आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपने एक और सैमसंग डिवाइस (टैबलेट या फोन की तरह) खरीदा है, तो संभावना है कि आप उन दोनों को एक साथ में एक जैसे और ठीक तरीके से काम करते देखना चाहेंगे। यह विकिहाउ गाइड आपको अपने सैमसंग गैलेक्सी फोन (Samsung Galaxy phone) को अपने गैलेक्सी टैबलेट (Tablet) के साथ सिंक करने के लिए सैमसंग स्मार्ट स्विच मोबाइल (Samsung Smart Switch Mobile), फ्लो (Flow) और साइडसिंक (SideSync) का इस्तेमाल करना सिखाएगी, ताकि दोनों डिवाइस पर आपको एक समान अनुभव प्राप्त हो।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सैमसंग स्मार्ट स्विच के साथ सिंक करना (Syncing with Samsung Smart Switch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फोन और टैबलेट दोनों पर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से स्मार्ट स्विच पायें: आप गूगल प्ले स्टोर को अपनी होम स्क्रीन में से किसी एक पर, ऐप ड्रॉअर में या अपने फ़ोन या टैबलेट पर सर्च कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन और टैबलेट दोनों पर ऐप इंस्टॉल करना होगा।
    • आप सैमसंग के पास उपलब्ध लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ स्मार्ट स्विच का इस्तेमाल करना चाहेंगे। ज़्यादातर नई सैमसंग घड़ियाँ, टैबलेट और फोन में स्मार्ट स्विच पहले से इंस्टॉल होते हैं। यह केवल सैमसंग ऐप ही है, जो आपको नॉन-सैमसंग डिवाइस (जैसे आईपैड, आईफोन, ब्लैकबेरी, या विंडोज फोन) से डेटा ट्रांसफर करने देता है।
    • प्ले स्टोर के सर्च बार में "Samsung Smart Switch" सर्च करें, जो आपको अपनी स्क्रीन के सबसे ऊपर दिखाई देगा। ऐप का डेवलपर "Samsung Electronics Co., Ltd" है।
    • फ्री ऐप इंस्टॉल करने के लिए अपने फोन और टैबलेट दोनों पर Install पर टैप करें।
  2. यह दो कर्व एरो या तीर से बना व्हाइट “S” वाला ब्लू आइकॉन होता है। आप इसे अपनी होम स्क्रीन में से किसी एक पर, ऐप ड्रॉअर में या सर्च करके पाएंगे।
  3. यह स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में होता है। इस पर टैप करके आप ऐप की सर्विस की टर्म से सहमत हो रहे हैं। यदि आप उनकी प्राईवेसी पॉलिसी और सर्विस की टर्म्स के बारे में अधिक पढ़ना चाहते हैं, तो आप पॉप-अप मैसेज में बोल्ड और अंडरलाइन टेक्स्ट पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
  4. यह स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में होता है। यह स्टेप डेटा ट्रांसफर प्रोसैस (आपके SMS मैसेज, स्टोरेज और माइक्रोफ़ोन तक एक्सेस के साथ) के लिए ऐप को जरूरी पर्मिशन देता है।
  5. ऐप आपको "What should this phone do?" प्रॉम्प्ट देगा। चूंकि आपका फ़ोन डेटा सेंड कर रहा है, इसलिए "Send data" पर टैप करें।
  6. ऐप "What should this tablet do?" पूछेगा और चूंकि यह आपके फ़ोन से डेटा रिसीव कर रहा है, इसलिए आपको इसे डेटा ट्रान्सफर को एक्सेप्ट करने देने की जरूरत होगी।
  7. यदि आपके पास दो डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए एक केबल है, तो आप इसके बजाय Cable को सिलैक्ट कर सकते हैं। यदि आप Wireless पर टैप करते हैं, तो आपको केबल की जरूरत नहीं है।
    • आपका फ़ोन तब आपके टेबलेट से वायरलेस तरीके से कनेक्ट होने की कोशिश करेगा और एक इतनी तेज आवाज को छोड़ेगा, जो इतनी हाइ-पिच को होगी कि आपके कान इसे सुन पाएंगे। यदि आपका टैबलेट इस आवाज को सुनने की दूरी के अंदर नहीं है, तो आपका फोन और टैबलेट कनेक्ट नहीं हो पाएगा।
  8. ऐप "What's your old device?" पूछेगा, चूंकि आपका फोन (डेटा सेंड करने वाला) एक सैमसंग है, इसलिए आपको आगे बढ़ने के लिए मेनू में फ़र्स्ट ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  9. आपको उसी कनेक्शन पर टैप करना होगा, जैसा आपने फोन के लिए किया था ताकि दोनों सक्सेसफुली कनेक्ट हो सकें।
  10. जब डिवाइस स्टार्ट में कनेक्ट होते हैं, तो आपको टेबलेट पर एक कन्फ़र्मेशन मैसेज दिखाई देगा कि आपका फ़ोन कनेक्शन बनाने की कोशिश कर रहा है।
  11. उस कंटैंट को सिलैक्ट करें, जिसे आप टेबलेट पर रिसीव करना चाहते हैं: आप जिस प्रकार का डेटा रिसीव करना चाहते हैं (उदा. Contacts , Messages , Apps ) के साइड में मौजूद सर्कल पर टैप करें।
  12. टेबलेट पर आगे की ओर पॉइंट करते हुए एरो पर टैप करें: फ़ोन से फ़ाइल्स अब टेबलेट में सिंक हो जाएंगी। दोनों स्क्रीन पर एक प्रोग्रैस बार दिखाई देती है और ट्रान्सफर खत्म होने पर एक कन्फ़र्मेशन मैसेज दिखाई देगा।
    • यदि आपने कोई अकाउंट इन्फॉर्मेशन ट्रान्सफर करने के लिए सिलैक्ट किया है, तो आपको फ़ोन पर (ऑरिजिनल डिवाइस) इन्फॉर्मेशन कॉपी को कन्फ़र्म करने के लिए कहा जाएगा।
  13. डेटा ट्रान्सफर खत्म होने के बाद, आप अपने टेबलेट पर एक समरी देखेंगे कि कौन सा डेटा ट्रान्सफर किया गया है।
    • यदि आप दूसरे तरीके से सिंक करना चाहते हैं (अपने टेबलेट से डेटा को अपने फ़ोन पर मूव करें), तो टैबलेट को ऑरिजिनल डिवाइस और फ़ोन को नए डिवाइस के रूप में इस्तेमाल करके इन स्टेप्स को रिपीट करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

साइडसिंक के साथ सिंक करना (Syncing with SideSync)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फ़ोन और टेबलेट दोनों पर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से साइडसिंक (SideSync) को पाएं: आप गूगल प्ले स्टोर को अपनी होम स्क्रीन में से किसी एक पर, ऐप ड्रॉअर में या अपने फ़ोन या टैबलेट पर सर्च कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन और टैबलेट दोनों पर ऐप इंस्टॉल करना होगा।
    • साइडसिंक सैमसंग गैलेक्सी 9 या नए के साथ कंपिटेबल नहीं है; आगे बढ़ने के लिए आपको स्मार्ट स्विच या फ़्लो का इस्तेमाल करना होगा। [१]
    • आप साइडसिंक के साथ मैसेज या कांटैक्ट भी ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं।
    • प्ले स्टोर के सर्च बार में "Samsung SideSync" को सर्च करें, जो आपको ऐप स्टोर में सबसे ऊपर की ओर दिखाई देगा। ऐप का डेवलपर "Samsung Electronics Co., Ltd" है।
    • फ्री ऐप इंस्टॉल करने के लिए अपने फोन और टैबलेट दोनों पर Install पर टैप करें।
  2. आप या तो यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका फोन और टैबलेट दोनों एक ही वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं या आप दोनों को वाई-फाई डायरेक्ट कनेक्शन से कनेक्ट कर सकते हैं।
  3. अपने फोन और टैबलेट दोनों पर साइडसिंक को ओपन करें: यह साइन पर्पल और ब्लू एरो के साथ होता है।
    • आपके टेबलेट को आपके फ़ोन को डिटेक्ट करना चाहिए, जो एक ही नेटवर्क पर है और एक ही ऐप लोड कर रहा है।
  4. अपने टेबलेट की स्क्रीन पर अपना फ़ोन आइकॉन को दबाएं. यह एक साइडसिंक एप्लिकेशन विंडो के अंदर होता है, जो आपके टेबलेट की स्क्रीन पर डिस्प्ले होती है।
    • जब ऐप आपके फोन पर लोड हो जाता है और टैबलेट को पहचान लेता है, तो आपके फोन की स्क्रीन आपके टैबलेट की स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी। यहां से, आप डॉक्युमेंट्स को ट्रान्सफर करने के साथ, अपने टेबलेट से अपने फ़ोन को कंट्रोल कर पाएंगे।
  5. अपने फ़ोन पर (अपने टेबलेट से) My Files (या आपके फ़ाइल मैनेजर) को ओपन करे: यदि आप कोई फोटो या वीडियो ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप अपनी फोटो गैलरी को भी ओपन कर सकते हैं।
  6. उन फ़ाइल्स को ड्रैग और ड्रॉप करें, जिन्हें आप अपने फ़ोन स्क्रीन से अपने टेबलेट स्क्रीन पर ट्रान्सफर करना चाहते हैं: आप मैसेज या कांटैक्ट को छोड़कर किसी भी डॉक्युमेंट को इस तरह से ट्रान्सफर कर सकते हैं।
    • आप अपनी इन्फॉर्मेशन को दूसरी तरह से ट्रान्सफर करने के लिए अपने टेबलेट से फ़ाइल्स को ड्रैग कर सकते हैं और उन्हें अपने फ़ोन स्क्रीन पर ड्रॉप कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सैमसंग फ्लो का इस्तेमाल करना (Using Samsung Flow)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फ़ोन और टैबलेट दोनों पर गूगल प्ले स्टोर से सैमसंग फ्लो (Samsung Flow) को पाएं: आप गूगल प्ले स्टोर को अपनी होम स्क्रीन में से किसी एक पर, ऐप ड्रॉअर में या अपने फ़ोन या टैबलेट पर सर्च कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन और टैबलेट दोनों पर ऐप इंस्टॉल करना होगा।
    • फ्लो एंड्रॉयड मार्शमैलो (Android Marshmallow) या बाद के वर्जन के साथ कंपिटेबल होता है।
    • प्ले स्टोर के सर्च बार में "Samsung Flow" को सर्च करें, जो आपको ऐप स्टोर की स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगा। ऐप डेवलपर "Samsung Electronics Co., Ltd" है।
    • फ्री ऐप इंस्टॉल करने के लिए अपने फोन और टैबलेट दोनों पर Install पर टैप करें।
  2. यह ऐप आइकॉन दो सिरों वाले टूटे हुए इन्फ़िनिटि लूप की तरह दिखता है। यह ऐप आपको अपनी होम स्क्रीन में से किसी एक पर, ऐप ड्रॉअर में या सर्च करने पर मिलेगा।
  3. अपने टेबलेट की स्क्रीन पर अपने फ़ोन के आइकॉन को सिलैक्ट करने के लिए टैप करें: आप इसे "Available Devices" के अंतर्गत देखेंगे।
  4. अपने टेबलेट की स्क्रीन पर अपनी कनेक्शन मेथड चुनने के लिए टैप करें: आगे बढ़ने के लिए आप वाई-फ़ाई, लैन या ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. दोनों डिवाइस पर एक पासकी (passkey) दिखाई देगी, जिसे आगे बढ़ाने से पहले आपको यह सुनिश्चित करने के लिए चेक करना चाहिए कि वे एक जैसी ही हैं। यदि डिस्प्ले कोड एक जैसे नहीं हैं, तो Cancel दबाएं।
  6. फ्लो को आपके लोकेशन, स्टोरेज, फोन, कॉन्टैक्ट्स, SMS और माइक्रोफ़ोन को सिंक करने और ऐप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए पर्मिशन की जरूरत होती है।
    • आपको अपने फोन और टैबलेट दोनों पर एक ब्लैंक फ्लो स्क्रीन दिखनी चाहिए।
  7. प्लस आइकॉन को दबाने से आप एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर इन्फॉर्मेशन को भेज सकेंगे।
    • एक ऐप पैनल दिखाई देगा, जिससे आप किसी ऐप के अंदर इन्फॉर्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आपके पास इंस्टाग्राम से एक डाउनलोड फ़ोल्डर है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, हालांकि, वह माई फाइल्स ऐप में मौजूद होगा। ज़्यादातर नॉन-सैमसंग ऐप की इन्फॉर्मेशन माई फाइल्स में होगी।
  8. ऐप को उस इन्फॉर्मेशन के साथ टैप करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं: उदाहरण के लिए, यदि आप इमेज फ़ाइल्स को शेयर करना चाहते हैं, तो आप इमेज ऐप पर टैप कर सकते हैं।
    • वह ऐप उन फ़ाइल्स या इन्फॉर्मेशन को ओपन करेगा और डिस्प्ले करेगा, जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं।
  9. उस फ़ाइल पर टैप करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं: यदि आपने इमेज ऐप पर टैप किया है, तो आपको अपने फोन या टैबलेट के कैमरे से ली गई इमेज की एक लिस्ट दिखाई देगी। जब आप फ़ाइल पर टैप करते हैं, तो आप इमेज के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक सर्कल को भरने के लिए एक चेक मार्क देखेंगे, जो यह इंडिकेट करता है कि यह सिलैक्टेड है। आप एक से अधिक इमेज को शेयर करने के लिए मल्टिपल इमेज पर टैप कर सकते हैं।
  10. पर टैप करें: आप इसे ऐप के अपर-राइट कॉर्नर में देखेंगे।
    • फ़ाइल आपके दूसरे डिवाइस पर एक चैट-जैसे-मैसेज में भेजी जाएगी और ऑटोमेटिकली उस डिवाइस में सेव की जाएगी। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने फ़ोन से अपने टेबलेट पर कोई फ़ोटो को सेंड करते हैं, तो फ़ाइल सिंक कंप्लीट होने पर वह फ़ोटो ऑटोमेटिकली आपके टेबलेट पर सेव कर ली जाएगी। [२]
    • आप जिस ऑर्डर को शेयर कर रहे हैं, उसे रिवर्स करने के लिए आप उन्हीं स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप इसके बजाय अपने फ़ोन से इन्फॉर्मेशन को सिंक करने के लिए अपने टेबलेट पर (+) टैप कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?