आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको आपके ब्राउज़र के होम पेज (home page) को बदलना सिखाएगी। ऐसा आप गूगल क्रोम (Google Chrome), माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge), इन्टरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) और सफारी (Safari) के डेस्कटॉप वर्जन के लिए, साथ में क्रोम के एंड्राइड वर्जन और फ़ायरफ़ॉक्स (Firefox) के मोबाइल वर्जन के लिए कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 7:

डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम (Google Chrome on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लिक करें: ये गूगल क्रोम विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  2. क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेनू के नीचे की तरफ देखेंगे।
  3. क्लिक करें: ये "Appearance" हैडिंग के नजदीक होगा। ऐसा करने से क्रोम URL बार के बाएँ तरफ एक घर के आकार का आइकॉन दिखने लग जाएगा।
    • अगर Show home button के दाएँ तरफ मौजूद स्विच नीला है, तो आपका ब्राउज़र पहले ही होम बटन को दिखा रहा है।
  4. आपके पास "Show home button" हैडिंग के नीचे दो ऑप्शन होंगे:
    • New Tab page — होम बटन क्लिक करने से एक खाली टैब ओपन हो जाएगा, जो आमतौर पर आपकी अभी हाल में ही विजिट की गई साइट्स को दिखाता है।
    • Enter custom URL — अपने ब्राउज़र के होम पेज की तरह सेट करने के लिए, एक वैबसाइट एड्रेस (जैसे, "www.google.com") एंटर करें। यहाँ पर पहले से ही एक यूआरएल भी मौजूद हो सकता है, जिस मामले में आपको पहले उसे डिलीट करने की जरूरत होगी। ये ऑप्शन शायद एक खाली लाइन भी हो सकता है।
  5. अगर आपने "Enter custom URL" (या ब्लैंक लाइन या मौजूदा URL) ऑप्शन के सामने के बॉक्स को चेक किया है, तो उस वैबसाइट के एड्रेस को टाइप करें, जिसे आप आपके होम पेज की तरह यूज करना चाहते हैं, फिर Enter दबाएँ। ऐसा करने से आपकी मनचाही साइट आपके गूगल क्रोम के होम पेज की तरह सेट हो जाएगी।
    • अगर आपने New Tab page ऑप्शन को चेक किया है, तो इस स्टेप को स्किप कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 7:

एंड्राइड पर गूगल क्रोम (Google Chrome on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैप करें: ये गूगल क्रोम विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  2. टैप करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू के नीचे की तरफ होता है।
  3. टैप करें: ये आपको सेटिंग्स के "Basics" ग्रुप में सबसे नीचे दिखाई देना चाहिए।
  4. ये नीला हो जाएगा। ऐसा करना आपके क्रोम ब्राउज़र में होम पेज फीचर को एनेबल कर देगा।
    • अगर ये स्विच पहले से नीला है, क्रोम एक होम बटन यूज कर रहा है।
  5. टैप करें: ये ऑप्शन पेज के टॉप पर On स्विच के नीचे रहता है।
  6. ये पेज में सबसे ऊपर होता है।
    • अगर आपको यहाँ पर URL नहीं दिखती है, तो फिर टेक्स्ट फील्ड को टैप करें।
  7. ज़्यादातर मामले में, ये "www.[website].com" फ़ारमैट में होगा, हालांकि, आपको आपकी मनचाही साइट को चेक करके ये सुनिश्चित करना होगा कि ये ".net" या ".org" पर खत्म नहीं होती है।
    • जैसे: फेसबुक को अपने होमपेज की तरह सेट करने के लिए, आप "www.facebook.com" एंटर करेंगे।
  8. टैप करें: ये आपकी एंटर की हुई साइट को आपके क्रोम होम पेज की तरह सेट कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 7:

डेस्कटॉप पर फायरफॉक्स (Firefox on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक नीले ग्लोब की तरह दिखता है, जिसके चारों ओर एक ऑरेंज फॉक्स लिपटी होती है।
  2. क्लिक करें: ये फायरफॉक्स विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आता है।
  3. क्लिक करें: ये बटन ड्रॉप-डाउन मेनू के बीच में होती है।
    • मैक पर, आप यहाँ पर Preferences क्लिक करेंगे।
  4. टैब क्लिक करें: ये Options पेज के ऊपरी बाएँ तरफ होता है।
  5. ये ऑप्शन पेज के टॉप पर रहता है। ऐसा करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आता है।
  6. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। एक नया बॉक्स सामने आ जाएगा।
    • अगर आप केवल एक खाली पेज को अपने ब्राउज़र के होम पेज की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Blank page क्लिक करें और इस बाकी के तरीके को छोड़ दें।
  7. ये "Custom URLs..." ड्रॉप-डाउन बॉक्स के नीचे होता है।
  8. आप जिस भी वैबसाइट को अपने फायरफॉक्स के होम पेज की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे टाइप करें, फिर Enter दबाएँ। ऐसा करने से आपकी सेटिंग्स सेव हो जाएंगी।
    • आप पेज के ऊपरी बाएँ तरफ मौजूद घर के आकार की "Home" बटन को क्लिक करके Settings पेज से सीधे आपके होम पेज पर जा सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 7:

मोबाइल पर फायरफॉक्स (Firefox on Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक नीला ग्लोब आइकॉन है, जिसके चारों ओर एक ऑरेंज फॉक्स लिपटी होती है।
  2. (iPhone) या (Android) टैप करें: ये या तो स्क्रीन में सबसे नीचे (iPhone) होता है या फिर स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में (Android) होता है।
  3. टैप करें: ये ऑप्शन पॉप-आउट मेनू में सबसे नीचे (iPhone) होता है या ड्रॉप-डाउन मेनू (Android) में सबसे नीचे होता है।
  4. टैप करें: ये सेटिंग्स के "General" ग्रुप में होता है।
    • एंड्राइड पर, General टैब पर टैप करें, फिर पेज में सबसे ऊपर Home को टैप करें।
  5. ये पेज में सबसे ऊपर होता है। आपको कीबोर्ड सामने आया दिखना चाहिए।
    • एंड्राइड पर, Set a Homepage टैप करें, फिर Custom टैप करें।
  6. ये टेक्स्ट फील्ड पेज में सबसे ऊपर होता है। अगर होम पेज पहले से सेट है, ये फील्ड मौजूदा होम पेज का एड्रेस होगी।
    • एंड्राइड पर इस स्टेप को छोड़ दें।
  7. ज़्यादातर मामले में, ये "www.[website].com" फ़ारमैट में होगा, हालांकि, आपको आपकी मनचाही साइट को चेक करके ये सुनिश्चित करना होगा कि ये ".net" या ".org" पर खत्म नहीं होती है। ऐसा करने से साइट आपके फ़ायरफ़ॉक्स के होम पेज की तरह सेट हो जाएगी।
    • जैसे, ट्विटर को अपने होम पेज की तरह सेट करने के लिए आप "www.twitter.com" टाइप करेंगे।
    • एंड्राइड पर, आप आपके किए बदलावों को सेव करने के लिए OK पर टैप करेंगे।
विधि 5
विधि 5 का 7:

माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक गहरे नीले रंग का एप होता है, जिस पर सफेद "e" होता है।
  2. क्लिक करें: ये ऑप्शन ब्राउज़र विंडो में ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  3. क्लिक करें: इसे आप ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे पाएंगे।
  4. ये सेटिंग्स मेनू में सबसे नीचे होता है।
  5. ये ऑप्शन Advanced Settings मेनू में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करने से URL बार के बाएँ तरफ एक घर के आकार का आइकॉन दिखाई देने लग जाता है।
    • अगर यहाँ पर मौजूद स्विच के सामने "On" लिखा है, तो होम बटन पहले से ही एनेबल है।
  6. संभावना है कि इस पर "Start page" लिखा होगा। इन दिए हुए ऑप्शन के साथ एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा:
    • Start page — विंडोज स्टार्ट पेज ओपन करता है, जो आपकी लोकेशन और एप के इस्तेमाल के आधार पर कस्टमाइज होता है।
    • New tab page — एक खाली टैब ओपन करता है।
    • A specific page — आपके द्वारा बताए गए वेब पेज के URL को ओपन करता है।
  7. अगर आप A specific page क्लिक करते हैं, तो आपको आपके मनचाहे URL (जैसे, "www.google.com") को भी "Enter a URL" बॉक्स में टाइप करना होगा और फिर Enter दबाना होगा। ऐसा करने से आपके बदलाव सेव हो जाते हैं और आपका मनचाहा विकल्प होम पेज की तरह सेट हो जाता है।
विधि 6
विधि 6 का 7:

इन्टरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एप एक हल्के नीले "e" आइकॉन की तरह दिखता है, जिस पर एक गोल्ड बैंड बना होता है।
  2. ये इन्टरनेट एक्सप्लोरर विंडो के ऊपरी बाएँ कोने में होता है।
  3. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे रहता है।
  4. आप ऐसा Internet Options विंडो में सबसे ऊपर मौजूद "Home page" हैडिंग के नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में करेंगे।
    • ज़्यादातर साइट "www.[website].com" फ़ारमैट में रहेंगीं, हालांकि, आपको आपकी मनचाही साइट को चेक करके ये सुनिश्चित करना होगा कि ये ".net" या ".org" पर खत्म नहीं होती है।
    • अगर आप एक खाली पेज को अपने होम पेज की तरह चुनना चाहते हैं, तो Use new tab क्लिक करें। आप चाहें तो आपके कंप्यूटर मेनूफेक्चरर की वैबसाइट को यूज करने के लिए Use default भी क्लिक कर सकते हैं।
  5. क्लिक करें, फिर OK क्लिक करें: ऐसा करने से आपके किए बदलाव सेव हो जाएंगे और ये इन्टरनेट एक्सप्लोरर पर अप्लाई हो जाएंगे।
विधि 7
विधि 7 का 7:

सफारी (Safari)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक नीला कम्पास आइकॉन है, जो संभावित रूप से आपके मैक के डॉक में मिल जाएगा।
  2. क्लिक करें: ये मेनू आइटम स्क्रीन के ऊपरी बाएँ तरफ होता है। इसे क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आता है।
  3. क्लिक करें: इस विकल्प को आप ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे पाएंगे।
  4. टैब क्लिक करें: ये Preferences विंडो के टॉप लेफ्ट कोने में होता है।
  5. ये फील्ड विंडो में सबसे ऊपर होता है।
    • ज़्यादातर साइट "www.[website].com" फ़ारमैट में रहेंगीं, हालांकि, आपको आपकी मनचाही साइट को चेक करके ये सुनिश्चित करना होगा कि ये ".net" या ".org" पर खत्म नहीं होती है।
    • अगर इस फील्ड में पहले से एक यूआरएल है, तो आपके मनचाहे एड्रेस को टाइप करने से पहले उसे डिलीट कर दें।
  6. ये आपके सफारी होम पेज को आपके द्वारा एंटर की गई साइट पर सेव कर देगा।

सलाह

  • डेस्कटॉप ब्राउज़र पर आप किसी पेज को आपके होम पेज की तरह सेट करने के लिए पेज के यूआरएल आइकॉन को क्लिक और ड्रैग करके होम पेज बटन पर ले जा सकते हैं।

चेतावनी

  • आप सफारी के मोबाइल वर्जन के लिए या क्रोम के iOS वर्जन के लिए होम पेज सेट नहीं कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?