आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

80 के दशक का समय अभी तक के फैशन का सर्वाधिक यादगार दशक था-उस समय चलने वाले लैग वार्मर्स, उठे हुये शोल्डर पैड्स वाले ड्रेस और एसिड वॉश टाइट जींस और नियान के ड्रेसेस को कौन भूल सकता है? यदि आप भी 80 के दशक में चलने वाले फैशन के दीवाने हैं और उस समय के "फेम" (Fame) और "फ्लेशडांस" (Flashdance) मेडोना (Madonna) और जॉर्ज माइकल (George Michael), ब्रैट पैक (Brat Pack) और ब्रेकफास्ट क्लब (Breakfast Club) के दिनों से वापिस जुड़ना चाहते हैं, तो नीचे दिये स्टेप 1 को देखें और बस शुरू हो जायें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

महिलाओं के लिए 80 के दशक वाला लुक

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1980 के दशक के समय चलने वाले जैकेट, ब्लाउज या ड्रेस बिना शोल्डर पैड्स के नहीं चलते थे, इसलिए आपको शोल्डर पैड्स के बिना ये कपड़े मिलना तो लगभग असंभव है-भले ही आप फिर अपनी किसी भी ड्रेस में शोल्डर पर लेयर्स लगा कर पहन सकती हैं! शोल्डर पैड्स वाले कपड़े पहनने से आपको कंधों पर एक सीधा, तना हुआ बॉक्सी शेप मिलेगा, ऐसे कपड़े आप अपने काम के समय या शाम के किसी कार्यक्रम में पहनेंगी तो आपको 80 के दशक का वास्तविक लुक मिलेगा | [१]
  2. 80 के दशक में बड़े साइज के टॉप्स बहुत ज्यादा चलन में थे | इसलिए आप भी शोल्डर से उतरी हुयी एक बड़े साइज की स्वेटशर्ट, या बड़ी टी-शर्ट को लेगिंग के साथ पहनें, या ब्राइट कलर के स्वेटर को पहनें और उसके ऊपर एक रंगीन बैल्ट लगाएँ | आपको बड़े साइज के टॉप्स बड़ी आसानी से मिल जाएंगे | आपको बस अपने साइज से काफी बड़ा साइज खरीदना होगा, या फिर पुरुषों के सेक्शन से भी खरीद सकती हैं | [२]
    • यदि आप 80 के दशक का अच्छा, रंगीन बैल्ट ढूंढने में ज्यादा मुश्किल हो रही हो, तो आप खुद घर पर एक बैल्ट बनायें |
  3. 80 के दशक में चलने वाले फैशन में स्टिरअप पैंट्स का फैशन सबसे खराब था | ये पैंट्स आमतौर पर स्ट्रेची फेब्रिक से बने होते थे, और इन पैंट्स में पंजों के नीचे तरफ इलास्टिक लगी होती थी जिससे ये पैंट्स को नीचे की ओर खीचे रखती थी और एक त्रिकोण का शेप बनाती थी, जो अच्छा नहीं लगता था | लेकिन यदि आप 80 के दशक का फैशन पाना चाहती हैं तो आप इन्हें आजमा सकती हैं |
  4. 80 के दशक में मिनी स्कर्ट का फैशन बहुत प्रचलित हो गया था और फिर कभी गया ही नहीं | आप भी एक स्किन टाइट स्कर्ट चुनें, जो डेनिम, पीवीसी (PVC) और कॉटन के कपड़े से बनी हो और उसके साथ बड़े साइज का टॉप जो शोल्डर से उतरा हो पहनें, या फिर शोल्डर से नीचे वाली बड़े साइज की टी-शर्ट पहनें (जिसे स्कर्ट के अंदर खोंस लें) और 80 के दशक का असली लुक पाने के लिए लेगवार्मर्स पहनें |
  5. जैली शूज 80 के दशक में बहुत चलते थे | यह शूज पीवीसी से बनें होते थे और ये कई प्रकार और कलर्स में उपलब्ध होते थे (कुछ में तो ग्लिटर लगी भी आती थी), तो 80 के दशक के किसी भी पहनावे के साथ यह एकदम मैच हो जाते थे | यह शूज सस्ते और सुंदर होते थे, और आज भी इनका फैशन चल रहा है, तो आपको ऐसे शूज ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा | [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

पुरुषों के लिए 80 के दशक का लुक

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 80 के दशक में एसिड वॉश जींस, लड़के और लड़कियाँ दोनों के लिए ही प्रचलन में ख़ासी पसंद की जाती थीं | आप इस प्रकार की जींस को आसानी से खरीद सकते हैं, यह हल्के से ब्लीच के धब्बे वाली, कटी-फटी, और छेदों वाली होती है, या फिर आप ऐसी एसिड वॉश जींस घर पर भी बना सकते हैं, जो आपको काफी सस्ती पड़ेगी | यदि आप हाइ-वेस्ट वाली जींस या टाइट जींस लें तो यह आपको 80 के दशक वाले लुक के ज्यादा करीब दिखाएगी |
  2. पेराशूट पैंट्स उसी कपड़े से बने होते थे जिससे पेराशूट बनाये जाते हैं, ये टाइट, चिपके हुये, और बहुत चलने वाले पैंट्स होते थे | यह पैंट्स बहुत सारे कलर्स में आते थे और उन्हें लुभावना बनाने के लिए बहुत सारी जिप लगी होती थीं | 80 के दशक में यह पैंट्स अधिकतर लड़कों के पास होते ही थे | पर अभी कुछ समय से ये फैशन में नहीं चल रहे हैं, इसलिए आपको इन्हें खरीदने के लिए उन शॉप पर जाना होगा जहाँ इस तरह के कपड़े खासतौर पर मिलते हैं या फिर आप इन्हें इबे (eBay) से खरीद सकते हैं | [४]
  3. 80 के दशक में किसी विशिष्ट ग्रुप जैसे "इन-क्राउड" के लोग "मेंबर्स ओनली" ब्रांड की जैकेट पहनते थे | यह जैकेट असली ब्रांड की ही पहनी जाती थीं, लोग नकली कंपनी की जैकेट नहीं पहनते थे | यह बहुत-सी स्टाइल में आती थीं पर इसमें जो सबसे ज्यादा पापुलर स्टाइल थी उसकी विशेषता यह थी, कि यह बाहरी तरफ से पॉलिएस्टर या कॉटन की होती थी और नाइलोन की लाइन वाली और आस्तीन और कमर पर इलास्टिक लगी होती थी | यह स्टाइल अभी भी प्रचलन में है, लेकिन यदि आपको 80 के दशक वाली वास्तविक और प्रचलित शैली की जैकेट चाहिए, तो आप खासकर "मेंबर्स ओनली" ब्रांड की जैकेट अपने शहर की उचित मूल्य की दुकान से खरीदें या इसे ऑनलाइन खरीदें |
  4. कोणीय प्रिंट्स और पैटर्न वाले अच्छे और अलग डिजाइन के स्वेटर्स उस समय के लड़के ज्यादा कैजुअल लुक के लिए पहनते थे | आप भी ऐसा स्वेटर पहनें जो थोड़ी मोटी हो और बॉक्सी लुक दे, और इसे आप लाइट कलर के हाइ-वेस्ट जींस के साथ पहनें और साथ में चमचमाते सफ़ेद रंग के स्नीकर्स पहनें |
  5. 80 के दशक में कॉलेज के लड़के सबसे अलग और प्रभावशाली दिखने के लिए इस क्लासी स्टाइल को खासा पसंद करते थे | इसमें एसिड वॉश जींस और नियान के कपड़े कम पहने जाते थे, और पोलो शर्ट, मैचिंग की पेंट के साथ नुकीले लोफ़र्स ज्यादा पहनें जाते थे | आप भी 80 के दशक वाले स्मार्ट लुक के लिए अपने शर्ट की कॉलर को खोल कर पहनें और उसके ऊपर लाइट कलर का स्वेटर कंधों पर लटका लें | [५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

80 के दशक का हेयरस्टायल, मेकअप और एसेसरीज आज़मायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 80 के दशक में सभी के बाल लंबे, बड़े और वॉल्यूम वाले सुंदर बाल होते थे | यदि आप भी 80 के दशक वाले असली लुक को पाना चाहती हैं तो सैलून में जाकर बालों को पर्म करवाएँ, या फिर बालों में वॉल्यूम लाने के लिए ब्लो ड्राइंग और टीजिंग करें और बहुत सारा हेयरस्प्रे कर के बालों में वॉल्यूम लाएँ |
  2. 80 के दशक में लड़के और लड़कियाँ दोनों ही बड़े-बड़े इयरिंग्स पहनते थे-और यह जितने "ज्यादा बड़े हों उतना अच्छा" होता था | इसलिए आप भी अपने लिए फेदर वाले, बड़े क्रॉस वाले या बड़े-बड़े हूप्स (hoops) जो आपके शोल्डर्स तक पहुँच जाएँ, ऐसे इयरिंग्स चुनें |
  3. 80 के दशक में फिंगरलैस ग्लव्ज बहुत ज्यादा प्रचलन में थे, यह खासतौर पर मेडोना के अद्भुत और रॉक फैशन के कारण प्रसिद्ध हुये थे | इसमें लेस और लेदर के बने ग्लव्ज काफी पापुलर हुये, लेकिन आप किसी भी फेब्रिक से बने ग्लव्ज ले सकती हैं | आपको स्टोर पर ग्लव्ज खोजने की जरूरत नहीं है, आप अपने साधारण ग्लव्ज के फिंगर्स पार्ट को काट कर भी 80 के दशक जैसे ग्लव्ज तैयार कर सकती हैं |
  4. ऊनी और लाइट कलर के लेग वार्मर्स, 1980 के दशक की "फेम" कास्ट से बहुत ज्यादा मिलते-जुलते हैं | 80 के दशक के फंकी स्टायल को पाने के लिए इन्हें वर्कआउट वाले कपड़ों के साथ पहनें या फिर अपने पसंदीदा हील्स और मिनीस्कर्ट के साथ पहनें |
  5. 80 के दशक की बहुत-सी महिलाएं, जब मेकअप की बात आती है तो वे "नेचुरल लुक" पाने के लिए मेकअप नहीं करती थीं | उस समय की महिलाएं अपने फेस पर ढेर सारा पिंक ब्लशर लगाती थीं और ब्राइट ब्लू और ग्रीन कलर का आइशेडो आइब्रो तक लगाती थीं | आप भी अपनी आँखों को सुंदर दिखाने के लिए पलकों पर ब्लू मस्कारा लगाएँ और आइलाइनर लगाएँ | उसके बाद ब्लू या रेड लिपस्टिक और फ़्रोस्टी पिंक लिपग्लॉस लगाएँ इससे लगेगा कि जैसे आप 80 के समय से ही चली आ रही हैं |

सलाह

  • उस समय के कुछ पापुलर स्टायल में टाइट पैंट, रिप्ड जींस, डार्क कलर के पैंट या कलर्ड जींस शामिल हैं |
  • अपने बालों की हेयरस्टायल 80 के दशक जैसी बनाने के लिए आप बालों में उल्टी तरफ से मांग निकालें, फिर बालों को कर्लिंग आइरन (curling iron) से कर्ल कर लें, और उनमें बहुत सारा हेयरस्प्रे कर लें | उसके बाद बालों को टीज (teas) करना शुरू करें | बालों को नीचे से टीज करते हुये रूट तक आयें, उसके बाद बालों की हर लेयर्स को टीज करते हुये टॉप लेयर तक टीज करें और पूरा होने पर फिर से हेयरस्प्रे कर लें |
  • टी-शर्ट को काट लें जिससे वह शोल्डर्स से खिसकी हुयी रहेगी | क्लासिक फ्लेशडांस लुक के लिए, ढीले कपड़ों के साथ लेगिंग्स पहनें |
  • प्लेसूट (playsuit) पहनें--यह सूट सभी के पास होते थे और इनमें अलग-अलग शेप और स्टायल आती हैं |
  • आरामदायक कपड़े जैसे प्लेसूट, बैगीजींस या स्पोर्ट वाले ड्रेसेस के साथ बमबैग (bumbag) लें |
  • 80 के दशक के लुक को पूरा करने के लिए वाइजर्स या नकाब, कैप पहनना बहुत अच्छा आइडिया है |
  • लोग 80 के दशक में ब्राइट कलर के कपड़ों के लिए बहुत दीवाने थे | आप इन्हें लोकल शॉप से खरीद सकते हैं | आप वहाँ से नियान, ब्लैक या कुछ प्लेन वेकी (plain wacky) कपड़े चुनें और उसके साथ कनवर्स (converse) पहनें और फिर आपना 80 के समय वाला पूरा लुक बनायें |
  • "वर्कआउट" के लिए बढ़िया नियान के कपड़े पहनें |

इसमें लेग वार्मर्स, स्पोर्ट्स ब्रा, बेगी टॉप, छोटे शॉर्ट्स और टाइट लेगिंग्स और स्क्रंचीज जैसी चीजें शामिल हैं, और नियान को न भूलें |

  • अपने बालों की साइड पोनीटेल बनायें, और उसमें स्क्रंचीज लगाना न भूलें |

चेतावनी

  • यह सब करने में आप बिल्कुल पागल ही न हो जाएँ, यह अलग लुक सिर्फ मौज मस्ती के लिए है |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हेयरस्प्रे
  • टीजिंग कोम्ब
  • 80 के दशक के कपड़े
  • कनवर्स
  • ब्राइट मेकअप
  • लिपस्टिक या लिपग्लॉस

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?