आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लगभग हर एक सिलाई के काम के लिए सुई में धागा डालने की जरूरत होती है, फिर चाहे वो प्रोजेक्ट कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो। इस स्टेप को और आसान बनाने के लिए, एक ऐसी सुई का इस्तेमाल करें, जो आपके धागे के लिए काफी बड़ी हो और धागे के सिरे पर निकले फाइबर्स या रेशों को काटकर अलग कर दें, ताकि वो सुई के छेद में अटके न। जैसे ही आप सुई में से धागा डाल लेते हैं, फिर उसमें नीचे एक गठान बाँधें। फिर आप सिलाई करने के लिए तैयार हैं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

सुई में से एक अकेला धागा डालना (Inserting a Single Thread Through a Needle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसी सुई चुनें, जिसके छेद में आपके धागे की मोटाई समा सके: जैसे ही आप आपके सिलाई के प्रोजेक्ट के लिए धागा चुन लेते हैं, फिर दूसरी सुई को देखें और धागे को सुई के छेद के सामने रखें। सुई का छेद धागे से ज्यादा संकरा नहीं होना चाहिए, नहीं तो आपको सुई में धागा डालने में बहुत मुश्किल होगी। [१]
    • सुई के पॉइंट या नोंक को भी देखें। आपको एक शार्प या तेज नोंक वाली सुई की जरूरत भी होगी, ताकि वो कपड़े के अंदर आसानी से जा सके, या फिर अगर आप बुने हुए कपड़े पर सिलाई कर रहे हैं, तो कम धार की नोंक चुनें।
    • कई अलग-अलग साइज की सुई वाले पैक को खरीदने के बारे में सोचें, ताकि आप उनमें से आपके काम के लिए सही साइज वाली कुछ सुई चुन सकें।

    क्या आपको मालूम है? सुई में आप जिस जगह धागा डालते हैं, उसे आइ (eye) कहते हैं।

  2. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    कम से कम 1 foot (30 cm) तक धागा निकालें और धागे के छोर को काटकर उसे साफ कर लें: आपको आपके सिलाई के काम के लिए जितने भी धागे की जरूरत है, उसे खोल लें और उसे स्पूल या रील से काट लें। फिर, आप जिस धागे को सुई में डाल रहे हैं, उसके एकदम आखिरी सिरे को काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल करें। इससे एक क्लीन कट मिलेगा, जिससे धागे के सिरे से रेशे न निकल रहे हों। [२]
    • धागे के सभी रेशों को एक-साथ रखने और धागे को कड़क करने के लिए, उस पर पानी लगाकर या फिर मुंह से गीला कर लें।
  3. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    सुई को आपके अंगूठे और फोरफिंगर या तर्जनी के बीच में पकड़ें, साथ में आपके दूसरे हाथ के अंगूठे और तर्जनी से धागे को पकड़ें। फिर, धागे के सिरे को सुई के छेद में से डालें। [३]
    • अलग-अलग तरीके से सुई में धागा डालें। उदाहरण के लिए, आप शायद सुई के छेद में से धागा डालते समय धागे को ज़ोर से पकड़कर रखना आसान पाएंगे।

    वेरिएशन: आप चाहें तो एक छोटा सा लूप बनाने के लिए, धागे के सिरे को मोड़ सकते हैं। फिर, छोटे लूप को सुई के छेद में से अंदर डाल दें।

  4. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    अगर आप एक बहुत छोटी सुई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक नीडल थ्रेडर का इस्तेमाल करके देखें: अगर आपको धागे को सुई के छेद में से डालने में मुश्किल जा रही है, खासतौर पर अगर वो बहुत छोटा छेद है, तो क्राफ्ट स्टोर से एक नीडल थ्रेडर खरीद लें। थ्रेडर के चौड़े सिरे को पकड़ें और झुके हुए, वायर एंड को सुई की आँख में से अंदर डालें। फिर, थ्रेडर को सुई के छेद में से पीछे खींचने से पहले, धागे को थ्रेडर के सबसे बीडी छेद में से गुजारें। [४]
    • अगर आप एक ऐसे धागे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सुई में से डालते समय बार-बार बिखर रहा है, तो ऐसे में नीडल थ्रेडर आपके लिए अच्छी तरह से काम करेगा।
  5. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    एक सिरा या छोर बनाने के लिए, धागे को सुई में से खींचें: धागे के उस सिरे को पकड़ें, जिसे आपने सुई के छेद में डाला है और फिर उसके कम से कम 2 इंच (5.1 cm) सिरे को खींच लें। इससे एक छोर बनेगा, जो धागे को वापस सुई के छेद से बाहर निकलने से रोक लेगा। [५]
    • धागे के सिरे या छोर का साइज आपकी खुद की पसंद पर निर्भर करता है, इसलिए आपको जितने धागे की जरूरत हो, उतना खींच लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सुई में डबल धागा डालना (Double Threading a Needle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    आप इससे भी ज्यादा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपको आपके प्रोजेक्ट के लिए कितने धागे की जरूरत है। एक बात का ध्यान रखें कि आप इसे आधे में फ़ोल्ड करेंगे, इसीलिए आपको आपकी जरूरत से दोगुने धागे को खींचकर शुरुआत करना चाहिए। [६]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप एक मोजे को रफू कर रहे हैं, तो आपको 1 1⁄2 फीट (46 cm) डबल-स्ट्रेंड धागे के लिए 3 फीट (91 cm) धागे को खींचने की जरूरत पड़ेगी।
  2. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    दोनों सिरों को अपने अंगूठे और तर्जनी के बीच में एक-साथ दबाएँ। ये धागे को आधे में फ़ोल्ड कर देगा, ताकि ये डबल स्ट्रेंड रहे। [७]

    सलाह: अगर आप एक अच्छी रौशनी वाली जगह में काम करेंगे, तो आपको धागे को संभालने में और उसे सुई में लेकर जाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। आप चाहें तो बेहतर रौशनी के लिए ठीक लैम्प के सामने बैठ सकते हैं।

  3. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    ऐसा सोचें, जैसे कि आप हमेशा की तरह सुई में धागा डाल रहे हैं, लेकिन इतनी पुष्टि कर लें कि धागे के दोनों सिरे सुई के छेद में जा रहे हैं। फिर, दोनों सिरों को अपने अंगूठे और तर्जनी के बीच में लें और धागे को तब तक खींचें, जब तक कि सुई धागे के लूप एंड से करीब 4 इंच (10 cm) तक न रह जाए। [८]
  4. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    एक टाइट गठान बनाने के लिए, सुई को लूप में से खींचें: सुई को धागे के लूप के बीच से डालें और खींचते रहें, ताकि लूप सुई के बेस के आखिर तक पहुँच जाए। सुई को थोड़ा सा कसें, ताकि लूप सुई के छेद के बेस में एक छोटी सी गठान में टाइट हो जाए। फिर, आप धागे के सिरे पर एक गठान बांध सकते हैं। [९]
    • सुई के करीब एक छोटी गठान बनाना उसे डबल स्ट्रेंड धागे को सिलाई करते समय यहाँ-वहाँ खिसकने से रोकेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

गठान को मजबूत करना (Securing a Knot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    धागे के सिरे को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए आपके अंगूठे का इस्तेमाल करें। फिर, आपकी मिडिल फिंगर के ऊपर धागे का एक पूरा लूप बनाने के लिए, धागे को उंगली पर लपेटें। [१०]
    • अगर आपने धागे के डबल स्ट्रेंड का इस्तेमाल किया है, तो फिर उन्हें एक-साथ रखें और दोनों स्ट्रेंड को आपकी उंगली पर लपेट लें।

    सलाह: गठान बांधना आसान बनाने वाले घर्षण को तैयार करने के लिए, धागा डालने के पहले अपनी उंगली और मिडिल फिंगर को चूसें या फिर थोड़े से पानी में डुबोकर गीला कर लें।

  2. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    गठान के लिए एक और एक्सट्रा परत बनाने के लिए, धागे को 2 से 3 बार और रोल करें: धागे को आपके अंगूठे और फोरफिंगर के बीच में रखें। फिर, धीरे से आपकी मिडिल फिंगर को अंगूठे के बेस की तरफ रोल करें। [११]
    • धागे को आपकी उंगली के बीच में मोटा महसूस होना चाहिए, क्योंकि आप उसे आपके ऊपर घुमा रहे हैं।
  3. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    रोल किए धागे को आपकी उँगलियों पर से फिसलने देने की बजाय, आपके अंगूठे और मिडिल फिंगर को धागे के ऊपर अच्छे से दबाए रखें।
  4. Watermark wikiHow to सुई में धागा डालें और गठान बाँधें (Thread a Needle and Tie a Knot)
    जब आप दूसरे हाथ की उंगली से धागे की लंबाई को अपोजिट डाइरैक्शन में खींचें, उस दौरान आपकी उँगलियों को धागे के ऊपर जकड़ा रखें। इससे धागे के छोर पर एक गठान बन जाएगी। [१२]

    वेरिएशन: अगर आप गठान में एक सफाई चाहते हैं, खासतौर से अगर आप एक मोटे धागे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप धागे के सिरे को उस लूप में से निकाल सकते हैं, जिसे अपने आपकी उंगली पर बनाया है। उसे एक और बार लूप करें और फिर एक डबल ओवरहैंड नॉट तैयार करने के लिए उसे खींचें।

सलाह

  • सिलाई मशीन में धागा डालने के लिए, आपके पास मौजूद मशीन के मॉडल के साथ में आए मेनुअल को पढ़ें। ज़्यादातर सिलाई मशीन में धागे को सुई में डालने से पहले, उसे मशीन के ऊपर से नीचे लेकर आया जाता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सुई
  • धागा
  • तेज धार की कैंची
  • थ्रेडर, ऑप्शनल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,२५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?