आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो Bumble पर आप किसी से मैच हुए हैं—अच्छी बात है! लेकिन अब आगे क्या करेंगे? यदि आपके पास First Move अधिकार है, तो आपको उस व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर मैसेज भेजना होगा, नहीं तो मैच एक्सपायर हो जाएगा। ये विकिहाउ गाइड आपको अपने Bumble मैच तक पहुँचने का तरीका और एक अच्छी पहली बातचीत शुरू करने के लिए आप क्या कह सकते हैं, बताएगी।

विधि 1
विधि 1 का 5:

Bumble पर पहला मैसेज कौन भेज सकता है (Who can send the first message on Bumble?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले मैसेज भेजने के लिए आपके पास First Move अधिकार होना चाहिए: आमतौर पर, Bumble पर केवल महिलाएं पहला मैसेज भेज सकती हैं। लेकिन ये इससे भी थोड़ा ज्यादा मुश्किल है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप Bumble पर क्या कर रहे हैं:
    • Dating मोड: केवल महिलाएं और नॉन-बाइनरी (non-binary) लोग ही अलग जेंडर के लोगों के साथ बात शुरू कर सकते हैं। यदि दो पुरुष (या एक समान जेंडर के दो लोग) मैच होते हैं, तो उनमें से कोई भी कन्वर्जेशन शुरू कर सकता है। [१]
    • BFF मोड: BFF मोड केवल एक समान जेंडर के लोगों को ही डिस्प्ले करता है, तो उनमें से कोई भी एक-दूसरे को पहले मैसेज कर सकता है।
    • Bizz मोड: जेंडर रूल ठीक Dating Mode के जैसे ही होते हैं, लेकिन किसी मैच को मैसेज करने के लिए केवल 24 घंटे का समय होने की बजाय, आपके पास में कन्वर्जेशन शुरू करने के लिए 7 दिन का समय रहता है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

किसी के साथ मैच कैसे होते हैं? (How do I match with someone?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उस पर दाएँ तरफ स्वाइप करें: अगर वो भी आपके लिए स्वाइप राइट करते हैं, तो आप उनसे बात कर पाएंगे! जिस व्यक्ति से आप मैच होते हैं, उसके साथ बात शुरू करने के लिए आपके पास 24 घंटे का समय रहता है (बशर्ते आप Bizz मोड में नहीं हैं—फिर आपके पास 7 दिन का समय होगा)। इस समय पर, सामने वाले व्यक्ति के पास जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय रहेगा। जब वो जवाब दे देता है, फिर आप एक ऑफिशियल मैच बन जाते हैं और इसके बाद से टाइम लिमिट आप पर लागू नहीं होगी। [२]
विधि 3
विधि 3 का 5:

मेरे पास First Move अधिकार है, तो मैं कैसे मैसेज सेंड करूँ?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मैच को देखने के लिए चैट बबल आइकॉन को टेप करें: आप जिन भी लोगों के साथ मैच होते हैं, वो Conversations पेज में सबसे ऊपर दिखाई देंगे। उनकी फोटो एक पीले सर्कल से घिरी हुई रहेंगी।
    • अगर आपको उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल फोटो के चारों ओर एक ग्रीन सर्कल दिखाई देता है, तो वो व्यक्ति एक "Beeline" मैच है, जिसका मतलब कि उन्होने आपके लिए राइट स्वाइप किया है, लेकिन आपने उनके लिए राइट स्वाइप नहीं किया है। Beeline मैच केवल Premium सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।
  2. आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, उस पर टेप करें: अगर आप 24 घंटे की टाइमफ्रेम के अंदर हैं (या फिर Bizz मोड के लिए 7 दिन), तो आप अपना पहला मैसेज सेंड कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

कन्वर्जेशन में जान डालने के लिए क्या करें? (What could I say to spark a conversation?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप उस व्यक्ति के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं, तो ऐसे में बात करने के लिए टॉपिक निकालना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से सवाल बातचीत की शुरुआत करने का अच्छा जरिया होते हैं। उनकी प्रोफ़ाइल के बारे में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से आपका मन उन्हें राइट स्वाइप करने का हुआ? क्या आपके बीच में कुछ भी कॉमन है? अगर हाँ, तो ऐसे एक सवाल के बारे में सोचें, जो आप उनसे उस टॉपिक के बारे में पूछ सकते हैं। जब आप सवाल पूछते हैं, तब उम्मीद है कि आपको उसके लिए जवाब मिलेगा।
    • अगर आप दोनों को हाइकिंग और/या बाहर रहना पसंद है, तो उनसे उनकी पसंदीदा लोकल हाइक्स के बारे में पूछें।
    • क्या उन्होने ऐसे किसी बैंड या टीवी शो के बारे में बात की है, जो आप दोनों को पसंद हैं? उनसे पूछें कि लेटेस्ट एल्बम या एपिसोड के बारे में उनके क्या विचार हैं या वो आपको देखने के लिए या सुनने के लिए क्या रिकमेंड करेंगे।
    • क्या वो एक स्टूडेंट है? अगर उन्होने अपने बायो में अपनी पढ़ाई के बारे में कुछ नहीं लिखा है, तो उनसे पूछें! आप उनसे उनके प्रोग्राम के बारे में उनके विचार और वो किन क्लास को कर रहे हैं, के बारे में भी पूछ सकते हैं।
    • अगर आपको कुछ भी कॉमन नहीं मिल रहा है, तो आपके बीच में एक चीज तो है, जो अभी भी कॉमन है—वो है आप दोनों का Bumble पर होना! उनसे पूछें कि वो कौन सी सबसे बेकार लाइन या बात है, जो उन्हें सुनने को मिली है, फिर चाहे वो किसी अजीब व्यक्ति से मिले हैं या फिर उन्हें किस की तलाश है।
    • हाँ या न में जवाब वाले या एक शब्द में जवाब मिलने वाले सवाल पूछने से बचने की कोशिश करें, क्योंकि ये बातचीत को रोक सकते हैं।
  2. आपके सवाल पूछने के बाद भी हो सकता है कि आपके पास में बात करने के लिए कुछ न रह जाए। ऐसे में बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए अगर कोई चीज मदद कर सकती है, तो वो है उनकी फोटो के बारे में बात करना।
    • पालतू जानवर (Pets): एक बात तो पक्की है, सभी लोग उनके पैट्स के बारे में बात करना पसंद करते हैं। क्या उन्होने कभी उनके डॉग या कैट के बारे में फोटो बगैरह शेयर की है? उन्हें बताएं कि उनका पैट कितना क्यूट है या आपको इस तरह के एनिमल कितने पसंद हैं। उनसे उनके डॉग की उम्र पूछें या उनके पास कितने पैट हैं, पूछें।
    • बुक्स: क्या आपने उनके किसी फोटो में ऐसी कोई फोटो देखी है, जिसे आप दोनों ने पढ़ा है? उन्हें बताएं कि आपने उसे पढ़ा है और उनके विचारों के बारे में पूछें।
    • अगर उन्होने किसी ऐसी जगह की एक फोटो शेयर की है, जहां आप भी जा चुके हैं या आप जानते हैं, तो उनसे पूछें कि उसके बारे में उनके विचार क्या हैं या फिर जब आप वहाँ गए थे, तब की उन्हें कोई फनी स्टोरी बताएं।
  3. आपके पहले मैसेज को इंटरेक्टिव होना चाहिए और दिखाना चाहिए कि आप बात शुरू करने में इन्टरेस्टेड हैं। एक शब्द की ग्रीटिंग के साथ बात शुरू करने से सामने वाले व्यक्ति पर सारा दबाव आ जाता है और फिर उन्हें ऐसा लगता है कि आप उनसे जुडने के लिए सच्ची कोशिश नहीं कर रहे हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अच्छा फर्स्ट इंप्रेसन कैसे बनाएँ (How can I make a good first impression?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल दर्शाती है, कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर व्यंग्यात्मक है, एक फनी GIF या चीजी पिकअप लाइन उन्हें हंसा (अच्छे तरीके से) सकती है।
    • खुद का मजाक बनाने वाला ह्यूमर उनके साथ बात शुरू करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है, लेकिन अपने बारे में बहुत ज्यादा भी मजाक न बनाएँ कि उसे आपके सेल्फ-कॉन्फ़िडेंस पर शक होना शुरू हो जाए।
    • जब तक कि आप उसके मन में एक अच्छी जगह न बना लें, तब तक विवाद से घिरे या राजनीतिक विषयों पर मजाक बनाने से बचें।
  2. अपने कन्वर्जेशन को शुरू करने से पहले, इस बात का ध्यान रखें कि सबसे हटके बात के मायने कुछ अलग ही होते हैं। हमेशा सही बात कहने को लेकर न सोचते रहें—इस व्यक्ति को आपको वैसे ही पसंद करना चाहिए, जैसे आप हैं।
  3. Bumble पर मौजूद लोग एक साथ शायद और भी कई मैच से बात कर रहे हो सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि ये व्यक्ति आप से बात करे, तो सुनिश्चित करें कि उसे मालूम है कि आप खासतौर से उन्हें जानने में दिलचस्पी रखते हैं।
    • तारीफ करने से न घबराएँ। हर किसी को कॉम्प्लिमेंट पसंद होते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा (या बहुत पर्सनल) कॉम्प्लिमेंट लोगों को अनकम्फ़र्टेबल कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि कोई व्यक्ति अट्रेक्टिव है, तो उसे बता दें!
    • अगर आपको बातचीत अच्छी लग रही है, उन्हें बताएं कि आप उनसे मिलना पसंद करेंगे या आपके बीच में कुछ हो सकता है, ये जानने के लिए कम से कम फोन पर या फेसटाइम पर उनसे बात करना चाहेंगे।
    • केवल अपने अकेले के बारे में बात न करते रहें। लगातार सवाल पूछते रहें और आपको जवाब मिलते रहेंगे!

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?