आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

Mp3 प्लेयरज़ आपको जहाँ चाहें वहां म्यूजिक का आनंद लेने का मौका देते हैं | चाहे आपके पास iPod, San disk, Coby, या कोई और प्लेयर हैं, अपने कंप्यूटर से म्यूजिक ट्रान्सफर करना बेहद सीधी प्रक्रिया है | कुछ प्लेयरज़ का अपना सॉफ्टवेयर होता है, जबकि बाकि उन प्रोग्राम पर निर्भर होते हैं जो आपके कंप्यूटर में पहले से मोजूद हो सकते हैं | जहाँ एक ओर iPod सिर्फ iTunes के साथ काम करता है, बाकि Mp3 प्लेयरज़ में ऐसी कोई बंदिशें नहीं होती हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईपौड या अन्य डिवाइसेज के साथ आईट्यून्स का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईट्यून्स इंस्टाल करें: आईट्यून्स मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में बिल्ट इन होता है, पर विंडोज यूज़र्स को फिर भी http://www.apple.com/itunes/download से सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टाल करना पड़ता है |
    • सेटअप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए “Download Now” पर क्लिक करें | एक बार सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाए, इंस्टालर रन करें और सारे ओन स्क्रीन निर्देशों का पालन करें |
    • अगर आप इन्टरनेट एक्स्प्लोरर का इस्तेमाल कर रहे हैं और आईट्यून्स डाउनलोड करने में तकलीफ आ रही है, तो आपको अपने पॉप अप ब्लॉकर का फ़िल्टर लेवल एडजस्ट करना पड़ सकता है | [१] इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के “Internet Options” मेनू में जाएँ और “Privacy” क्लिक करें | पॉप अप ब्लॉकर के नीचे “Settings” क्लिक करें और फ़िल्टर लेवल को “Medium” पर सेट कर दें |
  2. सबसे पहले जब आप आईट्यून्स को रन करेंगे, तो वह आपके कंप्यूटर को म्यूजिक के लिए स्कैन करेगा और फिर उसे लाइब्रेरी में ऐड कर देगा | अगर आपको अपनी फाइल्स लाइब्रेरी में नहीं दिख रहीं या आपने उसके बाद और म्यूजिक ऐड कर दिया है तो ऐसा कर पाने के दो और तरीके हैं:
    • फोल्डर को आईट्यून्स में ड्रैग करके लायें | अगर आप मैक का प्रयोग कर रहे हैं, तो फाइंडर ओपन करें और म्यूजिक क्लिक करें, उसके बाद पसंद के फोल्डर को आईट्यून्स लाइब्रेरी में ड्रैग और ड्राप करें | विंडोज की मदद से Win + E को प्रेस करके फाइल एक्स्प्लोरर को खोलें, अपना म्यूजिक फोल्डर ढूँढें, और उसे आईट्यून्स लाइब्रेरी में ड्रैग और ड्राप करें | [२]
    • दूसरा तरीका (किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए) है फाइल मेनू को ओपन करना और “Add to library” पर क्लिक करें | आपको जो फोल्डर या फ़ोल्डर्स पसंद हैं उन्हें सेलेक्ट करें और फिर “Ok” क्लिक करें |
    • अगर आपको नहीं मालूम की आपके विंडोज कंप्यूटर में म्यूजिक फाइल्स कहाँ पर हैं तो Win + F प्रेस करके विंडोज सर्च को ओपन कर दें | सर्च बॉक्स में टाइप करें *.mp3 (या .ogg , .flac , .mp4 , इत्यादि) और प्रेस करें Enter | जब फाइल्स रिटर्न्ड हो जाएँगी, उनमें से एक को राईट क्लिक करें और “Properties” को सेलेक्ट करें | फाइल का पूरा पाथ लोकेशन के बगल में आ जायेगा |
  3. आपके डिवाइस के साथ आये USB प्लेयर की मदद से डिवाइस को कंप्यूटर से प्लग इन करें | अगर आप ये पहली बार कर रहे हैं, तो आपके कंप्यूटर को तुरंत अपने आप ड्राईवर इंस्टाल करने शुरू कर देना चाहिए |
  4. जब तक आपका Mp3 प्लेयर आईट्यून्स से कम्पेटिबल है, वह ऑटोमेटिकली सॉफ्टवेयर में दिखायेगा | अगर आपको कोई परेशानी हो रही है, तो ये देख लें की आपके पास आईट्यून्स का लेटेस्ट वर्ज़न है | [३]
    • आईट्यून्स 10 और उससे नीचे: आपका डिवाइस स्क्रीन के लेफ्ट साइड पर “Devices” मेनू के नीचे दिखाई देगा | वह आपके Mp3 प्लेयर के निर्माता के नाम से (जैसे, “Sony Mp3”) या आपके नाम से (“Maria’s iPod”) दिखाई देगा। [४]
    • आईट्यून्स 11: आईट्यून्स के अप्पर राईट कार्नर में, आईट्यून्स स्टोर लिंक के पास एक आइकॉन दिखाई देगा | उसमें आपके Mp3 प्लेयर के लिए एक छोटा सा आइकॉन और आपके प्लेयर का नाम लिखा होगा |
    • आईट्यून्स 12: आईट्यून्स के अप्पर लेफ्ट कार्नर में, Mp3 प्लेयर आइकॉन को क्लिक करें |
  5. लाइब्रेरी से फाइल्स अपने Mp3 प्लेयर तक ड्रैग और ड्राप करें: आप गानों को एक एक करके या कई सारे इकट्ठे करके के क्लिक और ड्रैग कर सकते हैं |
    • अगर आप म्यूजिक को डिवाइस तक ड्रैग नहीं कर पा रहे है, तो अपने डिवाइस पर डबल क्लिक करें और लेफ्ट साइड बार से “Summary” सेलेक्ट करें | जो मेनू सामने आये, उसके आप्शन में स्क्रॉल डाउन करें और “Manually manage music and videos” वाले बॉक्स को चेक कर दें |
    • अगर आपको अभी भी परेशानी हो रही है, तो अपने Mp3 प्लेयर को डिसकनेक्ट, करके दोबारा से, कनेक्ट करें | अगर ये भी काम नहीं करे तो, आईट्यून्स को फिर स्टार्ट करें |
  6. आईट्यून्स में अपने डिवाइस को सेलेक्ट करें और अगर आप मैक पर हैं तो Cmd + E और अगर आप विंडोज पर है तो, Ctrl + E को प्रेस करें | अपने प्लेयर को अनप्लग कर लें |
  7. अपने Mp3 प्लेयर को नयी फाइल स्कैन करने देने का समय दें: एक बार अपने कंप्यूटर से डिसकनेक्ट कर लिए है ये अपने आप होना चाहिए | अगर फाइल्स आपके म्यूजिक मेनू में नहीं दिखती हैं, तो स्कैन शुरू करने के लिए अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज मीडिया प्लेयर का Windows 7, 8.1 या Vista में इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये iPod के साथ काम नहीं करेगा, पर ये बाकि Mp3 प्लेयर्स के लिए ज़रूर काम करेगा | स्टार्ट क्लिक करें, और सर्च बॉक्स में media टाइप करें | जब रिजल्ट में विंडोज मीडिया प्लेयर आ जाये तो, क्लिक करके उसे ओपन करें |
  2. अगर आप पहले से मीडिया प्लेयर नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको म्यूजिक फाइल्स लाइब्रेरी में ऐड करनी होंगी |
    • क्लिक करें “Organize, फिर “Manage Libraries” और सेलेक्ट करें “Music.” [५]
    • म्यूजिक लाइब्रेरीज लोकेशन डायलॉग में, वो फोल्डर चुनें जहाँ आपका म्यूजिक स्टोरड है और फिर उसे मीडिया प्लेयर के साथ शामिल करने के लिए “Include Folder” पर क्लिक करें |
    • अगर आपको नहीं मालूम की आपका म्यूजिक कहाँ स्टोर्ड है, तो आप Win + F को प्रेस कर विंडोज सर्च खोल कर उसमें सर्च कर सकते हैं | सर्च बॉक्स में टाइप करें *.mp3 और प्रेस करें Enter | जब फाइल्स रिटर्न हो जाएँ, तो एक पर राईट क्लिक कर के “Properties” को सिलेक्ट करें | लोकेशन के बगल में फाइल का पाथ दिखने लग जायेगा |
  3. आपके डिवाइस के साथ आये USB प्लेयर की मदद से डिवाइस को कंप्यूटर से प्लग इन करें | अगर आप ये पहली बार कर रहे हैं, तो आपके कंप्यूटर को तुरंत अपने आप ड्राईवर इंस्टाल करने शुरू कर देना चाहिए | अगर आपके Mp3 प्लेयर के साथ CD या निर्देश आये हैं की कैसे ड्राईवरस को इंस्टाल करना है, तो अपने प्लेयर के निर्माता के सभी निर्देशों का सही से पालन करें |
  4. अगर आप पहली बार अपने Mp3 प्लेयर को ओपन विंडोज मीडिया प्लेयर से कनेक्ट कर रहे हैं, तो वह अपनी सोच के मुताबिक सबसे उपयुक्त तरीके से आपके डिवाइस को सिंक कर देगा | [६]
    • अगर आपके Mp3 प्लेयर की स्टोरेज 4 gb से ज्यादा है और अगर उसमें आपकी पूरी लाइब्रेरी आ जाएगी तो आटोमेटिक सिंक होने लग जायेगा | ये ध्यान रहे की अगर आप आटोमेटिक सिंक के साथ रहेंगे, तो आपका डिवाइस हर बार प्लग इन किये जाने पर ऑटोमेटिकली आपके विंडोज मीडिया प्लेयर से सिंक हो जायेगा |
    • अगर आपके प्लेयर में 4 gb से कम स्टोरेज है तो मैन्युअल सिंक सेलेक्ट होगा और आपका सारा म्यूजिक उसमें नहीं आ पायेगा |
    • आटोमेटिक सिंक से मैन्युअल या विपरीत स्विच करने के लिए |
      • मीडिया प्लेयर के अप्पर राईट कार्नर में “Switch to Library” बटन को क्लिक करें | सिंक टैब को क्लिक करें, फिर “Sync Options button” (चेक मार्क वाला) को क्लिक करें |
      • क्लिक करें “Set up Sync” और फिर डिवाइस सेट अप एरिया को सेलेक्ट करें | अगर आपको मैन्युअली सिंक करना है “Sync this device automatically” के बगल में लगे चेक को हटा दें, और अगर आपको ये प्रक्रिया आटोमेटिक चाहिए तो उसे चेक कर दें |
  5. “Sync” पर क्लिक कर के अपने Mp3 प्लेयर में म्यूजिक ऐड करना शुरू कर दें: आपका Mp3 प्लेयर इस टैब में सबसे ऊपर दिखाई देगा, और उसे “My Media Device” जैसा कोई नाम दिया गया होगा | जो भी म्यूजिक चाहिए उसे सलेक्ट और ड्रैग कर के अपने Mp3 प्लेयर तक ले जाएँ |
    • अगर आपने आटोमेटिक सिंकिंग का चुनाव किया है, तो आपको ये स्टेप नहीं पूरा करना पड़ेगा- आपकी फाइल वैसे ही सिंक हो जाएँगी |
  6. एक बार फाइल्स कॉपी हो जाएँ तो अपने Mp3 प्लेयर को सुरक्षित तरीके से डिसकनेक्ट कर दें: ऐसा करने के लिए आप सिस्टम ट्रे (क्लॉक के पास, स्क्रीन के लोअर राईट हैण्ड कार्नर में स्थित) में जा कर अपने USB डिवाइस पर क्लिक कर के “Safely eject hardware” पर क्लिक कर सकते हैं |
  7. नयी फाइल्स स्कैन करने के लिए अपने Mp3 प्लेयर का इंतजार करें: एक बार आपने अपने कंप्यूटर से डिसकनेक्ट कर लिए ये ऑटोमेटिकली हो जाना चाहिए | अगर फाइल्स आपके म्यूजिक मेनू में नहीं दिखती हैं, तो स्कैन शुरू करने के लिए डिवाइस को फिर से स्टार्ट कर के देखें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज में मैन्युअली ट्रान्सफर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके डिवाइस के साथ आये USB प्लेयर की मदद से डिवाइस को कंप्यूटर से प्लग इन करें | अगर आप ये पहली बार कर रहे हैं, तो आपके कंप्यूटर को तुरंत अपने आप ड्राईवर इंस्टाल करने शुरू कर देना चाहिए | अगर आपके Mp3 प्लेयर के साथ CD या निर्देश आये हैं की कैसे ड्राईवरस को इंस्टाल करना है, तो अपने प्लेयर के निर्माता के सभी निर्देशों का सही से पालन करें |
  2. अपने कंप्यूटर में उस फोल्डर को ढूँढें जिसमें आपका म्यूजिक मोजूद है: विंडोज के किसी भी वर्ज़न में Win + E को प्रेस कर के फाइल एक्स्प्लोरर को लॉन्च करें और उस फोल्डर पर जाएँ जहाँ आपका म्यूजिक है |
    • अगर आपको नहीं पता की आपकी म्यूजिक फाइलस आपके विंडोज कंप्यूटर में कहाँ मोजूद हैं, तो Win + F प्रेस करके विंडोज सर्च को खोल लें | सर्च बॉक्स में टाइप करें *.mp3 (या .ogg , .flac , .mp4 , इत्यादि) और प्रेस करें Enter | जब फाइल्स रिटर्न हो जाएँ, उनमें से एक पर राईट क्लिक कर के “Properties” को चुनें | फाइल का पूरा पाथ लोकेशन के साथ आ जायेगा |
  3. एक और फाइल एक्स्प्लोरर विंडो को ओपन करके अपने Mp3 प्लेयर को देखें: प्रेस करें Win + E और स्क्रीन के लेफ्ट साइड पर मोजूद कंप्यूटर मेनू को एक्सपेंड कर लें | अपने Mp3 प्लेयर पर क्लिक करें, जो शायद “Removable Disk” या “Mp3 Player” नाम से दिख रहा होगा |
  4. अपने डिवाइस के साथ आंये निर्देशों में वो स्थान देखें जहाँ म्यूजिक फाइल्स स्टोर होंगी, वैसे सभी प्लेयरज़ में “Music” नाम का फोल्डर होता है | एक बार आपने फोल्डर ढूंढ लिया है, उसे डबल क्लिक कर के ओपन कर लें |
  5. पहले फाइल एक्स्प्लोरर विंडो (वो जो आपके PC में म्यूजिक फोल्डर के लिए ओपन हुआ है), में वो फाइल्स ढूँढें जिन्हें आपको ट्रान्सफर करना है | कई Mp3 प्लेयरज़ आपको एक पूरा फोल्डर (फोल्डरज़) डिवाइस तक ड्रैग करने देंगे, इसलिए घबराएं नहीं अगर अगर आपकी फाइल्स आर्टिस्ट के नाम से आर्गनाइज्ड हैं | फाइल्स को हाईलाइट करें और दूसरी फाइल एक्स्प्लोरर स्क्रीन में उन्हें ड्रैग करें (वो जो आपके Mp3 डिवाइस के म्यूजिक फोल्डर के लिए खुली है) |
  6. ऐसा करने से पहले ये देख लें की सभी गाने कॉपी हो रहे हैं |
  7. एक बार फाइल्स कॉपी हो जाएँ तो अपने Mp3 प्लेयर को सुरक्षित तरीके से डिसकनेक्ट कर दें: ऐसा करने के लिए आप सिस्टम ट्रे (क्लॉक के पास, स्क्रीन के लोअर राईट हैण्ड कार्नर में स्थित) में जा कर अपने USB डिवाइस पर क्लिक कर के “Safely eject hardware” पर क्लिक कर सकते हैं |
  8. अपने Mp3 प्लेयर को नयी फाइल्स स्कैन करने देने का इंतजार करें: एक बार अपने कंप्यूटर से डिसकनेक्ट कर लिए है ये अपने आप होना चाहिए | अगर फाइल्स आपके म्यूजिक मेनू में नहीं दिखती हैं, तो स्कैन शुरू करने के लिए डिवाइस को रीस्टार्ट करें |

सलाह

  • कुछ Mp3 प्लेयरज़ म्यूजिक मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के लिए CD या डाउनलोड लिंक के साथ आते हैं | उदाहरण के तौर पर सोनी प्लेयरज़, MediaGo के साथ आते हैं | अगर आपको अपने Mp3 प्लेयर का सॉफ्टवेयर नहीं पसंद है तो भी आप ऊपर लिखे आप्शनस में से एक की मदद से म्यूजिक अपने डिवाइस में ट्रान्सफर कर सकते हैं |
  • अलग Mp 3 प्लेयरज़ अलग प्रकार की फाइल टाइप को प्ले करने की अनुमति दे देते हैं | मसलन, कुछ Mp3 प्लेयर्स आपको सिर्फ वोही फाइल प्ले करने देंगे जो .mp3 में एंड होती हैं, जबकि बाकी उन फाइल की भी अनुमति दे देंगे जो .ogg or .flac से ख़त्म होती हैं |
  • आप स्ट्रीमिंग म्यूजिक ( जैसे पैंडोरा और यूटयूब का म्यूजिक) को Mp3 प्लेयर तक मूव नहीं कर सकते हैं | जो फाइल्स खास तौर से आपके कंप्यूटर पर डाउनलोडेड हैं वो ही प्लेयर पर ट्रान्सफर हो सकती हैं |
  • प्लेयर में गाने कॉपी करते वक़्त समय बचाने के लिए जैसे आप ज्यादा फाइल चुनें Ctrl button ( Cmd on a Mac) को क्लिक कर के कई सारी फाइल चुनें | हाइलाइटेड एरिया में कहीं भी क्लिक करें और सभी फाइलों को एक साथ ड्रैग करें |

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?