आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने सैमसंग टैबलेट (Samsung Tablet) के ऑन-स्क्रीन कंटैंट का पिक्चर लेना सिखाएगी। आप लगभग किसी भी अपडेटेड सैमसंग टैबलेट पर "Power" और "Volume Down" बटन दबाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, या आप कुछ टैबलेट पर स्क्रीनशॉट के लिए एक पाम स्वाइप (Palm Swipe) जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने टैबलेट बटन का इस्तेमाल करना (Using Your Tablet's Buttons)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी सैमसंग टैबलेट पर, एक ही समय में Power और Volume Down बटन दबाने और होल्ड करने के एक ही सेकंड के बाद आपके टैबलेट को स्क्रीनशॉट लेने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
    • जिन सैमसंग टैबलेट में फ़िज़िकल होम बटन हैं, आप स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power और Home को भी दबाएँ रख सकते हैं। [१]
  2. आपको टैबलेट के हाउसिंग के दाएँ तरफ सबसे ऊपर Power बटन मिलेगा, और Volume Down बटन आपके टैबलेट के दाएँ तरफ "Volume" बटन के ग्रुप में सबसे नीचे का बटन होगा।
    • यदि आपके पास एक टैबलेट है, जिसमें फ़िज़िकल Home बटन है, तो यह स्क्रीन के नीचे की तरफ होगा।
  3. उस आइटम पर जाएँ, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं: उस ऐप, स्क्रीन या पेज को खोलें, जिसमें आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  4. Power और Volume Down बटन को दबाकर रखें, और प्रॉम्प्ट मिलने तक उन्हें रिलीज न करें।
  5. जब स्क्रीन थोड़ा बाहर निकलता है, तो बटन को रिलीज करें: यह इंडिकेट करता है कि एक स्क्रीनशॉट ले लिया गया है। आपको स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में स्क्रीनशॉट का प्रीव्यू दिखाई देना चाहिए, और स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में नोटिफ़िकेशन बार में एक फोटो आइकॉन दिखाई देगा।
  6. अपना स्क्रीनशॉट लेने के बाद, आप इसे बताए गए इन तरीकों में से एक के जरिए ओपन करे सकते हैं:
    • नोटिफिकेशन मेनू (Notifications menu) — स्क्रीन के ऊपर से नीचे स्वाइप करें, फिर Screenshot captured नोटिफ़िकेशन पर टैप करें।
    • गैलरी (Gallery) Gallery फोटो ऐप खोलें, ALBUMS टैब पर टैप करें, Screenshots एल्बम पर टैप करें और अपने स्क्रीनशॉट पर टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पाम स्वाइप का इस्तेमाल करना (Using Palm Swipe)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट्स पर, आप एक सेटिंग को एनेबल कर सकते हैं, जो आपको स्क्रीन के दाएँ से बाएँ तरफ अपने हाथ के किनारे को स्वाइप करके स्क्रीनशॉट लेने देता है। यह फीचर सभी सैमसंग टैबलेट पर उपलब्ध नहीं है, और जब आपके टैबलेट का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड डिस्प्ले हो रहा हो, तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  2. यह नोटिफ़िकेशन ड्रॉप-डाउन मेनू को डिस्प्ले करने के लिए प्रॉम्प्ट देगा।
  3. यह ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से सेटिंग्स ऐप खुल जाता है।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के तरफ होता है। स्क्रीन के दाएँ तरफ एडवांस फीचर मेनू खुलेगा।
  5. यह स्क्रीन के दाएँ तरफ होता है। स्विच को नीला होना चाहिए, यह बतलाता है कि अब से स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप पाम स्वाइप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
    • यदि यह स्विच नीला है, तो "Palm swipe to capture" फीचर पहले से ही एनेबल है।
    • यदि आपको "Palm swipe to capture" ऑप्शन नहीं मिलता है, तो आपका सैमसंग टैबलेट स्क्रीनशॉट लेने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसके बजाय अपने टैबलेट के बटन का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
  6. उस आइटम पर जाएँ, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं: उस ऐप, स्क्रीन या पेज को खोलें, जिस पर आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  7. सुनिश्चित करें कि आपका कीबोर्ड दिखाई नहीं दे रहा है: "Palm swipe to capture" फीचर केवल तभी काम करेगा, जब आपके टैबलेट का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड एक्टिव न हो। आप पेज पर कहीं नॉन-टेक्स्ट फ़ील्ड पर टैप करके कीबोर्ड को हटा सकते हैं।
  8. अपने एक हाथ के किनारे को स्क्रीन के दाएँ तरफ रखें: आप आपके हाथ का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने हाथ की पिंकी फिंगर को स्क्रीन के दाएँ तरफ रखना होगा।
  9. ऐसा करने से आपका टैबलेट स्क्रीनशॉट लेने की वजह होगा; आपको यह पता चल जाएगा कि स्क्रीन को थोड़ा बाहर निकालने पर स्क्रीनशॉट लिया गया है।
    • आपका टैबलेट भी वाइब्रेट कर सकता है या एक कन्फ़र्मेशन चाइम (chime) बना सकता है।
  10. अपना स्क्रीनशॉट लेने के बाद, आप इसे बताए गए इन तरीकों में से एक के जरिए ओपन करे सकते हैं:
    • नोटिफिकेशन मेनू (Notifications menu) — स्क्रीन के ऊपर से नीचे स्वाइप करें, फिर Screenshot captured नोटिफ़िकेशन पर टैप करें।
    • गैलरी (Gallery) Gallery फोटो ऐप खोलें, ALBUMS टैब पर टैप करें, Screenshots एल्बम पर टैप करें और अपने स्क्रीनशॉट पर टैप करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्क्रीनशॉट ऐप का इस्तेमाल करना (Using the Screenshot App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपने टैबलेट के बटन या पाम स्वाइप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आप एक फ्री ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको स्क्रीनशॉट लेने देगा:
  2. गूगल प्ले स्टोर (google play store) में OPEN पर टैप करें, या अपने एंड्रॉयड के ऐप ड्रॉअर में कैमरा-शेप के स्क्रीनशॉट ईज़ी ऐप आइकॉन पर टैप करें।
  3. ऐसा करने से स्क्रीनशॉट को फ़ोटो तक एक्सैस करने और सेव करने में आसानी होती है।
    • आपको कैप्चरिंग स्टार्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जा सकता है। यदि ऐसा है, तो आगे बढ़ने से पहले CANCEL पर टैप करें।
  4. स्विच नीला हो जाएगा, यह इंडिकेट करता है कि स्क्रीनशॉट ईज़ी ऐप के कम से कम होने पर भी एक कैमरा-शेप का आइकॉन आपके टैबलेट की स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप पर एक नीला बटन होता है।
  6. यह स्क्रीनशॉट ईज़ी के लिए स्क्रीनशॉट फीचर को चालू करता है।
  7. उस आइटम पर जाएँ, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं: उस ऐप, स्क्रीन या पेज को खोलें, जिस पर आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  8. यह स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होना चाहिए। ऐसा करने से आपका स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा और कुछ सेकंड बाद, स्क्रीनशॉट ईज़ी ऐप में स्क्रीनशॉट को खोलें।
  9. एक बार स्क्रीनशॉट खुलने के बाद, आप स्क्रीनशॉट को अपने टैबलेट की गैलरी में सेव कर सकते हैं:
    • स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में पर टैप करें।
    • Save पर टैप करें।
    • Save as पर टैप करें।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो Android पर टैप करें।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो SAVE पर टैप करें।
  10. आपको अपने स्क्रीनशॉट को अपने टैबलेट की गैलरी एप्लिकेशन के "Downloads" फोल्डर में मिलेगा:
    • अपने टैबलेट की गैलरी ऐप खोलें।
    • स्क्रीन के टॉप पर ALBUMS पर टैप करें।
    • Downloads फ़ोल्डर पर टैप करें।
    • इसे खोलने के लिए अपने स्क्रीनशॉट पर टैप करें। फुल क्वालिटी प्रोवाइड करने के लिए स्क्रीनशॉट को कुछ सेकंड का समय लग सकता है।
  11. जब आप स्क्रीनशॉट आइकॉन को बंद करने के लिए तैयार हों, तो स्क्रीनशॉट ईज़ी ऐप को फिर से खोलें, फिर स्क्रीन के टॉप पर STOP CAPTURE पर टैप करें।
    • स्क्रीनशॉट आइकॉन को डिसेबल करने के बाद आमतौर पर एक ऐड को प्ले किया जाएगा। आप स्क्रीनशॉट ईज़ी ऐप को मिनीमाइज़ या बंद करके ऐड को छोड़ सकते हैं।

सलाह

  • फिजिकल होम बटन को आप जब दबाते हैं, तो ये मूव होते हैं, जबकि नॉन-सपोर्टेड होम बटन पर टैप करने पर ये मूव नहीं होंगे।

चेतावनी

  • यदि आपके टैबलेट के फ़िज़िकल बटन टूट गए हैं, तो आप उनका इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। बस यही वो जगह है, जहाँ Screenshot Easy जैसा एक ऐप आपके काम आता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?