आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने अभी-अभी अपने बालों को सेमी-परमानेंट डाइ से कलर किया है और कलर बहुत ज्यादा डार्क आ गया है या फिर वैसा नहीं है, जैसा आप चाहते थे। तो घबराएँ नहीं—कुछ ऐसे आसान तरीके मौजूद हैं, जिनसे आप अपने डाइ को हल्का कर सकते हैं और यहाँ तक कि केवल एक दिन में ही डाइ को पूरी तरह से निकाल तक सकते हैं। अपने बालों से सेमी-परमानेंट डाइ को निकालने के तरीके जानने के लिए, नीचे दी हुई सलाह पढ़ें, ताकि आप अपने बालों के नेचुरल कलर को या फिर जो शेड आप रखना चाहते हैं, उसे वापिस पा सकें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कलर रिमूवर (Color Remover)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कलर रिमूवर बालों की शाफ्ट (hair shaft) तक पहुंचता है और आपके बालों के नेचुरल कलर को वापिस पहले जैसा बनाते हुए, आर्टिफ़िशियल कलर को हटा देता है। कलर रिमूवर को आप किसी भी ब्यूटी स्टोर, मेडिकल स्टोर और कभी-कभी सुपरमार्केट में पा सकते हैं। ये ऑप्शन बालों पर थोड़ा कठोर हो सकता है, लेकिन आमतौर पर ज्यादा प्रभावी होता है। क्योंकि आपने सेमी परमानेंट डाइ यूज की है, लेकिन सुनिश्चित कर लें कि आपका कलर रिमूवर सेमी परमानेंट डाइ के लिए तैयार किया गया है, न कि परमानेंट डाइ या डेमी परमानेंट डाइ के लिए। [१]
    • कलर रिमूवर के अमोनिया और ब्लीच-फ्री होने की पुष्टि करने के लिए प्रॉडक्ट के लेबल को चेक करें। कलर रिमूवर आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन अगर एक प्रॉडक्ट के फॉर्मूला में इनमें से कोई भी केमिकल मौजूद है, तो शायद ये और भी हानिकारक हो सकते हैं।
    • डाइ हटाने के दौरान बालों को पहुँचने वाले नुकसान को संभालने में मदद के लिए, ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश करें, जिसमें ऑयल, सिलिकॉन या प्रोटीन मौजूद हैं। ये सभी स्ट्रेटनिंग और हाइड्रेटिंग सामग्री हैं और इन्हें क्षति को कम करने में मदद करना चाहिए।
  2. अपने कलर रिमूवर और दिए हुए एक्टिवेटर को एक कटोरे में मिक्स करें: आपकी कलर रिमूवर किट के साथ में एक कलर रिमूवर और एक एक्टिवेटर आना चाहिए। इन दोनों के पूरी तरह से मिक्स होने तक, इन्हें मिलाने के लिए आपकी किट के ब्रश या किसी मिक्सिंग टूल का इस्तेमाल करें। [२]
    • आपके बॉक्स पर शायद कुछ विशेष इन्सट्रक्शन भी दिए होंगे, जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए, तो शुरू करने से पहले उन्हें सावधानी के साथ पढ़ लें।
    • यदि ग्लव्स भी आए हैं, तो उन्हें इस्तेमाल करें और मिक्स्चर के साथ काम करना शुरू करते समय कुछ गंदे कपड़े अपने ऊपर डाल लें। कलर रिमूवर से कपड़ों पर दाग पड़ सकता है और ग्लव्स आपको इस प्रक्रिया के दौरान साफ-सुथरा रहने में मदद करेंगे।
  3. एक स्ट्रेंड टेस्ट (strand test) यानि बालों के किसी एक पतले हिस्से पर लगाकर जांच करें: केवल एक पतली स्ट्रेंड को छोड़कर बाकी सारे बालों को पीछे बांध लें। फिर, एक डाइ ब्रश से उस स्ट्रेंड पर कलर रिमूवर मिक्स्चर लगाएँ और उस पर (अंदर गरम रखने के लिए) चारों ओर एक फॉइल लपेट लें। शैम्पू से धोकर साफ करने से पहले उसे एक घंटे के लिए या बॉक्स पर जितनी भी देर के लिए बताया गया हो, लगे रहने दें। अगर आप कलर से संतुष्ट हैं, तो आप अपने बाकी के बालों पर इसे लगाना शुरू कर सकते हैं।
    • स्ट्रेंड टेस्ट करना शायद बहुत अजीब लग सकता है, लेकिन बाद में कलर पसंद न आए, ऐसे मामले से बचने के लिए अपने पूरे बालों पर इसे लगाने से पहले अपने बालों के किसी छोटे हिस्से पर कलर रिमूवर लगाकर देखना ज्यादा बेहतर होता है!
  4. अपने बालों को मैनेज होने योग्य हिस्सों में बांटने के लिए हेयर टाई या क्लिप्स यूज करें। फिर, कलर रिमूवर को हर एक सेक्शन पर लगाने के लिए डाइ ब्रश का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि हर एक सेक्शन पूरी तरह से डाइ से कवर हो गया है, ताकि बाद में आपको धब्बे जैसे न मिलें। [३] [४]
  5. अपने बालों को एक ग्रोसरी बैग से या हेयर कवर से कवर कर लें। आमतौर पर आपको कलर रिमूवर को एक घंटे के लिए लगे रहने देना होगा, लेकिन सुनिश्चित होने के लिए अपने प्रॉडक्ट पर दिए इन्सट्रक्शन को चेक कर लें। [५]
  6. अपने बालों को धोएँ और जरूरत के अनुसार रिपीट करें: आपके प्रॉडक्ट के निर्देशों में दिए समय के लिए छोड़ने के बाद अपने कलर रिमूवर को धोएँ। फिर, एक ब्लो ड्रायर लें और अपने बालों को सुखाएँ। जब बाल सूख जाएँ, आपको वैसा ही कलर मिलेगा, जैसा पहले था। आप अपने कलर के साथ में कितने संतुष्ट हैं, उसके अनुसार आप चाहें तो इस प्रोसेस को फिर से भी शुरू कर सकते हैं। [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेकिंग सोडा (Baking Soda)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेकिंग सोडा और एंटी-डैंड्रफ शैंपू को एक-समान मात्रा में मिक्स करें: बेकिंग सोडा, एक अपघर्षक को एंटी-डैंड्रफ शैंपू, एक क्लैरिफ़ाइंग प्रॉडक्ट के साथ मिलाने से एक ऐसा मिक्स्चर बनता है, जो बालों से डाइ को निकालने में मदद कर सकता है। एक चम्मच (14 ग्राम) बेकिंग सोडा और एक चम्मच या 15 ml एंटी-डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करें। एक कटोरे में दोनों सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स होने तक मिलाएँ। [७]
  2. अपने बालों को गुनगुने पानी से हल्का सा नम करें (बहुत ज्यादा भी नहीं)। फिर, इस मिक्स्चर को उसी तरह से अपने बालों पर लगाएँ, जैसे आप शॉवर लेते समय शैंपू लगाते हैं। [८]
    • मिक्स्चर को अपने सारे बालों पर, नीचे वाली लेयर, सिरों को और स्कैल्प को कवर करने का ध्यान रखते हुए, एक-बराबर फैलाएं।
  3. अब, आप इंतज़ार करें! मिक्स्चर को धोकर न हटाएँ। बल्कि, अपने कंधे पर और अपने बालों के नीचे एक टॉवल डालें, एक टाइमर सेट करें, एक बुक लेकर बैठें या टीवी देखें और आराम करें। [९]
  4. जब 20 मिनट पूरे हो जाएँ, फिर मिक्स्चर को धोकर हटा दें। बेकिंग सोडा आपके बालों को बहुत रूखा कर सकता है, इसलिए अपने मिक्स्चर को धोने के बाद अपने बालों को एक अच्छे से कंडीशन करें। [१०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

विटामिन C और क्लैरिफ़ाइंग शैंपू (Vitamin C and Clarifying Shampoo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेकिंग सोडा की तरह एक कटोरे में C में नेचुरल रंग हल्का करने के गुण होते हैं। क्लैरिफ़ाइंग शैंपू के साथ मिक्स होकर, ये डाइ को निकालने में मदद कर सकता है और आपके बालों को कुछ शेड हल्का कर सकता है। एक पिल क्रश, ओखल और मूसल से या फिर एक कटोरी और चम्मच से गोलियों को कुचलकर एक महीन पाउडर बना लें। [११] [१२]
    • आप चाहें तो विटामिन C की गोलियों की बजाय आधा कप या 120 ml एस्कोर्बिक एसिड पाउडर (ascorbic acid powder) भी ले सकते हैं। एस्कोर्बिक एसिड और विटामिन C टैबलेट, ये दोनों ही मेडिकल स्टोर पर, सुपरमार्केट या विटामिन स्टोर से खरीदी जा सकती हैं।
  2. क्लैरिफ़ाइंग शैंपू को विटामिन C पाउडर के साथ मिक्स करें: एक कटोरे में, महीन हुई विटामिन C गोलियों को एक चम्मच (15 ml) क्लैरिफ़ाइंग शैंपू के साथ डालें। चम्मच जैसी किसी चीज का इस्तेमाल करके मिक्स्चर को पूरी तरह से कम्बाइन होने तक चलाएं। स्मूद टेक्सचर के लिए आप जरा सा एक्सट्रा शैंपू भी एड कर सकते हैं। [१३]
  3. अपने बालों को हल्का नम करें, लेकिन पूरा गीला न करें। या तो अपनी उँगलियों से या फिर एक डाइ ब्रश से अपने पूरे सिर को मिक्स्चर से कवर कर लें। अगर आपके बाल बहुत घने हैं, तो क्लिप्स या हेयर टाई का इस्तेमाल करके नीचे वाली लेयर्स को बांटकर, नीचे वाली, बीच वाली और ऊपर वाली लेयर में अलग करें। अपने बालों के किसी भी पोर्शन के न छूटने की पुष्टि करने के लिए मास्क को एक बार में एक सेक्शन पर लगाएँ। [१४]
  4. अपने बालों के ऊपर एक कवर लगाएँ, ध्यान रखें कि सारे बाल कवर के अंदर रहें। मास्क को बिना छुए लगे रहने दें। फिर, अपने मास्क को हटाएँ और गुनगुने पानी से मिक्स्चर को धोकर निकाल दें।
    • अगर आपके बाल रूखे लगते हैं या बालों में खुजली हो रही है, तो उन्हें अच्छी तरह से कंडीशन करें। आखिरी रिजल्ट को देखने के लिए अपने बालों को सुखाएँ। [१५]

सलाह

  1. हर किसी के बाल अलग होते हैं। इसलिए ये उपाय अलग-अलग बालों वाले लोगों के बालों में अलग परिणाम देंगे।
  2. अगर आप जल्दी में हैं, तो फिर पार्लर जाकर इस काम को कराने का विचार करें। इस काम को करने में वहाँ आपकी मदद मिल सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?