PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

हेयर डाई और डेवलपर मिलाने का मतलब है की आपको एक बिलकुल नया हेयर कलर मिलने वाला है | ये सुनिश्चित करना की आपके पास उपयुक्त बाउल, मिक्स करने के लिए बर्तन, और ग्लव्स हैं, मिक्सिंग की प्रक्रिया को साफ़ सुथरा रखने के लिए बेहद ज़रूरी है | डाई और डेवलपर को मिलाते समय, सही अनुपात का ध्यान रखें और तब तक मिक्सचर को मिलाएँ जब तक वो महीन नहीं हो जाए | ये भी संभव है की आप 2 अलग रंगों को मिलाकर एक नए हेयर डाई शेड की खोज कर डालें!

विधि 1
विधि 1 का 2:

डाई और डेवलपर को मिक्स करनाr

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके लम्बे और रूखे बाल हैं तो हेयर डाई के दो बॉक्स खरीदें: कन्धों से लम्बे, या बेहद घने बालों के लिए आपको एक बॉक्स की मात्रा से ज़्यादा डाई की ज़रुरत होगी | दोनों ही बॉक्स को एक ही समय पर तैयार करें | [१]
    • ये हमेशा बेहतर रहता है की आपके पास अधिक हेयर डाई हो बजाय इसके की बालों को पूरी तरह से ढकने के लिए भी पर्याप्त मात्रा नहीं बचे |
    • आप डाई और डेवलपर अलग अलग बालों के स्पेशियालिटि उत्पाद के स्टोर्स से खरीद सकते हैं |
  2. डाई और डेवलपर को मिक्स करने के लिए ग्लास या प्लास्टिक का बाउल लाएं: यहीं पर आप अपने हेयर डाई उत्पादों को सुरक्षा से मिला पाएंगे | कभी भी मेटल का बाउल नहीं प्रयोग करें क्योंकि वो डाई को ऑक्सीडाईज़ कर देगा जिससे की आपके हेयर कलर में कोई भी बदलाव नहीं होगा | [२]
    • मेटल के बाउल से खतरनाक केमिकल रिएक्शंस भी हो सकती हैं |
    • अगर आप अपने बाल नियमित तौर पर डाई करते हैं, तो एक निर्धारित बाउल इसी काम के लिए रखना सर्वोत्तम है |
  3. जहाँ आप हेयर डाई को रखेंगे वहां पुरानी तौलिया या अख़बार रख लें: इससे सतह डाई से बची रहेगी | ये देख लें की आप आस पास से सब हटा चुके हैं ताकि सब कुछ साफ़ हो | अगर आप तौलिया इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसी तौलिया लें जो अगर ख़राब भी हो गयी तो भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी | [३]
    • एक गहरे रंग की तौलिया भी एक अच्छा विकल्प है अगर आपके पास पुरानी तौलिया या अख़बार नहीं है | ये उन सब दागों को छुपा लेगा जो डाई की वजह से लगेंगे |
  4. अगर आपने हेयर डाई का डब्बा ख़रीदा है तो हो सकता है उसके साथ ग्लव्स का जोड़ा दिया गया हो | डाई और डेवलपर को मिक्स करने से पहले ग्लव्स पहन लें, क्योंकि इससे आपकी त्वचा केमिकल्स से बची रहेगी | [४]
    • इससे आपकी त्वचा पर डाई के निशान नहीं लगेंगे |
    • अब आप अपने कन्धों पर पुरानी तौलिया लपेट सकते हैं ताकि हेयर डाई लगाते समय आपके कपड़े दागों से बचे रहे | आप कोई पुरानी टी शर्ट भी पहन सकते हैं |
  5. हेयर डाई और डेवलपर को 1:1 या 1:2 अनुपात में मिक्स करें: हेयर डाई और डेवलपर का अनुपात हेयर डाई के पैकेज के साथ आये निर्देशों में लिखा होगा | सही निर्देशों का पालन आपके बालों में डाई सही से लगने के लिए काफी अहम है | [५]
    • अगर आपने पैकेज्ड हेयर डाई का एक डब्बा ख़रीदा है, तो उसमें पहले से ही डाई और डेवलपर सही अनुपात में मौजूद होगा | लेकिन अगर आप डाई और डेवलपर अलग अलग खरीदते हैं, तो आपको उन्हें अलग अलग नापना पड़ेगा | ऐसे में स्केल्स का एक छोटा जोड़ा आपके काम आएगा |
  6. एक प्लास्टिक फोर्क की मदद से डाई और डेवलपर को मिक्स करें: उन्हें तब तक मिलाएँ जब तक की मिश्रण रंग और गठन में मुलायम नहीं हो जाए | आप इस नतीजे को पाने के लिए सिलिकॉन मिनी व्हिसक का प्रयोग भी कर सकते हैं | [६]
    • डाई और डेवलपर को मिक्स करने के लिए मेटल के बर्तनों का इस्तेमाल कभी नहीं करें |
    • ब्रश के प्रयोग से डाई और डेवलपर इकट्ठे हो सकते हैं, इसका मतलब ये है की अंत में उसका गठन समान या मुलायम नहीं होगा |
विधि 2
विधि 2 का 2:

कलर्स को मिलाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ही ब्रांड के दो कॉम्प्लिमेंटरी कलर्स को साथ मिलाने के लिए चुनें: कॉम्प्लिमेंटरी कलर्स साथ में अच्छे लगते हैं , मसलन लाल और भूरा शेड | कॉन्ट्रास्टिंग या विपरीत कलर्स कभी नहीं मिलाएँ जैसे, ब्लॉन्ड और काला |
    • आपको सिर्फ इसलिए कलर्स मिक्स करने की ज़रुरत है क्योंकि ये कलर वैसे बाजार में उपलब्ध नहीं है या आपको अपने पसंद का कलर बनाने का, मन कर रहा है | अगर आपको आसान विकल्प चाहिए, तो प्री मिक्स्ड शेड, जैसे रेड-ब्राउन, ब्राउन-रेड या ब्लू-ब्लैक का चुनाव करें |
    • कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स साथ में बहुत अजीब लगेंगे, जबकि एक जैसे शेड्स एक दूसरे की छवि को निखारेंगे |
    • दोनों कलर्स एक ही ब्रांड से होने चाहिए | इससे ये सुनिश्चित होगा की कलर्स सही से मिल जाएँ, क्योंकि दोनों के फ़ॉर्मूले एक जैसे होंगे | साथ ही साथ ये भी देख पाएंगे की डाई और डेवलपर का सही अनुपात प्रयोग हो रहा है |
    • आप जो भी कलर्स मिलायें, सही असर के लिए ज़रूरी है की उनका डेवलपिंग का समय एक ही हो | बॉक्स के पीछे लिखे निर्देशों को सही से पढ़ें और देखें क्या डेवलपिंग का समय एक है |
  2. जब आप मिक्स करने के लिए कलर्स चुन रहे हों, तो कलर फार्मूला के साथ लिखे अंक का ध्यान रखें | जितना ज़्यादा ये अंक उतना ही ये आपके बालों को लाइट कर पायेगा |
    • कोशिश करें की दोनों कलर्स 2-3 शेड के आसपास के हों: उदाहरण के तौर पर, आपके स्वाभाविक कलर से एक शेड हल्का और एक शेड गहरा उपयुक्त रहेगा | [७]
  3. ये ध्यान रहे की हर शेड की एक ही मात्रा प्रयोग की जा रही है | इससे ये सुनिश्चित होगा की आपके पूरे बालों में कलर समान ढंग से लग जायेगा |
    • दोनों कलर्स का 1:1 अनुपात में प्रयोग करने से का अर्थ है की अगर ज़रुरत हुई तो आप इस कलर को फिर बना सकते हैं, मसलन अगर आपको बाद में फिर से जड़ों को डाई करना है |
    • अगर आप अपनी डाइज को अलग अनुपात में मिश्रित करना चाहते हैं, तो उस फार्मूला को कहीं लिख लें ताकि उसका प्रयोग फिर से हो सके | ये तब खास कर उपयोगी है जब आप अपनी जड़ों को टच-अप करना चाहते हैं!
    • अगर आप एक पूरे डब्बे का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो स्केल्स का छोटा सेट लेकर शेड्स को नाप लें |
  4. पहले जिन दो डाइज को आपको मिक्स करना है उन्हें मिलाएँ, और उसके बाद डेवलपर डालें | दो शेड्स साथ में जोड़ने से हेयर डाई की मात्रा दुगनी हो जाएगी | इसका मतलब की आपको इसमें मिलाने के लिए डेवलपर की सही मात्रा नापनी होगी | [८]
    • उदाहरण के तौर पर अगर आपके हेयर डाई और डेवलपर का अनुपात 1:1 है, तो आपको डेवलपर की मात्रा को दुगना तिगुना करना होगा |
    • अगर आपने बॉक्स्ड हेयर डाई खरीदी है, तो आपका डेवलपर बॉक्स के साथ आया होगा | आपको इसे अलग से नहीं खरीदना होगा | प्रोडक्ट के लेबल पर देखें की क्या वो किट में शामिल है |
  5. डाई बॉक्स पर लिखे ब्रांड और कलर या नंबर के कॉम्बिनेशन को लिख लें | अगर भविष्य में आपको फिर बाल डाई करने हैं, या जड़ों को टच अप करना है तो ये जानकारी काम आएगी |
    • चाहे आप इस मिक्स्ड हेयर डाई के नतीजों से खुश नहीं हो, इस कॉम्बिनेशन को लिख लेने से आप उसे दोबारा दोहराने से बच जायेंगे |

चेतावनी

  • अगर हेयर डाई का मिश्रण कहीं गिरा है तो उसे तुरंत पुराने स्पंज या गीले कपड़े से पोंछ दें ताकि फर्नीचर या किसी सतह पर उसके दाग नहीं लग जाए |
  • हेयर डाई और डेवलपर को संभालते समय हमेशा प्रोटेक्टिव ग्लव्स पहनें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

डाई और डेवलपर को मिक्स करना

  • हेयर डाई
  • डेवलपर
  • ग्लास या प्लास्टिक बाउल
  • पुरानी तौलिया
  • लैटेक्स या प्लास्टिक ग्लव्स
  • स्केल्स
  • प्लास्टिक फोर्क या सिलिकॉन मिनी व्हिसक(silicone mini whisk)

Combining Colors

  • हेयर डाइज
  • डेवलपर
  • स्केल्स
  • पेन
  • पेपर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?