आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको, आपके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करने और इसे इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी देगा how to set up and use WhatsApp on your mobile।

विधि 1
विधि 1 का 3:

व्हाट्सएप सेट करना (Setting Up WhatsApp)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे अपने फोन के एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. यह एप हरे रंग के बैकग्राउंड में, सफेद रंग का फोन आइकॉन होगा। आपको व्हाट्सएप के जरिये टेक्स्ट भेजना शुरू करने से पहले, इसे अपने फोन पर सेट करना होगा।
  3. यह व्हाट्सएप को आपके कॉन्टेक्ट्स एक्सेस करने की अनुमति देगा।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन में एकदम नीचे होगा।
  5. आपको इसे पेज के बीच में मौजूद टेक्स्ट फील्ड में लिखना होगा।
  6. टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने में मौजूद होगा। ऐंसा करते ही व्हाट्सएप के जरिये आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड मैसेज आएगा।
    • एंड्राइड पर, स्क्रीन में नीचे मौजूद Next पर टैप करें।
  7. यह एप हरे रंग में सफेद स्पीच बबल वाला आइकॉन होगा।
  8. इसमें एक लिंक के साथ कुछ ऐंसा "Your WhatsApp code is [###-###] but you can simply tap on this link to verify your device" लिखा होगा।
  9. यदि आप इस कोड को सही-सही दर्ज कर देते हैं, तो इसके बाद आपके फोन की पहचान की पुष्टि हो जाएगी और आप सीधे अकाउंट क्रिएशन पेज पर पहुँच जाएँगे।
    • यदि आपके द्वारा दिया हुआ नंबर, उसी डिवाइस पर मौजूद है, जिस पर आप व्हाट्सएप सेट कर रहे हैं, तो ये कोड अपने आप वेरीफाई हो जाएगा। फिर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।
  10. वैसे तो फोटो लगाना आपके ऊपर निर्भर करता है, आप चाहें तो फोटो नहीं भी लगा सकते हैं, लेकिन यदि आप फोटो लगाते हैं, तो इससे आपके कॉन्टेक्ट्स को आपको पहचानने में आसानी होगी।
    • यदि आपने पहले भी कभी व्हाट्सएप डाउनलोड किया है, तो आपके सामने पहले आपकी चैट हिस्ट्री को रिस्टोर करने का विकल्प आएगा।
    • आप चाहें तो अपनी फेसबुक पिक्चर और नाम इस्तेमाल करने के लिए Use Facebook Info पर भी टैप कर सकते हैं।
  11. अब आप व्हाट्स से मैसेज भेजने को तैयार हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैसेज भेजना और मैनेज करना (Sending and Managing Chats)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैब पर टैप करें: यह या तो स्क्रीन पर एकदम नीचे (आईफोन) होगा या फिर स्क्रीन में सबसे ऊपर (एंड्राइड) होगा। ऐंसा करते ही चैट पेज खुलेगा, जहाँ से आप चैट भेज सकेंगे।
  2. यह स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने में होगा; आईफोन पर, यह एक पेंसिल और पैड जैसा दिखेगा और एंड्राइड पर यह एक स्पीच बबल जैसे नजर आएगा। यहाँ से अब आप कुछ अलग भी कर सकते हैं:
    • New Group पर जाकर व्हाट्सएप कांटेक्ट को ग्रुप मैसेज के लिए जोड़ें।
    • किसी के साथ चैट करने और चैट विंडो खोलने के लिए, उस कांटेक्ट के नाम पर टैप करें। आपको यहाँ पर सिर्फ वही कॉन्टेक्ट्स मिलेंगे, जिन्होंने भी व्हाट्सएप इंस्टॉल किया हुआ है।
  3. यह फील्ड कांटेक्ट (या ग्रुप) के चैट पेज में नीचे होगा।
  4. यह नीले रंग के बैकग्राउंड में, एक सफेद रंग का पेपर प्लेन जैसा आइकॉन आपके टेक्स्ट फील्ड के दांये तरफ होगा। ऐंसा करते ही आपका मैसेज भेज दिया जाएगा; इसके बाद से आपके "चैट" पेज पर आपकी मैसेज हिस्ट्री हमेशा एक कन्वर्सेशन की तरह दिखाई देगी।
    • यदि आप इस कन्वर्सेशन को किसी और कन्वर्सेशन के लिए छोड़ देते हैं, तो आप बाद में आप जब चाहें तब इस "चैट" पेज पर, इसके नाम (या ग्रुप के नाम) पर टैप कर या फिर कांटेक्ट नेम (एक-दूसरे से की हुई चैट) पर टैप कर कन्वर्सेशन को वापस पा सकते हैं।
  5. आईफोन में यह टेक्स्ट फील्ड के बांये तरफ एक नीले रंग का प्लस साइन होगा और एंड्राइड में यह स्क्रीन में एकदम ऊपर एक पेपरक्लिप की तरह नजर आएगा। आप इनमें से किसी भी अटैचमेंट को भेजने के लिए चुन सकते हैं:
    • Camera - आपकी एक तत्कालीन फोटो भेजने के लिए आपका कैमरा खुल जाएगा। यदि आपने अभी तक व्हाट्सएप को कैमरा एक्सेस करने की अनुमति नहीं दी है, तो पूछे जाने पर अनुमति प्रदान करें।
    • Photo & Video Library या Gallery - यह आपके फोन के "Pictures" एप को खोल देगा, ताकि आप भेजने के लिए एक (या ज्यादा भी) पिक्चर चुन सकें।
    • Document - यह आपसे क्लाउड सर्विस (जैसे कि, गूगल ड्राइव) इस्तेमाल करने का पूछेगा, जहाँ से आप फाइल अटैच करेंगे।
    • Location - यहाँ से आप आपकी लोकेशन का मैप भेज सकेंगे। यदि आपने अभी तक व्हाट्सएप को लोकेशन सर्विस एक्सेस करने की अनुमति नहीं दी है, तो पूछे जाने पर अनुमति प्रदान करें।
    • Contact - यह आपको किसी कांटेक्ट नेम पर टैप करके उस कांटेक्ट की जानकारी (जैसे कि, नाम और फोन नंबर) भेजने की सुविधा देता है।
  6. यह पेज में एकदम नीचे टेक्स्ट फील्ड के दांयी तरफ मौजूद होगा; ऐंसा करते ही व्हाट्सएप एक ऑडियो फाइल रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा, जिसे आप अपने फ्रेंड्स को भेज सकेंगे।
    • जैसे ही आप रिकॉर्डिंग पूरी कर लें, तो इसे रोकने और ऑडियो फाइल को भेजने के लिए माइक्रोफोन आइकॉन से अपनी उंगली हटा दें।
  7. ऐंसा करने के लिए, स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद फोन या वीडिओ कैमरा आइकॉन (अपनी मर्जी अनुसार) पर टैप करें। यदि आपका कांटेक्ट आपकी कॉल का जवाब देता है, तो आप बिल्कुल उसी तरह फोन से बात कर सकेंगे, जैसे आप आमतौर पर फोन से किया करते हैं।
    • चूँकि फोन और वीडिओ कॉल करने में बहुत ज्यादा डेटा इस्तेमाल होता है, तो इसे करने से पहले अपने फोन के वाई-फाई से जुड़े होने की पुष्टि कर लें।
  8. यह स्क्रीन के ऊपरी-बांये कोने में मौजूद होगी। ऐंसा करते ही आप वापस अपने "चैट्स" पेज पर पहुँच जाएँगे।
    • यदि आप कभी भी व्हाट्सएप पर कन्वर्सेशन को देखने को खोलते हैं, तो वापस आने के लिए आपको सिर्फ "Back" बटन पर टैप करना होगा, जिससे आप वापस "चैट्स" पेज पर पहुँच जाएँगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सेटिंग्स बदलना (Changing the Settings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर टैप करें: आईफोन पर, यदि आपने किसी कन्वर्सेशन को नहीं खोला है, तो यह विकल्प स्क्रीन के निचले-दांये कोने में दिखेगा। एंड्राइड पर, पहले स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने में पर टैप करें--आपका "Settings" विकल्प, मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे दिखेगा।
  2. यह विकल्प पेज में एकदम ऊपर होगा; इस पर टैप करके आप अपना नाम और अपनी पिक्चर या फोन नंबर को बदल पाएँगे।
  3. यह स्क्रीन के ऊपरी-बांये कोने में मौजूद होगी; ऐंसा कर आप वापस "Settings" मेन्यू पर पहुँच जाएँगे।
  4. पर टैप करें: यह भाग ठीक उसी जगह मौजूद होगा, जहाँ पर आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग बदलने गए हैं, जैसे कि अन्य यूजर क्या देख सकते हैं (उदाहरण के लिए, आप कब ऑनलाइन हैं) साथ ही आप अपना अकाउंट डिलीट करने का विकल्प भी मौजूद होगा।
    • आपका काम होने पर "Back" बटन पर टैप करें।
  5. टैप करें: ऐंसा करके आप आपके चैट संबंधी विकल्पों, जैसे, कब आपकी चैट का बैकअप होगा या फिर पिक्चर कैसे स्टोर होंगी, को बदल सकेंगे।
    • यहाँ पर आपका काम होने पर "Back" बटन पर टैप करें।
  6. टैप करें: आप इस पेज से आपके इन-एप नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते हैं।
    • आपका काम पूरा होने पर "Back" बटन पर टैप करें।
  7. टैप करें: एंड्राइड पर, यह Data usage होगी। आप यहाँ से फोटोज, ऑडियो और अन्य डॉक्यूमेंट के फोन पर डाउनलोड होने के तरीकों (जैसे कि वाई-फाई पर या सेलुलर डेटा पर) को बदल सकते हैं।
    • यहाँ पर आपका काम होने पर "Back" बटन पर टैप करें।

सलाह

  • व्हाट्सएप आईफोन, एंड्राइड, विंडोज फोन और नोकिया फोन पर सपोर्ट करता है। यह एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म है, तो हर कोई इस पर मैसेज कर सकता है।
  • यदि आपके कांटेक्ट लिस्ट से बहुत कम लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने कांटेक्ट को व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
  • जब आपका "चैट्स" पेज बहुत ज्यादा भर जाता है, तो हो सके तो, पुराने कन्वर्सेशन को डिलीट कर दें।

चेतावनी

  • यदि आपके पास सीमित डेटा प्लान है, तो ऐंसे में यदि आप वाई-फाई से नहीं जुड़े हैं, तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल आपके फोन बिल को बढ़ा सकता है। जब आप अपने फोन पर 3G या 4G मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हों, तो जबरदस्ती के डेटा चार्ज से बचने के लिए व्हाट्सएप को बंद कर दें।
  • यदि आप "Save Incoming Media" को चालू करते हैं, तो आपके चैट में आपके फ्रेंड्स के द्वारा भेजी गई सारी मीडिया (फोटो और वीडिओ) डाउनलोड होती जाएंगी। इसकी वजह से भी आपके डेटा चार्जेस बढ़ सकते हैं, तो यदि आपके पास एक सीमित डेटा प्लान है, इस फीचर को बंद कर दे। आप चाहें तो जिस मीडिया को सेव करना चाहते हैं, उसे अलग से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४५,८८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?