आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपके सीलिंग फैन में लगी लाइट खराब हो जाती है, तब उसके बल्ब को बदलना, आमतौर पर असल में सबसे आसान भाग होता है—और इसे करने के लिए लाइट के कवर को हटाना सबसे जरूरी काम होता है! वैसे इस विकिहाउ गाइड में एक सीलिंग फैन के लाइट बल्ब को बदलने का तरीका बताया गया है, लेकिन ये गाइड साथ में आपको सभी कॉमन टाइप के सीलिंग फैन लाइट कवर को हटाने का तरीका भी सिखाती है, ताकि आप बहुत ज्यादा परेशान हुए बिना, बल्ब को आसानी से बदल सकें। (Ceiling Fan ke Light Bulb ko Kaise Replace Karen)

विधि 1
विधि 1 का 4:

ऑन/ऑफ लाइट कवर ट्विस्ट करें (Twist On/Off Light Cover)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेफ़्टी ग्लासेस और ऐसे ग्लव्स पहनें, जिनसे आपको थोड़ी पकड़ मिलती हो: भले ही सेफ़्टी ग्लासेस पहनने की बात थोड़ा अजीब लग सकती है, लेकिन यदि ग्लास लाइट या बल्ब टूट जाता है, तो ये आपकी आँखों को एक गंभीर नुकसान से बचा सकते हैं। अच्छे ग्लव के विकल्प के लिए, फिंगरटिप्स पर ग्रिप पैड वाले लेदर वर्क ग्लव्स का इस्तेमाल करें। [१]
    • वैकल्पिक रूप से, हैवी-ड्यूटी रबर डिशवॉशिंग ग्लव्स को पहनें—ये उतनी ज्यादा सुरक्षा नहीं प्रदान करते हैं, लेकिन ये अभी भी आपको वो पकड़ जरूर देंगे, जिसकी आपको लाइट के कवर को खोलने के लिए जरूरत पड़ने वाली है। [२]
  2. कवर को अपनी उँगलियों से सपोर्ट करें, थोड़ा सा ऊपर दबाएँ और फिर ट्विस्ट करें: अपनी ग्लव्स पहने हुए हाथ की उंगली को फैलाएँ और अपनी फिंगरटिप्स को लाइट कवर के निचले भाग पर दबाएँ। एक सीधी गति में, अपनी उँगलियों से थोड़ा सा ऊपर की तरफ आराम से दबाएँ और अपनी कलाई को काउंटर-क्लॉकवाइज़ डाइरैक्शन में घुमाएँ। [३]
    • अगर लाइट कवर घूमना शुरू कर देता है, तो इसे तब तक काउंटर-क्लॉक वाइज़ ट्विस्ट करना जारी रखें, जब तक कि ये रिलीज न हो जाए और बाहर न आ जाए। बल्ब को रिप्लेस करने के साथ आगे बढ़ें।
    • अगर लाइट कवर हिलता नहीं है, तो आपको इसे आराम से थपथपाकर (जैसा कि अगले स्टेप में बताया गया है) निकालने की कोशिश करना होगा।
  3. अगर कवर अपनी जगह पर फंसा हुआ है, तो कवर की ऊपरी किनार के चारों ओर आराम से थपथपाएँ: आराम से थपथपाने से लाइट बल्ब कवर के थ्रेड और फैन लाइट फिक्सचर हाउसिंग के बीच के कनैक्शन को ढीला करने में मदद मिल सकती है। प्लायर्स या फिर एक सॉफ्ट, कंफ़र्ट-ग्रिप हैंडल वाले एक ऐसे ही टूल के हैंडल साइड का इस्तेमाल करें। कवर जहां पर फिक्सचर हाउसिंग से मिलता है, उस जगह पर कवर के ऊपर सभी जगह पर थपथपाएँ। थपथपाने के साथ अपने दूसरे हाथ से हल्का सा ऊपर की ओर दबाना जारी रखें, फिर एक बार फिर से कवर को काउंटर-क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करने की कोशिश करें। [४]
    • सीधे खाली मेटल हैंडल का इस्तेमाल न करें, नहीं तो आप कवर को चटका देंगे या शायद वो पूरा टूट भी सकता है। अगर आपके पास में सॉफ्ट-ग्रिप हैंडल वाला एक टूल नहीं है, तो रबर के मैलेट के ऊपर मोजे को चढ़ाएँ और फिर थपथपाने के लिए उसका इस्तेमाल करें।
    • उम्मीद है कि इस तरह से थपथपाने से, जब आप कवर को ट्विस्ट करेंगे, तब ये ढीला होकर आराम से घूमना शुरू हो जाएगा। अगर नहीं, तो कवर को एक बार फिर से थपथपाकर देखें—हो सकता है कि एक बार फिर से कोशिश करने से आपको फायदा मिल जाए! [५]
  4. पुराने बल्ब को अनस्क्रू करें और फिक्सचर के लिए जो सुरक्षित हो, उसे इसकी जगह पर लगाएँ: अगर बल्ब काफी देर से रखा है कि ये छूने लायक ठंडा चुका है—एक LED बल्ब के लिए तकरीबन 1 से 2 मिनट या फिर एक इनकेडेसेंट (incandescent) के लिए 5 मिनट का समय हो गया है—तो अब आप सुरक्षित रूप से उसे रिप्लेस करने के साथ आगे बढ़ सकते हैं। पुराने बल्ब के सबसे चौड़े भाग को पकड़ें और उसे तब तक काउंटर-क्लॉकवाइज़ रोटेट करें, जब तक कि ये सॉकेट से फ्री नहीं हो जाता। नए बल्ब को सॉकेट में सिक्योर करने के लिए उसे क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करें—लेकिन जैसे ही आपको हल्की सी रुकावट फील होना शुरू हो जाए, तब रुक जाएँ। [६]
    • अपनी सुरक्षा के लिए, सुनिश्चित करें कि नए बल्ब की वॉट पॉवर रेटिंग, फिक्सचर के लिए मैक्सिमम वॉटेज रेटिंग से अधिक नहीं है। मैक्सिमम रेटिंग पाने के लिए सॉकेट पर या उसके नजदीक लगे स्टिकर को देखें।
    • अगर आपके सीलिंग फैन लाइट फिक्सचर की ड़िमर स्विच है, तो सुनिश्चित करें कि रिप्लेसमेंट बल्ब ड़िमर कंपेटेबल है। कुछ LED बल्ब कंपेटेबल नहीं होते हैं और अगर इन्हें ड़िमर के साथ में यूज किया जाए, तो टिमटिमा (flicker) सकते या खराब हो सकते हैं।
  5. कवर को वापिस उसकी जगह पर सिक्योर करने के लिए उसे क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करें: फिर, थ्रेड रिम को हल्का सा लाइट फिक्सचर के एरिया के सामने दबाकर, कवर को वापिस पोजीशन में उठाने के लिए ग्लव्स वाले हाथ की उंगली का इस्तेमाल करें। जब तक कि थ्रेड कसी हुई महसूस नहीं हो जाती, तब तक अपनी फिंगरटिप्स से इसे काउंटरक्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करते रहें, फिर जब तक कि आपको हल्की रुकावट महसूस न होने लगे, तब तक इसे ट्विस्ट करते रहना जारी रखें। कवर को बहुत ज्यादा टाइट न करें, नहीं तो अगली बार उसे निकालने में आपको बहुत मुश्किल होगी। [७]
विधि 2
विधि 2 का 4:

होल्डिंग स्क्रू के साथ ग्लोब कवर (Globe Cover with Holding Screws)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कवर जहां फिक्सचर से मिलता है, वहाँ पर 3 या 4 होल्डिंग स्क्रू सर्च करें: एक मजबूत सीढ़ी पर चढ़ें, ताकि आप उसे अच्छी तरह से देख सकें। फैन के लाइट फिक्सचर के निचले पेरीमीटर के चारों तरफ, ग्लोब के ठीक ऊपर देखें। आपको पेरीमीटर के चारों ओर एक-समान दूरी पर लगे हुए होल्डिंग स्क्रू के उभरे हुए सिरे (आमतौर पर 3 या 4) देखने को मिल जाएंगे। ये स्क्रू ग्लोब के खुले हुए सिरे के चारों ओर जाने वाले लिप को सपोर्ट करके लाइट कवर को पकड़े रखते हैं। [८]
    • ये स्टाइल सीलिंग फैन के लिए क्लासिक लाइट कवर है, खासतौर से 10 वर्ष से अधिक पुराने फैन के लिए।
  2. होल्डिंग स्क्रू को ढीला करते समय एक हाथ से ग्लोब को सपोर्ट करें: इसे सपोर्ट करते समय ग्लोब पर हल्का सा ऊपर की तरफ दबाएँ। हर एक होल्डिंग स्क्रू को अपनी उँगलियों से पूरे एक या दो टर्न काउंटर-क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करें, फिर एक बार फिर पीछे जाएँ और फिर से दूसरे एक या दो टर्न के साथ उन्हें ढीला करें। आखिर में आप ग्लोब को होल्डिंग स्क्रू से बाहर निकलता हुआ महसूस करेंगे—सुनिश्चित करें कि आप अपने दूसरे हाथ से इसे सिक्योरली सपोर्ट कर रहे हैं, ताकि आप से ये गिरे नहीं! [९]
    • अगर आप होल्डिंग स्क्रू को घुमाने के लिए अपनी उँगलियों से पकड़ नहीं पा सकते हैं, तो नीडल-नोज प्लायर्स का या एक छोटे स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें।
  3. पुराने बल्ब को निकालने के लिए उसे काउंटर-क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करें, फिर रिप्लेसमेंट को सॉकेट में डालें और जब तक कि आपको हल्की रुकावट महसूस होना शुरू न हो जाए, तब तक इसे क्लॉकवाइज़ घुमाएँ। बल्ब को बदलते समय ये बातें याद रखें: [१०]
    • सुनिश्चित करें कि पुराना बल्ब कुछ देर के लिए बंद रह चुका है, ताकि ये छूने में बहुत गरम न हो, खासतौर से अगर ये एक इनकेडेसेंट बल्ब है।
    • सुनिश्चित करें कि नए बल्ब की पॉवर रेटिंग लिस्ट की हुई या फिक्सचर सॉकेट के नजदीक दी हुई मैक्सिमम वॉटेज रेटिंग से अधिक नहीं है।
    • अगर आपके फैन के लाइट पर एक ड़िमर स्विच है, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसे बल्ब का इस्तेमाल करते हैं जो ड़िमर-कंपेटेबल है।
  4. स्क्रू को टाइट करके लाइट कवर को फिर से इन्स्टाल करें: ग्लोब को अपने एक हाथ से फिक्सचर के सामने मजबूती से उसकी जगह पर पकड़कर रखें, फिर हर एक होल्डिंग स्क्रू को एक बार में 1 या दो टर्न (क्लॉकवाइज़) के साथ टाइट करना शुरू करें। जब आपको रुकावट का अहसास होना शुरू हो जाए और ग्लोब सिक्योरली उसकी जगह पर फिट हो जाए, तब उन्हें टाइट करना बंद कर दें।
    • स्क्रू को बहुत ज्यादा टाइट न करें, नहीं तो आप ग्लोब को तोड़ देंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

होल्डिंग क्लिप्स वाले लाइट कवर (Light Cover with Holding Clips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कवर के पेरीमीटर के चारों तरफ 3 स्प्रिंग लोडेड होल्डिंग क्लिप्स की तलाश करें: आमतौर पर इन्हें पाना आसान होता है, क्योंकि डेकोरेशन के उद्देश्य से इनकी फिनिश आमतौर पर शाइनी मेटलिक होती है। आमतौर पर आप तकरीबन 3 क्लिप को हमेशा पा लेंगे, हालांकि 4 पाना भी संभव है, इन्हें पेरीमीटर में चारों ओर एक-समान दूरी पर रखा गया होता है, जहां पर कवर सीलिंग फैन के लाइट फिक्सचर से मिलता है। [११]
    • भले क्लिप स्टाइल कवर को आमतौर पर स्टैंडअलोन सीलिंग लाइट फिक्सचर पर पाया जाता है, कभी-कभी आप इन्हें सीलिंग फैन लाइट पर भी पा सकते हैं।
  2. फ्लेक्सिबल स्प्रिंग वाले को पाने के लिए सभी क्लिप को टेस्ट करें: दो क्लिप बहुत मजबूती से जगह पर लगी होंगी, जिसकी वजह से आपके लिए उन्हें लाइट कवर पर से अलग निकाल पाना लगभग नामुमकिन होगा। हालांकि, अन्य क्लिप को वापिस हटाना और कवर से दूर कर पाना थोड़ा आसान होगा। आप इस फ्लेक्सिबल क्लिप को हर एक को दबाकर और हल्का सा लाइट कवर से दूर खींचकर पहचान सकते हैं। [१२]
  3. फ्लेक्सिबल क्लिप को और निचले लाइट कवर को जगह से बाहर वापिस खींचें: जब आप इसे दबाएँ, तब सपोर्ट के लिए अपने एक हाथ का इस्तेमाल करें और अपने दूसरे हाथ से फ्लेक्सिबल क्लिप पर वापिस पीछे खींचें। जैसे ही क्लिप लाइट कवर के लिप पर से बाहर निकल जाए, कवर आपके हाथ पर रिलीज हो जाएगा। बस उसे अन्य होल्डिंग क्लिप्स पर से निकाल लें और उसे एक सेफ जगह पर एक तरफ सेट कर दें। [१३]
  4. पुराने बल्ब को निकालें और फिक्सचर के साथ में सूट होते नए बल्ब को इन्स्टाल कर दें: सुनिश्चित करें कि बल्ब कम से कम 5 मिनट के लिए बंद रह चुका है, ताकि ये छूने के लिए ठंडा हो चुका हो, फिर काउंटर-क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करके उसे सॉकेट से अलग निकाल दें। एक ऐसे नए बल्ब को चुनें, जो फिक्सचर की मैक्सिमम वॉटेज लिमिट के बराबर या उससे कम हो (सॉकेट के करीब के स्टिकर को चेक करें) और जब तक कि आपको जरा सी रुकावट महसूस होना शुरू न हो जाए, तब तक इसे क्लॉकवाइज़ घुमाते रहें। [१४]
    • कुछ LED बल्ब ड़िमर के साथ इस्तेमाल करने के लिए नहीं बने होते हैं, इसलिए पहले पैकेजिंग को चेक करके देख लें, यदि आपके पास में ड़िमर स्विच वाला सीलिंग फैन है।
    • एक इनकेडेसेंट बल्ब की सतह का तापमान 250 °F (121 °C) तक पहुँच सकती है, इसलिए उसे टच करने से पहले बेहतर होगा कि आप उसे ठंडा होने का थोड़ा टाइम दे दें। [१५]
  5. फ्लेक्सिबल क्लिप को पीछे खींचें और लाइट कवर को वापिस उसकी जगह पर उठाएँ: पहले लाइट कवर को इनफ्लेक्सिबल क्लिप्स के पेयर के अंदर एक हल्के से एंगल पर अंदर डालकर शुरू करें। फ्लेक्सिबल क्लिप को पहले की तरह दबाएँ और वापिस पीछे खींचें, लाइट कवर को अपने दूसरे हाथ से उसकी जगह पर उठाएँ और धीरे से फ्लेक्सिबल क्लिप्स को रिलीज कर दें। सुनिश्चित करें कि कवर मजबूती से अपनी जगह पर लग गया है और ये 3 क्लिप्स के साथ में फंसा है। [१६]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अन्य लाइट कवर्स और स्थिति (Other Light Covers and Situations)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डेकोरेटिव सेंटर नट के साथ में बोल-टाइप कवर (Bowl-type cover), यानि कटोरे के जैसे कवर: इस टाइप के कवर सीलिंग लाइट फिक्सचर पर बहुत कॉमन होते हैं, लेकिन आप इन्हें कुछ फैन पर भी पा सकेंगे। इन्हें निकालने के लिए, लाइट कवर को अपने एक हाथ से सपोर्ट करें और अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल कटोरे के नीचे के डेकोरेटिव मेटल नट को क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करने के लिए करें। नट को ट्विस्ट करें और सावधानी के साथ कटोरे को सीधे तब तक नीचे लाएँ, जब तक कि ये लंबे थ्रेडेड शाफ्ट से अलग नहीं हो जाता, जो फिक्सचर के सेंटर से नीचे गिर जाता है। [१७]
    • जैसे ही आप बल्ब को बदल लेते हैं, फिर थ्रेडेड शाफ्ट पर ऊपर कवर स्लाइड करें और उसे पोजीशन में ले आएँ। कवर को अपने एक हाथ से जगह पर रोककर रखें और डेकोरेटिव नट को थ्रेडेड शाफ्ट के ऊपर के खुले हुए सिरे पर स्क्रू करने के लिए क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करें।
  2. इस तरह के नए सीलिंग फैन पर, रिप्लेस करने योग्य बल्ब के बिना एक फुली इंटीग्रेटेड LED लाइट फिक्सचर होता है। लेकिन, इसका मतलब कि अगर लाइट काम करना बंद कर देती है, तो आपको या तो पूरे सीलिंग फैन को बदलने की जरूरत होगी या फिर इंटीग्रेटेड लाइट फिक्सचर को हटाना होगा और नए को इन्स्टाल करना होगा। बशर्ते आपको इस तरह से भरपूर इलेक्ट्रिकल वायरिंग के साथ में काम करना का अच्छा अनुभव न हो, तब तक अच्छा होगा यदि आप इस काम को किसी प्रोफेशनल से कराएं। [१८]
    • अगर लाइट फिक्सचर कवर को निकालने का कोई सीधा तरीका नहीं है और कवर के नीचे दिखाई देता हुआ कोई बल्ब नहीं है, तो शायद आपके पास में इस टाइप का एक फिक्सचर है।
    • इस तरह के काम के लिए आपको एक अच्छे अनुभवी इलेक्ट्रिशियन की आवश्यकता होगी।
    • LED लाइट्स 50,000 घंटे या इससे ज्यादा समय तक काम करने के लिए तैयार की गई होती हैं, इसलिए उम्मीद है कि ये वो समस्या नहीं है, जिसके बारे में आपको चिंता करने की आवश्यकता है!
  3. खुला हुआ बल्ब, जिस तक आपकी सीढ़ी से पहुँच पाना मुमकिन नहीं: अगर आपके पास में एक ऐसा फैन है, जो सीलिंग पर बहुत ऊंचा लगा है और उसमें चैण्डेलयर स्टाइल (chandelier-style) का खुला हुआ बल्ब लगा है, तो ऑनलाइन एक “light bulb changer” के लिए तलाश करें। आप आखिर में या तो सक्शन कप या फिर स्प्रिंग-लोडेड "फिंगर" के साथ में टेलिस्कोप के एक बड़े सिलेक्शन के साथ में पाएंगे, जिसे आप ग्रिप बनाने के लिए और फर्श ओर खड़े रहकर बल्ब को बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। [१९]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?