आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप चाहते हैं कि कोई लड़की आपको नोटिस करे, तो संभावना है कि आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की आवश्यकता होगी। इतने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध होने के साथ, आपके मन में ये विचार होना और आश्चर्य करना नॉर्मल है कि क्या वह कभी आपको नोटिस करेगी। अच्छी बात ये है कि कुछ सरल तरकीबें हैं जिनका उपयोग आप सबसे हटके दिखने के लिए और उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए कर सकते हैं। (How to Get a Girl to Notice You on Social Media: 10+ Tips to Stand Out in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 11:

उसे उसके सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें (Follow her on her biggest platform)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये उसे एक हल्का संकेत देता है कि आप उस पर ध्यान दे रहे हैं: यदि आप अचानक से उसे Facebook, Instagram, Twitter पर और उसके यूट्यूब चैनल पर फॉलो करना शुरू कर देते हैं, तो हो सकता है कि वो आपके उसमें इतने ज्यादा इंट्रेस्ट दिखाने को लेकर थोड़ा घबरा जाए। इसकी बजाय, इसे कूल प्ले करें और उसे उसके सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें, ताकि आपके द्वारा अचानक उसके कंटेन्ट पर कमेन्ट करना या लाइक करना बहुत अजीब न लगे। भले ही इनमें से सभी प्लेटफॉर्म फ़्लर्ट करने के लिए सही हैं, लेकिन फेसबुक और ट्विटर कई सारे नोटिफिकेशन सेंड करने के लिए बहुत अच्छे हैं, जिससे आपको उसकी नजरों में आने में मदद मिल सकती है। [१]
    • आपको उसमें अपना इंट्रेस्ट दिखाकर उसे डराना नहीं है, इसीलिए सोशल मीडिया पर इसे बहुत कम दिखाना जरूरी है।
विधि 2
विधि 2 का 11:

अपनी प्रोफ़ाइल पब्लिक करें और उसमें डिटेल्स एड करें (Make your profiles public and add details)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी प्रोफ़ाइल में ऐसी कूल इन्फोर्मेशन एड करें, जो उसे आकर्षक लगे: यदि आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो वह डिस्कवरी और सर्च पेज पर दिखाई नहीं देगा, और यदि वह देखती है कि आप उसे फॉलो कर रहे हैं तो वह आपकी प्रोफ़ाइल नहीं देख पाएगी। अपनी प्रोफ़ाइल को थोड़ा सा अनुकूलित करें और कुछ शौक और रुचियां जोड़ें, जो उसे भी पसंद हैं। [२]
    • उदाहरण के लिए, यदि वो किसी बैंड को पसंद करती है, तो दिखाएँ कि आप उनकी म्यूजिक के फैन हैं। यदि वो घूमने-फिरने की शौकीन है, तो आप हाइकिंग जैसी इसी तरह की एक हॉबी एड कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 11:

अपनी आकर्षक फोटो का इस्तेमाल करें (Use attractive photos of yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अमेजिंग एक्सपीरियंस को शो ऑफ करने के लिए अपने अच्छे लुक्स को हाइलाइट करें: एक ऐसी प्रोफ़ाइल पिक्चर चुनें, जो आपके फेवरिट फीचर्स को फोकस करे और उन्हें और भी खूबसूरत दिखाए। आप ऐसी फ़ोटोज़ यूज कर सकते हैं, जो दिखाती हैं कि आप कितने अमेजिंग हैं! उदाहरण के लिए, स्नॉर्कलिंग (snorkeling) की, कॉन्सर्ट में अपने फ्रेंड्स के साथ वाली या फिर एक इन्स्ट्रुमेंट प्ले करते हुए अपनी पिक्चर्स पोस्ट करें। सोचें कि आप उसे क्या दिखाना चाहते हैं और उसे सोशल मीडिया पर दिखाएँ। [३]
    • पुरानी फ़ोटोज़ में से चुनें और ऐसी सभी फ़ोटोज़ को हटा दें, जो आपको पसंद नहीं या जो आपको आउटडेटेड लगें।
विधि 4
विधि 4 का 11:

उसके सबसे नए पोस्ट पर उससे इंटरेक्ट करें (Interact with her newest posts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 5 दिन से ज्यादा पुराने पोस्ट पर कमेन्ट या लाइक न करें: उसके पुराने पोस्ट को देखने या उन पर कमेन्ट करना ऐसा लगेगा कि आप उसमें बहुत ज्यादा इंट्रेस्टेड हैं। इसका मतलब ये नहीं कि आप उसके बारे में जानने के लिए पुराने पोस्ट को चेक नहीं कर सकते हैं—केवल उन पुराने पोस्ट पर कमेन्ट न करें या उन पर इंटरेक्ट न करें। उससे बात करने के लिए उसके सबसे नए पोस्ट का ही इस्तेमाल करें। [४]
विधि 5
विधि 5 का 11:

कभी-कभी कमेन्ट करें (Comment occasionally)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके पोस्ट पर सबसे पहला कमेन्ट न करें या न ही उसके हर एक पोस्ट पर कमेन्ट करें: ऐसा करने से ऐसा लगेगा जैसे आप उस पर नजर रख रहे हैं और उसके कुछ पोस्ट करने का इंतज़ार कर रहे हैं। अपना कमेन्ट एड करने से पहले और भी कुछ लोगों के द्वारा कुछ पोस्ट करने का इंतज़ार करें। साथ ही, एक पोस्ट पर केवल एक ही कमेन्ट करें, नहीं तो कई सारे कमेंट्स आप पर से उसका ध्यान हटा सकते हैं। [५]
    • बहुत ज्यादा पॉपुलर पोस्ट पर कमेन्ट न करें, खासतौर से उन पर, जिन पर बेसिकली हर कोई "Congratulations" या "Happy Birthday" जैसा कमेन्ट कर रहा है।
    • यदि आप उसके हर एक सिंगल पोस्ट पर कमेन्ट करते हैं, तो उसे ऐसा लगेगा कि आप बहुत ज्यादा उत्सुक हैं या फिर आप ज्यादा कुछ नहीं करते हैं, हमेशा खाली बैठे रहते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 11:

अपने कमेन्ट में सही टोन यूज करें (Strike the right tone in your comments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप किसी गलत वजह से उसका ध्यान नहीं पाना चाहेंगे, इसलिए कमेंट्स में उसे करेक्ट करने की या फिर असहमति दिखाने की कोशिश न करें। इसकी बजाय, कुछ फनी या इंट्रेस्टिंग कमेन्ट की तलाश करें, जो आपके कमेन्ट को सबसे हटके दिखा सके। [६]
    • उदाहरण के लिए, यदि वो एक कॉन्सर्ट से ट्वीट करती है, तो आप ऐसा रिप्लाई कर सकते हैं, "काश मैं भी वहाँ होता! क्या उन्होने अपने सबसे नए एल्बम को प्ले किया? तीसरा ट्रेक बहुत अच्छा है।"
विधि 7
विधि 7 का 11:

अपनी प्रोफ़ाइल पर पॉज़िटिव कंटेन्ट शेयर करें (Share positive content on your profiles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे अलग या उत्साही इन्फोर्मेशन पोस्ट करें, ताकि उसे जो दिखे, वो उसे लाइक कर सके: बेशक, हर किसी का दिन ऐसा जाता है, जिसमें उनके मन में लाइफ के बारे में कोइक शिकायत रह जाती है, लेकिन ये निश्चित रूप से वो बात नहीं है, जो आप उसके साथ में अभी शेयर करना चाहेंगे। आप उसे दिखाना चाहते हैं कि आपकी पर्सनेलिटी बहुत मजेदार, और उत्साही है, ताकि वो आपकी ओर अट्रेक्ट हो जाए। जैसे, उदाहरण के लिए आप अपने जिम सेशन की अपडेट शेयर कर सकते हैं, एक अच्छे रेस्तरां में लंच डिटेल या फिर किसी नई मूवी शो के बारे में शेयर कर सकते हैं। [७]
    • उसके प्लेटफॉर्म को देखें और पता करें कि वो किस तरह के पोस्ट शेयर करती है और आप भी उसी तरह का कंटेन्ट शेयर करें। उदाहरण के लिए, यदि उसे फोटोग्राफी पसंद है, तो कुछ अच्छी ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटोज़ शेयर करें। ये उसके साथ में एक कनैक्शन बनाने में आपकी मदद कर सकता है।
    • ऐसे नेगेटिव पोस्ट, जिनमें आप स्मोक करते, ड्रिंक करते या फिर ऐसी चीजें करते दिखते हैं, जो उसे आप से दूर कर सकें, को न शेयर करें।
विधि 8
विधि 8 का 11:

उसके शेयर किए जाने योग्य कंटेन्ट को फिर से पोस्ट करें (Re-post her shareable content)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोट्स, मीम या फिर कॉल ऑफ एक्शन जैसे उसके शेयर किए जाने योग्य कंटेन्ट को देखें: जब आप उसके कंटेन्ट को शेयर करते हैं, तब उसे इसके बारे में डाइरैक्ट नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसका मतलब कि आप ऐसा करके तुरंत उसके विचार में आ जाएंगे। हो सकता है कि क्योंकि आपने उसके कंटेन्ट को शेयर किया है, इसलिए उसे आपके साथ में एक पॉज़िटिव जुड़ाव महसूस हो। हो सकता है कि वो आपको एक मैसेज भेज दे या फिर आपके री-पोस्ट पर एक कमेन्ट कर दे! [८]
    • एक बात का ख्याल रखें कि हर किसी के कंटेन्ट शेयर करने योग्य नहीं होते हैं। जैसे कि आप शायद उसकी पिक्चर्स को या फिर उसकी फीलिंग की एक अपडेट को री-पोस्ट नहीं कर पाएंगे।
विधि 9
विधि 9 का 11:

हर दिन अपनी स्टोरी पोस्ट करें (Post to your story every day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश प्लेटफॉर्म सबसे नए कंटेन्ट को प्रमोट करते हैं, तो वो निश्चित रूप से इसे देखेगी। यदि आप हमेशा अपनी स्टोरी पर शेयर करते हैं, तो आप लगातार उसके मन में बने रह पाएंगे। आप क्या पोस्ट करते हैं, इसके बारे में बहुत ज्यादा न सोचें—ये इस तरह का कुछ सिम्पल भी हो सकता है: [९]
    • कोई अच्छी डिश, जो आपने लंच में खाई है
    • आपके द्वारा अभी-अभी पूरा किए वर्कआउट की एक अपडेट
    • आपकी पसंद का एक कोट (quote)
    • ऐसी किसी जगह की एक फोटो, जहां आप जाना चाहते हैं
विधि 10
विधि 10 का 11:

यदि आपके म्यूचुअल फ्रेंड्स हैं, तो उनसे आपको टैग करने के लिए कहें (Ask people to tag you if you have mutual friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जो लोग उस लड़की को जानते हैं, उनके साथ में फोटो लें और उन्हें आपको टैग करने के लिए कहें: भले ही आप रियल लाइफ में उसके साथ फ्रेंड नहीं हैं, लेकिन जब उसके फ्रेंड्स के साथ में आपकी फोटो उसके प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगी, तब वो आपके चेहरे को एक नाम तो जरूर दे पाएगी। [१०]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप फ्रेंड्स के ग्रुप के साथ एक कॉन्सर्ट अटेण्ड करने गए थे, तो उन लोगों के साथ एक सेल्फी लें, जिन्हें वो जानती है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। उन्हें टैग करें और आपने जो अच्छा समय बिताया, उसके बारे में रिमार्क दें।
विधि 11
विधि 11 का 11:

उसे एक डाइरैक्ट मैसेज करें (Send her a direct message)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा कन्वर्जेशन स्टार्ट करें, जो आगे आपको डेट की ओर ले जाए: यदि आपको लगता है कि वो आपके बारे में जानती है और इंट्रेस्टेड है, तो उसे एक डाइरैक्ट मैसेज भेजें और उसके द्वारा पोस्ट की हुई किसी चीज पर या आपके बीच में कॉमन किसी चीज पर कमेन्ट करें। यदि वो आपको वापिस मैसेज करती है, तो आप इसे आगे बढ़ा सकते हैं। अगर ऐसा लगता है कि आप सही जा रहे हैं, तो आप उससे मिलने के बारे में भी सलाह दे सकते हैं। [११]
    • उदाहरण के लिए, उसे ऐसा एक मैसेज भेजें, "तुम्हारा आर्टवर्क बहुत अच्छा लगा। मुझे अच्छा लगा कि तुम अपने काम को करने के लिए फोटोग्राफी और पेंटिंग को कितनी अच्छी तरह इस्तेमाल करती हो।"
    • यदि वो रिप्लाई करती है और आप दोनों कुछ बार एक-दूसरे को मैसेज कर लेते हैं, तो ऐसे में आप ऐसा कह सकते हैं, "क्या तुम कभी मेरे साथ कॉफी पीने चलना पसंद करोगी?"

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?