक करें: आप इसे हैंडब्रेक विंडो के ऊपरी-बांये कोने में पाएँगे।
  9. क्लिक करें।
  10. आप जिस फाइल के साइज़ को कम करना चाहते हैं, उसे पायें।
  11. अब डेस्टिनेशन (Destination) भाग में Browse बटन पर क्लिक करें।
  12. आप बनने वाली फाइल को कहाँ पर सेव करना चाहते हैं, उसे चुन लें।
  13. टैब के साइज़ भाग (Size section) को पायें।
  14. फील्ड में, एक छोटा नंबर लिखें: ये आपके वीडियो के रेसोल्यूशन (resolution) को कम कर देगा, जिससे आपकी फाइल का साइज़ बहुत ही कम हो जाएगा। उदाहरण के लिए, इस संख्या को 1920 से 1280 करते ही वीडियो का साइज़ 1080p से 720p हो जाएगा, परिणामस्वरुप सामने आने वाली फाइल बेहद छोटी होगी। रेसोल्यूशन में होने वाले बदलावों को, बड़ी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
    • साइज़ को बदलने और आस्पेक्ट रेश्यो (aspect ratio) को बरकरार रखने के लिए, आप 1024, 1152, 1366, 1600 और 1920 को भी एंटर कर सकते हैं। एक बात नोट कर लें, कि ये सारे ही वाइडस्क्रीन (widescreen) वीडियो के लिए सामान्य रेसोल्यूशन हैं। यदि आपके वीडियो का एक अलग ही आस्पेक्ट रेश्यो है, जैसे कि वर्टिकल सेलफोन वीडियो, तो फिर आपको एक अलग ही वैल्यू को इस्तेमाल करना होगा।
  15. टैब क्लिक करें।
  16. स्लाइडर को क्लिक करें और ड्रैग करते हुए बांये तरफ ले आएँ: आप इस वैल्यू को जितना ज्यादा बढ़ाएँगे, क्वालिटी उतनी ही कम होती जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप आपको एक छोटी फाइल मिल जाएगी।
    • 20 को डीवीडी (DVD) क्वालिटी माना जाता है। यदि आप इस वीडियो को छोटी स्क्रीन पर प्ले (Play) करने वाले हैं, आप चाहें तो इसे 30 तक भी सेट कर सकते हैं। बड़ी स्क्रीन के लिए इसे 22-25 पर ही सेट करें।
  17. स्लाइडर को क्लिक करें और ड्रैग करते हुए दांये तरफ ले आएँ: आप जितना स्लो (Slow) इस स्लाइडर को सेट करेंगे, आपकी फाइनल फाइल का साइज़ उतना ही कम होगा। इसे उतना स्लो सेट करें, जितना आप हैंडल कर सकें।
  18. बटन क्लिक करें: आप इसे विंडो में सबसे ऊपर पाएँगे।
  19. बॉक्स को चैक करें।
  20. क्लिक करें।
  21. आप जो भी बदलाव करना चाहते हैं, कर लें और फिर दोबारा प्रीव्यू प्ले करें।
  22. आप जब आपके वीडियो की क्वालिटी से पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएँ, तो Start बटन दबाएँ: अब एनकोडिंग (encoding) प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब इस प्रक्रिया में कितना समय लगने वाला है, ये आपके वीडियो के साइज़, आपकी एनकोडिंग सेटिंग और आपके कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पॉवर (processing power) पर निर्भर करेगा।
  23. आप इस नए वीडियो को आपके द्वारा पहले सेट की हुई लोकेशन पर पाएँगे। इसकी क्वालिटी को जाँचने के लिए, इसे प्ले करें और सब कुछ सही ढ़ंग से चलने की पुष्टि करें। अब आप उस फाइल की साइज़ में काफी बड़े बदलाव को देख सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 5:

मैक पर (हैंडब्रेक (Handbrake))

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके ब्राउज़र में https://handbrake.fr/downloads.php पर जाएँ: ये एक फ्री हैंडब्रेक पाने की वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल आप आपकी फाइल्स की साइज़ को बदलने के लिए करेंगे। [१]
  2. बटन क्लिक करें: ये आपके मैक के लिए हैंडब्रेक इंस्टॉलर डाउनलोड कर देगा।
  3. आप इसे डाउनलोड हो जाने के बाद, आपकी डेस्कटॉप के निचले-दांये कोने में नीचे पाएँगे। आप इसे आपके डाउनलोड्स (Downloads) फोल्डर में भी पा सकते हैं।
  4. हैंडब्रेक को ड्रैग करते हुए आपके डेस्कटॉप या एप्लीकेशन फोल्डर पर ले आएँ।
  5. क्लिक करें।
  6. आप जिस वीडियो को कन्वर्ट करना चाहते हैं, उसे ब्राउज करें: अब जैसे ही आपका हैंडब्रेक लॉन्च होगा, आपका फाइल ब्राउज़र भी खुल जाएगा।
  7. अब Destination भाग में उस कन्वर्ट हुई फाइल का नाम एंटर करें: यदि आप नाम नहीं बदलते हैं, तो हैंडब्रेक आपकी पहली वीडियो फाइल की जगह पर इसे सेव कर देगा।
  8. क्लिक करें: ये बटन आपको विंडो में सबसे ऊपर मिल जाएगी।
  9. अब विड्थ (Width) फील्ड में एक छोटा रेसोल्यूशन नंबर एंटर करें: वीडियो के रेसोल्यूशन को बदलने से आपका वीडियो स्क्रीन पर छोटा नजर आने लगेगा और साथ ही आपकी फाइल के साइज़ में काफी ज्यादा कमी हो जाएगी। यदि आप वीडियो को मोबाइल डिवाइस पर देखने वाले हैं, तो आपको इसमें कुछ ज्यादा फर्क नहीं नजर आएगा, और ये फाइल के साइज़ में कमी करने का एक अच्छा तरीका है। [२]
    • यदि विड्थ "1920," है, तो इसे बदलकर "1280" करके देखें। ये प्रभावी ढ़ंग से वीडियो को 1080p से 720p बदल देगा। बड़ी स्क्रीन के वीडियो के लिए कुछ संभावित विड्थ वैल्यू में 1024, 1152, 1366, 1600 और 1920 शामिल हैं।
    • "Keep Aspect Ratio" के चैक (Check) होने की पुष्टि करें। अब ये आपके वीडियो की हाइट (height) को इस नई विड्थ के अनुसार ऑटोमेटिकली बदल देगा, ताकि इन दोनों के बीच में एक समान अनुपात बना रहे।
  10. बटन को क्लिक करें: ये आपकी पिक्चर सेटिंग विंडो (Picture Settings window) को बंद कर देगा और आपकी इस नई सेटिंग को लागू कर देगा।
    • फाइल के साइज़ को बदलने के लिए वीडियो के रेसोल्यूशन को बदलना जरूरी नहीं है, लेकिन इससे आपको एक बहुत बड़ी मदद मिल सकती है।
  11. स्लाइडर को क्लिक करें और ड्रैग करते हुए बांये तरफ ले आएँ: आप इस वैल्यू को जितना ज्यादा बढ़ाएँगे, क्वालिटी उतनी ही कम होती जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप आपको एक बेहद छोटी फाइल मिल जाएगी। अब आप जब तक फाइल की क्वालिटी को आपके हिसाब से नहीं पा लेते, तब तक आपको इन सेटिंग्स को कुछ बार और एडजस्ट करना होगा। [३]
    • 20 को डीवीडी (DVD) के लिए क्वालिटी माना जाता है। आप चाहें तो इस क्वालिटी को 30 तक जितना चाहें, उतना कम कर सकते हैं और फिर भी यदि आप इसे एक छोटी स्क्रीन पर देख रहे हैं, तो ये क्वालिटी आपके लिए संतोषजनक लगेगी।
    • यदि आप इस वीडियो को बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तो फिर आपको क्वालिटी स्लाइडर को 22-25 से ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहिए।
  12. स्लाइडर को क्लिक करें और ड्रैग करते हुए Slow पर ले आएँ: यदि आप Slow के अलावा इससे भी कम कोई विकल्प चुन सकते हैं, तो चुनें। आपकी कम्प्रेसन सेटिंग जितनी स्लो होगी, परिणाम में मिलने वाली फाइल उतनी ही छोटी होगी।
  13. बटन क्लिक करें।
  14. क्लिक करें।
  15. वीडियो क्लिप के एनकोड (encode) हो जाने के बाद प्रीव्यू क्लिप को देखें।
  16. अब आपकी प्रीव्यू क्लिप की क्वालिटी के अनुसार, अब आप वापस जा सकते हैं और आपकी सेटिंग में, आपकी इच्छानुसार बदलाव कर सकते हैं।
  17. बटन क्लिक करें: अब ये आपके वीडियो को, आपके द्वारा चुनी गई सेटिंग के अनुसार एनकोड करना शुरू कर देगा। अब इस प्रक्रिया में कितना समय लगने वाला है, ये आपके वीडियो के साइज़ और आपके द्वारा चुनी हुई एनकोडिंग सेटिंग पर निर्भर करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक (आईमूवी (iMovie))

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईमूवी (iMovie), एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का भाग है, जो मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर शामिल होकर आता है। आप इसे आपके एप्लीकेशन फोल्डर (Applications folder) पर से भी पा सकते हैं।
  2. जिस फोल्डर पर आपकी वीडियो फाइल स्टोर है, उस फोल्डर को खोलें।
  3. वीडियो फाइल को ड्रैग करके आईमूवी (iMovie) विंडो के ऊपरी-बांये फ्रेम पर ले जाएँ।
  4. रेसोल्यूशन मेन्यू (Resolution menu) को क्लिक करें और फिर एक छोटा रेसोल्यूशन चुनें: अब ये आपकी वीडियो फ्रेम के असली साइज़ को कम कर देगा, साथ ही आपकी फाइल के साइज़ को भी कम कर देगा। रेसोल्यूशन में आई कमी को छोटी स्क्रीन पर नहीं देखा जा सकता।
  5. क्वालिटी मेन्यू (Quality menu) क्लिक करें और एक कम क्वालिटी चुनें: ये आपकी फाइल की दिखाई देने की क्वालिटी में कमी कर देगा और परिणाम में एक एक छोटी फाइल देगा।
  6. बड़ी वीडियो फाइल के लिए कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

एंड्राइड (Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे अपकी एप लिस्ट में या आपकी होम स्क्रीन (Home screen) पर से पा सकते हैं। यह गूगल प्ले लोगो के ऊपर एक शॉपिंग (Shopping) बैग बना हुआ, आइकॉन होगा।
  2. बार टैप करें।
  3. लिखें।
  4. टैप करें।
  5. टैप करें: ये बटन एप के डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद नजर आएगा।
  6. टैप करें: ये आपकी वीडियो फाइल्स को एक्सेस प्रदान करेगा।
  7. आपकी वीडियो फाइल को स्टोर करने वाले फोल्डर को टैप करें: वैसे ये "Camera" ही होता है।
  8. आप जिस वीडियो को छोटा करना चाहते हैं, उसे टैप करें।
  9. टैप करें।
  10. आप जिस फाइनल साइज़ को पाना चाहते हैं, उसे टैप करें: अब आप इस नए रेसोल्यूशन को और वीडियो के साइज़ को सामने देख पाएँगे।
  11. अब आपका कम्प्रेस हुआ ये वीडियो, आपकी डिवाइस के स्टोरेज पर सुपर वीडियो कम्प्रेसर (Super Video Compressor) फोल्डर में सेव होगा। इस फाइल का नाम भी असली वीडियो फाइल की तरह ही होगा, बस इसके सामने "video compress" और जुड़ जाएगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

आईफोन और आईपैड पर (On iPhone and iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैब टैप करें।
  2. टैप करें।
  3. टैप करें: आप आपकी होम स्क्रीन पर मौजूद कम्प्रेस एप (Compress app) को भी टैप करें।
  4. आप जिस वीडियो को कम्प्रेस करना चाहते हैं, उसे टैप करें।
  5. टैप करें।
  6. स्लाइडर को टैप और ड्रैग करें: अब ये एप, बाय-डिफ़ॉल्ट आपकी फाइल पर 50% तक फाइल साइज़ को कम कर देगा। जैसे ही आप स्लाइडर को ड्रैग करते हैं, आपको एक संभावित फाइल साइज़ नजर आएगा।
  7. टैप करें।
  8. आप इसकी प्रोग्रेस को, स्क्रीन में सबसे ऊपर से देख सकते हैं।
  9. आपका ये कम्प्रेस हुआ वीडियो कैमरा रोल (camera roll) में सबसे ज्यादा नये आइटम की तरह देखा जा सकेगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?