आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको Windows ICO में आइकॉन फॉर्मेट बनाने की जरूरत है? अगर आप विंडोज के लिए एक एप्लिकेशन या वेबसाइट डिजाइन कर रहे हैं, या अपने विंडोज डेस्कटॉप को कस्टमाइज़ करना चाहते हैं, तो आप ICO फाइल बनाने के लिए इमेज कन्वर्जन साइट्स, MS Paint, Mac Preview, या एक Photoshop प्लग-इन का उपयोग कर सकते हैं। हम आपको अपने PC या Mac पर Windows आइकॉन फाइल्स बनाने का तरीका सिखाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 5:

ऑनलाइन फ़ाइल कन्वर्टर (Online File Converter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में https://www.icoconvert.com ओपन करें: Icoconvert एक फ्री ऑनलाइन इमेज कन्वर्टर है, जो आपको इमेज अपलोड करने और उन्हें ICO फाइल्स में कन्वर्ट करने की सुविधा देता है। इस पर ICO इमेज के लिए एक स्टाइल बनाने का एक ऑप्शन भी होता है और साथ में ये आपको एक फ़ाइल में इमेज को कई साइज में सेव करने की भी अनुमति देता है। ये इमेज को इस्तेमाल के आधार पर अलग-अलग साइज में स्केल करने की भी अनुमति देता है।
    • अन्य इमेज कन्वर्टर साइट्स, जो इसी तरह से काम करती हैं, उनमें ICOConverter ( https://www.icoconverter.com ) और Online-Convert ( https://image.online-convert.com/convert-to-ico ) शामिल हैं।
    • ऑनलाइन फ़ाइल कन्वर्टर को आप सभी डेस्कटॉप और मोबाइल इन्टरनेट ब्राउज़र पर यूज कर सकते हैं।
  2. बटन क्लिक करें और एक इमेज सिलेक्ट करें: ये बटन सबसे ऊपर "Step 1: Upload an Image" हेडिंग के नीचे होती है। ये आपके फ़ाइल नेविगेटर विंडो में ओपन हो जाएगी और आपको अपनी इमेज को सिलेक्ट करने की अनुमति मिल जाएगी। आप जिस इमेज फ़ाइल को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उसे नेविगेट करने के लिए नेविगेशन विंडो का इस्तेमाल करें। फिर Open क्लिक करें।
  3. क्लिक करें: ये "Choose File" बटन के नीचे मौजूद एक बड़ी फ़ाइल होती है। ये फ़ाइल को वैबसाइट पर अपलोड कर देता है। इसके पूरे होने के लिए कुछ मिनट इंतज़ार करें।
  4. आप "Step 2. Crop your image" हेडर के नीचे इमेज का प्रिव्यू देख सकते हैं। अपनी इमेज को क्रॉप करना आपको इमेज के आसपास के उस अतिरिक्त एरिया को ट्रिम करने देता है, जिसे आप यूज नहीं करना चाहते हैं। यदि आप अपनी इमेज को क्रॉप करना चाहते हैं, तो इमेज के जिस एरिया को आप रखना चाहते हैं, उसके चारों ओर एक स्क्वेर को क्लिक और ड्रैग करें। आप जिस एरिया को रखना चाहते हैं, उसके चारों ओर आपको एक डॉट वाली लाइन दिखाई देगी।
  5. Icoconvert.com अब आपको अपनी ICO इमेज के लिए अलग-अलग स्टाइल सिलेक्ट करने देता है। ये स्टाइल अलग-अलग इमेज शेप और बॉर्डर होते हैं। एक स्टाइल सिलेक्ट करने के लिए, नीचे स्क्रॉल करें और "Step 3. Apply Styles" हेडर के नीचे उस स्टाइल को क्लिक करें, जिसे आप यूज करना चाहते हैं। आप एक से ज्यादा स्टाइल सिलेक्ट कर सकते हैं।
  6. एक फ़ाइल फॉर्मेट सिलेक्ट करने के लिए "Step 4. Select the icon format" के नीचे किसी एक रेडियो ऑप्शन को क्लिक करें। आपके ऑप्शन इस प्रकार होंगे:
    • PNG: अगर आप इमेज को एक PNG फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं (न कि एक ICO फ़ाइल में), तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
    • ICO for Windows 7, Windows 8, Vista, and XP: अगर आप इमेज को विंडोज एप्लिकेशन के लिए एक ICO फ़ाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
    • Favicon for your website: अगर आप एक वैबसाइट के लिए इस्तेमाल करने के लिए एक इमेज को ICO फ़ाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
    • Custom sizes: अगर आप एक कस्टम-साइज इमेज फ़ाइल बनाना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें। ICO फाइल्स को उनके उपयोग के अनुसार विभिन्न आकारों में बनाया जा सकता है। अगर आप ICO फ़ाइल को आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज के समान आकार का रखना चाहते हैं, तो "Custom sizes" सिलेक्ट करें और फिर "Original Size" के सामने रेडियो ऑप्शन क्लिक करें। यदि आप फ़ाइल साइज को एडजस्ट करना चाहते हैं या एक स्केलेबल यानि आकार बदलने योग्य ICO फ़ाइल बनाना चाहते हैं, तो "Multi-size in one icon" के सामने रेडियो ऑप्शन क्लिक करें और उन सभी साइज के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें, जिन्हें आप अपने ICO फ़ाइल को देना चाहते हैं।
  7. क्लिक करें: ये "Steps 5. Convert and Download" के नीचे मौजूद पहली बटन है। ये आपके द्वारा अपलोड की गई फ़ाइल को आपके द्वारा चुनी हुई इमेज फ़ाइल में कन्वर्ट कर देता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप PNG फ़ाइल को एक ICO फ़ाइल में कन्वर्ट करने के लिए PNG to ICO क्लिक कर सकते हैं। इमेज साइज को चेंज करने के लिए Resize image क्लिक करें। इमेज फ़ाइल साइज को छोटा करने के लिए Compress image क्लिक करें और PNG फ़ाइल को एक बदलने योग्य वेक्टर ग्राफिक फ़ाइल में बदलने के लिए PNG to SVG क्लिक करें।
  8. क्लिक करें: ये नीले रंग का टेक्स्ट है, जो आपके "Convert ICO" बटन को क्लिक करने पर उसके नीचे दिखेगा। ये आपकी इमेज फ़ाइल को आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए फ़ाइल फॉर्मेट में डाउनलोड कर देता है। आप अपनी इमेज फ़ाइल को अपने "Downloads" फोल्डर में पाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज पर MS Paint इस्तेमाल करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. MS Paint एक बेसिक ग्राफिक्स एडिटिंग प्रोग्राम है, जो विंडोज पर पहले से इन्स्टाल होकर आता है। MS Paint का इस्तेमाल आप ICO फाइल्स बनाने के लिए कर सकते हैं। MS Paint ओपन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • Windows Start मेनू क्लिक करें।
    • Paint टाइप करें।
    • Paint आइकॉन क्लिक करें।
  2. आप जिस इमेज को एक ICO फ़ाइल की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे ओपन करें: वैकल्पिक रूप से, आप MS Paint टूल्स का इस्तेमाल आप अपनी खुद की इमेज ड्रॉ करने के लिए कर सकते हैं। इमेज फ़ाइल को MS Paint में ओपन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • मेनू बार में सबसे ऊपर File क्लिक करें।
    • Open क्लिक करें।
    • आप जिस फ़ाइल को यूज करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
    • Open क्लिक करें।
  3. अधिकांश ICO फाइल्स आमतौर पर 32x32 पिक्सेल्स आकार की स्क्वेर इमेज होती हैं। हालाँकि, ये 256x256 पिक्सेल जितनी बड़ी या 16x16 पिक्सेल के बराबर छोटी भी हो सकती हैं। बड़ी फ़ाइलों को छोटा करने के लिए उन्हें कम साइज का बनाया जा सकता है, लेकिन छोटी फ़ाइलों का आकार बढ़ाए जाने पर वो टूटी और विकृत दिखाई देंगी। नीचे दिए गए चरणों के साथ इमेज का आकार बदलें:
    • सबसे ऊपर मेनू बार में दिए "Image" नाम के बॉक्स में Resize क्लिक करें।
    • Pixels के सामने के रेडियो ऑप्शन को क्लिक करें।
    • "Vertical" और "Horizontal" के सामने पिक्सेल में (जैसे कि 32x32) फ़ाइल की ऊंचाई और चौड़ाई एंटर करें।
    • Ok क्लिक करें।
  4. फ़ाइल को एक ICO फ़ाइल की तरह सेव करने के लिए, आपको केवल फ़ाइल एक्सटैन्शन (यानि ".jpg," ".png," बगैरह) को ".ico" में बदलना होगा। फ़ाइल को एक ICO फ़ाइल के रूप में सेव करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें: [१]
    • सबसे ऊपर मेनू बार में File क्लिक करें।
    • Save as क्लिक करें।
    • फ़ाइल के नाम के आखिर में मौजूद एक्सटैन्शन को डिलीट करें।
    • फ़ाइल एक्सटैन्शन को ".ico" से रिप्लेस करें।
    • Save क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक पर प्रिव्यू के जरिए (Preview on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस इमेज को ICO फ़ाइल के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे लोकेट करें: आप जिस इमेज को ICO फ़ाइल के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस तक नेविगेट करने के लिए Finder यूज करें। Finder का आइकॉन एक नीले और सफेद स्माइली चेहरे की तरह दिखता है। Finder को ओपन करने के लिए Dock में अपने डेस्कटॉप में सबसे नीचे दिए Finder आइकॉन को क्लिक करें।
  2. Preview मैक पर उपलब्ध एक डिफ़ाल्ट इमेज व्यूअर है। आमतौर पर आप फ़ाइल को सीधे उस पर डबल-क्लिक करके ओपन कर सकते हैं। यदि Preview आपका डिफ़ाल्ट इमेज व्यूअर नहीं है, तो आप इमेज को Preview में ओपन करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • इमेज को राइट-क्लिक (या Command-क्लिक) करें।
    • Open with सिलेक्ट करें।
    • Preview.app क्लिक करें।
  3. अधिकांश ICO फाइल्स आमतौर पर 32x32 पिक्सेल्स आकार की स्क्वेर इमेज होती हैं। हालाँकि, ये 256x256 पिक्सेल जितनी बड़ी या 16x16 पिक्सेल के बराबर छोटी भी हो सकती हैं। बड़ी फ़ाइलों को छोटा करने के लिए उन्हें कम साइज का बनाया जा सकता है, लेकिन छोटी फ़ाइलों को टूटा या विकृत किए बिना उनका आकार बदल पाना संभव नहीं है यानि साइज बढ़ाए जाने पर वो टूटी और विकृत दिखाई देंगी। नीचे दिए गए चरणों के साथ इमेज का आकार बदलें:
    • सबसे ऊपर मौजूद, अंदर एक मार्कर टिप लिए सर्कल के जैसे दिखते Markup आइकॉन को क्लिक करें।
    • Resize बटन क्लिक करें, जो कोने में पॉइंट करते दो तीर के साथ एक स्क्वेर की तरह दिखता है।
    • "Images Dimensions" विंडो में दाएँ तरफ दिए ड्रॉप-डाउन मेनू में " Pixels " सिलेक्ट करें।
    • "Height" और "Width" के सामने दिए बॉक्स में इमेज रिजोलुशन एंटर करें।
    • Ok क्लिक करें।
  4. जब आप एक इमेज को एक्सपोर्ट करते हैं, "Format" के सामने मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू में आपको इमेज को एक्सपोर्ट करने के लिए कई फ़ाइल फॉर्मेट के विकल्प मिलेंगे। अगर आप Option को दबाते हैं और ड्रॉप-डाउन मेनू क्लिक करते हैं, तो इससे आपके सामने फ़ाइल फॉर्मेट की एक बढ़ी हुई लिस्ट आ जाती है, जिसमें इमेज को एक ICO फ़ाइल के रूप में एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन भी शामिल होगा। इमेज को एक ICO फ़ाइल में एक्सपोर्ट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें: [२]
    • सबसे ऊपर मौजूद मेनू बार में File क्लिक करें।
    • Export क्लिक करें।
    • "Export as" के सामने एक फ़ाइल नेम एंटर करें।
    • Option बटन को दबाएँ और Format के सामने ड्रॉप-डाउन मेनू क्लिक करें।
    • Microsoft Icon सिलेक्ट करें।
    • Save क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

Photoshop के जरिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र में http://www.telegraphics.com.au/sw/product/ICOFormat पर जाएँ: इस वैबसाइट में एक फ्री प्लगइन शामिल होता है, जो Photoshop को इमेज को ICO फाइल्स की तरह सेव करने देता है। Photoshop अपने आप से इमेज को ICO फॉर्मेट में सेव नहीं कर सकता है। इसके लिए आपको एक प्लगइन की जरूरत पड़ेगी।
  2. नीचे स्क्रॉल करें और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लिंक क्लिक करें: सभी डाउनलोड लिंक "ICO (Windows Icon) Format" लिखे हेडर के नीचे मौजूद होती हैं। आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए और आपके पास मौजूद Photoshop के वर्जन के लिए, जो लिंक सही हो, उसे क्लिक करें। ये प्लगइन को एक ज़िप फ़ाइल (zip file) के रूप में डाउनलोड कर देता है।
    • अगर आप मैक पर Photoshop के नए वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Mac CS5/CS6 लिखी लिंक पर क्लिक करें। इसे Photoshop CC के नए वर्जन के लिए काम करना चाहिए। [३]
  3. Adobe के "Plug-ins" फोल्डर के अंदर "File Formats" फोल्डर में ज़िप फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट करें : यदि प्लगइन फोल्डर में "File Formats" नाम का कोई फ़ोल्डर नहीं है, तो प्लग-इन फ़ोल्डर में एक नया फ़ोल्डर बनाएं और इसे "File Formats" नाम दें। फिर ज़िप फ़ाइल के कंटेन्ट को "File Formats" फोल्डर में कॉपी और पेस्ट करें। आमतौर पर आप "File Formats" फोल्डर को इनमें से किसी एक लोकेशन में पा सकते हैं: [४]
    • Windows: C:/ Program Files/ Common Files/Adobe/Plug-ins/CC /File Formats
    • Windows (CC 2013 और बाद के वर्जन): C:/Program Files/Adobe/Adobe Photoshop CC (year)/ Plug-ins/File Formats
    • Mac: Applications/ Adobe Photoshop CC (year)/ Plug-ins/ File Formats
    • Mac (Alternate): /Library/ Application Support/ Adobe/ Plug-ins/(Photoshop Version)/File Formats
  4. Photoshop एप का आइकॉन एक ब्लू स्क्वेर होता है, जिसके बीच में एक नीला "Ps" बना होता है। Photoshop ओपन करने के लिए अपने डेस्कटॉप, Windows Start मेनू, Applications फोल्डर (Mac), या Dock (Mac) पर Photoshop आइकॉन क्लिक करें।
  5. आप Photoshop पर कभी भी सबसे ऊपर मौजूद मेनू बार में File क्लिक करके, फिर New या Open क्लिक करके एक नई फ़ाइल तैयार कर सकते हैं। आप चाहें तो एक नई फ़ाइल ओपन करने या बनाने के लिए टाइटल स्क्रीन में New या Open भी क्लिक कर सकते हैं। आप जिस मौजूदा फ़ाइल को एक ICO फ़ाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं, उसे ओपन करने के लिए Open क्लिक करें। एक नई फ़ाइल क्रिएट करने के लिए New क्लिक करें। ICO फ़ाइल के लिए एक इमेज बनाने के लिए Photoshop टूल्स यूज करें।
    • अगर आप Photoshop में एक नई इमेज फ़ाइल बना रहे हैं, तो आप से अपनी Photoshop फ़ाइल के लिए डाइमैन्शन सिलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा। एक ICO फ़ाइल के लिए डाइमैन्शन आमतौर पर 32x32 पिक्सेल होती है। ये 256x256 पिक्सेल जितनी बड़ी या 16x16 पिक्सेल के बराबर छोटी भी हो सकती हैं। बड़ी फ़ाइलों को छोटा करने के लिए उन्हें कम साइज का बनाया जा सकता है, लेकिन छोटी फ़ाइलों का आकार बढ़ाए जाने पर वो टूटी और विकृत दिखाई देंगी।
    • सुनिश्चित करें कि आप Photoshop के लिए RGB कलर मोड इस्तेमाल कर रहे हैं और CMYK नहीं।
  6. यदि आप किसी मौजूदा इमेज फ़ाइल का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इसे आइकॉन आकार में बदलने की आवश्यकता हो सकती है। आइकॉन का आकार आमतौर पर 32x32 होता है, लेकिन ये 16x16 से 256x256 तक हो सकता है। इमेज का आकार बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • सबसे ऊपर मेनू बार में Image क्लिक करें।
    • "Width" और "Height" के सामने मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू में " Pixels " सिलेक्ट करें।
    • "Width" और "Height" के सामने मौजूद बॉक्स में अपनी इमेज के लिए साइज एंटर करें।
    • Ok क्लिक करें।
  7. जब आप अपनी इमेज फ़ाइल के लुक्स के साथ खुश हो जाएँ, फिर अपनी इमेज को एक ICO फ़ाइल की तरह सेव करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • सबसे ऊपर मेनू बारे में File क्लिक करें।
    • Save as क्लिक करें।
    • "File name" के सामने इमेज के लिए एक नाम एंटर करें।
    • "Format" के सामने " ICO Windows Icon/Favicon (.ico) " सिलेक्ट करें।
    • Save क्लिक करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

एक फ़ाइल को रिनेम करना (Renaming a File)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Windows पर, आप Windows नेविगेट करने और अपनी फाइल्स लोकेट करने के लिए File Explorer इस्तेमाल कर सकते हैं। Mac पर, आप Finder यूज कर सकते हैं। File Explorer का आइकॉन एक नीली क्लिप के साथ एक फोल्डर की तरह दिखता है। Finder अक आइकॉन एक नीले और सफेद स्माइली चेहरे की तरह दिखता है। एप ओपन करने के लिए File Explorer या Finder आइकॉन क्लिक करें या Windows पर File Explorer ओपन करने के लिए Windows Key + E दबाएँ।
  2. फ़ाइल के फ़ाइल एक्सटैन्शन को चेंज करने के लिए, आपको फ़ाइल एक्सटैन्शन दिखाई देना जरूरी है। File Explorer या Finder में फ़ाइल एक्सटैन्शन के दिखने की पुष्टि करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows: File Explorer में सबसे ऊपर मेनू बार में View क्लिक करें। फिर, पैनल में सबसे ऊपर "File name extensions" के सामने के चेकबॉक्स के लिए चेक किए होने की पुष्टि करें।
    • Mac: सबसे ऊपर मेनू बार में Finder क्लिक करें। फिर Preferences क्लिक करें। सुनिश्चित करें कि "Show file name extensions" के सामने के चेकबॉक्स चेक किए हैं।
  3. आप जिस फ़ाइल को एक ICO फ़ाइल की तरह यूज करना चाहते हैं, उसकी तलाश करें: आप जिस फ़ाइल को एक ICO फ़ाइल की तरह यूज करना चाहते हैं, उसे ढूँढने के लिए File Explorer या Finder यूज करें।
    • आप किसी भी फ़ाइल को ICO फॉर्मेट में चेंज कर सकते हैं, लेकिन वो फाइल्स, जो इमेज फॉर्मेट में नहीं हैं, उन्हें ओपन करने पर आपको एक एरर मैसेज दिखाई देगा।
  4. आप जिस फ़ाइल को यूज करना चाहते हैं, उस पर राइट-क्लिक करें: ऐसा करने से फ़ाइल के सामने एक कांटेक्स्ट मेनू डिस्प्ले हो जाता है।
    • अगर आप मैक पर एक माउस या ट्रेकपैड यूज कर रहे हैं, जिस पर राइट-माउस बटन नहीं है, तो Command को दबाएँ और फिर उस फ़ाइल को क्लिक करें।
  5. क्लिक करें: ये उसी कांटेक्स्ट मेनू में होता है, जो आपके द्वारा आइकॉन पर राइट-क्लिक करने के बाद नजर आता है। ये आपको सिलेक्ट की गई इमेज फ़ाइल के नाम को चेंज करने की अनुमति देता है और उसे एक दूसरे फॉर्मेट में बदलने देता है।
  6. फ़ाइल के नाम के आखिर में मौजूद फ़ाइल एक्सटैन्शन को डिलीट करें: इमेज फ़ाइल में, फ़ाइल के नाम के आखिर में ".png" या ".jpg" जैसा एक इमेज फॉर्मेट एक्सटैन्शन होना चाहिए। टेक्स्ट कर्सर को फ़ाइल एक्सटैन्शन के आखिर में रखें और फ़ाइल एक्सटैन्शन को डिलीट करने के लिए Backspace दबाएँ।
  7. ऐसा करने से आपके सामने, फ़ाइल फॉर्मेट को चेंज करने के आपके फैसले के बारे में पूछते हुए एक प्रॉम्प्ट आ जाएगा।
  8. कन्फ़र्म करने के लिए कि आप फ़ाइल फॉर्मेट को चेंज करना चाहते हैं, Yes (Windows पर) या Use .ico (Mac पर) क्लिक करें: ये कन्फ़र्म करता है कि आप फ़ाइल फॉर्मेट को चेंज करना चाहते हैं और तुरंत फ़ाइल एक्सटैन्शन को चेंज कर देता है। ये फ़ाइल फॉर्मेट को एक ICO फ़ाइल में चेंज कर देता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?