आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी Bumble प्रोफ़ाइल पर आपका नाम गलत है या आप इसे किसी नकली नाम से बदलना चाहते हैं? अच्छी बात ये है कि ये एक ऐसी आसान चीज है, जिसे आप चेंज कर सकते हैं! ये विकिहाउ गाइड आपको फेसबुक के साथ या फेसबुक के बिना, दोनों तरीकों से Bumble पर अपना नाम चेंज करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फेसबुक यूज करके अपना नाम चेंज करना (Changing Your Name Using Facebook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने Bumble पर साइन इन करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया था, तो आपकी पर्सनल इन्फोर्मेशन आपकी फेसबुक प्रोफ़ाइल के साथ लिंक होगी। Bumble पर अपना नाम चेंज करने के लिए, आपको फेसबुक पर अपना नाम बदलना होगा।
  2. टेप करें: ये तीन-लाइन वाला मेनू आइकॉन आपके फोन पर स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है।
    • अगर आप कंप्यूटर यूज कर रहे हैं, तो ऊपरी दाएँ कोने में क्लिक करें।
  3. टेप करें: मोबाइल डिवाइस पर या कंप्यूटर पर, Settings & Privacy मेनू में सबसे नीचे मौजूद गियर आइकॉन के सामने होता है।
  4. टेप करें: फिर से, ये भी गियर आइकॉन के सामने होता है।
  5. (केवल Android और iOS पर ) टेप करें: अगर आप कंप्यूटर यूज कर रहे हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  6. टेप करें: आपका ओरिजिनल नाम यहाँ पर दिया गया होगा।
  7. सुनिश्चित करें कि आपका नया नाम फेसबुक पर इस्तेमाल करने के लिए उचित है और फेसबुक के रूल्स के अनुसार है। जैसे, आप ऐसा कोई नाम नहीं यूज कर सकते हैं, जो Facebook's Community Standards (जैसे कि नस्लीय गाली या अपमानजनक शब्द) का विरोध करता है।
    • अगर आप फेसबुक पर इस्तेमाल होने वाले नेम स्टैंडर्ड के बारे में और अधिक पढ़ना चाहते हैं, तो आप यहाँ से पढ़ सकते हैं।
  8. फेसबुक पर आपके नाम को 60 दिन के अंदर चेंज हो जाना चाहिए, फिर Bumble आपके नए नेम को दिखाने के लिए अपडेट होगा।
    • आप फेसबुक पर अपने नाम को केवल 60 दिन में एक बार बदल सकते हैं। [१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

फेसबुक के बिना अपना नाम बदलना (Changing Your Name Without Facebook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Bumble पर इस कांटैक्ट फॉर्म पर जाएँ: अगर आपने Bumble पर साइन इन करने के लिए (फेसबुक के बजाय) अपने फोन नंबर का इस्तेमाल किया था, तो हो सकता है कि अपने Bumble अकाउंट को सेटअप करते समय आपने गलत इन्फोर्मेशन एंटर कर दी हो। लेकिन Bumble पर अपने नाम को खुद से चेंज करने या सुधारने का कोई तरीका नहीं उपलब्ध है। [२]
    • अपना नाम एंटर करें, एक ईमेल एड्रेस एंटर करें, जिस पर वो आप से कांटैक्ट कर सकें और सिलेक्ट करें कि आप Bumble Date, Bumble BFF, या Bumble Bizz में से क्या यूज कर रहे हैं, साथ में आप कौन से प्लेटफॉर्म (Android या iOS) का इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • Ask a general question चुनने के लिए क्लिक करें और फिर आप Step 2 में नेम चेंज करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी रिक्वेस्ट की एक इमेज भी एड कर सकते हैं। नेम चेंज से पहले आपको वेरिफ़ाई करना होगा कि आप ही इस प्रोफ़ाइल के ऑनर हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?