आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी शर्ट में एक छेद को देखना किसी के लिए भी फ्रस्ट्रेटिंग हो सकता है। अच्छी बात है कि एक छोटे से छेद की वजह से आपको आपकी किसी भी फेवरिट शर्ट को फेंकने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो घर पर ही सुई और धागा इस्तेमाल करके या एक पैच की मदद से शर्ट के छेद को भर सकते हैं। आपकी शर्ट के साथ में मैच होने वाले धागे और फेब्रिक का इस्तेमाल करने से, कोई भी नहीं बता पाएगा कि आपकी शर्ट में कभी कोई छेद भी था। हालांकि, ऐसा भी होगा कि आपको इस छेद को क्रिएटिव तरीके से भरना होगा या फिर छेद को आपके पसंद के हिसाब से फिक्स करने के लिए एक प्रोफेशनल को हायर करना पड़ेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

छेद को हाथ से सिलना (Hand Sewing the Hole)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आपकी जिस शर्ट को फिक्स करना चाहते हैं, ठीक उसी कलर के धागे को चुनें, ताकि आपका सिला हुआ भाग बाकी के शर्ट से अलग न नजर आए। आप चाहें तो एक ऐसा क्लियर धागा भी यूज कर सकते हैं, जो आपकी शर्ट पर नजर नहीं आएगा। [१]
    • एक बार चेक करके देखें कि आपके पास में पहले से ही आपकी शर्ट से मैच करता कोई धागा है या नहीं। अगर आपके पास में नहीं हैं, तो आपकी शर्ट को अपने साथ फेब्रिक स्टोर पर ले जाएँ और एक ऐसे धागे की तलाश करें, जो काफी हद तक आपकी शर्ट से मैच करता हो।
    • अगर आपको ठीक मिलता हुआ मैच नहीं मिल रहा है, तो एक हल्के की बजाय, डार्क कलर के धागे को चुनें। डार्क कलर का धागा, जो आपकी शर्ट के कलर के जैसा ही हो, उसके शर्ट के साथ में ब्लेन्ड होने और नजर नहीं आने की संभावना ज्यादा रहेगी।
    • मैट थ्रेड यूज करें और ऐसे धागे का इस्तेमाल करने से बचें, जो बहुत ज्यादा रिफ़्लेक्टिव या चमकीला हो। मैट धागे ज्यादा नजर नहीं आएंगे।
  2. कैंची की मदद से धागे की रील से एक लगभग 24 इंच (60 cm) लंबा धागे का एक टुकड़ा काट लें। धागे के एक सिरे को सुई के सिरे पर दिए एक छोटे से छेद में से डालें। धागे को तब तक खींचें, जब तक कि धागे के दो सिरे सुई से एक-बराबर दूरी पर नहीं आ जाते। धागे के दो सिरों को एक-साथ एक गांठ में बांध लें [२]
    • सुई की पैकेजिंग को देखकर सुनिश्चित कर लें कि आप आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फेब्रिक के लिए सही धागे का इस्तेमाल करें। गेज जितना छोटा रहेगा, उसका नंबर उतना ही बड़ा रहेगा। 8 गेज नीडल बहुत मोटी होती है, इसलिए ये बहुत हैवी वेट बुने गारमेंट के लिए सबसे अच्छी होती हैं, जबकि 16 गेज सबसे छोटा है, जो डेलीकेट, लाइटवेट फेब्रिक्स के लिए ठीक होगा।
    • अगर आपको आपके धागे को सुई के छेद में से निकालने में मुश्किल हो रही है, तो धागे के सिरे को अपनी जीभ पर रखकर उसके सिरे को जरा सा गीला करके सुई के छेद में डालकर देखें।
  3. नीडल को आपके उल्टे किए कपड़े के ऊपर से और छेद के सामने से अंदर डालें। फेब्रिक को छेद के करीब 2 इंच या 0.5 cm ऊपर से अंदर डालें। अगर आप छेद के एकदम करीब रहेंगे, तो धागा शायद निकल आएगा और आपका टांका भी अलग हो जाएगा। [3]
    • जब तक धागे के आखिर में आपके द्वारा बनाई हुई गांठ कपड़े में फंस नहीं जाती, तब तक सुई को कपड़े पर ऊपर खींचते रहें।
  4. सुई को छेद में अंदर डालें और फिर फेब्रिक से वापस ऊपर निकाल लें: सुई को ठीक उस जगह के बाएँ तरफ रखें, जहां से आपने पहली बार आपकी सुई को अंदर डाला था। आप आपके पिछले टांके के जितने ज्यादा नजदीक रहेंगे, काम पूरा होने के बाद धागे की पकड़ भी छेद के ऊपर उतनी ही मजबूत रहेगी। ऐसा करने से आप फेब्रिक को छेद के बाएँ और दाएँ तरफ एक-साथ खींच सकेंगे। [4]
    • यहाँ पर आपका काम है ऐसे करीबी टांके बनाना, जो छेद के साइड को एक-साथ पीछे खींच सकें।
  5. छेद के दाएँ और बाएँ तरफ के बीच में टांके को बदलते रहना जारी रखें: अपने टांकों को पूरे छेद के ऊपर पीछे और सामने दोहराते रहना जारी रखें। सुई को आपके शर्ट पर से निकालकर लाएँ और उसे आपके द्वारा पहले बनाए टांके के ठीक साइड से फेब्रिक के ऊपर निकालकर ले आएँ। टांके बनाते समय छेद की पूरी परिधि पर से निकलने के लिए अपना रास्ता बनाते जाएँ। जब आप छेद पर पीछे और सामने सिलाई करें, तब छेद की किनारों को भी टांके के साथ में एक-साथ में खींचते जाना चाहिए। [5]
    • याद रखें हर एक टांके के बाद में सुई को तब तक ऊपर खींचते रहें, जब तक कि धागा टाइट नहीं हो जाता।
    • जैसे ही आप छेद के बॉटम पॉइंट पर पहुँच जाएँ और एक-साथ सिल जाएँ, तब रुक जाएँ।
  6. सुई को अपने शर्ट के अंदर लेकर आएँ और धागे में कुछ गठानें बाँधें : कुछ गांठ बाँधें, ताकि ये आपकी शर्ट के अंदर की तरफ फेब्रिक के ठीक सामने ऊपर रहें। गांठ बनाने के लिए सुई को 2 उँगलियों के बीच में पकड़े रखें। आपकी शर्ट से बाहर आने वाले धागे के पार्ट को सुई के आसपास 3 बार लपेटें। सुई को 3 लूप्स में से ऊपर खींचें और जब तक कि सारा धागा खिंचकर निकल नहीं आता, तब तक इसी तरह से खींचते रहना जारी रखें। [6]
    • और भी गांठ बनाने के लिए रिपीट करें। कई सारी गांठ होने से सभी टांकों के उनकी जगह पर बने रहने की पुष्टि हो जाएगी।
  7. कैंची का इस्तेमाल करके आपके द्वारा बांधे हुए गांठ के बचे हुए धागे को कैंची से काट दें। फिर टांके किए छेद को एक बार चेक करके देखें कि ये पूरी तरह से फिक्स हुआ है या नहीं।
    • धागे को सुई के नजदीक काटने की बजाय, गांठ के नजदीक काटें, ताकि आपको एक बार फिर से धागे को काटने की चिंता न करना पड़े।
    • आपकी शर्ट अब पहनने के लिए तैयार है!
विधि 2
विधि 2 का 3:

छेद को पैच करना (Patching the Hole)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी शर्ट पर ऐसे बड़े छेद हैं, जो 1–2 इंच (2.5–5 cm) चौड़ा है, तो आप उसे उसके ऊपर एक पैच लगाकर फिक्स कर सकते हैं। अगर आपकी शर्ट का कलर सॉलिड है, तो उसी कलर के फेंब्रिक की तलाश करें। अगर आपकी शर्ट पर ज्यादा प्रिंट है, तो प्रिंट के साथ में ब्लेन्ड होने वाले फेब्रिक की तलाश करें। अगर आपको डार्क या लाइट शेड के फेब्रिक के बीच में सिलेक्ट करना है, तो डार्क शेड को चुनें। ये आपकी शर्ट पर ज्यादा नजर नहीं आएगा। [7]
    • आप आपके लोकल फेब्रिक स्टोर से कपड़े को पा सकते हैं या फिर आप आपके किसी ऐसे पुराने कपड़े के फेब्रिक का यूज कर सकते हैं, जिसे आप अब नहीं पहनना चाहते।
    • अगर आपकी शर्ट पर पॉकेट हैं, तो आप आपकी शर्ट से मैच करने वाले पॉकेट के अंदर के फेब्रिक के पीस को भी काट सकते हैं। हालांकि, फिर आपको पॉकेट के अंदर के भाग को किसी दूसरे फेब्रिक के पीस से भी पैच करने की जरूरत पड़ेगी। [8]
    • सुनिश्चित करें कि आप जिस फेब्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका टेक्सचर और वेट आपकी शर्ट के फेब्रिक के साथ में मैच कर रहा है।
  2. फेब्रिक के एक ऐसे पैच को काटें, जिसका साइज छेद के साइज से जरा सा बड़ा है: कोशिश करें कि एक ऐसे पैच का यूज करें, जिसका साइज सभी साइड पर 5 इंच या 1.3 cm बड़ा रहे। आपकी शर्ट के छेद को रूलर की मदद से मापें, ताकि आपको पता चल जाए कि आपको कितने बड़े पैच को काटना है। फेब्रिक के ऊपर पैच की आउटलाइन बनाएँ और कैंची की मदद से उसे काट लें। [9]
  3. एक फ्यूजिबल बॉंडिंग वेब (Fusible bonding web) के भी ठीक पैच के बराबर एक पीस को काटें: फ्यूजिबल बॉंडिंग वेब एक पतली, ट्रांसपरेंट एढेसिव शीट है, जो पैच को आपकी शर्ट की अंदर की तरफ चिपकने में मदद करेगी। आपके द्वारा काटे फेब्रिक के पीस को फ्यूजिबल बॉंडिंग वेब की शीट पर रखें और पेंसिल की मदद से पैच को बॉंडिंग वेब पर बनाएँ। पैच को हटाएँ और कैंची से आपके द्वारा ट्रेस किए शेप को काट लें। [10]
    • फ्यूजिबल बॉंडिंग वेब को आप ऑनलाइन या आपके लोकल फेब्रिक स्टोर से खरीद सकते हैं।
  4. आपको केवल उसी जगह पर वेबिंग को रखना है, जहां पर पैच फेब्रिक से टच करता है, न कि आपके द्वारा कवर किए गए एरिया के लिए इसे काटना है। ऐसा करने के लिए, बॉंडिंग वेब को छेद के ऊपर रखें, ताकि छेद बीच में रहे। एक पेंसिल या पेन की मदद से वेबिंग के ऊपर छेद की आउटलाइन ट्रेस करें। आउटलाइन को काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल करें। [11]
    • जब आप इसे काट लें, उसके बाद में आपको वेबिंग के बाहरी पीस को अपने पास में रखना है। छेद के दोनों साइड पर कम से कम 0.25 इंच (0.65 cm) बॉंडिंग वेब रहना चाहिए। आपके द्वारा काटे सेंटर भाग को फेंका जा सकता है या फिर आगे के किसी काम के लिए यूज किया जा सकता है।
  5. अपनी शर्ट को उल्टा (अंदर के साइड को बाहर) पलटें और फेब्रिक और बॉंडिंग वेब को छेद को ऊपर रखें: बॉंडिंग वेब को छेद और फेब्रिक के पैच के बीच में रखा जाना चाहिए। सुनिश्चित करें कि बॉंडिंग वेब आपकी शर्ट में छेद के ऊपर रखी है, ताकि इसे छेद में से न देखा जा सके। फेब्रिक का वो साइड, जिसे आप शर्ट के बाहर से दिखाना चाहते हैं, उसे नीचे की तरफ फेस किए रहना चाहिए। [12]
  6. आपकी शर्ट पर फेब्रिक के पैच और बॉंडिंग वेब को आयरन करें: आयरन को पैच और बॉंडिंग वेब के ऊपर दबाएँ और उसे उसकी जगह पर बनाकर रखें। पीछे और सामने प्रैस न करें, नहीं तो पैच और बॉंडिंग वेब शायद शिफ्ट हो जाएंगी। आयरन ऑन पैच को और बॉंडिंग वेब को करीब 10 सेकंड के लिए पकड़े रखें। [13]
    • आपके फ्यूजिबल बॉंडिंग वेब के साथ में आए स्पेसिफिक हीटिंग और टाइमिंग इन्सट्रक्शन को पढ़ें।
    • आमतौर पर, आप आपके शर्ट के कपड़े के लिए जितनी हीट का यूज करते हैं, बॉंडिंग के लिए उससे जरा ज्यादा हीट सेटिंग का यूज करें।
    • पैच पर और बॉंडिंग वेब को आयरन करने के बाद, अपनी शर्ट के सीधे साइड को बाहर करें और अब छेद को भर गया होना चाहिए!
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्रिएटिव ऑप्शन ट्राई करना (Trying Creative Alternatives)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एम्ब्रोयडरी या डेकोरेटिव पैच के साथ में छेद को क्रिएटिव तरीके से फिक्स करें: अगर आपके पास में एक ऐसी शर्ट है, जो आपको बहुत पसंद है और उसमें काफी सारे छेद हो गए हैं, तो उसे यूज करने के लायक और थोड़ा हटके बनाने के लिए किसी क्रिएटिव तरीके को यूज करने के बारे में सोचें। जैसे आप छेद के चारों तरफ एम्ब्रोयडरी करके उसे सजा सकते हैं। छेद के चारों तरफ टांके फेब्रिक को स्टेबलाइज कर देंगे और एक क्रिएटिव टच एड करेंगे।
    • आप चाहें तो छेद के ऊपर एक डेकोरेटिव पैच भी लगा सकते हैं। छेद के लिए उसके मौजूदा फेब्रिक से मैच करते एक पैच की बजाय, ऊपर एक डेकोरेटिव पैच लगाना, किसी भी एक खराब हुई शर्ट को फिर से खूबसूरत बनाने का एक अच्छा तरीका है।
  2. ऐसे छेद को भरने के लिए ग्लू यूज करें, जो ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा है: अगर आपको सिलाई करना नहीं आता है या फिर आप केवल ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो अपनी शर्ट को फिक्स करने के और भी कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। ग्लू प्रॉडक्ट की ऐसी कुछ वेराइटी हैं, जिन्हें फेब्रिक को एक-साथ जोड़ने के लिए बनाया गया है और इन्हें भी आपकी शर्ट पर यूज किया जा सकता है। असल में, अगर आपकी शर्ट का छेद सीम पर है या एक ऐसी जगह पर है, जो दिखती नहीं है, तो ग्लू का इस्तेमाल करना एक आसान और सबसे तेज ऑप्शन होगा। [14]
    • आपके लोकल क्राफ्ट या सिलाई स्टोर पर जाएँ और फेब्रिक को फेब्रिक से ग्लू करने के लिए बने प्रॉडक्ट की तलाश करें।
    • आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट के आधार पर, ये आपके द्वारा ग्लू किए जाने वाले एरिया को डिस्कलर कर सकता है। साथ ही ये उस एरिया को कम सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल कर देगा।
    • अपनी शर्ट को फिक्स करने के लिए आपके द्वारा खरीदे हुए ग्लू पर आए डाइरैक्शन को फॉलो करें। अलग-अलग ग्लू के सूखने का टाइम और लगाने का तरीका अलग रहेगा, इसलिए आपके लिए प्रॉडक्ट के लिए आए खास इन्सट्रक्शन को फॉलो करना बहुत जरूरी होगा।
  3. बहुत ज्यादा खराब हुई शर्ट को क्रिएटिव प्रोजेक्ट में बदल डालें: कभी ऐसा भी होगा कि आपकी शर्ट पर इतने सारे छेद हो जाएंगे कि आपके लिए उसे सुधार पाना मुमकिन नहीं होगा। अगर आपके शर्ट काफी बर्बाद हो गई है या उस पर कई सारे छेद हो गए हैं, तो उसे एक मजेदार प्रोजेक्ट बनाने के बारे में विचार करें।
    • अगर आप आपकी शर्ट को उसके फेब्रिक की वजह से या और किसी दूसरे कारण से बहुत प्यार करते हैं, तो शर्ट के फेब्रिक को एक रज़ाई बनाने के लिए या किसी और रखने लायक चीज बनाने में यूज करने का विचार करें। इस तरह से फेब्रिक किसी दूसरी तरह से सही, लेकिन हमेशा आपके इस्तेमाल में आता रहेगा।
  4. अगर आप आपकी शर्ट को खुद से फिक्स नहीं कर पा रहे हैं, तो उसे एक प्रोफेशनल से फिक्स कराएं: अगर आपकी शर्ट पर बड़े छेद हैं या फिर आप उसे खुद से फिक्स करने की कोशिश में खराब करने के रिस्क के बारे में सोच रहे हैं, तो उसे के टेलर के पास ले जाकर फिक्स करा लें। एक प्रोफेशनल टेलर छेद को इस तरह से ठीक कर देगा, जिससे कि वो किसी को भी दिखाई नहीं देगा।
    • जब आप अपनी शर्ट को रिपेयर कराने के लिए लेकर जाएँ, उस इंसान से आपकी इच्छा के बारे में बात करें और उनसे पूछें कि वो इस पर आपके लिए क्या कर सकते हैं। टेलर को आपकी शर्ट को सिलने के लिए क्लियर इन्सट्रक्शन देना और उसे किस तरह से ठीक किया जा सकता है, के लिए भी क्लियर विचार पा लेना, उसे रिपेयर करने से जुड़ी आपकी उम्मीदों को संभालने में मदद कर सकता है।
    • टेलरिंग या ऑल्टरेशन के बिजनेस से आपको इसमें मदद मिलना चाहिए। अगर आपको आपके एरिया में इस तरह के बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो आपके आसपास के एरिया में इस बिजनेस की तलाश करने के लिए एक इन्टरनेट सर्च करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

छेद को हाथ से सिलना

  • धागा
  • सिलाई वाली सुई
  • कैंची

छेद को पैच करना

  • फेब्रिक
  • फ्यूजिबल बॉंडिंग वेब
  • कैंची
  • पेन या पेंसिल
  • रूलर
  • आयरन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?