आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको एक वीडियो क्लिप को एडिट करके उसे और बेहतर बनाना सिखाएगा। आप चाहें तो विंडोज (Windows) और मैक (Mac) दोनों ही कंप्यूटर पर मुफ्त में वीडियो क्लिप एडिट कर सकते हैं या फिर चाहें तो एक बेहतर सॉफ्टवेयर में भी अपना हाँथ आजमा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज (Windows) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी वीडियो क्लिप को अपने कंप्यूटर पर ट्रांसफर करें : यदि आपकी ये वीडियो क्लिप्स (Clips) आपके स्मार्टफोन पर है, तो उन्हें एक करने से पहले आपको इन क्लिप्स को अपने कंप्यूटर पर ट्रांसफर करना होगा।
    • यदि आपकी वीडियो क्लिप किसी वीडियो कैमरे में मौजूद हैं, तो फिर आपको अपने वीडियो कैमरे को यूएसबी (USB) केबल की मदद से अपने कंप्यूटर से जोड़ना होगा या फिर अपने कैमरे के एसडी कार्ड (SD card) को अपने कंप्यूटर पर लगाना होगा। इसके बाद अपने कंप्यूटर के फाइल एक्स्प्लोरर में कैमरा या एसडी कार्ड (SD card) को चुनकर, DCIM फोल्डर खोलें और फाइल्स को अपने कंप्यूटर पर ले आयें।
  2. आप जिस वीडियो क्लिप को एडिट करना चाहते हैं, उसे पायें: आपके कंप्यूटर के उस फोल्डर पर जाएँ, जहाँ पर एडिट करने वाली वीडियो क्लिप स्टोर है।
  3. ऐंसा करते ही एक ड्राप-डाउन मेन्यू सामने नजर आएगा।
    • यदि आपके माउस में राईट क्लिक बटन नहीं है, तो माउस के राईट साइड पर क्लिक करें या फिर माउस पर क्लिक करने के लिए दो उँगलियों का इस्तेमाल करें।
    • यदि आपके कंप्यूटर में माउस की जगह पर ट्रैकपैड है, तो ट्रैकपैड को टैप करने के लिए दो उँगलियों का इस्तेमाल करें या फिर ट्रैकपैड को निचले-दांये तरफ दबाएँ।
  4. चुनें: आप इसे ड्राप-डाउन मेन्यू में पाएँगे। इस विकल्प को चुनते ही एक पॉप-आउट मेन्यू सामने आ जाएगा।
  5. क्लिक करें: ये विकल्प पॉप-आउट मेन्यू में होगा। ऐंसा करते ही फोटोज (Photos) एप पर आपका वीडियो खुल जाएगा।
  6. क्लिक करें: ये विंडो में ऊपरी-दांये कोने में नजर आएगा। एक ड्राप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  7. क्लिक करें: आप इस विकल्प को ड्राप-डाउन मेन्यू में पाएँगे।
  8. जब आपसे पूछा जाए, तब अपने प्रोजेक्ट का नाम लिखें और OK पर क्लिक करें।
  9. अपनी मूवी क्लिप को ड्रैग करके एडिटिंग एरिया (editing area) में लेकर आएँ: क्लिप को विंडो के ऊपरी-बांये तरफ से क्लिक करके, विंडो में नीचे मौजूद "Storyboard" भाग में ड्रॉप कर दें।
  10. "Storyboard" भाग में आपको टैब्स (tabs) के फॉर्म में बहुत सारे एडिटिंग विकल्प नजर आएँगे। अब आप क्लिप को एडिट करने के लिए इनमें से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं:
    • Trim Trim क्लिक करें, और फिर रंगीन स्लाइडर को विंडो में नीचे की तरफ उस एरिया में लेकर जाएँ जिसे आप रखना चाहते हैं। अब बांये स्लाइडर के बांये तरफ और दांये स्लाइडर के दांये तरफ जो भी कुछ मौजूद होगा, वो सारा कट जाएगा। आपके द्वारा किये गये बदलावों को सेव करने के लिए Done क्लिक करें।
    • Resize Resize क्लिक करें, और फिर मेन्यू में Remove black bars या Shrink to fit पर क्लिक करें।
    • Filters Filters क्लिक करें, विंडो में दांये तरफ मौजूद फिल्टर को चुनें और फिर Done पर क्लिक करें।
    • Title Text क्लिक करें, टाइटल एंटर करें, और टाइटल टेक्स्ट के नीचे मौजूद फॉर्मेटिंग विकल्पों (formatting options) को चुनें। बदलाव को सेव करने के लिए Done क्लिक करें।
    • Motion Motion क्लिक करें, पेज के दांये तरफ से मोशन (motion) विकल्प चुनें और फिर Done पर क्लिक करें।
  11. विंडो में सबसे ऊपर से Themes क्लिक करें और फिर एक थीम चुनें फिर Done क्लिक करें। थीम ये निर्धारित करता है कि आपके वीडियो में म्यूजिक और टेक्स्ट किस तरह दिखने वाला है।
    • यदि आप थीम इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  12. आप चाहें तो विंडोज 10 (Windows 10) के पहले से मौजूद गाने का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चाहें तो अपना खुद का म्यूजिक भी एड कर सकते हैं:
    • Music क्लिक करें।
    • पहले से मौजूद गाने को चुनें या फिर Your music टैब पर क्लिक करें और फिर Select a music file को क्लिक करके गाना चुनें और आप जिस गाने को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे पायें।
    • Done क्लिक करें।
  13. अपनी क्लिप को एडिट करने के बाद, इन्हें सेव करने के लिए ऐंसा करें:
    • Export or share क्लिक करें।
    • फाइल का साइज़ चुनें।
    • काम होने के बाद Show in File Explorer क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक (Mac) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी वीडियो क्लिप को अपने कंप्यूटर पर ट्रांसफर करें : यदि आपकी ये वीडियो क्लिप्स (Clips) आपके स्मार्टफोन पर है, तो उन्हें एक करने से पहले आपको इन क्लिप्स को अपने कंप्यूटर पर ट्रांसफर करना होगा।
    • यदि आपकी वीडियो क्लिप किसी वीडियो कैमरे में मौजूद हैं, तो फिर आपको अपने वीडियो कैमरे को यूएसबी (USB) केबल की मदद से अपने कंप्यूटर से जोड़ना होगा या फिर अपने कैमरे के एसडी कार्ड (SD card) को अपने कंप्यूटर पर लगाना होगा। इसके बाद अपने कंप्यूटर के फाइल एक्स्प्लोरर में कैमरा या एसडी कार्ड (SD card) को चुनकर, DCIM फोल्डर खोलें और फाइल्स को अपने कंप्यूटर पर ले आयें।
  2. आप जिस वीडियो क्लिप को एडिट करना चाहते हैं, उसे पायें: आपके कंप्यूटर के उस फोल्डर पर जाएँ, जहाँ पर एडिट करने वाली वीडियो क्लिप स्टोर है।
  3. आप जिस वीडियो क्लिप को एडिट करना चाहते हैं, उसे एक बार क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दांये तरफ नजर आएगा। एक ड्राप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  5. चुनें: ये विकल्प आपको File ड्राप-डाउन मेन्यू में मिलेगा। इसे चुनते ही एक पॉप-आउट मेन्यू सामने आएगा।
  6. पर क्लिक करें: ये विकल्प आपको पॉप-आउट मेन्यू में नजर आएगा। ऐंसा करते ही आपकी वीडियो क्लिप आईमूवी (iMovie) में खुल जाएगी।
  7. अपनी मूवी क्लिप को ड्रैग करके एडिटिंग एरिया (editing area) में लेकर आएँ: क्लिप को विंडो के ऊपरी-बांये तरफ से क्लिक करके, विंडो में नीचे मौजूद एडिटिंग टूलबार में ड्राप कर दें।
  8. किसी भी वीडियो क्लिप में म्यूजिक एड करना एक अच्छा विचार हो सकता है और आप सीधे-सीधे आईट्यून्स लाइब्रेरी (iTunes library) से भी म्यूजिक एड कर सकते हैं, इसके लिए ऐंसा करें:
    • आईमूवी (iMovie) में सबसे ऊपर से Audio पर क्लिक करें।
    • आप जिस गाने को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे पायें।
    • इस गाने को वीडियो के नीचे मौजूद एडिटिंग एरिया में ड्रैग करें।
  9. आप चाहें तो अपने वीडियो में कोई टाइटल या किसी और तरह का टेक्स्ट भी एड कर सकते हैं, इसके लिए ऐंसा करें:
    • Titles टैब पर क्लिक करें।
    • इस्तेमाल करने के लिए टाइटल फॉर्मेट चुनें।
    • टाइटल को वीडियो के ऊपर मौजूद एडिटिंग एरिया में ड्रैग करें।
    • "TITLE TEXT HERE" बॉक्स में टाइटल बदलें।
    • टेक्स्ट की ऑन-स्क्रीन लंबाई को बढ़ाने या कम करने के लिए बार (bar) के अंत को बांये या दांये तरफ ड्रैग करें।
  10. यदि आप अपनी क्लिप के किसी भाग को कट करना चाहते हैं, तो ऐंसा करें:
    • आप जिस जगह से क्लिप को कट करना चाहते हैं, उस जगह पर क्लिक करें।
    • Command + B दबाएँ।
    • आप जिस जगह पर वीडियो को कट करना बंद करना चाहते हैं, उस जगह पर क्लिक करें और फिर एक बार फिर से Command + B दबाएँ।
    • आप जिस भाग को डिलीट करना चाहते हैं, उस पर राईट-क्लिक (या Control -क्लिक) करें और फिर ड्राप-डाउन मेन्यू से Delete क्लिक करें।
  11. क्लिप की शुरुआत या अंत को बदलने के लिए, ऐंसा करें:
    • क्लिप पर क्लिक करके उसे चुनें।
    • क्लिप की दांयी या बांयी एज (edge) को क्लिक करके क्लिप के बीच में ड्रैग करें।
    • जब क्लिप आपके द्वारा चाही हुई लंबाई पर आ जाए, तो ड्रैग करना बंद कर दें।
  12. अपने आईमूवी (iMovie) प्रोजेक्ट को प्ले करने लायक वीडियो फाइल में सेव करने के लिए, आईमूवी के ऊपरी-दांये कोने में मौजूद "Share" आइकॉन पर क्लिक करें फिर ऐंसा करें:
    • ध्यान से, पॉप-अप विंडो में मौजूद सेटिंग्स ("Resolution") के उचित होने की पुष्टि करें।
    • Next... क्लिक करें।
    • "Save As" बॉक्स में कोई नाम एंटर करें।
    • "Where" ड्राप-डाउन बॉक्स से इसे सेव करने की लोकेशन चुनें।
    • Save पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर (Third-Party Software) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक अच्छे, पेशेवर और नॉन-लीनियर एडिटिंग (non-linear editing) सिस्टम का इस्तेमाल करें: नॉन-लीनियर एडिटिंग (NLE), ऐंसा बस ये बोलने का एक नया तरीका है, कि अब आपको हाँथ से फिल्म के एडिटिंग रोल्स नहीं लगाने होते। कहने का मतलब ये है कि अब अच्छी गुणवत्ता वाले, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आ गये हैं, जिनमें ज्यादा अच्छी सुविधा और नियंत्रण भी उपलब्ध है। ये इसके कुछ आम विकल्प हैं:
    • DaVinci Resolve — यह एक नया, फ्री और ओपन-सोर्स (open-source) वीडियो एडिटिंग प्रोग्राम है। इसकी कीमत बदलती रहती है, लेकिन इसका मूल्य इतना भी नहीं है, कि इसे एक बार इस्तेमाल ना किया जा सके।
    • Adobe Premier — यह एक क्लासिक, प्रीमियर है, जो मैक (Mac) और पीसी (PC) पर सही ढंग से काम करता है। यदि आप फोटोशॉप (Photoshop) जैसे एडोबी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं, तो आपको प्रीमियर (Premier) इस्तेमाल करना आसान और सहज लगेगा, और कुछ ही समय में आपको इसकी आदत भी हो जाएगी।
    • Final Cut X Pro — फाइनल कट (Final Cut) के इस खास वर्जन को पहले काफी समय तक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से माना गया था, लेकिन अपडेट्स के साथ ये धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया। ये मैक कंप्यूटर (Mac computer) के लिए काफी चर्चित है।
    • Avid — बहुत सारे पेशेवर फिल्म एडिटर्स के स्टैंडर्ड के अनुसार, Avid में हर वो एक खूबी है, जो उसके प्रतिद्वंदी एडिटर के पास है और किसी एक बड़े प्रोजेक्ट पर एक बड़ी टीम के साथ काम करने के लायक इंटरफ़ेस भी उपलब्ध है। [१]
  2. क्लिप के बारे में हर एक जानकारी मालूम होने के कारण, आपको बाद में ये समझने में आसानी होगी, कि क्लिप के कौन से भाग रखने की दृष्टि से सही है और कौन से भाग को हटाना चाहिए।
    • आपको अपनी क्लिप की अच्छाई और बुराई को भी समझना होगा: इसकी ताकत को हाईलाइट करना चाहिए और कमजोरी को दबा देना या फिर हटा ही देना चाहिए।
  3. वीडियो की गुणवत्ता को कम किये बिना अपने वीडियो को जहाँ तक हो सके छोटा कर दें: यदि कोई शॉट (shot), कोई पल (moment) या कोई ऐंसी इमेज है, जो आपकी स्टोरी में फिट नहीं बैठ रहा है, तो उसे हटा दें। एक अच्छी वीडियो क्लिप के लिए हर एक फ्रेम (frame) में जो भी हो, वो उचित लगना चाहिए।
    • यदि आप लगातार एक ही कैमरा फीड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अभी भी गलतियों को छिपा सकते हैं या फिर यदि आप चाहें तो कम गति के पलों को कुछ अच्छे टेक्स्ट या म्यूजिक से बदल सकते हैं। [२]
  4. जहाँ तक हो सके हर एक ट्रांजीशन (transitions) को आसान बनाएँ: वीडियो क्लिप का बेहद चमकीला और दिखने में चुभने वाला लगना, एक बेकार एडिटिंग की निशानी है। बहुत ज्यादा चमकदार रेसोल्यूशन से दूर रहें और जहाँ तक हो सके साधारण रंगों और क्लिप के बीच में बदलते वक्त हार्ड कट्स (कोई ट्रांजीशन नहीं) का इस्तेमाल करें। यदि आप अपने वीडियो क्लिप में कुछ काल्पनिक और कुछ अलग तरीके का प्रभाव डालना चाह रहे हैं तो इसे क्लिप के शुरुआत में ही कर लें। [३]
    • नोवेल्टी कट्स (novelty cuts) और ट्रांजीशन (transitions) जैसे फीचर्स को कभी इस्तेमाल ना करें—ये सिर्फ आपकी क्लिप से ध्यान भटका देते हैं और कुछ नहीं।
  5. थर्ड नियम (rule of thirds) को हमेशा याद रखें, खासकर जब आप टाइटल दे रहे हों, तब: ये थर्ड नियम फोटोग्राफी से आया है और इसका इस्तेमाल बेहद अच्छी फिल्म और फोटोज को अच्छी फ्रेम में तैयार करने के लिए किया जाता है: मन ही मन में फ्रेम को दो आड़ी लाइन (horizontal lines) और दो लंबी लाइन (vertical lines) में विभाजित कर लें तो अब आपके पास आपकी इमेज में नौ बॉक्स होंगे। थर्ड का ये नियम कहता है, कि सबसे अच्छी इमेज, इन्हीं लाइन्स के अंतर्गत रखी होगी। जब इमेज को टाइटल दे रहे हों या एडजस्ट कर रहे हों, तब अपने टेक्स्ट, होरिज़ोन (Horizon) और खास प्रभावों को इन काल्पनिक गाइडलाइन की मदद से लाइन में लाने की कोशिश करें। [४]
    • स्मार्टफोन, जैसे कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग हार्डवेयर में एक "Grid" विकल्प होता है, जिसमें कैमरा इंटरफ़ेस पर तीन-तीन (three-by-three) ग्रिड मौजूद होती है।
  6. एक अच्छे एडिटर का उद्देश्य ही गायब करना है, और ये तब और भी सच हो जाता है, जब बात छोटी वीडियो क्लिप की हो रही हो। किसी बेसिक कलर करेक्टर (correcter) जैसे कि, "color balance" प्रोग्राम इफेक्ट (जो कि सबके पास एक अलग होता है) का इस्तेमाल करके फुटेज (footage) को आसान और आकर्षक बनाएँ, म्यूजिक की आवाज कम कर दें, ताकि आप कैमरा ऑडियो भी सुन सकें और ध्यान दें, जब ये दोनों साथ में प्ले करें, तो साउंड बहुत ज्यादा भी ना हो।
    • याद रखें कि आप लोगों का ध्यान कंटेंट की तरफ खींचना चाहते हैं, ना कि बहुत तेज़ म्यूजिक की ओर।
    • ठीक वीडियो की ही तरह, ऑडियो में भी साउंड को अच्छी तरह से सुनाई देने के लिए भी आपको ध्यान देने की जरूरत है। [५]
  7. अब अगली बार आप जब भी क्लिप शूट करने जाएँ, तो मन में ही एडिटिंग करते जाएँ: यदि आप सिर्फ एक साधारण, एक टेक (one-take) की क्लिप रिकॉर्ड कर रहे हैं, तो ऐंसे में आपको इसकी कोई जरूरत नहीं है; बाकी के अन्य शूट्स के लिए, यदि आप पहले से ही वीडियो की एडिटिंग को मन में लेकर चलेंगे तो इस तरह से आप एक बेहतर कैमरा पर्सन (camera person) बन जाएँगे। शामिल करने वाली बातों में ये कुछ चीज़ें शामिल हैं:
    • हमेशा शूट के पहले 5 सेकंड तक शूट तो करें, लेकिन इसमें कुछ भी ना शूट करें इसे खाली रहने दें और ठीक इसी तरह बाद में भी 5 सेकंड कुछ नहीं (जिसे "रन-इन (run-in)" और "रन-आउट" फुटेज के नाम से भी जाना जाता है) शूट करें। इससे आपको अन्य शॉट्स को जोड़ने के लिए एक जरूरी एडिटिंग फुटेज प्राप्त हो जाएगा।
    • "कवरेज (coverage)" या आपके आसपास की सेटिंग के कुछ शॉट्स लें, जिन्हें आप कट करके फुटेज में मौजूद गलती छिपाने के लिए इस्तेमाल कर सकें।
    • ऑडियो पर कभी भी लापरवाही से काम ना करें; कैमरा माइक्रोफोन की जगह पर डेडिकेटेड माइक्रोफोन (dedicated microphone) का इस्तेमाल करें और ऑडियो को अलग से संचालित करने की कोशिश करें। [६]

सलाह

  • एडिटिंग सीखना तो आसान है, लेकिन इसका संचालन करना मुश्किल है। बेहतर बनने के लिए, इन छोटी क्लिप्स की जगह पर बड़े प्रोजेक्ट और मूवी पर काम करना शुरू करें।
  • अपनी वीडियो क्लिप की कॉपी को एडिट करना और सेव करना, वीडियो की असली कॉपी को एडिट करने के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। मान लीजिये कि आप अपनी असली वीडियो क्लिप को गलती से खो देते हैं, तो ऐंसा करने से कम से कम आपके पास आपके वीडियो का बैकअप तो मौजूद रहेगा।

चेतावनी

  • भले ही स्मार्टफोन पर वीडियो क्लिप एडिटिंग तकनीकी रूप से मुमकिन ही क्यों ना हो, लेकिन इसमें सीमित विकल्प होते हैं। अच्छे परिणामों के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?