आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

विकिहाउ के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि कैसे विंडोज़ PC (windows PC-Personal Computer) में साउंडबार (soundbar) कनेक्ट करते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ब्लूटूथ (वायरलेस) की सहायता से साउंडबार कनेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
    • अगर साउंडबार (soundbar) बैटरी से चलता है, तो बैटरी लगाकर पावर ऑन का बटन दबाएं।
    • अगर साउंडबार (soundbar) चलाने के लिए पावर सोर्स की ज़रूरत पड़ती है, तो इसके पावर प्लग को दीवार पर मौजूद पावर बोर्ड या पावर स्ट्रिप में लगाकर, पावर ऑन का बटन दबाएं।
  1. इसे पेयर करने के लिए हर मॉडल के अलग-अलग स्टेप्स होते हैं।। लेकिन आमतौर पर आपको साउंडबार पर मौजूद बटन को दबाना होता है, जिससे आपका PC इसे ढूंढ सके। [१]
    • साउंड बार के साथ आए मैनुअल (manual) को जिसमें हर मॉडल के अलग-अलग निर्देश दिए होते हैं, उन्हें चेक करें।
    • कुछ साउंडबार्स (soundbars) पेयरिंग मोड में अपने आप चले जाते हैं।
  2. यह टास्कबार में घड़ी के दाएं तरफ एक स्क्वायर चैट बबल (square chat bubble) होता है। यह आमतौरपर स्क्रीन के नीचे दिया होता है। आइकन के ठीक ऊपर एक छोटा नंबर भी लिखा हो सकता है।
  3. बल्यूटूथ टाइल (Tile) ढूंढें, इसका आइकन एक तरफ से बो-टाई (Bowtie) की तरह दिखता है। [२]
    • अगर टाइल (Tile) हल्के रंग का दिखाई दे रहा है और "Not Connected" (या कनेक्टेड डिवाइस का नाम दिखा रहा है) तो इसका मतलब है कि, बल्यूटूथ पहले से खुला हुआ है।
    • यदि टाइल गहरे रंग का "Bluetooth" दिखा रहा है, तो इसपर क्लिक करके, बल्यूटूथ एनेबल करें।
  4. इसका आईकन दिखने में कंप्यूटर स्क्रीन और स्पीकर जैसा होता है। क्लिक करते ही विंडोज़ (Windows) डिवाइसेज़ (devices) के लिए स्कैन करना शुरू कर देगा।
  5. यह PC को साउंडबार से कनेक्ट करेगा। कनेक्ट होने पर सारी ऑडियो साउंडबार में चली जाएंगी।
    • एक बार जब स्पीकर पेयर हो जाएगा, तो आपका PC रेंज में आते ही उससे अपने आप कनेक्ट हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

AUX केबल की सहायता से साउंडबार कनेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
    • अगर साउंडबार (soundbar) बैटरी से चलता है, तो बैटरी लगाकर पावर ऑन का बटन दबाएं।
    • अगर साउंडबार (soundbar) चलाने के लिए पावर सोर्स की ज़रूरत पड़ती है, तो इसके पावर प्लग को दीवार पर मौजूद पावर बोर्ड या पावर स्ट्रिप में लगाकर पावर ऑन का बटन दबाएं।
  1. आपके AUX केबल का एक छोर आपके PC के साउंड पोर्ट में लगाएं: एक छोटे हेडफोन के आइकन की तरह दिखने वाले पोर्ट में 3.5 मिलीमीटर की जैक लगाएं। यह आमतौर पर डेस्कटॉप यूनिट (desktop unit) के सामने एवं लैपटॉप के कीबोर्ड के साइड में होता है।
  2. पोर्ट की लोकेशन डिवाइस के मॉडल अनुसार अलग हो सकती है, लेकिन आमतौर पर पोर्ट पर "AUX" लेबल दिया होता है। जब एक बार कनेक्शन हो जाएगा तब विंडोज़ अपने आप ऑडियो साउंडबार द्वारा चलाने लगेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ऑप्टिकल ऑडियो (Toslink) केबल की सहायता से साउंडबार कनेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
    • अगर साउंडबार (soundbar) बैटरी से चलता है, तो बैटरी लगाकर पावर ऑन का बटन दबाएं।
    • अगर साउंडबार (soundbar) चलाने के लिए पावर सोर्स की ज़रूरत पड़ती है, तो इसके पावर प्लग को दीवार पर मौजूद पावर बोर्ड या पावर स्ट्रिप में लगाकर पावर ऑन का बटन दबाएं।
  1. अगर आपके साउंडबार में Toslink (जिसे ऑप्टिकल ऑडियो भी कहा जाता है) पोर्ट है, तो आप ऑप्टिकल ऑडियो केबल की मदद से साउंडबार को PC से कनेक्ट कर सकते हैं। आमतौर पर पोर्ट पर "TOSLINK" या "OPTICAL" का लेबल दिया हुआ होता है।
    • Toslink एक स्टैंडर्ड ऑप्टिकल केबल है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर होम थिएटर सिस्टम (Home theatre system) को डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे DVD प्लेयर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। [३]
  2. आमतौर पर पोर्ट पर "TOSLINK," "OPTICAL," या "DIGITAL AUDIO OUT" का लेबल दिया होता है। अगर आप डेस्कटॉप PC का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह बैक पेनल पर होता है। अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह लैपटॉप के साइड में होता है। एक बार कनेक्ट होने पर आपका PC सारे ऑडियो को साउंडबार में भेज देगा।
    • कुछ पतले लैपटॉप मॉडल्स में TOSLINK पोर्ट नहीं होता।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?