आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ लेख आपको सिखाता है की कैसे Windows या macOS कंप्यूटर पर, Logitech वेबकैम को सेट अप करें। जब तक आप Windows 10, Windows 8.1, या macOS 10.10 और इसके बाद के वर्जन (verion) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बिना किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करे, आप अपना वेबकैम आसानी से इन्स्टाल कर सकते हैं । बस अपने कैमरे को वांछित स्थान पर लगाएँ, उसे किसी उपलब्ध यूएसबी पोर्ट में प्लग इन करें, और Windows Camera एप या Mac के Facetime पर टेस्ट ड्राइव दें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Windows को इस्तेमाल करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके मॉडेल पर निर्भर करते हुए, आप अपने वेबकैम के आधार (base) को किसी ट्राइपॉड पर स्क्रू कर सकते हैं, अपने मॉनिटर के ऊपर हुक कर सकते हैं, या एक समतल सतह पर रखने के लिए, उसे तिकोने शेप में फ़ोल्ड कर सकते हैं।
  2. अपने वेबकैम के यूएसबी केबल को, उपलब्ध यूएसबी पोर्ट में प्लग इन करें: आप अक्सर एक उपलब्ध यूएसबी पोर्ट, अपने लैपटाप के बगल में, या डेस्कटॉप कंप्यूटर के सामने या पीछे, पाएंगे। एक बार जब Windows पहचान लेता है की वेबकैम प्लग इन करा गया है, तो ड्राईवर स्वतः (automatically) इन्स्टाल हो जाएंगे।
    • अगर आप पुराना मॉडेल प्रयोग कर रहे हैं (या फिर आप Windows 7 या उसके पहले का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं), तब आपका पीसी औटोमेटिकली ड्राईवर्स इन्स्टाल नहीं करेगा। आप Logitech's Webcams support site पर जाएँ, अपना मॉडेल क्लिक करें, बाएँ पैनल में Downloads लिंक पर क्लिक करें, और फिर, किसी भी उपलब्ध सॉफ्टवेयर पर, Download Now को क्लिक करें। एक बार डाउनलोड होने पर, वेबकैम इन्स्टाल करने के लिए, इन्स्टालर पर डबल-क्लिक करें।
  3. एप को ओपन करें: ऐसा जल्दी करने के लिए, Windows सर्च बार को, Start मेन्यू या स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने पर स्थित मेग्नीफ़ाईंग ग्लास पर क्लिक करके, ओपन करें, camera टाइप करें, और फिर सर्च परिणामों में, Camera पर क्लिक करें। आपको, अपने को, स्क्रीन पर देखना चाहिए।
    • Camera एप ओपन होने पर, अगर आप अपने को स्क्रीन पर नहीं देखते हैं, तो कैमरे के लेंस को फ्लिप करने के लिए, कैमरा रोटेट बटन पर क्लिक करें (विंडो के दाहिनी तरफ एक कैमरा जिस पर घुमावदार तीर बने हों)। [१]
  4. अधिकतर Logitech वेबकैम एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आते हैं, जिससे आपको एक अलग माइक्रोफोन की जरूरत ना हो। [२] यह सुनिश्चित करने के लिए की आपके वेकम का माइक्रोफोन विडियो कॉल और रिकॉर्डिंग में इस्तेमाल किया जाता है, निम्न स्टेप्स का पालन करें:
    • Start मेन्यू ओपन करें और Settings (गियर आइकॉन) सिलैक्ट करें।
    • System आइकॉन क्लिक करें।
    • बाएँ पैनल में, Sound टैब पर क्लिक करें।
    • "Input" हेडर के अंतर्गत ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें और अपने Logitech वेबकैम को सिलैक्ट करें।
  5. अगर आप Logitech के बहुत हाल के (most recent) बेसिक वेबकैम मॉडेल (1080P PRO, C920, C920s, C922, C922X, Streamcam, Streamcam Plus, BRIO Stream, Brio 4K Pro) इस्तेमाल कर रहे हैं, और आपके पास Windows 10 है, तो अपने कैमरे के फीचर्स के अधिकाधिक फायदेमंद इस्तेमाल के लिए, आप Logitech's Capture सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं। [३] यह सॉफ्टवेयर जरूरी नहीं है, लेकिन सहायक है अगर आप Logitech के फिल्टर्स इस्तेमाल करना चाहते हैं, वेब स्ट्रीम के ऊपर टेक्स्ट प्लेस करना चाहते हैं, और मल्टिपल वेबकैम से एक साथ रिकॉर्ड करना चाहते हैं। सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करने के लिए:
    • किसी वेब ब्राउज़र पर, https://www.logitech.com/en-roeu/product/capture पर जाएँ।
    • DOWNLOAD FOR WINDOWS (64 BIT) लिंक पर क्लिक करें, और डाउनलोड शुरू करने के लिए, Save पर क्लिक करें।
    • डाउनलोड करी गयी फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें (उसका नाम "Capture" से शुरू होता है और ".exe" से समाप्त होता है)।
    • इन्स्टालर को रन करने देने के लिए, Yes पर क्लिक करें।
    • INSTALL LOGITECH CAPTURE पर क्लिक करें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
    • एक बार इन्स्टाल हो जाने पर, आप एप को अपने Start मेन्यू में Logitech नामक फोल्डर में पाएंगे। आप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल मल्टिपल सोर्स से रिकॉर्ड करने के लिए, वर्टिकल विडियो क्रिएट करने के लिए, अपनी विडियो-फीड को फ़ाइन-ट्यून करने के लिए, और टेक्स्ट ओवरले (overlays) जोड़ने के लिए, कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

macOS इस्तेमाल करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके मॉडेल पर निर्भर करते हुए, आप अपने वेबकैम के आधार को किसी ट्राइपॉड पर स्क्रू कर सकते हैं, अपने मॉनिटर के ऊपर हुक कर सकते हैं, या उसे तिकोने शेप में फ़ोल्ड कर सकते हैं, एक समतल सतह पर रखने के लिए।
    • अगर आपके पास एक Apple Pro Display XDR मॉनिटर और 4K Pro Magnetic वेबकैम है, तो आप साथ आए मगनेटिक माउंट को मॉनिटर से अटैच कर सकते हैं, जो आपको कैमरे को 90 डिग्री कैमरा एंगल तक एडजस्ट करने देगा। [४]
  2. अपने वेबकैम के यूएसबी केबल को, उपलब्ध यूएसबी पोर्ट में प्लग इन करें: आप अक्सर अपने लैपटाप की बगल में, या डेस्कटॉप कंप्यूटर के सामने या पीछे, एक उपलब्ध यूएसबी पोर्ट पाएंगे। एक बार जब आपका Mac यह पहचान लेगा की वेबकैम को प्लग इन किया गया है, तो ड्राईवर्स औटोमेटिकली इन्स्टाल हो जाएंगे।
  3. यह सुनिश्चित करने के लिए की आपका कैमरा सही तरीके से इन्स्टाल किया गया है, अपने Applications मेन्यू को ओपन करें, और Facetime पर डबल-क्लिक करें। आपको अपने को स्क्रीन पर देखना चाहिए।
    • अगर आप अपने को नहीं देख पाते हैं, तो स्क्रीन के ऊपर, Video मेन्यू पर क्लिक करें, और अपने Logitech कैमरे को, मेन्यू के कैमरा सेक्शन में, क्लिक करें।
    • अगर आपके पास बिल्ट-इन वेबकैम है परंतु आप अपने Logitech वेबकैम को विडियो चैट, लाइव स्ट्रीम, और अन्य एप्स में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको वांछित एप्लिकेशन के Video या Camera सेटिंग्स में, हर बार स्ट्रीम या रिकॉर्ड करते समय, Logitech वेबकैम को सिलैक्ट करना पड़ेगा।
  4. अपने वेबकैम के बिल्ट-इन माइक्रोफोन को सेट अप करें: अधिकतर Logitech वेबकैम बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए की आपके Mac को यह पता हो की रिकॉर्डिंग या स्ट्रीमिंग करते समय, Logitech कैमरे के माइक्रोफोन को इस्तेमाल करना है, इन स्टेप्स का पालन करें:
    • स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने पर Apple मेन्यू पर क्लिक करें और System Preferences सिलैक्ट करें।
    • Sound आइकॉन (स्पीकर) पर क्लिक करें।
    • लिस्ट में अपने Logitech कैमरे को सिलैक्ट करें।
  5. अगर आप सबसे हाल के Logitech वेबकैम मॉडेल (1080P PRO, C920, C920s, C922, C922X, Streamcam, Streamcam Plus, BRIO Stream, Brio 4K Pro) इस्तेमाल कर रहे हैं, और आपके पास macOS 10.14 या इसके बाद का वर्जन है, तो आप Logitech के Capture सॉफ्टवेयर का प्रयोग, अपने कैमरे के अधिकतम फीचर्स का लाभ उठाने के लिए, कर सकते हैं।यह सॉफ्टवेयर आवश्यक नहीं है, लेकिन यह सहायक होता है, अगर आप Logitech के फिल्टर्स लगाना चाहते हों, वेब स्ट्रीम के ऊपर टेक्स्ट प्लेस करना चाहते हों, विडियो में ट्रांजिशन अप्लाई करना चाहते हों, और मल्टिपल वेबकैम से एकसाथ रिकॉर्ड करना चाहते हों। इस सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने के लिए:
    • किसी वेब ब्राउज़र में https://www.logitech.com/en-roeu/product/capture पर जाएँ।
    • DOWNLOAD FOR MAC लिंक पर क्लिक करें। अगर डाउनलोड औटोमेटिकली शुरू नहीं होता है, तो डाउनलोड करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
    • डाउनलोड की गयी फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें (उसका नाम "Capture" से शुरू होता है और ".zip" से समाप्त होता है)।
    • इन्स्टालर पर डबल-क्लिक करें और इन्स्टाल करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
    • एक बार इन्स्टाल हो जाने के बाद, एप आपको अपने Applications फोल्डर में मिलेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्रबलशूटिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें की आपने अपनी स्ट्रीमिंग या रिकॉर्डिंग एप में, Logitech वेबकैम सिलैक्ट किया हुआ है: अगर आप अपने Logitech कैम से एक एप या वैबसाइट से विडियो चैट इस्तेमाल कर रहे हैं (या कंप्यूटर पर रिकॉर्ड कर रहे हैं) और आप अपने को कैमरे में नहीं देख पा रहे हैं, तो सॉफ्टवेयर या वैबसाइट आपके बिल्ट-इन वेबकैम को इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हो सकती है। आप इस्तेमाल कर रहे एप पर Settings या Video ऑप्शन के लिए देखें, और Logitech कैमरे को अपने कैमरे के रूप में सिलैक्ट करें।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप Zoom इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें, Settings सिलैक्ट करें, Video टैब पर क्लिक करें, और फिर, "Camera" मेन्यू से अपने Logitech कैमरे को सिलैक्ट करें। [५]
    • अगर आप Google Meet इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Settings गियर आइकॉन पर क्लिक करें, Video सिलैक्ट करें, Camera सिलैक्ट करें, और अपने कैमरे को Logitech कैमरे में बदलें।
  2. अगर वेबकैम काम नहीं करता है, तो वेबकैम को कंप्यूटर के अन्य ओपन यूएसबी पोर्ट पर प्लग इन करने का प्रयास करें: अगर आपके वेबकैम की बिल्ट-इन एलईडी लाइट नहीं जलती है, जब आप उसे Windows Camera एप या Facetime पर अपने कैमरे को टेस्ट कर रहे हैं, तो आपके पास एक खराब यूएसबी पोर्ट हो सकता है। अन्य पोर्ट के इस्तेमाल का प्रयास करें, और यह सुनिश्चित करें की आप कैमरे को यूएसबी हब या मॉनिटर पर एक पोर्ट में नहीं प्लग इन कर रहे हैं।
  3. अपडेट किए हुए ड्राईवर और फर्मवेयर को Logitech की वैबसाइट से इन्स्टाल करें: अगर आपको अपने वेबकैम से अन्य समस्याएँ आ रही हैं, तो हो सकता है की Logitech ने, डाउनलोड करने के लिए, कोई एक फिक्स (fix) जारी किया हो। अपडेट को चेक करने के लिए:
    • किसी ब्राउज़र पर, https://support.logi.com/hc/en-us/categories/360001764493-Webcams-and-Camera-Systems पर जाएँ।
    • अपना वेबकैम मॉडेल क्लिक करें। अगर आप मॉडेल के बारे में निश्चिंत नहीं है, तो आप उसे यूएसबी कनैक्टर के निकट टैग पर पाएंगे।
    • पेज के बाईं तरफ, Downloads पर क्लिक करें।
    • अगर प्रॉम्प्ट किया जाए, तो अपना ऑपरेटिंग सिस्टम सिलैक्ट करें।
    • Download Now पर क्लिक करके, कैमरा के लिए उपलब्ध, किसी हाल के सॉफ्टवेयर को साउनलोड करें।
    • डाउनलोड करी गयी फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें और इन्स्टाल करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।

चेतावनी

  • Logitech Support साइट के अलावा किसी वैबसाइट से, अपने Logitech वेबकैम के लिए, ड्राईवर और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से बचें। कुछ मामलों में, थर्ड-पार्टी स्त्रोतों से डाउनलोड करी गई इन्स्टालेशन फ़ाइल में वाइरस, मैलवेयर, और अवांछनीय सॉफ्टवेयर हो सकते हैं, जो आपके कंप्यूटर को करप्ट कर देंगे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?