आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इंटरनेट पर न जाने कितनी तरह की म्यूजिक मौजूद है, लेकिन कई तरह की साइट्स, कॉपीराइट के चलते इन म्यूजिक को डाउनलोड कर पाना मुश्किल बना देती हैं। खुशकिस्मती से, यहाँ पर यूट्यूब (YouTube), से लेकर स्पोटिफ़ाई (Spotify) तक और पंडोरा (Pandora) जैसे पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग पब्लिक सोर्स के जरिये कई तरीके से म्यूजिक ट्रेक को डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप अचानक ही किसी ऐसी वेबसाइट पर पहुँच जाते हैं, जिस पर बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा हो, तो आप उस वेबसाइट के सोर्स कोड के जरिये उस गाने की लिंक को पा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

यूट्यूब और अन्य स्ट्रीमिंग वीडियो साइट के जरिये (YouTube and Other Steaming Video Sites)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वीएलसी प्लेयर किसी यूट्यूब वीडियो के द्वारा बिना किसी एक्सटेंशन या एड-से भरी हुई वेबसाइट के, MP3 फॉर्मेट में ऑडियो को रिप (rip) करने का सबसे अच्छा तरीका है। ये एक फ्री, ओपन-सोर्स वीडियो प्लेयर है, जो यूट्यूब जैसे नेटवर्क स्ट्रीम्स को कैप्चर और कन्वर्ट भी कर सकता है। आप videolan.org से वीएलसी प्लेयर को डाउनलोड कर सकते हैं और ये मेथड विंडोज, मैक और लिनक्स पर भी काम करेगी। जैसे ही आप अपने कंप्यूटर पर ऑडियो को डाउनलोड कर लेते हैं, फिर आप इसे किसी भी MP3 फ़ाइल की तरह आपके म्यूजिक प्लेयर या स्मार्टफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
    • ऐसी बहुत सारी साइट मौजूद हैं, जिन से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को एक MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं, वो भी बिना इन सारे स्टेप्स के, हालाँकि इनमें से ज़्यादातर कभी सही तरह से काम नहीं करते हैं। anything2mp3.com किसी यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करने की पॉपुलर साइट्स में से एक है।
  2. आप जिस वीडियो से म्यूजिक पाना चाहते हैं, उसके यूआरएल (URL) को कॉपी करें: इस मेथड से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो के ऑडियो को एक MP3 ऑडियो फ़ाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। आपके द्वारा पूरे यूआरएल के कॉपी किए जाने की पुष्टि करें।
  3. इससे एक नई विंडो खुल जाएगी।
  4. यूट्यूब यूआरएल को "Network Protocol" फील्ड में पेस्ट कर दें: आप फील्ड पर राइट-क्लिक करके, फिर "Paste" को सिलेक्ट कर सकते हैं।
  5. अब आपका यूट्यूब वीडियो वीएलसी में प्ले होना शुरू हो जाएगा। अगर आप चाहें तो अभी के लिए इसे पोज़ (pause) भी कर सकते हैं, लेकिन गलती से भी Stop को क्लिक न करें, नहीं तो आपको एक बार फिर से यूट्यूब वीडियो को खोलना पड़ेगा।
  6. इससे एक और विंडो खुल जाएगी।
  7. ये उस फील्ड में टेक्स्ट की बड़ी मात्रा को कॉपी कर देगा।
  8. चुने हुए टेक्स्ट पर राइट-क्लिक करें और "Copy" क्लिक करें: इससे यूट्यूब वीडियो के अधूरे वीडियो स्ट्रीम के लिए एड्रेस को कॉपी हो जाएगा। अब आप इस विंडो को क्लोज कर सकते हैं।
  9. इसे ठीक पहले खुली हुई नेटवर्क स्ट्रीम विंडो की ही तरह एक विंडो खुल जाएगी।
  10. "Network" टैब क्लिक करें और फिर "Network Protocol" फील्ड में कॉपी हुए टेक्स्ट को पेस्ट कर दें: ये आपको उस अधूरे वीडियो को MP3 फ़ाइल में कन्वर्ट करने की सुविधा देगा।
  11. "Convert / Save" क्लिक करें और फिर "Profile" मेन्यू से "Audio - MP3" सिलेक्ट करें: ये वीएलसी को उस फ़ाइल को MP3 ऑडियो फ़ाइल में कन्वर्ट करने का आदेश देगा।
  12. फील्ड को नाम देने के लिए और एक लोकेशन सेट करने के लिए "Browse" क्लिक करें: आप इस फ़ाइल को चाहे जो नाम दे सकते हैं। एक ऐसी लोकेशन को चुनने की पुष्टि कर लें, जिसे बाद में आसानी से पाया जा सके।
  13. वीएलसी आपके वीडियो स्ट्रीम को एक MP3 फ़ाइल में कन्वर्ट करना शुरू कर देगा। जैसे ही ये कनवर्ज़न पूरा हो जाए, फिर आप इस MP3 फ़ाइल को भी ठीक अन्य म्यूजिक फ़ाइल्स की तरह ही प्ले कर सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 5:

साउंडक्लाउड (SoundCloud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले तो विश्वास योग्य डाउनलोड लिंक की तलाश करें: साउंडक्लाउड किसी भी आर्टिस्ट को, डाउनलोड कर सकने के योग्य उनके कुछ लिमिटेड ट्रेक्स के डाउनलोड होने की सुविधा होती है। अगर ये ट्रेक्स अभी भी मौजूद है, तो इस तरह से म्यूजिक को डाउनलोड करने से उस आर्टिस्ट को ये पता चलता है, कि आप उनकी म्यूजिक को सपोर्ट कर रहे हैं। अगर वहाँ पर अभी भी डाउनलोड कर सकने योग्य गाने मौजूद हैं, तो गाने के नीचे "Share" बटन के सामने एक "Download" बटन नजर आएगी।
  2. एक एड-ब्लॉकर एक्सटेंशन इन्स्टाल (वैकल्पिक) करें: ऐसी बहुत सी वेबसाइट, जो साउंडक्लाउड से किसी ऑडियो को रिप कर सकती हैं, उन पर ढ़ेर सारी एडवर्टाइज़मेंट्स मौजूद होती हैं, जिनमें से ज़्यादातर को सिर्फ आपको गुमराह करने के लिए डिज़ाइन की गई होती हैं। अगर आपके वेब ब्राउज़र के लिए एक एड ब्लॉकर इन्स्टाल होगा, तो इससे आपका डाउनलोड एक्सपीरियंस बहुत अच्छा हो जाएगा। किसी एड ब्लॉकिंग एक्सटेंशन को इन्स्टाल करने की जानकारी पाने के लिए, इससे संबन्धित हमारे अन्य विकिहाउ लेख देखें।
    • क्योंकि माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge) किसी तरह के एक्सटेंशन को सपोर्ट नहीं करता है, इसलिए आप इस पर एड को ब्लॉक नहीं कर पाएँगे।
  3. आपको साउंडक्लाउड के उस पेज पर होना होगा, जिस पर आपके द्वारा डाउनलोड किए जाना वाला गाना मौजूद हैं। अगर आप आर्टिस्ट के उस पेज पर हैं, जिस पर ढ़ेर सारे गानों की लिस्ट मौजूद है, तो आप इस मेथड का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे। गाने के पेज को खोलने के लिए, गाने के नाम को क्लिक करें।
    • वैसे तो आप किसी एंड्रॉइड वेब ब्राउज़र पर भी इन स्टेप्स को परफ़ोर्म कर सकते हैं, लेकिन आप किसी आईओएस (iOS) डिवाइस पर ऐसा नहीं कर पाएँगे। अगर आप आपके आईफोन पर किसी गाने को पाना चाह रहे हैं, तो आपको इसे पहले आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आईट्यून्स (iTunes) की मदद से इसे सिंक करना होगा।
  4. आप किसी साउंडक्लाउड ऑडियो को रिप करने और इसे एक MP3 फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए एक डाउनलोड वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे। ये किसी साउंडक्लाउड ऑडियो को रिप करने का सबसे आसान तरीका है।
  5. ऐसी बहुत सारी साइट मौजूद हैं, जो आपके लिए किसी भी ऑडियो को MP3 फॉर्मेट में कन्वर्ट करके देगी। ये कुछ पॉपुलर साइट हैं:
    • anything2mp3.com
    • scdownloader.net
    • soundflush.com
  6. ध्यान से पूरी यूआरएल को कॉपी करना न भूलें, और इस बात को भी ध्यान में रखें कि आप उस गाने के अलग पेज के यूआरएल को ही कॉपी कर रहे हैं। पूरी यूआरएल को सिलेक्ट करें, उस पर राइट-क्लिक करें और फिर "Copy" सिलेक्ट करें।
  7. इस यूआरएल को डाउनलोड साइट पर मौजूद फील्ड में पेस्ट करें: ऊपर दर्शाई हुई सारी साउंडक्लाउड डाउनलोड साइट्स के बीच में एक फील्ड मौजूद होगा, जिसमें आप इस यूआरएल को पेस्ट कर सकते हैं। फील्ड में राइट-क्लिक करें और इसे पेस्ट करने के लिए "Paste" सिलेक्ट करें।
  8. ये बटन यूआरएल फील्ड के ठीक सामने या एकदम नीचे मौजूद होगी। अगर आप किसी एड ब्लॉकर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो ज़रा सावधानी बरतें, क्योंकि ये एड अक्सर ही डाउनलोड (Download) बटन के नाम से मौजूद होती हैं।
  9. ये डाउनलोड प्रोसेस आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली साइट के अनुसार कुछ अलग भी हो सकती है। ये फ़ाइल कुछ ही पलों के बाद में ऑटोमेटिकली डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, या फिर आपको सामने दिखने वाली डाउनलोड बटन को क्लिक करना होगा। अगर डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो फिर इस पर राइट-क्लिक करें और फिर "Save link as" को सिलेक्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

स्पोटिफ़ाई (Spotify)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज के लिए स्पोटिफ़ाई वेब रिकॉर्डर (Spotify Web Recorder) को डाउनलोड करें: ये एक फ्री, ओपन-सोर्स प्रोग्राम है, जिसे आपके द्वारा स्पोटिफ़ाई पर प्ले किए जाने वाले ट्रेक्स को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध बना देता है। आप इसे अपने फ्री और प्रीमियम दोनों ही तरह के अकाउंट पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप spotifywebrecorder.codeplex.com/ से स्पोटिफ़ाई वेब रिकॉर्डर को डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. ज़िप फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें और फिर इसके कंटेंट को किसी ऐसे फोल्डर में एक्स्ट्रेक्ट कर दें, जिसे आसानी से पाया जा सके। आपको इस प्रोग्राम को इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं है, आप तो इसे सीधे इसके फोल्डर के जरिये रन करेंगे।
  3. आपको रिकॉर्डर प्रोग्राम में स्पोटिफ़ाई वेब प्लेयर सॉफ्टवेयर को लोड कर सकने के लिए एक स्टैंडअलोन फ्लैश प्लेयर की जरूरत होगी। get.adobe.com/flashplayer/ पर जाएँ और फायरफॉक्स के लिए उचित वर्जन को डाउनलोड कर लें।
    • आपके ब्राउज़र के होमपेज को बदलने और उसमें अनचाहे टूलबार एड होने से बचाने के लिए डाउनलोड करने से पहले McAfee बॉक्स को अनचेक करना न भूलें।
  4. रिकॉर्डर उचित ढंग से काम कर सके, इसके लिए आपको एक रिकॉर्डिंग की तरह स्टीरियो मिक्स ऑप्शन को एनेबल करना होगा, जैसे कि ये विंडोज पर बाय डिफ़ाल्ट डिसेबल रहता है। आप कंट्रोल पैनल पर से ऐसा कर सकते हैं। [१]
    • विंडोज 10 और 8 पर - विंडोज बटन पर राईट-क्लिक करें और कंट्रोल पैनल को चुनें।
    • विंडोज 7 और इसके बाद के वर्जन - स्टार्ट मेन्यू खोलें और कंट्रोल पैनल चुनें।
  5. इससे प्लेबैक डिवाइस के साथ में एक नई विंडो खुल जाएगी।
  6. आपकी सारी रिकॉर्डिंग डिवाइस की एक लिस्ट यहाँ पर मौजूद होंगी।
  7. लिस्ट पर एक खाली जगह पर राईट-क्लिक करें और फिर "Show Disabled Devices" चुनें: अब आप सामने एक "Stereo Mix" को पाएँगे।
  8. "Enable" चुनें: ये स्पोटिफ़ाई वेब रिकॉर्डर को सीधे आपके साउंड कार्ड से रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा।
  9. अब जैसे कि आपकी रिकॉर्डिंग डिवाइस कॉन्फ़िगर हो चुकी है और फ्लैश ड्राइव भी सही ढ़ंग से इन्स्टाल हो चुकी है, तो अब आप वेब रिकॉर्डर प्रोग्राम को स्टार्ट कर सकते हैं। अब आप मुख्य मेन्यू में स्पोटिफ़ाई वेब प्लेयर को लोड हुआ पाएँगे।
    • अगर मुख्य विंडो खाली ही रहती है, तो प्रोग्राम में सबसे ऊपर मौजूद रिफ्रेश (Refresh) बटन को क्लिक कर दें।
  10. आप एक फ्री या प्रीमियम अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं। आप जैसे ही लॉगिन हो जाएँ, स्पोटिफ़ाई वेब रिकॉर्डर विंडो में वेब प्लेयर इंटरफ़ेस खुल जाएगा।
  11. ये रिकॉर्डर को म्यूजिक सुनना शुरू करने की अनुमति देगा।
  12. आप जिस म्यूजिक को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, उसे स्पोटिफ़ाई वेब प्लेयर में प्ले करें: रिकॉर्डर ऑटोमेटिकली गाने को पहचान लेगा और इसे रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा। आपको सारी चीज़ रिकॉर्ड करने के लिए, पूरे गाने को सुनना होगा। रिकॉर्डर प्रोग्राम ऑटोमेटिकली किसी गाने की शुरुआत और अंत को पहचान लेगा और उसे आर्टिस्ट और टाइटल के साथ लेबल कर देगा।
    • वेब रिकॉर्डर आपके कंप्यूटर से आने वाले सारे साउंड को रिकॉर्ड करेगा, इसलिए कंप्यूटर पर रिकॉर्डिंग के दौरान ऐसे किसी भी प्रोग्राम का इस्तेमाल न करें, जिसमें से कोई आवाज आती है।
    • अगर कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हो रहा है, तो एक बार "Settings" टैब को देखें और "Stereo Mix" के एक रिकॉर्डिंग डिवाइस की तरह चुने हुए होने की पुष्टि कर लें।
  13. बाय डिफ़ाल्ट आपके सारे सेव हुए सारे गाने आपके म्यूजिक (Music) फोल्डर में लोकेट हो जाएँगे। आप फिर भी अगर चाहें तो स्पोटिफ़ाई वेब रिकॉर्डर के "Settings" टैब से इस लोकेशन को बदल सकते हैं।
  14. आप आपके द्वारा रिकॉर्ड की हुई म्यूजिक को एकदम कम आवाज का पाएँगे। ऐसी बहुत सारी अलग-अलग तरह की वॉल्यूम हैं, जिन्हें आप अपनी रिकॉर्डिंग के लिए एडजस्ट कर सकते हैं। अपनी रिकॉर्डिंग के लिए एक उचित वॉल्यूम पाने के लिए इन लेवल्स का इस्तेमाल करके देखें:
    • Sound Mixer → Main volume and Application volumes
    • Recording Devices → Stereo Mix → Properties → Recording levels
    • Spotify Web Player volume
विधि 4
विधि 4 का 5:

पंडोरा (Pandora)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रोम और इसके बिल्ट-इन डेवलपमेंट टूल का इस्तेमाल करना, पंडोरा ट्रेक्स को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका है। आप आपके प्रीमियम अकाउंट या बिना इस पर लॉगिन किए भी ऐसा कर सकते हैं।
  2. नीले रंग के बैकग्राउंड पर राईट-क्लिक करें और "Inspect" चुनें: अब डेवलपर टूल का साइडबार खुल जाएगा।
  3. ये वेबसाइट के लिए नेटवर्क एक्टिविटी को दर्शाएगा।
  4. ये आपको साइज़ के अनुसार, रिजल्ट में सबसे बड़ी से लेकर शुरुआत होते हुए रिजल्ट दर्शाएगा।
  5. साइडबार में सबसे ऊपर मौजूद क्लियर (Clear) बटन को क्लिक करें: ये बाकी के सारे नेटवर्क कंटेन्ट को डिलीट कर देगा, ताकि आप एक नई शुरुआत कर सकें।
  6. अब आप नेटवर्क टैब में एंट्री आते हुए पाएँगे।
  7. ये आपके द्वारा सुने जा रहे पंडोरा गाने की सॉन्ग फ़ाइल होगी।
  8. ऑडियो एंट्री के लिए "Name" पर राईट-क्लिक करें और फिर "Open link in new tab" चुनें: अब काले बैकग्राउंड के साथ एक नई क्रोम टैब खुलेगी और बिल्ट-इन ऑडियो प्लेयर में आपकी ऑडियो फ़ाइल प्ले होने लगेगी।
  9. अब आप यहाँ से आपकी फ़ाइल को एक नाम दे सकते हैं और एक सेव लोकेशन भी चुन सकते हैं।
  10. ये फ़ाइल M4A फॉर्मेट में सेव होगी, जिसे आप आइट्यून्स पर या वीएलसी प्लेयर पर प्ले कर सकते हैं या फिर आप इसे MP3 फॉर्मेट में कन्वर्ट भी कर सकते हैं। और ज्यादा जानकारी पाने के लिए इससे संबंधित अन्य विकिहाउ लेख पढ़ें। [२]
विधि 5
विधि 5 का 5:

वेबसाइट बैकग्राउंड एमपी3 (Website Background MP3s)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आप जिस गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे प्ले करने वाली वेबसाइट को खोलें: अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट पर हैं, जिस पर बैकग्राउंड में एक गाना प्ले हो रहा है, तो ऐसे में म्यूजिक फ़ाइल को डाउनलोड किए जाने की संभावना बढ़ जाती है। ये सिर्फ उन्हीं साइट्स पर काम करेगा, जिन पर मौजूद फ़ाइल एनक्रिप्ट न हो या किसी और न ही प्लेयर के साथ मौजूद हो।
  2. साइट के बैकग्राउंड पर राईट-क्लिक करें और "View source" सिलेक्ट करें: इससे एक नया टैब खुलेगा, जिसमें वेबसाइट का सोर्स कोड मौजूद होगा। यहाँ पर एक बार इस बात की पुष्टि जरूर कर लें, कि आपने किसी इमेज या अन्य टेक्स्ट पर राईट-क्लिक नहीं किया है, नहीं तो आपको सही मेन्यू नहीं मिलेगा। आप चाहें तो शॉर्टकट के लिए Ctrl + U भी दबा सकते हैं।
  3. Ctrl + F दबाएँ: ये आपको सोर्स कोड में किसी टेक्स्ट को चुनने की सुविधा देगा।
  4. ये "mp3" के लिए सोर्स कोड की तलाश करेगा, जो कि म्यूजिक फ़ाइल्स के लिए कॉमन एक्सटेंशन है।
  5. सर्च रिजल्ट में तब तक ब्रोवसे करते रहें, जब तक कि आपको एक एड्रेस वाला सॉन्ग न मिल जाए: हाइलाइट हुए रिजल्ट्स में तब तक देखें, जब तक कि आपको एक पूरे वेब एड्रेस वाली MP3 फ़ाइल, जिसमें शुरुआत में http:// या ftp:// और अंत में .mp3 शामिल हो, न मिल जाए। ये एड्रेस कुछ बड़ा भी हो सकता है।
    • अगर आपको samp.mp3 के लिए कोई भी रिजल्ट नहीं मिला है, तो फिर आप कुछ .m4a या .ogg जैसे कॉमन सॉन्ग फॉर्मेट की तलाश भी कर सकते हैं। अगर आपको अभी कोई रिजल्ट नहीं मिला, तो फिर संभावना यही है, कि वो सॉन्ग किसी प्लेयर के अंदर छिपा हुआ है या फिर एनक्रिप्ट हुआ है।
  6. सारे भाग को सिलेक्ट किए जाने की पुष्टि करें, फिर सिलेक्शन पर राईट-क्लिक करें और "Copy" क्लिक करें।
  7. कॉपी हुए एड्रेस को ब्राउज़र पर पेस्ट करें और इसे लोड करें: अब ये MP3 फ़ाइल विंडो के बीच में, आपके ब्राउज़र के बिल्ट-इन मीडिया प्लेयर में प्ले होना शुरू हो जाएगी। इस गाने के अलावा और कुछ भी लोड नहीं होगा।
  8. ये आपको आपके कंप्यूटर पर MP3 फ़ाइल को सेव करने की सुविधा देगा।
  9. जैसे ही MP3 पूरी तरह से डाउनलोड हो जाती है, फिर आप इसे प्ले या आपके MP3 प्लेयर या स्मार्टफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

चेतावनी

  • हो सकता है, कि ऐसी म्यूजिक को डाउनलोड करना, जो आपने खरीदी न हो, आपके एरिया में गैर-कानूनी हो।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?